27 February 2021 – जन्मदिन के अनुसार भविष्य

जन्मदिन के अनुसार भविष्य – ज्योतिष के क्षेत्र में अंक ज्योतिष हमारी जन्म तारीख के अनुसार हमारे जीवन के बारे में बहुत कुछ बताता है, क्योंकि हर व्यक्ति किसी न किसी अंक से जुड़ा होता है और यही अंक विभिन्न ग्रहों से संबंधित होते हैं। 

जिस व्यक्ति का जो मुख्य अंक होता है, उसी अंक के स्वामी ग्रह के आधार पर जीवन में कई प्रकार की अच्छी और बुरी घटनाओं का पता चल सकता है। वास्तव में यही अंक आपके जीवन पर विभिन्न रूपों में प्रभाव डाल सकते हैं। इसी को ध्यान में रखकर हमने आपके लिए तैयार किया है जन्मदिन के अनुसार भविष्य, जिसमें आप अपने जन्मदिन के आधार पर (astrology by date of birth) अपना भाग्य जान सकते हैं। हमारे अंक ज्योतिषाचार्य आचार्य मृगांक की कलम से आज जन्म लेने वाले लोगों का भविष्य!

आज जन्म लेने वाले लोगों का भविष्य 

वे सभी लोग जो किसी भी वर्ष अथवा महीने की 27 तारीख को जन्मे हैं, उनका मूलांक 9 है। 9 का अंक पूर्ण अंक माना जाता है इसलिए आप अनेक प्रतिभाओं के धनी होते हैं और मंगल ग्रह की ऊर्जा आपके अंदर कूट-कूट कर भरी होती है। आइए जानते हैं आज की तारीख (horoscope by date of birth) को जन्मे लोगों का जन्मदिन के अनुसार भविष्य:

फरवरी महीने में जन्म लेने का भविष्यफल

आपका जन्म फरवरी के महीने में हुआ है इसलिए आप अन्य लोगों के मुकाबले कुछ अलग होते हैं। आपके मन में क्या विचार चलते हैं, इन्हें पढ़ पाना और समझ पाना हर किसी के लिए बहुत मुश्किल होता है। आपके लिए जितना महत्व सच्चाई और हकीक़त का है, उतना ही स्वप्न का भी है। अर्थात आप सपने भी देखते हैं और उन्हें यथार्थ में बदलना भी जानते हैं। आप स्वाभाविक रूप से ही होशियार होते हैं। इस महीने में जन्म लेने के कारण आपके व्यक्तित्व में नए नए पहलू सामने आने लगते हैं। आप जो कुछ जानना चाहते हैं, उसे जानकर ही दम लेते हैं और बहुत आसानी से किसी भी बात को समझ लेते हैं। 

आपके व्यक्तित्व में गजब का आकर्षण होता है और आपकी पर्सनैलिटी आपके व्यक्तित्व का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। लोग आपको थोड़ा शर्मीला और शांत स्वभाव का मानते हैं लेकिन आप किसी भी बंदिश में रहना पसंद नहीं करते और आपको रूढ़ियों को तोड़ते हुए देखा जा सकता है। आप भावुक तो हैं लेकिन आपकी भावुकता आपकी कमज़ोरी नहीं बल्कि मजबूती है। आप अपने प्रियजनों को बहुत खुश रखते हैं और हद से ज्यादा खर्च भी करते हैं।

जानें आपके लिए क्या शुभ होगा 

  • शुभ दिन – रविवार, सोमवार, मंगलवार तथा गुरुवार  
  • शुभ अंक – 3, 6, 9
  • शुभ रंग – लाल, गुलाबी, पीला  तथा  नारंगी 

आपका व्यक्तित्व 

27 फरवरी को जन्म लेने के कारण ज्योतिष के अनुसार आप का राशिफल (horoscope by date of birth) इस बात की ओर संकेत करता है कि आपके अंदर स्वाभिमान, जल्दबाजी, उर्जा सब कुछ भरपूर मात्रा में विद्यमान होता है इसलिए आपका ही काम जल्दबाजी में भी करते हैं लेकिन कामों को खुद करना पसंद करते हैं। आपकी जीवन ऊर्जा आपको जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ाती है। आपके अंदर हिचकने की प्रवृत्ति नहीं होती बल्कि आप चुनौतियों को अवसर में बदलने की काबिलियत रखते हैं। कई बार आप हंसी मजाक भी कर लेते हैं, जो आप की भारी-भरकम पर्सनैलिटी पर फिट बैठता है। आप दिल से ईमानदार होते हैं और जिससे दोस्ती करते हैं, उसे निभाने की पूरी कोशिश करते हैं। अपने प्रिय जनों के लिए आप कुछ भी कर सकते हैं। आप जीवन में अपने बनाए नियमों पर चलना पसंद करते हैं और सभी सुखों की प्राप्ति के लिए जी तोड़ मेहनत भी करते हैं। आप किसी और पर डिपेंड ना रहकर खुद मेहनत करना ज्यादा अच्छा समझते हैं।

आपकी शक्ति 

आज जन्म लेने वाले लोगों का जन्मदिन राशिफल यह संकेत करता है कि आप एक साहसी व्यक्ति हैं और इसलिए चुनौतीपूर्ण कामों को करने में आपको मजा आता है। जिस किसी काम को लोग असंभव समझते हों, आप खुद आगे बढ़कर उसे अपने हाथ में लेते हैं और यही आपकी सबसे बड़ी काबिलियत है जो आपको मुश्किल दौर से भी बाहर निकालती है। आप किसी भी परिस्थिति से घबराते नहीं हैं। यदि साहस और पराक्रम के अलावा शारीरिक बल की आवश्यकता हो तो भी आपका कोई सानी नहीं होता है। ये सभी खूबियां आपको एक मजबूत व्यक्तित्व प्रदान करती हैं।

आपकी कमज़ोरी 

25 फरवरी को जन्मे लोगों का जन्मदिन के अनुसार भविष्यफल यह बताता है कि एकदम से गुस्सा कर लेना आप की सबसे बड़ी कमजोरी है क्योंकि यह आपकी पर्सनल लाइफ और आपकी प्रोफेशनल लाइफ दोनों में मुसीबतें खड़ी कर देती है। आप यदि कार्य क्षेत्र में परेशानियां महसूस करें तो एकदम से गलत बात पर गुस्सा कर जाते हैं और उल्टा सीधा बोल देते हैं जो बाद में आपके विरूद्ध जा सकता है और आपके निजी संबंधों में भी यह बात नुकसानदायक साबित होती है। इसके अतिरिक्त आपके अंदर जल्दबाजी का गुण भी होता है और जल्दी का काम शैतान का होता है इसलिए कई बार आप जल्दबाजी के कारण परेशानियां उठाते हैं। इन कमियों को दूर करने की कोशिश करें ताकि जीवन में सफल हो सकें।

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

आपकी लव लाइफ और विवाह

आज जन्मे लोगों का लव लाइफ के दृष्टिकोण से जन्मदिन के अनुसार राशिफल जानने की कोशिश की जाए तो यह पता लगता है कि आप अपने प्रेम संबंधों को लेकर काफी लालायित रहते हैं और जल्द से जल्द शारीरिक संबंधों पर जोर भी देते हैं। यह आप के प्रेम संबंधों में समस्या का कारण बनता है। इसके अतिरिक्त आपके अंदर जल्दबाजी तो है ही, आप गुस्सा भी बहुत करते हैं। ये दोनों ही कमियां आपकी लव लाइफ को बहुत बुरी तरह से प्रभावित करती हैं और आपका प्रियतम आप से सामंजस्य नहीं बिठा पाता है। यही बात आपके प्रेम जीवन को बिगाड़ देती है।

जन्मदिन के अनुसार भविष्य जानते हुए यदि आज जन्मे विवाहित लोगों की बात करें तो आपका वैवाहिक जीवन परेशानियों के झंझावातों में झूलता रहता है। आप अपनी चलाना ज्यादा पसंद करते हैं और किसी की अधीनता स्वीकार नहीं करते जबकि दांपत्य जीवन ऐसी रेल गाड़ी है, जिसके दोनों पहिए बराबर होते हैं। ऐसे में आपको अपने जीवन साथी को भी पूरा महत्व देना चाहिए और उनकी भी सुननी चाहिए। आपका जीवनसाथी आज्ञाकारी होने के साथ-साथ खूबसूरत और आपको सहयोग करने वाला भी होता है लेकिन फिर भी उनकी कोमल भावनाओं को आप बार-बार ठेस पहुंचाते हैं जिसकी वजह से उनके मन में आपके लिए सहानुभूति कम हो जाती है और उसका असर आपके दांपत्य जीवन पर पड़ता है। हालांकि एक अच्छी बात यह है कि आप घूमने के शौकीन होते हैं और अपने परिवार को भी अपने साथ ले जाते हैं जिससे एक नयापन आपके रिश्ते में आता है और पुरानी समस्याओं से मुक्ति मिलती है, फिर भी आपको अपनी कमियों पर ध्यान देते हुए दांपत्य जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश करनी चाहिए।

जीवन में किसी भी समस्या के समाधान की तलाश में हैं तो विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात

आपका स्वास्थ्य 

आज का जन्मदिन राशिफल इंगित करता है कि आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है और आप अपने शारीरिक स्वास्थ्य पर काफी ध्यान देते हैं। जिम जाना, एक्सरसाइज करना आपको बहुत पसंद होता है। आप शारीरिक तंदुरुस्ती पर बहुत ज्यादा जोर देते हैं जिसकी वजह से आप काफी बीमारियों की चपेट में आने से बचे रहते हैं लेकिन समय के साथ-साथ कुछ ऐसी बीमारियां हैं, जो आपको अपनी चपेट में ले सकती हैं। उनमें ब्लड प्रेशर से संबंधित समस्याएं, त्वचा संबंधित रोग, किसी तरह की दुर्घटना की संभावना या सर्जरी की स्थिति बन सकती है। आपको पक्षाघात होने, फोड़े  फुंसी होने, रक्त की अशुद्धि होने जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं।

आपका करियर   

आज जन्मे लोगों का भविष्य जानने से हमें यह पता चलता है कि मंगल महाराज आप पर मेहरबान रहते हैं इसलिए जितने भी ऐसे कार्य हैं जिनमें एक कुशल लीडर की जरूरत होती है, आप सबसे आगे खड़े हो सकते हैं इसलिए आप एक अच्छे प्रशासनिक अधिकारी, अर्ध सैनिक और सैनिक बल, एडवेंचर का काम करने वाले, इंजीनियर  ऑटोमोबाइल का काम, ड्राइवर, धातुओं का काम करने वाले या हॉस्पिटैलिटी के काम में अपने हाथ आजमा कर आप अच्छी सफलता अर्जित कर सकते हैं। इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के क्षेत्र आपके लिए सबसे ज्यादा उपयोगी होते हैं और यदि आप सर्जन बनना चाहें तो यह काबिलियत भी आपके अंदर पाई जाती है। आप सरकारी अधिकारी के रूप में काम कर के चर्चित भी हो सकते हैं। आपको जीवन में बड़े और क्रियात्मक कार्य को करते हुए बड़े पद पर सुशोभित होने का मौका मिलता है।

आज जन्मे खास सेलिब्रिटी

आज जन्मे लोगों के लिए उपाय

  • आपको श्री हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए और मंगलवार के दिन छोटे बालकों को गुड़ और चने का प्रसाद बांटना चाहिए।
  • शुक्रवार के दिन माता को लाल रंग का पुष्प भेंट करें और माता श्री महालक्ष्मी चालीसा या श्री सूक्त का पाठ करें।
  • प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करें और सूर्यदेव को तांबे के लोटे से अर्घ्य दें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

आशा है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.