4 February 2021 – जन्मदिन के अनुसार भविष्य

जन्मदिन के अनुसार भविष्य – ज्योतिष के क्षेत्र में अंक ज्योतिष हमारी जन्म तारीख के अनुसार हमारे जीवन के बारे में बहुत कुछ बताता है क्योंकि हर व्यक्ति किसी न किसी अंक से जुड़ा होता है और यही अंक विभिन्न ग्रहों से संबंधित होते हैं।

जिस व्यक्ति का जो मुख्य अंक होता है, उसी अंक के स्वामी ग्रह के आधार पर जीवन में कई प्रकार की अच्छी और बुरी घटनाओं का पता चल सकता है। वास्तव में यही अंक आपके जीवन पर विभिन्न रूपों में प्रभाव डाल सकते हैं। इसी को ध्यान में रखकर हमने आपके लिए तैयार किया है जन्मदिन के अनुसार भविष्य, जिसमें आप अपने जन्मदिन के आधार पर (astrology by date of birth) अपना भाग्य जान सकते हैं। हमारे अंक ज्योतिषाचार्य एस्ट्रोगुरु मृगांक की कलम से आज जन्म लेने वाले लोगों का भविष्य!

आज जन्म लेने वाले लोगों का भविष्य 

वे सभी लोग जो किसी भी वर्ष अथवा महीने की 4 तारीख को जन्मे हैं, उनका मूलांक 4 है। आपके अंक पर राहु ग्रह का विशेष प्रभाव माना जाता है। यही वजह है कि आप दुनिया से अलग हट कर काम करना पसंद करते हैं और आप दुनिया की भीड़ से अलग अपना मुकाम बनाते हैं। तो आइए जानते हैं आज की तारीख (horoscope by date of birth) को जन्मे लोगों का जन्मदिन के अनुसार भविष्य:

जानें आपके लिए क्या शुभ होगा 

  • शुभ दिन – रविवार, सोमवार, बुधवार तथा शनिवार  
  • शुभ अंक – 4, 5, 6, 8
  • शुभ रंग – नीला, खाकी, भूरा तथा सलेटी 

आपका व्यक्तित्व 

ज्योतिष के अनुसार 4 फरवरी को जन्मे लोग (horoscope by date of birth) काफी अलग होते हैं और अपनी विशेष सोच के कारण दूर से ही पहचाने जाते हैं। आप कुछ हद तक पेचीदा हो सकते हैं और अपने लक्ष्य को पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं इसलिए आप किसी की परवाह नहीं करते। आप परिस्थितियों को अपने अनुसार मोड़ने का पूरा सामर्थ्य रहते हैं और कई बार अपने फायदे के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। आपको नए नए काम करना, खोज करना, आविष्कार करना और कुछ ना कुछ करते रहना पसंद होता है। आप एक जगह पर टिक कर नहीं रह सकते बल्कि निरंतर प्रयत्नशील रहते हैं।

आपकी शक्ति 

यदि आपका जन्म 4 फरवरी को हुआ है तो आज जन्म लेने वाले लोगों का जन्मदिन राशिफल यह संकेत करता है कि आप अचानक से कोई भी काम करके किसी को भी हतप्रभ करने की क्षमता रखते हैं। इससे आप अपने विरोधियों से सदैव दो कदम आगे ही रहते हैं। निरंतरता और सदैव प्रयत्नशील रहना आपका सबसे बड़ा गुण है और यह आपको जीवन में आगे बढ़ाने में सदैव मददगार बनता है। आप कठिन से कठिन परिस्थिति को भी पार कर अपना नाम रोशन करने की क्षमता रखते हैं। आप परिस्थितियों से समझौता नहीं करते बल्कि परिस्थितियों को खुद के अनुसार मोड़ने की काबिलियत रखते हैं और यही गुण आपको जीवन में सफलता प्रदान करते हैं।

आपकी कमज़ोरी 

4 फरवरी को जन्मे लोगों का जन्मदिन के अनुसार राशिफल यह बताता है कि आप थोड़े तुनक मिजाज हो सकते हैं और कभी-कभी अत्यधिक प्रयत्न करने के कारण मानसिक और शारीरिक तौर पर कमजोर हो जाते हैं। जीवन में निरंतरता के साथ स्थिरता की भी आवश्यकता होती है जो आपके अंदर नहीं होती इसलिए आपको थोड़ा संभल कर रहना चाहिए। कई बार आपके अंदर अभिमान की भावना भी होती है और आप अगर किसी के लिए कुछ करते हैं तो आप चाहते हैं कि वह आपके उपकार को माने। ये  सभी बातें धीरे-धीरे आपको लोगों से अलग करने लगती हैं। इसके अतिरिक्त कभी-कभी आप स्वार्थी भी होते हैं जो लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आता। आप इतने भावुक होते हैं कि यदि कोई आप को कुछ कह दे तो आप बहुत जल्दी बुरा मान जाते हैं। अपनी इन कमियों पर ध्यान दीजिए ताकि जीवन में और भी अधिक सफलता मिल पाए।

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

आपकी लव लाइफ और विवाह

यदि आपका जन्म 4 फरवरी को हुआ है तो जन्मदिन के अनुसार राशिफल आपकी लव लाइफ के बारे में बताता है कि विपरीत लिंगी जातकों में आपका अधिक झुकाव होता है। यही कारण है कि आपके प्रेम संबंध बहुत आसानी से बन जाते हैं लेकिन कई बार आपका तुनक मिजाज होना और एकदम से क्रोध आ जाना या किसी भी बात का बुरा मान लेना आपके प्रियतम को परेशान कर देता है और वह आपकी पर्सनैलिटी को समझ पाने में सक्षम नहीं हो पाते। यही वजह है कि अक्सर आपको प्रेम संबंधों में अकेला रहना पड़ सकता है। आप बहुत संवेदनशील होते हैं और इसलिए आपकी भावनाएं जल्दी ही आहत हो जाती हैं। इस कारण भी आपको अपने प्रियतम की अच्छी-अच्छी बातें भी कई बार बुरी लग सकती हैं जिसकी वजह से प्रेम जीवन में दिक्कतें आती हैं लेकिन यदि आपका प्रियतम आपको समझता है तो आप से बढ़िया कोई लवर नहीं। आप अपने प्यार के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं।

जन्मदिन के अनुसार भविष्य जानते हुए यदि आज जन्मे विवाहित लोगों की बात करें तो आपका वैवाहिक जीवन कई बार क्लेश युक्त रहता है। आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य भी डांवाडोल बना रहता है। आपके अंदर अकेला रहने की प्रवृत्ति भी होती है जो कई बार आपको जीवन साथी से दूर कर देती है। इसके  बावजूद भी अपने जीवन साथी की कद्र करते हैं और उनके साथ अच्छा व्यवहार करते हैं जिसके कारण दाम्पत्य जीवन में उतार-चढ़ाव के बावजूद भी जीवन ठीक ठाक चलता रहता है। यह अपने जीवन साथी को भी आगे बढ़ने और कुछ करने के लिए प्रेरित करते हैं।

एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात

आपका स्वास्थ्य 

यदि आपका जन्म 4 फरवरी को हुआ है तो आज का जन्मदिन राशिफल यह इंगित करता है कि आपको थकान के कारण सिर दर्द, पित्त प्रकृति के रोग, मानसिक तनाव, रक्तचाप, हृदय और नेत्र रोग, कमर दर्द और मिर्गी या अनिद्रा जैसे रोग होने की संभावना ज्यादा रहती है। आपको लगातार परिश्रम करते रहने के बीच में आराम करने की भी आवश्यकता महसूस करनी चाहिए क्योंकि ज्यादा काम करने से आप खुद को थका लेते हैं और उसके कारण आपकी अधिक तबियत बिगड़ सकती है। आपकी जीवन शक्ति बहुत अच्छी होती है लेकिन आप अपने ही कारण उसमें कमी कर लेते हैं जिसके कारण अचानक से ही बीमार पड़ जाते हैं। आपको अपने लिए एक स्पष्ट दिनचर्या बनानी चाहिए और उस का कड़ाई से पालन करना चाहिए और पर्याप्त नींद लें ताकि आप स्वस्थ और तंदुरुस्त रह सकें।

आपका करियर   

आज जन्मे लोगों का भविष्य जानने से हमें यह पता चलता है कि राजनीति और कूटनीति से जुड़े क्षेत्र आपके लिए सबसे ज्यादा अनुकूल माने जाते हैं इसलिए यदि आप इन क्षेत्रों से जुड़कर काम करते हैं तो आपको बहुत अच्छी सफलता मिल सकती है। इसके अतिरिक्त वैज्ञानिक, कंप्यूटर कार्य, मेडिकल, पैथोलॉजी, ब्रोकर, सेल्समैन, क्लर्क, पुलिस, बड़े राजनेता, अभिनेता, डिजाइनर, उद्योगपति, पायलट और ट्रांसपोर्टर जैसे काम आपके लिए बहुत अनुकूल होते हैं और आपको जीवन में उत्तम सफलता प्रदान करते हैं। आपकी काबिलियत यह है कि आप नौकरी और व्यवसाय दोनों ही क्षेत्रों में अच्छा काम करके सफलता अर्जित करने की काबिलियत रखते हैं। 

आज जन्मे खास सेलिब्रिटी

आज जन्मे लोगों के लिए उपाय

  • आपको बरगद के पेड़ पर जल चढ़ाना चाहिए। 
  • प्रतिदिन अपने माथे पर सफेद चंदन का तिलक लगाएँ। 
  • अत्यधिक भावुक होने से बचें और भगवान शंकर की पूजा करें और उन्हें बिल्वपत्र अर्पित करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

आशा है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.