23 April 2021 – जन्मदिन के अनुसार भविष्य

जन्मदिन के अनुसार भविष्य – ज्योतिष के क्षेत्र में अंक ज्योतिष हमारी जन्म तारीख के अनुसार हमारे जीवन के बारे में बहुत कुछ बताता है, क्योंकि हर व्यक्ति किसी न किसी अंक से जुड़ा होता है और यही अंक विभिन्न ग्रहों से संबंधित होते हैं। 

जिस व्यक्ति का जो मुख्य अंक होता है, उसी अंक के स्वामी ग्रह के आधार पर जीवन में कई प्रकार की अच्छी और बुरी घटनाओं का पता चल सकता है। वास्तव में यही अंक आपके जीवन पर विभिन्न रूपों में प्रभाव डाल सकते हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर हमने आपके लिए तैयार किया है जन्मदिन के अनुसार भविष्य, जिसमें आप अपने जन्मदिन के आधार पर (astrology by date of birth) अपना भाग्य जान सकते हैं। हमारे अंक ज्योतिषाचार्य आचार्य मृगांक की कलम से आज जन्म लेने वाले लोगों का भविष्य!

आज जन्म लेने वाले लोगों का भविष्य 

वे सभी लोग जो किसी भी वर्ष अथवा महीने की 23 तारीख को जन्मे हैं, उनका मूलांक (2+3=5) 5 है। यह अंक बुध देव जी के अधीन माना गया है। बुध देव जी के प्रभाव के चलते, इस अंक से जुड़े लोग अच्छी तर्क क्षमता वाले होते हैं। आइए अब जानते हैं आज की तारीख (horoscope by date of birth) को जन्मे लोगों का जन्मदिन के अनुसार भविष्य:

अप्रैल महीने में जन्म लेने का भविष्यफल

आपका जन्म अप्रैल महीने के अंतर्गत हुआ है। इससे पता लगता है कि आप जिद्दी किस्म के हो सकते हैं लेकिन आपको सारा दिन काम करना पसंद होगा और आप एक अच्छे दोस्त के गुण अपने अंदर समाहित रखते हैं। आपको प्रकृति बहुत पसंद होती है और आप प्राकृतिक जगहों पर घूमना और प्रकृति की सुंदरता निहारना पसंद करते हैं। आप हंसमुख भी होते हैं और खूबसूरत भी। आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के पसंदीदा होते हैं। आप काफी रोमांटिक भी होते हैं जिससे आपके प्रियतम आप से खासे खुश होते हैं। आपकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप प्यार के मामले में वफादार होते हैं और आपकी प्रवृत्ति भी रोमांटिक होती है जिससे अपने प्रियतम के साथ अच्छी केमिस्ट्री बना कर चलते हैं। आपकी शारीरिक ऊर्जा गजब की होती है और आप बहुत मेहनत करने के बाद भी एकदम फ्रेश नजर आते हैं। मानसिक तौर पर भी आप काफी मजबूत दिखते हैं। 

आपकी रूचि अपनी कला और संस्कृति के प्रति अधिक होती है और आपके अंदर कलात्मक गुण भी होते हैं। आप कोई कलाकार भी हो सकते हैं और आप अपनी खूबियों से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। आपको हर बात जानना पसंद होता है और काफी जिज्ञासु प्रवृत्ति के होते हैं। खोजबीन आपका प्रमुख शगल होता है। आप दूसरों की निजी जिंदगी में झांकना भी पसंद करते हैं जिससे कई बार दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं। आप जो एक बार ठान लेते हैं, उसे हर कीमत पर करके ही दम हासिल करते हैं और यदि आपने किसी बात को करने के लिए हामी भर दी है तो आप कमिटमेंट के रूप में उसे समय पर पूरा करते हैं क्योंकि बातों से पलटना आपको पसंद नहीं होता है। आप जीवन में जुनूनी हो सकते हैं और आपको प्रकृति में घुलना मिलना पसंद होता है।

क्या आपको चाहिए एक सफल एवं सुखद जीवन? राजयोग रिपोर्ट से मिलेंगे सभी उत्तर!

जानें आपके लिए क्या शुभ होगा 

शुभ दिन – बुधवार, शुक्रवार और शनिवार 

शुभ अंक – 1, 5, 6, 8

शुभ रंग – हरा, हल्का खाकी और फ़िरोज़ी 

आपका व्यक्तित्व 

23 अप्रैल को जन्म लेने के कारण ज्योतिष के अनुसार, आपका राशिफल (horoscope by date of birth) इस बात की ओर संकेत करता है कि, आप अधिक बौद्धिक और जिज्ञासु होते हैं। आप एक उदार विचार वाले होने के साथ-साथ क्रिएटिविटी से भरे होते हैं। आपकी वाणी में गजब का आकर्षण नज़र आता है और आप अपने स्वयं के निर्णय लेने में भी पूरी तरह सक्षम होते हैं। आप हर किसी के प्रति व्यावहारिक दृष्टिकोण रखने में विश्वास करते हैं। साथ ही आपके भाषण में हास्य और नरम आलोचना का अनोखा मिश्रण होता है। आप हर किसी से ज्यादा से ज्यादा ज्ञान प्राप्त करना पसंद करते हैं, जो आपको एक अच्छा व्यापारी बनने में मदद करता है। आप स्वभाव से मिलनसार होते हैं, जिन्हें नए दोस्त बनाने और अपने दोस्तों के साथ अलग-अलग यात्राओं पर जाना पसंद आता है।  

आपकी शक्ति 

आज जन्म लेने वाले लोगों का जन्मदिन राशिफल के अनुसार पता चलता है कि, आप एक अच्छे समीक्षक होते हैं और सभी संभावनाओं को अच्छी तरह विचार-विमर्श के बाद ही किसी भी फैसले पर पहुँचते हैं। आप समझते हैं कि हर स्थिति के पीछे कुछ न कुछ तर्क अवश्य होता है और बिना सिर-पैर की बातों को ज्यादा महत्व नहीं देते। आप किसी से भी आसानी से मेलजोल बढ़ाने वाले होने के साथ-साथ, मज़ेदार पार्टी करना पसंद करते हैं। ये भी देखा गया है कि आपका झुकाव नई चीजों को सीखने की ओर अधिक होता है, और आप नए विषयों को जल्द ही समझने में पूरी तरह सक्षम होते हैं। आपके अंदर बेहतर तर्क कौशल के साथ, लोगों को समझाने की भी प्रवृत्ति होती है।  

देखें आज का राशिफल, और जानें क्या कहते हैं आपके सितारे-

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़े

आपकी कमज़ोरी 

23 अप्रैल को जन्मे लोगों का जन्मदिन के अनुसार भविष्यफल यह बताता है कि आप अक्सर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए, अधिक अधीर और उत्सुक हो जाते हैं। साथ ही आपकी शरारतों से आपके आसपास के लोग, कई बार बार परेशान हो जाते हैं। इसके अलावा इस अंक वाले लोगों की अत्यधिक सोचने की आदत, उन्हें तंत्रिका तंत्र से जुड़ी समस्या देने का कारण बनती हैं और इस कारण वो अक्सर अनिद्रा की समस्या से पीड़ित रहते हैं। 

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय!

आपकी लव लाइफ और विवाह

आज जन्मे लोगों का लव लाइफ के दृष्टिकोण से जन्मदिन के अनुसार राशिफल जानने की कोशिश की जाए तो, यह पता लगता है कि आपकी लव लाइफ कई प्रकार के उतार-चढ़ावों से भरी रहती है। प्यार के मामले में आप थोड़े चुलबुले होते हैं, जो अक्सर किसी के साथ भी प्रेम में जल्दी पड़ जाते हैं। हालांकि, प्रेम संबंधों में आपका दिमाग आपके दिल पर हावी होता है, इसलिए आप अपनी जरूरतों और इच्छाओं की सही गणना करने के बाद ही किसी भी व्यक्ति के प्यार में पड़ते हैं । कई बार आपकी ज़रूरत से ज्यादा बोलने की आदत, आपके आसपास के लोगों को परेशान कर देती है। खासतौर से आपकी इस आदत से सबसे अधिक आपके प्रेमी को परेशानी उठानी पड़ती है, जिससे अक्सर आपकी लव लाइफ में विवाद उत्पन्न होता रहता है। बावजूद इसके आप असल जीवन में प्रेम के इस सुंदर रिश्ते का पूरी तरह आनंद लेते हुए, अपने साथी के साथ अच्छा समय बिताने के अलग-अलग तरीके ढूंढते नज़र आते हैं।  

जन्मदिन के अनुसार भविष्य जानते हुए यदि आज जन्मे विवाहित लोगों की बात करें तो, इस अंक से संबंधित लोग अपने जीवनसाथी को अधिक महत्व देते हैं, इसलिए यह आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है कि आपका जीवनसाथी आपका अच्छा दोस्त होने के साथ-साथ, आपकी ही तरह सोच रखता हो और इसी आधार पर आप किसी भी व्यक्ति के साथ शादी के बंधन में बंधते हैं। आप बौद्धिक बातचीत की सराहना करते हैं और अपने साथी के साथ एक बेहतर प्रेम संबंध बनाने में विश्वास करते हैं। आप अपने जीवनसाथी के साथ हर मुद्दे को लेकर, व्यावहारिक विचार-विमर्श करना पसंद करते हैं और उन्हें खुश रखने और आगे बढ़ाने के लिए, किसी भी हद तक जा सकते हैं। आप लोग समानता में विश्वास करते हैं, इसलिए आप अपने पति या पत्नी के साथ मिलकर काम करने की योजना बनाते नज़र आते हैं। हालांकि, एक रिश्ते से आप जल्दी ऊब भी जाते हैं और इस कारण आप अपने विवाहित जीवन से बाहर किसी अन्य व्यक्ति के साथ लिप्त हो सकते हैं।

 प्रेम संबंधों से जुड़ी हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

आपका स्वास्थ्य 

आज का जन्मदिन राशिफल सेहत के दृष्टिकोण से ये इंगित करता है कि आप अक्सर मानिसक समस्याओं से पीड़ित रहते हैं। इसके अलावा आपको तंत्रिका तंत्र, वाणी, कंपकंपी और चक्कर आने जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। साथ ही कुछ जातकों को मौसमी फ्लू, त्वचा एलर्जी, कान की समस्याओं या सुनने में परेशानी भी होने की आशंका अधिक रहती है।  

आपका करियर   

आज जन्मे लोगों का भविष्य जानने से हमें यह पता चलता है कि आप पर बुध देव का प्रभाव अधिक रहता है, इसलिए आपके लिए शिक्षण, मीडिया, मार्केटिंग, गणित आदि के क्षेत्र को अत्यधिक अनुकूल माना गया है। इसके अलावा आप एक अच्छे अभिनेता या वक्ता भी हो सकते हैं। साथ ही आप एक कुशल ज्योतिषी और चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में भी बेहतर सफलता प्राप्त करते हैं।   

शिक्षा और करियर से जुड़ी परेशानियों के लिए इस्तेमाल करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट!

आज जन्मे खास सेलिब्रिटी

आज जन्मे लोगों के लिए उपाय   

  • अपने शिक्षकों और मातृपक्ष की महिलाओं का सम्मान करें।  
  • बुधवार को भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें दूर्वा चढ़ाएं। 
  • विशेष रूप से बुधवार के दिन, भगवान विष्णु जी की पूजा करें और श्री विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *