साप्ताहिक राशिफल: जानें कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए 4 नवंबर से 10 नवंबर तक का समय !

जानें 4 नवंबर से 10 नवंबर तक ग्रहों का फेरबदल आपके जीवन पर क्या प्रभाव लेकर आने वाला है। ये सप्ताह जहाँ कुछ राशि वालों को अच्छे परिणाम देगा, वहीं कुछ राशि वालों के लिए यह समय शुभ नहीं रहेगा। चलिए जानते हैं, ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सभी 12 राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह कैसा रहने वाला है। आपको बता दें कि नीचे दी गई राशिफल आपकी  चंद्र राशि पर आधारित है। 

मेष राशि 

इस सप्ताह आपको अपने कार्यक्षेत्र में प्रतिकूल स्थितियों से दो-चार होना पड़ सकता है। सप्ताह की शुरुआत में आपका पारिवारिक जीवन भी तनावपूर्ण रहेगा। वहीँ आपकी संतान इस दौरान अच्छा प्रदर्शन करेगी। कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों के परिणाम आपके पक्ष में आने की संभावना है। छात्रों के लिए भी यह  समय अच्छा रहेगा। नौकरी पेशा या व्यवसाय से जुड़े लोगों को तरक्की मिलेगी। प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह प्रतिकूल रहने वाला है, वहीं शादीशुदा जातकों की बात करें, तो उनके जीवन में इस सप्ताह उतार-चढ़ाव के बाद भी प्यार साफ़ तौर से बना रहेगा ।  

उपाय: केले के वृक्ष को जल चढ़ाएं और हल्दी अथवा केसर का तिलक लगाएँ।

भाग्यस्टार: 4/5

वृषभ राशि 

इस सप्ताह आपको पिता जी की सेहत का ध्यान रखना है, वहीँ यदि माता जी को पहले से कोई स्वस्थ कष्ट था, तो उसमें सुधर आएगा। आपकी किसी यात्रा पर जाने का योग बनेगा । आपको अपने कार्यक्षेत्र में उन्नति मिलेगी। पारिवारिक जीवन की बात करें तो ये समय अच्छा रहेगा, लेकिन कभी-कभी भाई-बहनों से मनमुटाव हो सकता है। इस दौरान आपके खर्चे बढ़ सकते हैं। स्वास्थ का आपको विशेष ध्यान रखने कि ज़रूरत है, आपको पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहने की उम्मीद है। वहीं शादीशुदा जातकों की बात करें तो उनका दांपत्य जीवन भी इस सप्ताह खुशहाल रहेगा। 

उपाय: अपने भाई-बहनों की सहायता करें और छोटे बालकों को गुड़ और चने का प्रसाद बाँटें।

भाग्य स्टार: 3 /5

मिथुन राशि 

इस सप्ताह मिथुन राशि वालों को किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो कि उनके लिए कष्टदायक रहेगा। इस समय आपको स्वास्थ्य संबंधित कोई समस्या भी परेशान करेगी। पारिवारिक जीवन में भाई-बहनों से भी आपके संबंध खराब हो सकते हैं। हालाँकि कार्यस्थल पर इसके विपरीत आपको अपने सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। इसके अलावा जो लोग व्यापार करते हैं, उन्हें अपने परिवारवालों का पूरा समर्थन मिलेगा। आपका आर्थिक पक्ष भी इस दौरान मजबूत होगा। अगर आप छात्र हैं, तो आपको कुछ परेशानी हो सकती है। प्रेम सम्बन्धी मामलों के लिए ये सप्ताह आपको मिला-जुला परिणाम देगा। वहीं अगर बात करें तो आपके दांपत्य जीवन में स्थितियाँ पहले जैसी ही अनुकूल रहेंगी, लेकिन जीवन साथी का स्वास्थ्य कुछ कमजोर रह  सकता है। 

उपाय: गौ माता की प्रतिदिन सेवा करें और उन्हें आटा, गुड़ और हरी सब्ज़ियाँ खिलाएं।

भाग्यस्टार: 3.5/5 

कर्क राशि 

इस सप्ताह आपको अलग-अलग स्रोतों से धन की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही किसी यात्रा पर भी जाने का योग बनेगा। आपको अपने स्वास्थ्य का इस हफ्ते खास ध्यान रखना होगा। अगर आप नौकरी पेशा हैं, तो कुछ सहकर्मी आपके खिलाफ साजिशें कर सकते हैं। वहीँ पार्टनरशिप में कारोबार करने वाले लोगों को भी धन संबंधी मामलों में अपने साझेदार पर नज़र बनाए रखनी होगी। पारिवारिक जीवन में एक ओर जहां आपकी माता जी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है, तो वहीं दूसरे सदस्यों के बीच कलह देखने को मिल सकती है। मिथुन राशि वालों का प्रेम जीवन इस सप्ताह अच्छा रहेगा। वहीं अगर वैवाहिक जातकों की बात करें, तो उन्हें इस समय अपने शादीशुदा जीवन में प्रेम की अधिकता महसूस होगी।  

उपाय: अपनी माता की सेवा करें और उन्हें चाँदी का कोई उपहार भेंट में दें।

भाग्यस्टार: 3/5 

सिंह राशि 

इस सप्ताह स्वास्थ्य कमज़ोर रहेगा। साथ ही  बेवजह के खर्चे भी बढ़ेंगे। हालाकिं इस दौरान भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। पारिवारिक जीवन से समय खुशहाल रहेगा। परिवार में छोटे भाई बहनों को आप आर्थिक तौर पर मदद भी करेंगे। वहीँ इस समय छोटी दूरी की यात्राएं आपके योग में हैं। प्रेम संबंधित मामलों के लिए सिंह राशि वालों को इस सप्ताह कुछ कष्ट उठाना पद सकता है, क्योंकि इस हफ्ते आपके प्रियतम का स्वास्थ्य कुछ कमजोर रहेगा। वहीं वैवाहिक जीवन की अगर बात करें, तो शादीशुदा जातकों के लिए भी ये समय अनुकूल नहीं कहा जा सकता है। 

उपाय: चमेली के तेल का दीपक जला कर श्री बजरंग बाण का पाठ करें।

भाग्यस्टार: 3.5/5 

कन्या राशि 

इस सप्ताह नौकरी पेशा लोगों को कोई सुखद समाचार मिल सकता है। आपको यात्रा पर जाने का अवसर मिलेगा। हालाकिं इस समय आपको अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा। व्यापारी वर्ग के लिए यह समय अच्छा है। इस समय आपका झुकाव आध्यात्मिक कार्य की ओर अधिक रहेगा। पारिवारिक जीवन में कुछ कड़वाहट देखी जा सकती है। वहीँ  पैसों के मामले आपकी स्थिति अच्छी रहेगी। प्रेम संबंधों की बात करें तो ये सप्ताह सामान्य से थोड़ा अधिक सही रहेगा। वहीं शादीशुदा जातकों के लिए ये सप्ताह लिए कुछ परेशानियां लेकर आने वाला है। 

उपाय: सूर्य देव को प्रतिदिन तांबे के पात्र से अर्घ्य दें । 

भाग्यस्टार: 3.5/5 

तुला राशि

इस सप्ताह आपको घर-परिवार से ज़रूरत से भी कम सहयोग मिलेगा, जिससे मन उदास हो सकता है।  अगर आप बिज़नेस करते हैं, तो इस समय आपको आर्थिक लाभ के कई अवसर मिलेंगे। इस सप्ताह आपके अंदर आलस्य की बढ़ोतरी भी साफ़ देखी जाएगी। आपको किसी अनचाही यात्रा भी जाना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र की बात करें तो आपको और मेहनत की ज़रूरत होगी ।वहीं भाग्य आपका पूरा साथ देगा। प्रेम संबंधित मामलों के लिए यह सप्ताह प्रतिकूल है। वहीं वैवाहिक जीवन में शादीशुदा जातकों के लिए इस सप्ताह स्थितियाँ अनुकूल रहेंगी।  

उपाय: गौ माता को आटे के पेड़े में गुड़ और चना भरकर खिलाएं।

भाग्यस्टार: 3.5/5

वृश्चिक राशि

यह सप्ताह आपके भाई-बहनों के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है। आपके ऊपर आलस्य की अधिकता देखने को मिलेगी। संभावना है कि कार्यक्षेत्र पर भी आपका किसी सहकर्मी से विवाद हो जाए। इस सप्ताह आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। पारिवारिक जीवन की बात करें, तो परिवार के लोगों का सहयोग मिलेगा। आपको इस सप्ताह अचानक से कुछ ऐसी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। इस समय ध्यान रहे कि किसी से वाद-विवाद में उलझना आपके लिए सही नहीं रहेगा। प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह आपको कई तरह से मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा। वहीं अगर दांपत्य जीवन की बात करें, तो आपके शादीशुदा जीवन में इस हफ्ते कुछ उथल-पुथल देखी जाएगी। 

उपाय: छोटी कन्याओं का आशीर्वाद लें और मां दुर्गा को गुलाब का फूल चढ़ाएं ।

भाग्यस्टार: 3.5/5

धनु 

इस सप्ताह सेहत को लेकर ज़रा भी लापरवाही आपको परेशानी में डाल सकती है। छात्रों को भी पढ़ाई-लिखाई में एकाग्रता की कमी महसूस होगी। इस सप्ताह जीवन के हर क्षेत्र में आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। पैसों की बात करें तो किसी नए स्त्रोत्र से आपको धन का लाभ हो सकता है। कार्य क्षेत्र में आप अच्छा करेंगे। पारिवारिक जीवन में बड़े भाई-बहनों के साथ आपके संबंध सुधरेंगे। प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह आपके लिए सामान्य से अनुकूल रहने वाला है। वहीं शादीशुदा जातकों की बात करें, तो इस समय आपका दांपत्य जीवन भी अनुकूल रहेगा। 

उपाय: घर में भगवान श्री हरि विष्णु के मंत्रों द्वारा हवन करवाए।

भाग्यस्टारः 3.5/5

मकर 

इस सप्ताह आपको मानसिक तनाव होने की संभावना है। पारिवारिक जीवन में इस समय सुकून मिलेगा। इस हफ्ते लंबी दूरी की यात्राओं पर जाने के भी आपके योग हैं। संभावना है कि यह यात्रा कार्यक्षेत्र से संबंधित होगी। आपको इन दिनों में धन संबंधी मामलों में बहुत सतर्कता बरतने की ज़रूरत होगी। कोशिश करें कि  इस समय किसी को उधार न दें। इस सप्ताह धर्म के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। वहीँ छात्रों के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा। प्रेम संबंधित मामलों की बात करें, तो उसके लिए ये सप्ताह कुछ ज़्यादा अच्छा प्रतीत नहीं हो रहा है वहीं इस सप्ताह आपके वैवाहिक जीवन में ख़ुशियों के पल आएँगे। 

उपाय: केसर का तिलक लगाएँ और बृहस्पतिवार के दिन पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाएँ।

भाग्यस्टार: 3.5/5  

कुम्भ राशि 

इस सप्ताह आपको अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखना होगा। आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और अचानक से धन लाभ हो सकता है। कार्यक्षेत्र पर आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। पारिवारिक जीवन की बात करें तो पिता के स्वास्थ्य के लिए समय प्रतिकूल रहेगा, जबकि संतान पक्ष के लिए समय अच्छा रहेगा। इस सप्ताह आपको यात्रा पर भी जाने के अवसर मिल सकते हैं। प्रेम संबंधों के लिए ये सप्ताह उतार-चढ़ाव की स्थिति उत्पन्न करेगा। वहीं अगर आपके वैवाहिक जीवन की बात करें, तो उसमें कुछ चुनौतियाँ देखने को मिल सकती हैं। इस सप्ताह आपके लिए थोड़ा संभलकर रहना ही बेहतर होगा। 

उपाय: शनि देव की आराधना करें और पीपल के वृक्ष की परिक्रमा लगाएँ।

भाग्यस्टार: 3.5/5

मीन 

इस सप्ताह भाई-बहनों से किसी बात को लेकर विवाद संभव है। वहीँ कार्य क्षेत्र पर भी आपको मानसिक तनाव रहेगा। संतान इस हफ्ते को स्वास्थ्य संबंधित कुछ कष्ट हो सकते हैं। सप्ताह आपका आर्थिक जीवन मिला-जुला रहेगा। पारिवारिक जीवन के लिए भी इस समय स्थितियाँ अनुकूल रहेंगी। प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा। सभी विवादों के बाद भी आप और आपका साथी एक दूसरे संग अच्छा समय बताते नज़र आएँगे। वहीं शादीशुदा जातको की बात करें, तो इस सप्ताह भी उनके दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। 

उपाय: रविवार के दिन गेहूं का दान करें।

भाग्यस्टार: 4/5

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.