संकटमोचन हनुमान को बेहद प्रिय हैं ये चार राशियां!

आधुनिक समाज में ज्यादातर इंसान अपने दिन को बेहतर बनाने के लिए सुबह की शुरुआत राशिफल के साथ करते हैं। यदि आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं, तो एस्ट्रोसेज आज के इस विशेष ब्लॉग में आप सभी का स्वागत करता है जिसमें हम श्रीराम के अनंत भक्त हनुमान जी के बारे में बात करेंगे। 

Varta Astrologers

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

हनुमान जी सभी देवी-देवताओं में भक्तों को सबसे प्रिय हैं जिनकी पूजा भक्तजन बहुत ही श्रद्धा और आस्था के साथ करते हैं। ऐसा माना जाता है कि जो लोग बजरंगबली की पूजा सच्चे मन से करते हैं उन्हें इनके आशीर्वाद की प्राप्ति होती है। वहीं, ज्योतिष के अनुसार, राशिचक्र में कुल 4 राशियां ऐसी है जिन पर संकटमोचन की कृपा हमेशा रहती है। अगर आप भी जानने के लिए उत्सुक हैं कि आख़िर कौनसी हैं वे चार राशियां? तो इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें। 

हनुमान जी: हिंदू धर्म के सबसे प्रसिद्ध भगवान 

जैसा कि हम ऊपर बता चुके हैं कि हनुमान जी सबसे लोकप्रिय हिंदू देवी-देवताओं में से एक हैं और इन्हें संसार में प्रेम, करुणा, भक्ति, शक्ति और ज्ञान के लिए जाना जाता है। मंगलवार के दिन बड़ी संख्या में भक्तों द्वारा पवनपुत्र हनुमान जी की पूजा-अर्चना की जाती है। समूचे भारत में इनके कई बड़े मंदिर मौजूद हैं। 

हनुमान जी की गिनती हिंदू धर्म के सबसे पवित्र ग्रंथ रामायण के प्रमुख पात्रों में होती हैं। अगर हम इनके नाम “हनुमान” के अर्थ के बारे में बात करें तो “हनु” अर्थात “जबड़ा” और “मान” का अर्थ संस्कृत भाषा में “विकृत” से है। इनका नाम उस घटना से जुड़ा है जब हनुमान जी सूर्य देव को फल समझते हुए उनकी तरफ तेज़ी से बढ़ने लगे थे। उस समय देव इंद्र ने क्रोधित होकर अपने वज्र से हनुमान जी पर प्रहार किया तब बजरंगबली मूर्छित होकर धरती पर गिर पड़ें और उनका जबड़ा थोड़ा टेढ़ा हो गया, तब से ही इन्हें “हनुमान” कहा जाने लगा।   

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

हिंदू धर्म के लोगों द्वारा हनुमान जी का पूजन बड़े स्तर पर किया जाता है और इन्हें भगवान राम के सबसे बड़े भक्त के रूप में जाना जाता है। भगवान हनुमान के सहयोग से ही राम जी माता सीता को रावण की कैद से मुक्त कराने और रावण का वध करने में सफल हुए थे। हालांकि, संकटमोचन उपलब्धियां और संतोष के प्रतीक हैं। शास्त्रों के अनुसार, कलयुग में बजरंगबली की पूजा को विशेष रूप से फलदायी माना गया है, खासतौर पर जब ये मंगलवार के दिन की जाती है। इनके पूजन से बिगड़े हुए काम भी बन जाते हैं और रुके हुए काम भी पूरे होते हैं। अपने भक्तों के तमाम कष्ट हरने के कारण ही इनका नाम संकटमोचन पड़ा है। 

इन 4 राशियों पर हमेशा बनी रहती है हनुमान जी की कृपा 

भगवान हनुमान अपने भक्तों के जीवन में आने वाले सभी कष्टों को दूर करते हैं। लेकिन ज्योतिष की मानें तो, इन 4 राशिवालों को हनुमान जी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। आइये जानते हैं उन 4 राशियों के बारे में।  

मेष राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राशि चक्र की पहली राशि मेष भगवान हनुमान की प्रिय चार राशियों में से पहली राशि है। इस राशि के तहत जन्मे लोगों पर हनुमान जी की कृपा बनी रहती है और ये लोग जीवन में आने वाली समस्या को तुरंत ही दूर कर देते हैं। इसके अलावा, हनुमान जी की कृपा से मेष राशिवालों की इच्छाशक्ति बेहद मज़बूत होती है और इनकी एकाग्र क्षमता शानदार होती है।     

इसके अलावा, इन जातकों को बुद्धि, कौशल और ज्ञान की प्राप्ति होती है। मान्यताएं कहती है कि मेष राशिवालों को हर मंगलवार के दिन हनुमान पूजा करनी चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपके सभी संकट दूर होते हैं और सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है। इन लोगों को कभी भी धन से जुड़ी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है। 

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

सिंह राशि

सिंह राशि के तहत जन्मे लोगों पर सदैव हनुमान जी का आशीर्वाद रहता है। इन जातकों के जीवन में आने वाली हर समस्या से संकटमोचन इनकी रक्षा करते हैं और इस वजह से ही सिंह राशि वाले किसी भी समस्या या दुर्घटना से बचने में सक्षम होते हैं। आमतौर पर इन लोगों का पारिवारिक जीवन शांत होता है।    

ये लोग आर्थिक रूप से मज़बूत होते हैं और इन्हें धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है। साथ ही, सिंह राशि के जातक करियर और व्यापार में प्रगति हासिल करते हैं। भगवान हनुमान की कृपा से इन लोगों को विशेष लाभ होता है और इसके प्रभाव से ही इनके व्यक्तित्व में लीडरशिप के गुण पाये जाते हैं। ऐसे में, हनुमान जी का पूजन इन जातकों के जीवन से सभी समस्याओं का समाधान करेगा।  

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों से हनुमान जी हमेशा प्रसन्न रहते हैं और इनकी कृपा से ये जातक हर काम में सफलता हासिल करते हैं। संकटमोचर क्षण भर में इन जातकों के बिगड़े काम बना देते हैं जो वृश्चिक राशिवालों के लिए फलदायी साबित होते हैं। हनुमान जी के आशीर्वाद से ये लोग अपने जरूरी कार्यों को पूरा करने में सक्षम होते हैं। श्रीराम भक्त हनुमान जी का पूजन इन जातकों के लिए फायदेमंद साबित होता है जिसके प्रभाव से आर्थिक संकट इन्हें परेशान नहीं कर पाते हैं। 

कुंभ राशि

हनुमान जी का आशीर्वाद कुंभ राशिवालों को कई तरह से लाभ प्रदान करता है। इस राशि के जातकों को अपने किसी भी कार्य में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है इसलिए ये लोग अपने काम को आसानी से पूरा कर लेते हैं। साथ ही, नौकरी में भी इन्हें कोई परेशानी नहीं आती है। कुंभ राशि के लोग खुशहाल, समृद्ध और आनंददायक  जीवन जीते हैं। आर्थिक स्थिति भी अच्छी होती है। इस राशि के जातक यदि नियमित रूप से हनुमान जी की आराधना करते हैं तो भगवान हनुमान जल्द ही इनसे प्रसन्न हो जाते है। इसलिए इन जातको को प्रत्येक मंगलवार हनुमान मंदिर जाने की सलाह दी जाती है। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.