साप्ताहिक राशिफल: ग्रहों के फेरबदल से इस हफ्ते आपके जीवन पर क्या पड़ेगा प्रभाव !

जानें 7 से 13 अक्टूबर का साप्ताहिक राशिफल और आकलन करें की ग्रहों का फेरबदल आपके जीवन पर कौन से व्यापक प्रभाव लेकर आने वाला है। ये सप्ताह जहाँ कुछ राशिवालों के लिए शुभ फल लेकर आएगा वहीं कुछ राशि के जातकों को जीवन के कुछ क्षेत्रों में नकारात्मक प्रभाव भी झेलने पड़ सकते हैं। आइये जानते हैं ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सभी बारह राशि के जातकों के लिए ये हफ्ता कैसा बीतने वाला है। ये राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। 

मेष राशि 

इस हफ्ते चंद्रमा के प्रभाव से आपका किसी दूर देश की यात्रा पर जाना हो सकता है। पारिवारिक स्तर पर पिता की सेहत में गिरावट होने की वजह से आपको तनाव हो सकता है। हालाँकि इस अवधि में छोटे भाई बहनों के साथ आपके संबंधों में मधुरता आएगी। कामकाजी लोगों को इस दौरान उनके सहकर्मियों से लाभ मिल सकता है। इस हफ्ते दोस्तों के साथ आपका अच्छा समय व्यतीत होगा। वैवाहिक जीवन की बात करें तो, इस दौरान जीवनसाथी के साथ किसी बात की लेकर मतभेद की स्थित उत्पन्न हो सकती है। 

उपाय: उत्तम क्वालिटी का मूंगा रत्न तांबे की अंगूठी में मंगलवार के दिन धारण करें।

वृषभ राशि 

चंद्रमा के प्रभाव से ये हफ्ता वृषभ राशि के कामकाजी जातकों के लिए ख़ासा शुभ फलदायी रहेगा। सरकारी नौकरी वालों का उनकी पसंदीदा जगह पर ट्रांसफर हो सकता है। पारिवारिक स्तर भी आपके लिए ये सप्ताह खुशनुमा बीतेगा। हालांकि सप्ताह के मध्य में प्रॉपर्टी से संबंधित विवाद में उलझ सकते हैं। सप्ताह के अंत में परिवार से कुछ समय के लिए किसी अन्य शहर जाना पड़ सकता है। आर्थिक जीवन में लिए जाने फैसले सोच विचार कर लें, उधार लेना या देना आपके लिए इस हफ्ते मुसीबत पैदा कर सकता है। वैवाहिक जीवन में शादी शुदा जोड़ों को उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। 

उपाय : गणेश जी की उपासना करें और उन्हें दूर्वा अर्पित करें।

मिथुन राशि 

इस हफ्ते चंद्रमा के व्यापक प्रभाव से आपके सप्ताह की शुरुआत मानसिक तनाव के साथ हो सकती है। इसका प्रभाव आपके आर्थिक जीवन पर भी पड़ सकता है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है की किसी भी कारणवश खुद को मानसिक तनाव का शिकार ना होने दें। इस हफ्ते आपको स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से भी जूझना पड़ सकता है। व्यापार से जुड़े लोगों का काम के सिलसिले में यात्रा पर जाना हो सकता है, ये आपके बिजनेस के लिए फलदायी साबित हो सकता है। पारिवारिक स्तर पर किसी बात को लेकर कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इस हफ्ते प्रेम के क्षेत्र में आपको मिलेजुले परिणाम मिल सकते हैं। वैवाहिक जातकों के लिए ये हफ्ता बोरिंग बीत सकता है। 

उपाय : श्री राधा कृष्ण जी की उपासना करें और उन्हें उत्तम भोग लगाएं।

कर्क राशि 

चंद्रमा के प्रभाव से हफ्ते की शुरुआत विशेष रूप से वैवाहिक जातकों के लिए शुभ परिणाम ला सकता है। जीवनसाथी के साथ आप किसी छोटी रोमांटिक यात्रा पर जा सकते हैं। ये सप्ताह बिजनेस वर्ग के लिए अच्छे परिणाम ला सकता है। स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो इस दौरान आपको कुछ समस्याओं से होकर गुजरना पड़ सकता है लेकिन सप्ताह के अंत में आपको राहत मिलने की भी पूरी उम्मीद है। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी को मिलने वाले तरक्की से परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा। आर्थिक स्तर पर आपको सजग रहने की आवश्यकता होगी वर्ना नुकसान हो सकता है। 

उपाय : चमेली के तेल का दीपक जलाकर बजरंग बाण का पाठ करें। 

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के लिए ये हफ्ता कुछ स्तर पर चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। चंद्रमा के प्रभाव से आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है, इसके परिणामस्वरूप आने वाले दिनों में आप आर्थिक तंगी के शिकार हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन के लिए ये हफ्ता अनुकूल रहेगा, जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा। पारिवारिक जीवन में सदस्यों के साथ पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। प्रेम जीवन की बात करें तो पार्टनर की सेहत ख़राब होने की वजह से मन उदास हो सकता है। 

उपाय : छोटे भाई-बहनों की यथासंभव सहायता करें और उन्हें कोई भेंट दें।

कन्या राशि 

कन्या राशि के वैवाहिक जातकों के लिए ये सप्ताह मुसीबतों भरा बीत सकता है। चंद्र के प्रभाव से ये हफ्ता छात्रों के लिए अच्छा बीत सकता है। छात्रों को खासतौर से इस हफ्ते भविष्य की योजनाओं को लेकर स्पष्टता आएगी। आर्थिक स्तर पर आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है। जीवनसाथी का साथ इस दौरान आपको हर तरह की मुसीबत से उभरने में सक्षम बनाएगा। अपनी सेहत को लेकर सचेत रहें, वर्ना बाद में परेशानी हो सकती है। प्रेमी जातकों के लिए ये हफ्ता अनुकूल रहेगा। 

उपाय : घर से बना कर और किसी धार्मिक स्थल पर जाकर गरीबों में भंडारा करें। 

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए इस हफ्ते की शुरुआत पारिवारिक लिहाज से अच्छा हो सकता है। परिवार के सदस्यों के बीच आप अपने काम की वजह से चर्चा का विषय बन सकते हैं। इस राशि के छात्रों के लिए भी ये समय अच्छा व्यतीत हो सकता है। कामकाजी लोगों को कार्यस्थल पर सफलता के लिए अधिक मेहनत करनी होगी। आर्थिक जीवन सामान्य रहेगा लेकिन ख़र्चों में वृद्धि हो सकती है। वैवाहिक जीवन में के दूसरे के बीच तालमेल बनाये रखने की कोशिश करें वर्ना रिश्ते में दरार आ सकती है। 

उपाय : गौ माता को हरा चारा खिलाएं।

वृश्चिक राशि 

चंद्रमा के प्रभाव से इस हफ्ते आपको किसी महत्वपूर्ण काम की वजह से छोटी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। पारिवारिक स्तर पर भाई बहनों के वर्ताव की वजह से आपको मानसिक तनाव झेलना पड़ सकता है। आर्थिक स्तर पर धन लाभ होने की संभावना है लेकिन पैसों का निवेश समझदारी से करें। कार्यक्षेत्र में आपके काम की सराहना होगी जिससे मन प्रसन्न रहेगा। प्रेम जीवन में पार्टनर के साथ तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। छात्रों को पढ़ाई की तरफ अधिक ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता होगी। 

उपाय : मंगल यंत्र की स्थापना करें और उसकी नियमित विधिवत पूजा करें।

धनु राशि 

चन्द्रमा के प्रभाव से इस हफ्ते धनु राशि के जातकों को अपार धन लाभ हो सकता है। पारिवारिक जीवन में मांगलिक कार्यों का समापन हो सकता है। इस दिन पारिवारिक स्तर पर आपको खुशियों का एहसास होगा। हफ्ते के मध्य में आपकी रुचि रचनात्मक कार्यों की तरफ बढ़ सकती है। कार्यक्षेत्र में मुख्य रूप से आपका प्रदर्शन अच्छा होने की वजह से उच्च पधादिकारियों से शाबाशी मिल सकती है। विवाहित जातकों को ससुराल पक्ष से कोई समस्या आ सकती है जिसका असर आपके वैवाहिक जीवन पर भी देखने को मिल सकता है। 

उपाय : नियमित रूप से श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें और बूँदी का भोग लगाएँ।

मकर राशि 

मकर राशि के जातकों के लिए इस हफ्ते की शुरुआत अच्छी हो सकती है लेकिन सप्ताह के अंत में चंद्रमा के प्रभाव से आपको हानि हो सकती है। पारिवारिक जीवन के लिए ये समय सबसे उत्तम है। इस दौरान माता पिता के साथ आप कुछ सुकून के पल बिता पाएंगे। स्वास्थ्य के स्तर पर आपको थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता होगी। धन प्राप्ति के लिए नए श्रोत बनेंगे,लेकिन पैसों का लेन-देन करते वक़्त थोड़ी सावधानी जरूर बरतें। प्रेम जीवन के लिए ये हफ्ता अनुकूल रहेगा।  वैवाहिक जीवन में कुछ उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। 

उपाय : किसी बगीचे अथवा मंदिर के प्रांगण में मंगलवार के दिन अनार का पौधा लगाएँ।

कुंभ राशि 

सप्ताह शुरुआत में निजी जीवन से संबंधित कोई तनाव उत्पन्न हो सकता है। आर्थिक समान्य रहेगी लेकिन खर्चों को लेकर थोड़ा सजग रहने की आवश्यकता होगी। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को आज कोई खुशखबरी मिल सकती है। अपनी सेहत को अनदेखा ना करें, एक अच्छी जीवनशैली को अपनाना आपके लिए आवश्यक है। दांपत्य जीवन में जीवनसाथी के साथ मतभेद उत्पन्न हो सकता है लेकिन सप्ताह के अंत में खासतौर से दोनों के बीच प्रेम में वृद्धि होगी। 

उपाय : पीपल के वृक्ष को बिना छुए जल चढ़ाएँ।

मीन राशि 

मीन राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह विशेष रूप से अच्छे परिणाम लेकर आ सकता है। पारिवारिक स्तर पर आपके लिए ये समय अच्छा बीत सकता है। इसके साथ ही साथ कार्यक्षेत्र में आपके काम की तारीफ होगी। प्रेम जीवन में पार्टनर के साथ अच्छा वक़्त बीतने का मौका मिल सकता है। वैवाहिक जातकों को इस हफ्ते कम अवधि की छुट्टी पर जाने का मौका मिल सकता है। आप अपने बुद्धि और क्षमता के बल पर समाज पर अपनी स्थिति को मजबूत बनाने में सफल रहेंगे। कुलमिलाकर देखा जाये तो मीन राशि के जातकों के लिए ये हफ्ता काफी अच्छा बीतने वाला है। 

उपाय : हनुमान जी के मंदिर जाकर उन्हें 4 केले अर्पित करें।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.