तुला राशि में इन 4 बड़े ग्रहों की युति, किन 6 राशियों को करेगी सबसे ज्यादा प्रभावित

एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से हम आपको तुला राशि  में होने जा रही 4 ग्रहों की युति के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, इस युति का प्रभाव तुला राशि समेत अन्य 6 राशियों के जातकों के जीवन पर कैसा पड़ेगा? किन राशियों के लिए शुभ साबित होगी ये युति? इन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे आपको हमारे इस ब्लॉग में। 

तुला राशि में 4 ग्रहों की युति का कैसा होगा आपके जीवन पर असर? विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करके जानें जवाब

ज्योतिषियों द्वारा अक्टूबर 2022 को अत्यंत विशेष माना गया है क्योंकि इस महीने में अनेक तरह के व्रत, त्योहार और ग्रह गोचर होने जा रहे हैं। अक्टूबर में कई प्रमुख ग्रह अपनी दशा बदलेंगे, खासतौर पर शुक्र तुला राशि में प्रवेश करेंगे। इस पूरे महीने में 4 ग्रह तुला राशि में युति करेंगे और ऐसे में, इन ग्रहों की युति से स्टेलियम का निर्माण होगा। आइए सबसे पहले जानते हैं कि स्टेलियम क्या होता है और कौन-कौन से ग्रहों के मिलने से इसका निर्माण होता है।

क्या होता है स्टेलियम?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, स्टेलियम एक ऐसी घटना है जिसके तहत 3 या उससे ज्यादा ग्रह एक राशि में एक साथ आते हैं। इसी प्रकार, तुला राशि में चार प्रमुख ग्रह सूर्य, शुक्र, बुध और केतु एक साथ आ रहे हैं। हालांकि ग्रहों की ये स्थिति हर राशि को प्रभावित करेगी लेकिन तुला राशि के साथ-साथ 6 राशियों पर इसका प्रभाव सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा। तो आइए नज़र डालते हैं तुला राशि में होने वाले 4 ग्रहों के गोचर की तिथियों और समय पर।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

तुला राशि में 4 ग्रहों की युति: तिथि एवं समय

तुला राशि में केतु का गोचर: केतु ने 12 अप्रैल 2022 की सुबह 11 बजकर 18 मिनट पर तुला राशि में प्रवेश किया था और केतु एक राशि में 1.5 वर्ष तक रहता है। इसलिए अक्टूबर 2022 में केतु तुला राशि में ही मौजूद होगा और अन्य 3 ग्रह इसके साथ युति करेंगे।

तुला राशि में सूर्य का गोचर: सूर्य 17 अक्टूबर 2022, सोमवार को शाम 7 बजकर 09 मिनट पर तुला राशि में गोचर करेंगे।

तुला राशि में शुक्र का गोचर: सूर्य के बाद प्रेम और भौतिक सुख का कारक शुक्र 18 अक्टूबर 2022, मंगलवार की रात 09 बजकर 24 मिनट पर अपनी ही राशि तुला में प्रवेश करेगा।

तुला राशि में बुध का गोचर: आखिर में बुध 26 अक्टूबर 2022, बुधवार को दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर तुला राशि में प्रवेश करेगा और इसी के साथ स्टेलियम पूर्ण हो जाएगा।

आइए अब जानते हैं उन 6 राशियों के बारे में जिनके ऊपर तुला राशि में होने वाली 4 ग्रहों की युति का सबसे अधिक प्रभाव पड़ेगा।

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

तुला राशि में हो रही युति इन 6 राशियों को करेगी सबसे ज्यादा प्रभावित

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए ये युति सातवें भाव में होगी,इसलिए इस राशि के शादीशुदा जातकों को अपना गुस्सा काबू में रखने की सलाह दी जाती है, नहीं तो रिश्तों में दूरियां आने की संभावना है। जो जातक नौकरी कर रहे हैं उन्हें इस युति के प्रभाव के कारण अपने सहकर्मियों और सीनियर अधिकारियों के साथ तालमेल बनाए रखने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आप अपनी ओर से किसी भी प्रकार के विवाद से बचने का प्रयास करें, हालांकि इसी के साथ आपको किसी पुराने निवेश से फायदा होने की संभावना है। स्वास्थ्य के मामले में आपको कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी।

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए ये युति छठे भाव में हो रही है इसलिए इस राशि के शादीशुदा जातकों के लिए ये समय थोड़ा मुश्किल हो सकता है। नौकरीपेशा जातकों को भी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। जिन लोगों का अपना व्यापार है उन्हें अपने खर्चों को योजना के अनुसार करना होगा, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। स्वास्थ्य के लिहाज़ से आपको सावधान रहना होगा क्योंकि किडनी व पेट से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याएं आपको परेशान कर सकती है। 

मिथुन राशि

मिथुन राशि के पांचवे भाव में स्टेलियम का निर्माण होगा। इस दौरान जातकों का प्रेम और वैवाहिक जीवन अस्त-व्यस्त होने की संभावना है। अगर आप साथी को शादी के लिए प्रपोज़ करने या फिर किसी से अपने प्रेम का इजहार करने की योजना बना रहे हैं तो फिलहाल इसे आगे के लिए टाल देना बेहतर होगा। मिथुन राशि के नौकरीपेशा जातकों और व्यापारी वर्ग के लोगों को अपना काम बहुत ध्यान से करना होगा, अन्यथा इसका नकारात्मक प्रभाव आपके प्रदर्शन पर पड़ने की संभावना है। हालांकि,आपके स्वास्थ्य और आर्थिक जीवन के लिए ये समय अनुकूल रहेगा।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

कर्क राशि

इस युति का प्रभाव कर्क राशि वालों के वैवाहिक जीवन पर प्रतिकूल होने की संभावना है, इसलिए आपको शादीशुदा जीवन में काफी समझदारी से चलने की सलाह दी जाती है। नौकरीपेशा लोगों और बिजनेस करने वाले जातकों को इस समय के दौरान किसी बड़े प्रोजेक्ट मिलने के साथ-साथ अन्य लाभ प्राप्त की संभावना है। आपका आर्थिक जीवन स्थिर रहेगा, लेकिन आपको अपनी शारीरिक और मानसिक सेहत का ख्याल रखना होगा, क्योंकि ये आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है।

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए ये स्टेलियम तीसरे भाव में बनेगा, इसके प्रभाव से आपके रिश्ते जीवनसाथी के साथ और बेहतर होंगे। जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उनको सलाह दी जाती है कि वो किसी भी प्रकार का जोखिम लेने से बचें, नहीं तो उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप किसी भी प्रकार का बड़ा निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आपको इसे आगे के लिए टाल देना चाहिए क्योंकि संभावना है कि इससे आपको उतने बेहतर परिणाम न मिलें जितने आप सोच रहे हैं।

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए ये युति दूसरे घर में हो रही है, इसलिए कन्या राशि के शादीशुदा जातकों को सलाह दी जाती है कि जीवनसाथी के साथ किसी भी तरह की गलतफहमी से बचें। नौकरीपेशा जातकों को अपनी नौकरी पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होगी और जिन लोगों का अपना व्यापार है उनके लिए सलाह है कि आप कोई भी बड़ा निवेश करने से बचें। आपको इस वक्त अपने खर्चों को सही से प्लान करना होगा, नहीं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, साथ ही आपको छोटी अवधि का निवेश करने से भी बचना चाहिए। आपको अपनी सेहत का भी विशेष ख्याल रखने की जरूरत है।

शनि रिपोर्ट से जानें शनि की साढ़े साती और शनि की महादशा के बारे में सब कुछ 

तुला राशि के जातकों पर इस युति का कैसा प्रभाव पड़ेगा?

केतु, सूर्य, शुक्र और बुध इन सभी प्रमुख ग्रहों की युति तुला राशि में हो रही है, तो स्वाभाविक है कि तुला राशि वाले जातकों के जीवन पर इसका कुछ ना कुछ असर जरूर पड़ेगा। इस दौरान तुला राशि वाले जातकों को अपने शादीशुदा जीवन में छोटी-छोटी बातों की वजह से कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि जो जातक प्रेम संबंधों में हैं, उनके लिए ये समय काफी अनुकूल साबित होगा, और वो अपने प्रेमी के साथ शादी की योजना बना सकते हैं। तुला राशि वालों को सेहत से जुड़ी थोड़ी बहुत परेशानियां हो सकती हैं, लेकिन आपका आर्थिक जीवन काफी स्थिर रहेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.