26 जून-02 जुलाई 2023: जुलाई की शुरुआत इन 8 राशि के जातकों के लिए रहेगी बेहद शुभ!

इसी के साथ हम जून के आखिरी सप्ताह में प्रवेश कर चुके हैं। इस सप्ताह के दौरान ही हम जुलाई में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में वाजिब है कि आपके मन में आने वाले 7 दिनों को लेकर के तरह-तरह के सवाल अवश्य ही उमड़ रहे होंगे कि, आर्थिक पक्ष, स्वास्थ्य, पेशेवर जीवन, पारिवारिक जीवन, प्रेम जीवन इत्यादि के लिहाज से आने वाले सप्ताह में हमारे लिए क्या कुछ नया और खास होने वाला है। 

Varta Astrologers

अगर आपके मन में भी इस तरह के सवाल हैं जिनका जवाब आप जानना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि ऐस्ट्रोसेज के इस साप्ताहिक राशिफल विशेष ब्लॉग में हम इन्हीं बातों की जानकारी प्रदान करते हैं। 

इसके साथ ही हमारे विद्वान ज्योतिषी इस सप्ताह की महत्वपूर्ण भविष्यवाणियां राशि अनुसार देते हैं और साथ ही हम आपको यह भी बताते हैं कि किन राशियों के लिए यह सप्ताह थोड़ा भी प्रतिकूल रहने वाला है उन्हें क्या कुछ उपाय करने से इस सप्ताह शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। 

तो आइए शुरू करते हैं साप्ताहिक राशिफल का यह विशेष ब्लॉग और जानते हैं सभी 12 राशियों के लिए साप्ताहिक भविष्यवाणी, व्रत-त्योहार की जानकारी, साथ ही ग्रहण गोचर की संपूर्ण और विस्तृत जानकारी भी। 

इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना 

सबसे पहले बात करें इस सप्ताह का हिंदू पंचांग और ज्योतिषय गणना क्या कुछ कहती है तो हिंदू पंचांग के अनुसार इस सप्ताह की शुरुआत उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि यानी 26 जून से हो जाएगी और इस सप्ताह का समापन 2 जुलाई को ज्येष्ठा नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को होगा।

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी 

व्रत और त्योहार न केवल हमारे जीवन में रंग भरते हैं बल्कि हमारे जीवन में खुशियां भी लेकर आते हैं।  ऐसे में इस सप्ताह कौन-कौन से त्योहार इस सप्ताह में चार चांद लगाने वाले हैं इसकी भी जानकारी देख लेते हैं। 

  • 26 जून- सोमवार को मासिक दुर्गष्टमी का व्रत किया जाएगा। 
  • 29 जून- बृहस्पतिवार से गौरी व्रत प्रारम्भ है और इस दिन देवशायनी एकादशी भी है।
  • 30 जून- शुक्रवार को वासुदेव द्वादशी है। 
  • 01 जुलाई शनिवार को शनि त्रयोदशी, जया पार्वती व्रत (प्रारम्भ), और प्रदोष व्रत किया जाएगा।
  • 02 जुलाई- रविवार को कोकिला व्रत और आषाढ़ चौमासी चौदस है।  

हम उम्मीद करते हैं कि यह व्रत और त्योहार आपके जीवन को खुशियों से भर देंगे। 

इस सप्ताह (26 जून से 2 जुलाई 2023) के दौरान पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के किसी भी परिवर्तन को बेहद ही महत्वपूर्ण माना गया है। इसकी वजह साफ है कि ग्रहों का परिवर्तन मानव जीवन को काफी प्रभावित करता है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि कौन सा ग्रह कब गोचर कर रहा है या, कब अपनी चाल बदल रहा है या, कब नक्षत्र बदल रहा है, या कब अस्त या उदय हो रहा है। 

बात करें जून के आखिरी और जुलाई के पहले सप्ताह की तो इस दौरान, केवल एक गोचर होने वाला है। मंगल का सिंह राशि में गोचर। इस गोचर के दौरान उग्र ग्रह मंगल 01 जुलाई 2023 को रात 01 बजकर 52 मिनट पर सिंह राशि में गोचर करेंगे। इस गोचर का अपनी राशि पर विस्तृत प्रभाव और उपाय जानने के लिए आप यहाँ क्लिक करें।  

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

वहीं बात करें ग्रहण की तो इस सप्ताह में कोई भी ग्रहण नहीं लगने वाला है।  

इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारे 

अंत में अगर बात करें जन्मदिन की तो अगर आप का भी जन्म 26 जून से 2 जुलाई के बीच में हुआ है तो आइए जान लेते हैं कि आप अपना यह खास दिन किन सितारों के साथ शेयर करते हैं।  

26 जून- अर्जुन कपूर (एक्टर)

27 जून- परम्ब्रत्ता चट्टोपाध्याय (एक्टर)

28 जून- विवियान डी’सेना – जेस्मिन भसीन (एक्टर)

29 जून- शहनाज ट्रेजरीवाला (एक्टर)

30 जून- अविका गोर (एक्टर)

01 जुलाई- उस्ताद रशीद खान- रिया चक्रबर्ती (एक्टर)

02 जुलाई- पवन मल्होत्रा (एक्टर)

ऐस्ट्रोसेज आपको और इन सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। अगर आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां क्लिक कर सकते हैं

साप्ताहिक राशिफल 26 जून से 02 जुलाई 2023

अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह क्या कुछ लेकर आने वाला है:

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह संभव है कि आपको स्वास्थ्य कष्ट के कारण, कुछ समस्या हो। ऐसे में हमेशा की तरह हर बीमारी का, घर पर ही ….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

इस सप्ताह आपकी लव लाइफ के दृष्टिकोण से, जीवन में आपको सुकून की प्राप्ति होने के योग बनेंगे। वहीं यदि आप….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

आपका प्रतिरक्षा-तंत्र इस समय बेहद कमज़ोर होगा, इसलिए ज़रूरी हो तो बीमार होने से पहले ही आवश्यक दवा लें। परंतु आपको….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप अपने प्रेम संबंधों को लेकर बेहद लापरवाह दिखाई देंगे। ऐसे में आपको खुद को अपने प्रेमी के प्रति बेहद निष्ठा-वान ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको बेहतर स्वास्थ्य प्राप्ति के लिए, अपनी सुबह की शुरुआत कसरत से करनी होगी। क्योंकि इस बात को आपको भी ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

प्रेम में पड़े इस राशि के लोग इस समय बहुत भावुक हो सकते हैं और अपने मन के उद्दगारों को लवमेट के सामने जाहिर….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

तनाव का सीधा असर तबियत को ख़राब कर सकता है, और ऐसा ही कुछ आप इस सप्ताह भी महसूस करेंगे। क्योंकि निजी जीवन में…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्रेमी के अचानक बदलते स्वभाव के कारण, आप मानसिक तनाव महसूस कर सकते हैं। हालांकि आपको ज़्यादा चिंता न….(विस्तार से पढ़ें)

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सिंह साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपकी सेहत से जुड़ी कई समस्याएँ, आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। ऐसे में खासतौर से अपनी आँखों, कानों और….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका प्रेमी आपके समक्ष विवाह को लेकर, कोई गंभीर बात कर सकता है। जिससे आप कुछ असहज तो महसूस करेंगे ही……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको नेत्र से जुड़ी कुछ समस्या परेशान कर सकती है। इसलिए आपके लिए बेहतर यही होगा कि, धूल भरी या अधिक प्रदूषण ….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

प्रेम संबंधों और रोमांस के लिहाज़ से, सप्ताह सामान्य ही रहेगा। क्योंकि जहाँ सिंगल जातक इस दौरान अपना सच्चा प्यार ढूंढने में….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको सलाह दी जाती है कि, अपने स्वास्थ्य को लेकर ज़्यादा चिंता न करें। अन्यथा ऐसा करने से आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। इसलिए…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप और आपका प्रिय, हर कार्य में एक दूसरे की ख़ामियों को ढूंढते दिखाई देंगे। जिस कारण आप दोनों में बात-बात पर….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

स्वास्थ्य के लिहाज़ से, इस समयावधि में आप प्राणायाम करके अपनी कई परेशानियों को दूर कर सकते हैं। ऐसे में अपनी ऊर्जा को इस…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

यदि आप और आपका प्रेमी अलग-अलग शहर में रहते हैं तो, इस सप्ताह आप दोनों एक दूसरे से सामान्य से ज्यादा फ़ोन या अन्य…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने शारीरिक और मानसिक लाभ की प्राप्ति के लिए, ध्यान व योग का सहारा लेना चाहिए। इसके लिए अगर …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

ऐसे में इन ख़ुशियों को परिवार के साथ मिलकर मनाए प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए, इस सप्ताह आप किसी नए व्यक्ति …..(विस्तार से पढ़ें)

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर साप्ताहिक राशिफल

आपके घर-परिवार में पति/पत्नी की खराब सेहत, आपके तनाव और फ़िक्र का मुख्य कारण बनेगी। इस वजह से आपका मन किसी भी….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके जीवन में मुहब्बत और रोमांस, आपको ख़ुश मिज़ाज रखेंगे। क्योंकि आप अपने प्रेमी को खुश रखते हुए, उनसे….(विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य का मिजाज अच्छा रहने से, आपके आत्मबल में भी बढ़ोत्तरी होगी। अपनी बेहतर सेहत के कारण, आप…. (विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह ऐसी कई संभावना बनेंगी, जब आपको रोमांस के लिए पर्याप्त और कई शुभ मौक़े मिलेंगे। क्योंकि इस दौरान आप अपने ….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह आपका शराब से दूर रहने ही, आपकी सेहत के लिए बेहतर रहेगा। अन्यथा इससे आपकी नींद में बाधा आएगी, जिससे आप…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके स्वभाव में कुछ बदलाव आएँगे, जिसके कारण आपका रवैया भी कुछ अस्थिर रहने की आशंका है। इसके परिणामस्वरूप …. (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.