जानें कैसा रहेगा आज जन्मे लोगों का भाग्य (19 जनवरी 2021)

ज्योतिष के क्षेत्र में अंक ज्योतिष हमारी जन्म तारीख के अनुसार हमारे जीवन के बारे में बहुत कुछ बताता है क्योंकि हर व्यक्ति किसी न किसी अंक से जुड़ा होता है और यही अंक विभिन्न ग्रहों से संबंधित होते हैं। जिस व्यक्ति का जो मुख्य अंक होता है, उसी अंक के स्वामी ग्रह के आधार पर जीवन में कई प्रकार की अच्छी और बुरी घटनाओं का पता चल सकता है। वास्तव में यही अंक आपके जीवन पर विभिन्न रूपों में प्रभाव डाल सकते हैं। इसी को ध्यान में रखकर हमने आपके लिए तैयार किया है यह राशिफल, जिसमें आप अपने जन्मदिन के आधार पर अपना भाग्य जान सकते हैं। हमारे अंक ज्योतिषाचार्य एस्ट्रोगुरु मृगांक की कलम से आज जन्म लेने वाले लोगों का भविष्य!

आज 19 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों का भाग्य

वे सभी लोग जो किसी भी वर्ष अथवा महीने की 19 तारीख को जन्मे हैं, उनका मूलांक 1 है। मूलांक 1 बहुत ही सुलझा हुआ अंक माना जाता है क्योंकि यह ग्रहों के राजा सूर्य का अंक है। यह आपको दृढ़ निश्चयी और सृजनशील बनाता है और आपके अंदर ईमानदारी का गुण कूट-कूट कर भरता है। आप कई बार अहंकार से युक्त हो सकते हैं लेकिन आपका अपना एक अलग स्वभाव होगा। आपको किसी की अधीनता स्वीकार नहीं होगी।

आप समाज के श्रेष्ठ लोगों में गिने जाएंगे क्योंकि आप महत्वाकांक्षी होने के साथ-साथ अपने कामों को करने में पूर्ण रूप से दक्ष हैं। आप शीघ्र निर्णय लेने में निपुण हैं जो आपको सही समय पर आगे बढ़ाने में कामयाबी देगा। आप अपने करियर में ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं। आप निडर स्वभाव के होंगे और स्वाभिमानी भी। जीवन में किसी भी प्रकार की कठिनाई आपको परेशान नहीं कर सकती। आपके अंदर स्वार्थ की मात्रा कम होगी और आप न्यायप्रिय होंगे।

एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात

जानें आपके लिए क्या शुभ होगा 

  • शुभ दिन – रविवार, सोमवार 
  • शुभ अंक – 2, 9, 1, 3
  • शुभ रंग – नारंगी, पीला, सुनहरा

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

आपके लिए कैसा रहेगा यह वर्ष 

यह वर्ष आपके लिए अनुकूल रहेगा। आप अपने करियर में अपनी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए किसी भी बड़े बलिदान के लिए तैयार रहेंगे और इसलिए नौकरीपेशा लोग अपनी नौकरी बदलने में कामयाब रहेंगे, जहां शुरुआत में उनकी तनख्वाह कम हो सकती है लेकिन उन्हें उच्च पद प्राप्त होगा। बिजनेस करने वाले लोगों को कुछ रसूखदार लोगों का साथ मिलेगा और आपको विदेशी माध्यमों से भी धन की प्राप्ति के सुंदर संयोग बनेंगे। वर्ष का मध्य भाग आपके लिए ज्यादा अनुकूल रहेगा। इस दौरान आर्थिक चुनौतियां कम होंगी और आपकी आमदनी में वृद्धि दिखाई देगी।

विद्यार्थियों के लिए यह साल अच्छा रहने वाला है। आप अपनी कठिन मेहनत के दम पर शिक्षा में अच्छी पकड़ बना पाएंगे और उसी कारण परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होंगे। यदि आपके निजी संबंधों की बात की जाए तो प्रेम संबंधों के लिए यह वर्ष अनुकूल रहेगा। आपको किसी भी तरह की अधीरता से बचना होगा। यदि आप ऐसा करते हैं तो प्यार के मामले में आप काफी लकी रहेंगे और जिनसे आप प्यार करते हैं, उनका सारा ध्यान आप पर ही रहेगा और यह वर्ष प्यार से भरा रहेगा। विवाहित लोगों का दांपत्य जीवन भी अनुकूल रहने की ओर इशारा करता है लेकिन आपको अपनी अहम भावना पर नियंत्रण रखना होगा। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से वर्ष की शुरुआत कमजोर रहेगी लेकिन मध्य अर्थात अप्रैल से सितंबर के बीच का समय अनुकूल रहेगा। उसके बाद स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव की संभावना रहेगी।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

आशा है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.