3 February 2021 – जन्मदिन के अनुसार भविष्य

जन्मदिन के अनुसार भविष्य – ज्योतिष के क्षेत्र में अंक ज्योतिष हमारी जन्म तारीख के अनुसार हमारे जीवन के बारे में बहुत कुछ बताता है क्योंकि हर व्यक्ति किसी न किसी अंक से जुड़ा होता है और यही अंक विभिन्न ग्रहों से संबंधित होते हैं।

जिस व्यक्ति का जो मुख्य अंक होता है, उसी अंक के स्वामी ग्रह के आधार पर जीवन में कई प्रकार की अच्छी और बुरी घटनाओं का पता चल सकता है। वास्तव में यही अंक आपके जीवन पर विभिन्न रूपों में प्रभाव डाल सकते हैं। इसी को ध्यान में रखकर हमने आपके लिए तैयार किया है जन्मदिन के अनुसार भविष्य, जिसमें आप अपने जन्मदिन के आधार पर (astrology by date of birth) अपना भाग्य जान सकते हैं। हमारे अंक ज्योतिषाचार्य एस्ट्रोगुरु मृगांक की कलम से आज जन्म लेने वाले लोगों का भविष्य!

आज जन्म लेने वाले लोगों का भविष्य 

वे सभी लोग जो किसी भी वर्ष अथवा महीने की 3 तारीख को जन्मे हैं, उनका मूलांक 3 है। चूँकि आपका मूलांक 3 है इसलिए आपके स्वामी ग्रह बृहस्पति हैं जो कि ज्ञान और आदर्श के प्रतीक ग्रह हैं। तो आइए जानते हैं आज की तारीख (horoscope by date of birth) को जन्मे लोगों का जन्मदिन के अनुसार भविष्य:

जानें आपके लिए क्या शुभ होगा 

  • शुभ दिन – बृहस्पतिवार, मंगलवार तथा शुक्रवार  
  • शुभ अंक – 3, 6, 9
  • शुभ रंग – क्रीम, बैंगनी, लाल तथा गुलाबी 

आपका व्यक्तित्व 

ज्योतिष के अनुसार आज जन्मे लोग (horoscope by date of birth) काफी प्रभावशाली होते हैं और इनके अंदर लोगों को प्रभावित करने का अच्छा खासा गुण होता है। देव गुरु बृहस्पति की सहज कृपा प्राप्त होने के कारण आप की गिनती विद्वानों में होती है। जन्मदिन के अनुसार भविष्य की गणना करने से पता चलता है कि आज के दिन यदि आपका जन्म हुआ है तो आपके अंदर महत्वाकांक्षी प्रवृत्ति होगी। लोगों पर शासन करने की इच्छा होगी और आप अनुशासन प्रिय होंगे। आपको साहस और एडवेंचर के कामों में बड़ा मजा आएगा। आप उदार भी होंगे और अच्छी शिक्षा प्राप्त करने में कामयाब भी होंगे। आप लोगों के लिए आदर्श चरित्र बन सकते हैं लेकिन आपको दूसरों के प्रभाव में आने से बचना चाहिए। आप अपने मित्रों की बहुत मदद करेंगे और आपके मित्रों की संख्या भी बहुत होगी। इसके अतिरिक्त रिश्तेदारों से भी आपकी खूब जमेगी। कई बार आप अपने कठोर अनुशासन के कारण लोगों के विरोधी बन जाते हैं। आपकी आरंभिक उम्र में आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं होगी लेकिन जैसे-जैसे आयु बढ़ती जाएगी, आप की स्थिति में सुधार आना शुरू हो जाता है और आप तरक्की करेंगे।

आपकी शक्ति 

आज जन्म लेने वाले लोगों का जन्मदिन राशिफल यह संकेत करता है कि आप अपने विचारों को स्पष्ट रूप से रखने में कामयाब होते हैं और नैतिकता से भरपूर विचारों के कारण लोगों के हृदय में समा जाने की शक्ति आपके अंदर समाहित होती है। इसके अतिरिक्त आप विद्या अध्ययन और अध्यापन जैसे बौद्धिक कार्यों में सदैव तत्पर रहते हैं जो दूसरों को प्रभावित करता है और लोग आपके पास सलाह लेने के लिए आते हैं। इससे समाज में आप की छवि मजबूत बनती है और आपको खूब मान सम्मान मिलता है। आप मृदु वाणी और सत्य वक्ता होने के कारण लोगों के प्रिय बन जाते हैं।

आपकी कमज़ोरी 

3 फरवरी को जन्मे लोगों का जन्मदिन के अनुसार भविष्यफल यह बताता है कि आपके अंदर कुछ कठोरता का भाव होता है जो आपको हद से ज्यादा अनुशासन के कारण मिलता है इसलिए आप थोड़े तानाशाह प्रवृत्ति के भी हो सकते हैं। इस कारण आप अपने ऑफिस में भी लोगों के लिए सिरदर्द बन सकते हैं और अपने घर परिवार में भी। आपको इस आदत को छोड़ना चाहिए। आपके लिए धन का संग्रह करना भी कठिन होता है क्योंकि आप खर्च करने में काफी खुले हाथ वाले होते हैं इसलिए चादर देखकर पैर फैलाना आपके लिए जरूरी होगा, अन्यथा जीवन में तकलीफें उठानी पड़ सकती हैं।

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

आपकी लव लाइफ और विवाह

आज जन्मे लोगों का लव लाइफ के दृष्टिकोण से जन्मदिन के अनुसार राशिफल जानने की कोशिश की जाए तो यह पता लगता है कि आप अपने प्रेम संबंधों में स्थायित्व की कमी से जूझते हैं। आपके अंदर विलासिता का गुण भी होता है जो आपको परेशान कर सकता है। आप अपने मान सम्मान को ज्यादा महत्व देते हैं और इसलिए कई बार प्रेम संबंधों में आपके प्रियतम को इस कारण परेशानी उठानी पड़ती है। आपको अपने साथी को बराबर का महत्व देना चाहिए तभी आपके प्रेम संबंध टिक सकते हैं।

जन्मदिन के अनुसार भविष्य जानते हुए यदि आज जन्मे विवाहित लोगों की बात करें तो आपका वैवाहिक जीवन सुखी और खुशी से भरा होता है। कभी-कभी कुछ विपरीत परिस्थितियों में एक से ज्यादा विवाह होने के भी योग बन सकते हैं। वह भी आपकी बिलासी प्रवृत्ति के कारण लेकिन फिर भी आपका जीवन साथी सहिष्णु, बुद्धिमान और आपका साथ देने वाला होता है। कई बार आप धार्मिक कार्यों में हद से ज्यादा रुचि लेने के कारण घर में अशांति बढ़ा लेते हैं। इसकी वजह से कुछ समस्याएं पैदा हो सकती हैं लेकिन फिर भी आपको एक कुशल जीवनसाथी की प्राप्ति होती है और आपका दांपत्य जीवन अक्सर सौहार्दपूर्ण रहता है।

एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात

आपका स्वास्थ्य 

आज का जन्मदिन राशिफल इंगित करता है कि आपको तंत्रिका तंत्र के रोगों के प्रति ज्यादा सावधानी रखनी चाहिए। इसके अतिरिक्त आपको त्वचा संबंधित रोग, कटि स्नायु शूल अर्थात साइटिका का दर्द, पैरों में चुभन या दर्द, कमर का दर्द या त्वचा संबंधित रोग होने की संभावना अधिक रहती है। कई बार आप ज्यादा वसा युक्त भोजन के प्रभाव के कारण मोटापे का शिकार भी हो सकते हैं या फिर थायराइड की बीमारी आपको ज्यादा परेशान कर सकती है। इन सभी के प्रति सावधान रहते हुए संतुलित जीवनचर्या का पालन करें और एरोबिक्स और एक्सरसाइज को अपने जीवन में स्थान देंगे तो आप तंदुरुस्त जीवन व्यतीत कर सकते हैं।

आपका करियर   

आज जन्मे लोगों का भविष्य जानने से हमें यह पता चलता है कि आपके ऊपर देव गुरु बृहस्पति की विशेष कृपा होती है जिसकी वजह से आप अध्यापन के क्षेत्र में बड़ा नाम कमा सकते हैं। आप बड़े प्रोफ़ेसर, टीचर, मेंटर, सलाहकार, कानून और न्याय व्यवस्था से संबंधित कार्य करने वाले, लेखन, डिजाइनिंग और सेल्स से संबंधित कार्यों में सफलता अर्जित कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त यदि आप प्रयास करें तो प्रशासनिक सचिव, प्रशासनिक अधिकारी, राजदूत, बैंकों के अधिकारी भी बन सकते हैं। 

आज जन्मे खास सेलिब्रिटी

आज जन्मे लोगों के लिए उपाय

  • बृहस्पतिवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करें और उन्हें पीला चंदन अर्पित करें। 
  • प्रतिदिन अपने माथे पर केसर अथवा हल्दी का तिलक लगाएँ। 
  • कभी किसी से झूठा वादा ना करें और विद्यार्थियों की सदैव मदद करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

आशा है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.