जानें कैसा रहेगा आज जन्मे लोगों का भाग्य (26 जनवरी 2021)

ज्योतिष के क्षेत्र में अंक ज्योतिष हमारी जन्म तारीख के अनुसार हमारे जीवन के बारे में बहुत कुछ बताता है क्योंकि हर व्यक्ति किसी न किसी अंक से जुड़ा होता है और यही अंक विभिन्न ग्रहों से संबंधित होते हैं। जिस व्यक्ति का जो मुख्य अंक होता है, उसी अंक के स्वामी ग्रह के आधार पर जीवन में कई प्रकार की अच्छी और बुरी घटनाओं का पता चल सकता है। वास्तव में यही अंक आपके जीवन पर विभिन्न रूपों में प्रभाव डाल सकते हैं। इसी को ध्यान में रखकर हमने आपके लिए तैयार किया है यह राशिफल, जिसमें आप अपने जन्मदिन के आधार पर अपना भाग्य जान सकते हैं। हमारे अंक ज्योतिषाचार्य एस्ट्रोगुरु मृगांक की कलम से आज जन्म लेने वाले लोगों का भविष्य!

आज 26 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों का भाग्य

वे सभी लोग जो किसी भी वर्ष अथवा महीने की 26 तारीख को जन्मे हैं, उनका मूलांक 8 है। मूलांक 8 के अंतर्गत जन्म लेने के कारण आप के अंदर स्थिरता की प्रवृत्ति होगी क्योंकि 8 अंक का स्वामी शनि देव को माना गया है। इस कारण आप जीवन में धीरे-धीरे तरक्की करेंगे लेकिन पक्की तरक्की करेंगे। आपके अंदर एक अंतर्मुखी प्रवृत्ति भी हो सकती है। आप निश्चल प्रवृत्ति वाले गंभीर और शांत प्रकृति के हो सकते हैं और हर बात को गंभीरता से लेने वाले होंगे। कई बार आपके कामों में रुकावटें भी आएँगी लेकिन आप अपने साथ-साथ दूसरों की भलाई के भी अनेक काम करेंगे। आपको एकांत प्रिय होता है और आप ज्यादा प्रचार प्रसार से दूर रहते हैं बल्कि अपने काम से ही अपना नाम बनाना ज्यादा पसंद करते हैं। आपके मार्ग में जो भी समस्याएं या रुकावटें आती हैं आप उनसे निराश ना होकर आप उनका डटकर सामना करते हैं और आप अधिकांश रूप से सफल होते हैं। आपको गंभीर विषयों, दर्शन शास्त्र, पुरातात्विक महत्व के विषय, इतिहास, भूगोल, प्राकृतिक संपदा आदि के बारे में जानना ज्यादा पसंद होता है। आपके लिए ऐसे सभी कार्य जिनमें शारीरिक मेहनत की आवश्यकता होती है, अनुकूल होते हैं। उसके अतिरिक्त आप तकनीकी रूप से भी मजबूत हो सकते हैं। आपके लिए हार्डवेयर, केमिस्ट, मेडिकल, ट्रांसपोर्ट, ठेकेदारी, मशीनरी, बीमा एजेंसी और प्रिंटिंग प्रेस से संबंधित काम करना ज्यादा सफलता दायक रहेगा। इसके अलावा न्याय क्षेत्र में भी आपको अच्छी सफलता मिल सकती है। आपको मांसाहार का परहेज करने से लाभ हो सकता है। आमतौर पर आप शारीरिक तौर पर उतार-चढ़ाव का सामना करते हैं।

एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात

जानें आपके लिए क्या शुभ होगा 

  • शुभ दिन – शुक्रवार, शनिवार, बुधवार  
  • शुभ अंक – 5, 8, 7
  • शुभ रंग – काला, नीला, गहरा भूरा

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

आपके लिए कैसा रहेगा यह वर्ष 

यह वर्ष आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपनी मेहनत के अनुपात में ही नतीजे मिलेंगे इसलिए मेहनत से पीछे ना हटें और गंभीरता से अपने सभी कामों पर ध्यान दें। नौकरी करने वाले लोग इस साल अपने काम का पूरा लाभ उठाएंगे और आपकी मेहनत आपके काम आएगी। साल का मध्य भाग थोड़ा कमजोर रहेगा और इस दौरान आपको लगेगा कि आपकी मेहनत सफल नहीं हो रही है बल्कि वह व्यर्थ जा रही है जबकि आपको ऐसा सोचने से बचना चाहिए और पूरी लगन और मेहनत के साथ अपने काम को करना चाहिए क्योंकि अगस्त के बाद आपकी नौकरी में पदोन्नति के प्रबल योग बनेंगे। आप बहुत मेहनती हैं और यह मेहनत आप के वरिष्ठ अधिकारियों की नजर में आएगी जिसका आपको लाभ मिलेगा। आपको अपने साथी कर्मचारियों का भी पूरा सहयोग प्राप्त होगा जिससे कार्यस्थल पर चल रही समस्याएं दूर हो जाएंगी। यदि आप व्यापारी हैं तो आपके लिए यह साल बहुत ज्यादा अच्छा रहने वाला है। आपके काम का विस्तार होगा जिससे आपकी पहुंच बढ़ेगी। आपका नाम होगा और आपका बिज़नेस कई जगह सुर्ख़ियाँ बटोरेगा जिससे आपको बेहद खुशी होगी। आर्थिक तौर पर भी यह वर्ष आपको काफी कुछ अच्छे परिणाम प्रदान करेगा। वर्ष की शुरुआत आपके लिए अनुकूल रहेगी। वर्ष के मध्य भाग में कुछ समस्याएं और चुनौतियाँ रहेंगी और आप के खर्चे बढ़ेंगे। वर्ष के अंतिम महीने आपकी आमदनी में वृद्धि का संकेत दिखा रहे हैं।

यदि विद्यार्थियों की बात की जाए तो यह वर्ष आपके लिए इस मामले में अच्छा रहेगा कि आपको कोई शिक्षक या किसी मार्गदर्शन का सानिध्य मिलेगा जो आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा और आपकी मदद करेगा। इससे आपको परीक्षा में भी अच्छे अंक प्राप्त होंगे और प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्ति में भी आपको आसानी होगी। यदि आपके निजी जीवन की बात की जाए तो आप इस वर्ष अपने प्रियतम के लिए बहुत कुछ करेंगे और उनसे विवाह करने की इच्छा रखेंगे तो उसके लिए आपको उनसे कहने के साथ-साथ अपने परिवार वालों को भी राजी करना होगा। यदि आपने अभी तक उनसे नहीं कहा है तो उस समय आपका है। अब उनसे कह डालिए। संभावना जरूर बन रही है कि आपको सफलता मिलेगी। आपको अपने रिश्ते के लिए हिम्मत दिखानी होगी। यदि आप विवाहित हैं तो यह वर्ष आप और आपके जीवन साथी दोनों के लिए अनुकूल रहेगा। आपके रिश्ते में प्यार बढ़ेगा और एक दूसरे का दिल जीतने में आप सफल होंगे। आप अपनी सेहत का इस वर्ष खास ख्याल रखें क्योंकि वह उतार-चढ़ाव के बीच गुजरेगी।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

आशा है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.