आज का राशिफल 29 मार्च: होली के दिन बेहद सावधान रहें इन राशियों के लोग !

यहाँ पढ़ें आज का राशिफल 29 मार्च और जानें आज का दिन आपके लिए किस तरह रहेगा ख़ास। क्या आज मिलेंगे शुभ परिणाम या फिर सामना होगा कुछ परेशानियों से। साथ ही हम इस दैनिक राशिफल में बताएँगे सभी 12 राशि वालों के लिए आज का शुभ रंग कौन सा है। यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। आइये जानते हैं इसका प्रभाव विभिन्न राशि के जातकों पर किस प्रकार से पड़ेगा।

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़े

मेष

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। जो नए संपर्क आप आज बनाएंगे, वे आपके करिअर को एक नयी तेज़ी देंगे। आज आपको रिश्तों की अहमियत का अंदाज हो सकता है क्योंकि आज के दिन का ज्यादातर समय आप अपने परिवार के लोगों के साथ बिताएंगे। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।

आज के दिन आपके लिए हरे रंग की होली खेलना फलदायक रहेगा। शत्रुओं को भी आज हरे रंग से रंगते हैं तो मित्र भाव से आपका मिलना और प्यार आगे बढ़ सकता है।

शुभ रंग: हरा और फिरोजी

वृषभ

आपकी जी-तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने में क़ामयाब रहेंगे। लेकिन तरक़्क़ी की रफ़्तार बरक़रार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। परिवार में किसी बुज़ुर्ग की ख़राब तबियत परेशानी का कारण बन सकती है। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। कार्यक्षेत्र में दिल लगाने से बचें नहीं तो आपकी बदनामी हो सकती है। यदि आप किसी से जुड़ना भी चाहते हैं तो ऑफिस से दूरी बनाकर ही उनसे बात करें। यह दिन बेहतरीन दिनों में से एक हो सकता है। आज दिन में आप कई अच्छे प्लान भविष्य के लिए बना सकते हैं लेकिन शाम के वक्त किसी दूर के रिश्तेदार के घर में आ जाने के कारण आपके सारे प्लान धरे के धरे रह सकते हैं। रिश्तेदारों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में परेशानी पैदा कर सकता है।

आज के दिन यदि आप गुलाल के रंग से होली खेलते हैं तो स्वाभाविक है कि आज आप अपने शत्रुओं को मित्र में परिवर्तित कर सकते हैं। साथ ही अपने दुखमय जीवन को आनंदमय में परिवर्तन कर एक सुखमय जीवन जीने में आनंद प्राप्त कर सकते हैं।

शुभ रंग:  भूरा और सलेटी

मिथुन

बहुत ज़्यादा मानसिक दबाव और थकान परेशानी की वजह बन सकता है। सेहत को ठीक बनाए रखने के लिए पर्याप्त आराम करें। आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। अपने वरिष्ठों को नज़रअंदाज़ न करें। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। आप महसूस करेंगे कि आपके जीवनसाथी में शहद से भी ज़्यादा मिठास है।

रंगों की होली के दिन यानी कि आज के दिन यदि आप सफेद रंग यानी चावल को पीसकर उसमें थोड़ा सा गुलाल को मिलाकर होली खेलते हैं तो यह आपके लिए स्वास्थ्य के लिए वह आपके मित्र शत्रु के संबंधों को मिठास में बदलने में देरी नहीं करेगा। 

शुभ रंग :  सिल्वर और सफेद

कर्क

अपने विचार और ऊर्जा को उन कामों में लगाएँ, जिनसे आपके सपने हक़ीक़त का रूप ले सकते हैं। सिर्फ़ ख़याली पुलाव पकाने से कुछ नहीं होता है। अभी तक आपके साथ समस्या यह है कि आप कोशिश करने की बजाय केवल इच्छा करते हैं। जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है। नवयुवकों को स्कूल प्रोजेक्ट की बाबत कुछ राय लेने की ज़रूरत हो सकती है। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है। सहकर्मियों के सहयोग से आप मुश्किल दौर से जल्द ही निकल जाएंगे। यह आपको कार्यक्षेत्र में बढ़त बनाने में मददगार साबित होगा। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं।

रंगो की होली का यह महापर्व आज आपके लिए विशेष फलदायी रहेगा। आज के दिन यदि आप अपने किसी भी रोग शोक से पीड़ित या शत्रुओं से परेशान हैं तो गुलाबी रंग के रंगों से होली खेलते हैं तो स्वाभाविक है कि आज आप अपने शत्रुओं को मित्र में परिवर्तित कर अपने रिश्ते को एक खूबसूरत मोड़ दे सकते हैं।

शुभ रंग:   पारदर्शी और गुलाबी

देखें आज का राशिफल, और जानें क्या कहते हैं आपके सितारे-

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़े

सिंह

आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस करेंगे- लेकिन काम का बोझ आपमें खीज पैदा करेगा। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे। आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको ख़ास होने का अनुभव कराएगा; इन लम्हों का पूरा लुत्फ़ उठाएँ। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। वैवाहिक जीवन में स्नेह को दिखलाने का अपना महत्व है और इस चीज़ का अनुभव आज आप करेंगे।

यदि आपके प्यार प्रेम या जीवनसाथी से या शत्रु से परेशानी चल रही है तो इस होली के महापर्व के दिन यदि आप भूरा कलर या पीले कलर से होली खेलते हैं तो आप अपनी इन परेशानियों से निजात प्राप्त कर एक प्यार प्रेम के जीवन में प्रवेश कर सकते हैं जो कि आपके लिए फलीभूत साबित होगा।

शुभ रंग:  भूरा और सलेटी

कन्या

आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। पारिवारिक सदस्यों की मदद आपकी ज़रूरतों का ख़याल रखेगी। आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे। अगर आप व्यवसाय में किसी नये भागीदार को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं, तो यह ज़रूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य अच्छी तरह जाँच लें। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। मुमकिन है कि महरी या काम वाली बाई की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है।

रंगो की होली का यह महापर्व आपके लिए विशेष बन सकता है। यदि आप अपने जीवन से जुड़ी किसी भी परेशानी से परेशान हैं तो आप इस रंगों की होली के दिन सफेद रंग से होली खेलते हैं या इसका अधिक प्रयोग करते हैं तो स्वाभाविक है कि जीवन में चल रही अपनी परेशानियों से निजात प्राप्त कर सकते हैं और शत्रु पक्ष को अपनी मित्रता की डोर में बांध सकते हैं।

 शुभ रंग:   सिल्वर और सफेद

तुला

सबकी मदद करने की आपकी इच्छा आपको आज बुरी तरह थकाएगी। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। आपका अड़ियल स्वभाव आपके माता-पिता का चैन छीन सकता है। आपको उनकी सलाह पर ध्यान देने की ज़रूरत है। सकारात्मक बातों पर विचार करने में कोई बुराई नहीं है। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। आज के दिन कार्यालय का माहौल बढ़िया बना रहेगा। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।

यदि आप प्यार के बंधन में बंधे हैं या जीवनसाथी में अपने प्रति प्रेम बढ़ाना चाहते हैं तो विशेषकर आज आप हरे रंग से होली खेल सकते हैं, इससे आपके प्यार में मिठास घुलेगी और जीवन साथी के साथ मधुरता बढ़ेगी।

शुभ रंग:  हरा और फिरोजी

वृश्चिक

पीने की आदत को अलविदा कहने के लिए बहुत ही अच्छा दिन है। आपको समझना चाहिए कि शराब सेहत की सबसे बड़ी दुश्मन है और यह आपकी क्षमताओं पर भी कुठाराघात करती है। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। बच्चे खेल-कूद और दूसरी बाहरी गतिविधियों पर ज़्यादा वक़्त ख़र्च करेंगे। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। अगर आप कार्यक्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं तो अपने काम में आधुनिकता लाने की कोशिश करें। इसके साथ ही नई तकनीक से अपडेटेड रहें। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है।

आपके जीवन में शत्रु संबंधी परेशानियां चल रही हैं तो आपको सफ़ेद रंग से होली खेलने की सलाह दी जाती है ऐसा करने से आप अपने शत्रुओं को मित्र बनाने में सफल अवश्य होंगे और मुमकिन है कि, आगे चलकर उस मित्र की वजह से आपको अपने जीवन की परेशानियों से छुटकारा भी मिल सकता है 

शुभ रंग:  क्रीम और सफेद

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

धनु

आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। आज आपका प्रेमी अपने मनोभावों को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाएगा जिसकी वजह से आपको खिन्नता होगी। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। संभव है कि शुरुआत में जीवनसाथी की ओर से आपको कम ध्यान मिले; लेकिन दिन के अन्त तक आपको महसूस होगा कि वह आपके लिए ही कुछ-कुछ करने में व्यस्त था।

इस रंगों की होली के इस महापर्व में यदि आप भूरे रंग से होली खेलते हैं तो आपके शत्रु आपके मित्र बनेंगे और साथ ही आपके और आपके जीवनसाथी के प्रेम में भी इज़ाफ़ा होगा।  

शुभ रंग: भूरा और सलेटी

मकर

नियमित व्यायाम के माध्यम से वज़न को नियन्त्रित रखें। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो मुमकिन है कि वो आहत महसूस करे। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा।

अपने जीवन में अपने पारिवारिक जीवन में मधुरता और मिठास लाने के लिए आज रंगो की होली के दिन यदि आप भूरे रंग या स्लेटी रंग का अधिक उपयोग करते हैं या इन रंगों से होली खेलते हैं तो स्वाभाविक है कि आप अपने परिवार और जीवन साथी या अपनी प्रेमिका के प्रति मित्रता या उन पर अपना विश्वास बना सकते हैं। साथ ही ऐसा करने से आपके शत्रु भी आपके मित्र बन जायेंगे।

शुभ रंग:  भूरा और सलेटी

कुंभ

कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। आज के दिन में आप बहुत व्यस्त रहेंगे लेकिन शाम के वक्त अपने मनपसंद कामों को करने के लिए भी आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।

यदि आप अपने जीवन में शत्रुओं से परेशान हैं तो आज के दिन आप नारंगी रंग का उपयोग कर होली खेल सकते  हैं। यदि आप ऐसा करते हैं तो स्वाभाविक है कि आप अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर मित्रता के बंधनों में बंध सकते हैं।

शुभ रंग: नारंगी और सुनहरा

मीन

आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। आज इस राशि के कुछ छात्र लेपटॉप या टीवी पर कोई मूवी देखकर अपना कीमती समय जाया कर सकते हैं। उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की कोशिश करेंगे।

यदि आपके जीवन में शत्रुओं से आ रही बार-बार परेशानियों से आप अपने जीवन में परेशानियों से गुजर रहे हैं तो रंगों की होली के दिन यानी कि आज के दिन आप काले रंग या नीले रंग से उनके साथ होली खेलते हैं तो स्वाभाविक हैं कि उनको आप मित्रता की दृष्टि से मित्रता के बंधनों में बांध सकते हैं वह उनके साथ आगे चलकर एक घनिष्ठ मित्रता का योग बन सकता है। 

शुभ रंग:    काला और नीला

आशा है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *