जानें कैसा रहेगा आज जन्मे लोगों का भाग्य (20 जनवरी 2021)

ज्योतिष के क्षेत्र में अंक ज्योतिष हमारी जन्म तारीख के अनुसार हमारे जीवन के बारे में बहुत कुछ बताता है क्योंकि हर व्यक्ति किसी न किसी अंक से जुड़ा होता है और यही अंक विभिन्न ग्रहों से संबंधित होते हैं। जिस व्यक्ति का जो मुख्य अंक होता है, उसी अंक के स्वामी ग्रह के आधार पर जीवन में कई प्रकार की अच्छी और बुरी घटनाओं का पता चल सकता है।

एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात

वास्तव में यही अंक आपके जीवन पर विभिन्न रूपों में प्रभाव डाल सकते हैं। इसी को ध्यान में रखकर हमने आपके लिए तैयार किया है यह राशिफल, जिसमें आप अपने जन्मदिन के आधार पर अपना भाग्य जान सकते हैं। हमारे अंक ज्योतिषाचार्य एस्ट्रोगुरु मृगांक की कलम से आज जन्म लेने वाले लोगों का भविष्य!

आज 20 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों का भाग्य

वे सभी लोग जो किसी भी वर्ष अथवा महीने की 20 तारीख को जन्मे हैं, उनका मूलांक 2 है। मूलांक 2 बहुत ही क्रियाशील और भावुक अंक है क्योंकि यह चंद्रमा के अधीन आता है। इसकी वजह से आपके अंदर चंचलता, ग्रहणशीलता और सह्रदयता का गुण होता है। आपको स्थिरता ज्यादा पसंद नहीं होती क्योंकि एक समय पर एक से ज्यादा कामों में आपका ध्यान रहता है और एक जगह पर ज्यादा देर तक आपके कर नहीं बैठ सकते। आपके अंदर कोई ना कोई कला अवश्य विद्यमान होती है और आप बुद्धिजीवी वर्ग के होते हैं। आपका मानसिक स्तर बहुत मजबूत होता है और दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बनते हैं। अपने विचारों से समाज बदलने की शक्ति रखते हैं। आप शारीरिक रूप से भले ही ज्यादा बलवान ना हों लेकिन आपके अंदर मानसिक क्षमता बहुत होती है। आप कलात्मक वस्तुओं और सौंदर्य के प्रेमी होते हैं और किसी को भी अपना बनाने की कला से परिपूर्ण होते हैं। आपके अंदर थोड़ी शंका करने की आदत हो सकती है। आप दूसरों के मन की बात भी जान सकते हैं। यदि आप अपनी भावुकता को नियंत्रण में कर लें और अपनी कल्पनाशीलता को साकार रूप दे पाएं तो आपको जीवन में आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता और आपकी सफलता आसमान छू सकती है। 

एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात

जानें आपके लिए क्या शुभ होगा 

शुभ दिन – रविवार, सोमवार, गुरुवार 

शुभ अंक – 2, 1, 4, 7

शुभ रंग – सफेद, हरा

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

आपके लिए कैसा रहेगा यह वर्ष 

यह वर्ष आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा और जिस प्रमोशन का आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, अपनी नौकरी में वह प्रमोशन आपको इस वर्ष प्राप्त हो जायेगा और आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आपकी सफलता सर चढ़कर बोलेगी और आप अपनी मानसिक मजबूती से हर जगह अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब रहेंगे। इस वर्ष आपकी नौकरी में बदलाव हो सकता है और सरकारी नौकरी करने वालों का ट्रांसफर हो सकता है। यदि आप बिज़नेस करते हैं तो यह साल आपको हर तरीके से सफलता प्रदान करेगा।

विद्यार्थियों के लिए यह साल अच्छी सफलता देने वाला रहेगा और आपकी मेहनत से आप कोई अच्छी उपलब्धि भी प्राप्त कर सकते हैं। यदि निजी जीवन की बात की जाए तो प्रेम संबंधों में यह वर्ष गहराई देगा और आप एक दूसरे के ज्यादा निकट आएँगे। आप की क्रियाशीलता और भावुकता एक दूसरे को पसंद आएगी जिससे आपका प्रेम समबन्ध मजबूत होगा। विवाहित लोगों के दांपत्य जीवन में आपसी विचारों का भेद होने के कारण कुछ समस्या उत्पन्न हो सकती है। हालांकि एक दूसरे के प्रति आकर्षण की भावना बनी रहेगी। इस साल आप बहुत सारी यात्राएं करेंगे और आप अपने परिवार के प्रति समर्पित भी रहेंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

आशा है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *