जानें कैसा रहेगा आज जन्मे लोगों का भाग्य (22 जनवरी 2021)

ज्योतिष के क्षेत्र में अंक ज्योतिष हमारी जन्म तारीख के अनुसार हमारे जीवन के बारे में बहुत कुछ बताता है क्योंकि हर व्यक्ति किसी न किसी अंक से जुड़ा होता है और यही अंक विभिन्न ग्रहों से संबंधित होते हैं। जिस व्यक्ति का जो मुख्य अंक होता है, उसी अंक के स्वामी ग्रह के आधार पर जीवन में कई प्रकार की अच्छी और बुरी घटनाओं का पता चल सकता है। वास्तव में यही अंक आपके जीवन पर विभिन्न रूपों में प्रभाव डाल सकते हैं। इसी को ध्यान में रखकर हमने आपके लिए तैयार किया है यह राशिफल, जिसमें आप अपने जन्मदिन के आधार पर अपना भाग्य जान सकते हैं। हमारे अंक ज्योतिषाचार्य एस्ट्रोगुरु मृगांक की कलम से आज जन्म लेने वाले लोगों का भविष्य!

आज 22 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों का भाग्य

वे सभी लोग जो किसी भी वर्ष अथवा महीने की 22 तारीख को जन्मे हैं, उनका मूलांक 4 है। मूलांक 4 एक क्रांतिकारी नंबर है क्योंकि इसका स्वामी राहु है जो मर्यादाओं को पीछे छोड़कर और लीक से हटकर काम करना पसंद करवाता है। यही वजह है कि आप क्रांतिकारी सोच रखने वाले अथवा वैज्ञानिक या राजनीति के क्षेत्र में पुरोधा हो सकते हैं। आपके बहुत सारे मित्र होंगे लेकिन अक्सर समय पड़ने पर भी आपका साथ नहीं देंगे। आप साहसी होने के साथ-साथ व्यवहार कुशल भी होंगे और अचानक से कोई भी निर्णय लेकर लोगों को आश्चर्यचकित कर देने वाले होंगे। आप थोड़े अहंकारी और हठी भी हो सकते हैं इसलिए लोग आपको घमंडी मान सकते हैं। आप किसी की भी मदद से पीछे नहीं हटते। हालांकि आप यह भी चाहते हैं कि आपने जिनकी मदद की है, वह आपका एहसान मानें।

आप मनमौजी हो सकते हैं और कई बार बुरी संगति में पड़कर सही रास्ते से भटक सकते हैं। आप कम समय में ही विद्या अध्ययन अच्छे से कर सकते हैं लेकिन निरंतरता आपके स्वभाव में कम ही होती है। आपके जीवन में प्रगति का ग्राफ बहुत तेजी से चढ़ता उतरता है। आपको धन का सदुपयोग करने पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि आपका पैसा कई बार व्यर्थ हो जाता है। आपके अंदर बहुत ऊर्जा है, इसे सही स्थिति में लगाने से आपको लाभ मिलेगा। आप किसी भी महफिल की जान हो सकते हैं और लोग आपके प्रति सहज ही आकर्षित होते हैं। आप लोगों को चमत्कृत कर सकते हैं और वाद-विवाद में निपुण होते हैं। आप संघर्ष से घबराते नहीं डरते बल्कि उसका डटकर सामना करते हैं और मुश्किल से मुश्किल चुनौतियों को भी चुटकियों में हल कर डालते हैं। आपकी शोध का कार्य करने या बिजली से संबंधित अथवा अपारंपरिक विषयों में ज्यादा रूचि होती है।

एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात

जानें आपके लिए क्या शुभ होगा 

  • शुभ दिन – बुधवार, शनिवार, सोमवार
  • शुभ अंक – 5, 4, 7
  • शुभ रंग – नीला, भूरा, खाकी

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

आपके लिए कैसा रहेगा यह वर्ष 

यह वर्ष आपके लिए मिश्रित परिणाम देने वाला साबित होगा। आपको इस साल अपने काम में ईमानदारी का परिचय देना होगा। चतुराई अच्छी बात है लेकिन ईमानदारी से ही आप कुछ कर पाएंगे। आप की लगनशीलता और आप की सच्चाई इस साल आपकी नौकरी पेशा जिंदगी को मजबूत बनाने में सबसे ज्यादा कारगर साबित होगी। इस साल आपके मन में छुपी कई इच्छाएं पूरी हो सकती हैं जिससे आप की उन्नति भी होगी और आप प्रगति कर पाने में सफल रहेंगे। वर्ष का पूर्वार्ध आपके लिए बेहद अच्छा रहेगा और आपको कोई बड़ा पद मिलने की संभावना रहेगी। यदि आप बिज़नेस करते हैं तो इस साल आप अपने काम में कुछ ऐसा काम भी जोड़ें, जो दूसरों की भलाई के लिए हो। इससे सामाजिक तौर पर आप की छवि मजबूत होगी और आपके बिज़नेस में भी अच्छी उन्नति के योग बनेंगे। आपकी लोकप्रियता में इजाफा होगा और आप इस वर्ष के अंत तक स्वयं को कार्यक्षेत्र में अच्छी स्थिति में देख पाएंगे। आर्थिक तौर पर यह साल अच्छा रहेगा। वर्ष की शुरुआत बेहद अनुकूल रहेगी। वर्ष के मध्य में उतार-चढ़ाव जरूर आएगा लेकिन वर्ष के अंतिम महीने आपके लिए काफी अनुकूल रहने वाले हैं।

यदि विद्यार्थियों की बात करें तो आपके लिए साल की शुरुआत बहुत अनुकूल रहेगी। आपकी मेहनत स्पष्ट रूप से दिखाई देगी और वर्ष के मध्य में आपको किसी प्रतियोगिता परीक्षा में अच्छी सफलता मिल सकती है जिससे आप काफी खुश नजर आएँगे। यदि आप ऑटोमोबाइल, मैनेजमेंट या सोशल सर्विस से जुड़े विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं तो यह साल आपका होगा और आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है। निजी जीवन की बात की जाए तो प्रेम संबंधों के लिए यह साल अच्छा रहेगा। आपके प्रेम संबंधों में बढ़ोतरी होगी। यदि आप अभी तक सिंगल हैं तो किसी से आपको प्यार महसूस हो सकता है और यदि आप पहले से ही शादीशुदा जीवन में हैं तो यह वर्ष सामान्य रहेगा। आपका जीवन साथी समर्पण की भावना से आप से जुड़ा रहेगा लेकिन आप अपने में ज्यादा खोए रहेंगे जिसकी वजह से कुछ ग़लतफ़हमियाँ भी जन्म ले सकती हैं। साल के मध्य में यह अपने चरम पर होंगी इसलिए सावधानी रखते हुए जीवन साथी से संबंध सुधारने पर ध्यान दें जिससे कि आपका रिश्ता भली प्रकार चलता रहे। वर्ष के अंतिम महीने आपके दांपत्य जीवन को एक सही राह में आगे बढ़ाएंगे और आपका रिश्ता मधुर बनेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

आशा है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.