16 May 2021 – जन्मदिन के अनुसार भविष्य

जन्मदिन के अनुसार भविष्य – ज्योतिष के क्षेत्र में अंक ज्योतिष हमारी जन्म तारीख के अनुसार हमारे जीवन के बारे में बहुत कुछ बताता है, क्योंकि हर व्यक्ति किसी न किसी अंक से जुड़ा होता है और यही अंक विभिन्न ग्रहों से संबंधित होते हैं। 

जिस व्यक्ति का जो मुख्य अंक होता है, उसी अंक के स्वामी ग्रह के आधार पर जीवन में कई प्रकार की अच्छी और बुरी घटनाओं का पता चल सकता है। वास्तव में यही अंक आपके जीवन पर विभिन्न रूपों में प्रभाव डाल सकते हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर हमने आपके लिए तैयार किया है जन्मदिन के अनुसार भविष्य, जिसमें आप अपने जन्मदिन के आधार पर (astrology by date of birth) अपना भाग्य जान सकते हैं। हमारी अंक ज्योतिषाचार्य विन्नी अरोड़ा की कलम से आज जन्म लेने वाले लोगों का भविष्य:-

आज जन्म लेने वाले लोगों का भविष्य 

वे सभी लोग जो किसी भी वर्ष अथवा महीने की 16 तारीख को जन्मे हैं, उनका मूलांक (1+6=7) 7 है। यह अंक छायाग्रह केतु देव जी के अधीन माना गया है। केतु देव जी के प्रभाव के चलते, इस अंक से जुड़े लोग स्वतंत्र विचार वाले होते है और कुछ अलग हटकर करने की क्षमता रखते है। आइए अब जानते हैं आज की तारीख (horoscope by date of birth) को जन्मे लोगों का जन्मदिन के अनुसार भविष्य:

मई महीने में जन्म लेने का भविष्यफल

मई के महीने में जन्म लेने वाले जातकों के अंदर किसी भी माहौल में खुद को ढाल लेने की खूबी होती है। यही वजह है कि आप अपने आसपास के लोगों से जल्दी ही घुल-मिल जाते हैं और लोग अक्सर आपसे अपनी बातें साझा करना पसंद करते हैं। आपका प्रत्येक काम के प्रति सकारात्मक रवैया रहता है और किसी भी काम में आप आसानी से अपना धैर्य नहीं खोते। हंसमुख रहना आपकी मूल प्रवृत्ति है और इस प्रवृत्ति की वजह से आप कठिन परिस्थितियों में भी ऐसे ही बने रहने की कोशिश करते हैं। हालांकि आप कभी-कभार छोटी-छोटी बातों पर झुँझला उठते हैं और गुस्सा भी हो जाते हैं लेकिन आपका यह व्यवहार बताता है कि आप एक बेहद साफ दिल के इंसान हैं जो अपने दिल में किसी के लिए भी कोई भी बुरी बात नहीं रखता है और परिस्थिति व लोगों के अनुसार बिना किसी लाग-लपेट के तुरंत ही किसी भी बात को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे देता है।

आप जिद्दी स्वभाव के हैं और आप वही करते हैं जिसका आप फैसला ले चुके हैं। आपको इस बात का फर्क नहीं पड़ता कि आपके उस फैसले का नतीजा क्या आएगा। आप हमेशा इस कोशिश में रहते हैं कि लोगों का ध्यान आप अपनी तरफ खींच सकें। यही वजह है कि आप लोगों के बीच ऐसी चीजें करते नजर आते हैं जिससे वो खुश हों और उनका ध्यान आपकी तरफ जाए। आपके सपने बहुत बड़े होते हैं और कभी-कभी आप खुद के लिए उम्मीद से ज्यादा इच्छाएं भी पाल लेते हैं। आप एक ईमानदार और भरोसेमंद इंसान हैं। आप अपने काम में किसी की मदद लेना पसंद नहीं करते लेकिन अगर किसी भी कारणवश आपको मदद लेनी पड़ती है तो आप कोशिश करते हैं कि आप उनका यह एहसान जल्द से जल्द चुका दें। आप काफी व्यावहारिक हैं और आप कोई भी पहल आधुनिक दृष्टिकोण से करते हैं। कोई भी फैसला लेते वक़्त आप अपने दिल की बजाय दिमाग की सुनना ज्यादा पसंद करते हैं।

क्या आपको चाहिए एक सफल एवं सुखद जीवन? राजयोग रिपोर्ट से मिलेंगे सभी उत्तर!

जानें आपके लिए क्या शुभ होगा 

आइये अब जानते हैं आज के दिन जन्म लेने वाले जातकों से जुड़ी वो खास चीजें जो उनके लिए काफी भाग्यशाली हैं।

शुभ दिन – मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार  
शुभ अंक – 8, 7 और 6
शुभ रंग – भूरा, काला और चारकोल (कोयला रंग)
 

आपका व्यक्तित्व 

16 मई को जन्म लेने के कारण ज्योतिष के अनुसार, आपका राशिफल (horoscope by date of birth) इस बात की ओर संकेत करता है कि, आप गहन विचारक होते हैं और ज्यादातर समय अपने मन ही मन कई चीजों की प्लानिंग करने में व्यस्त रहते हैं। आप सब कुछ अपने तरीके से ही करना पसंद करते हैं और एक निर्धारित लीग को मानने में विशवास नहीं रखते। आपका झुकाव आध्यात्मिकता की ओर अधिक रहता है और आप अस्तित्व को जानने की इच्छा रखते हैं। आप किसी भी समस्या का जवाब तलाशने के लिए अपने भीतर झांकने में विश्वास करते हैं, और आपका यही स्वभाव आपको ध्यान लगाने में मदद करता है। इसके अलावा ये भी देखा गया है कि आप अपने आस-पास के लोगों के प्रति, ज़रूरत पड़ने पर सबसे पहले मदद का हाथ बढ़ाते है।    

आपकी शक्ति 

आज जन्म लेने वाले लोगों का जन्मदिन राशिफल के अनुसार पता चलता है कि, आप लोगों में अच्छी ताकत और बेहतर स्मरण क्षमता देखी जाती है। जिसके कारण आप हर मिनट के विवरण की छोटी से छोटी जानकारी भी याद रखने में सफल रहते हैं। साथ ही आप चीजों की जड़ तक जाते हुए, गहरी खोजबीन कर, जमीनी हकीकत तलाशने का गुण रखते हैं। इसके अलावा, आप किसी के अनुसार चलने की बजाय, अपने स्वयं के लिए नियम निर्धारित करते देखे जाते हैं।   

देखें आज का राशिफल, और जानें क्या कहते हैं आपके सितारे- 

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़

आपकी कमज़ोरी 

16 मई को जन्मे लोगों का जन्मदिन के अनुसार भविष्यफल यह बताता है कि, आप लोगों को आसानी से नहीं बख्शते और अगर आप किसी से आहत होते हैं तो, उनसे बदला लेने में विश्वास रखते हैं। आप किसी के साथ आसान से नहीं खुलते हैं, जो आपको दूसरों के समक्ष एक सख्त व्यक्ति के रूप में प्रदर्शित करता है। आप हर परिस्थिति को लेकर ज़रूरत से ज्यादा सोचते हैं, इस कारण आप अक्सर स्थितियों के प्रति जल्दी अपनी प्रतिक्रिया नहीं दे पाते। इसके अलावा आपको शीघ्र निर्णय लेने में भी असफलता मिलती है। वहीं ये भी देखा गया है कि आपके जीवन में संतोष की कमी रहती है और हमेशा कुछ न कुछ प्राप्त करने के पीछे भागते ही रहते हैं।  

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय!

आपकी लव लाइफ और विवाह

आज जन्मे लोगों का लव लाइफ के दृष्टिकोण से जन्मदिन के अनुसार राशिफल जानने की कोशिश की जाए तो, यह पता लगता है कि आप एक आरक्षित व्यक्ति होते हैं और किसी पर भी आसानी से भरोसा नहीं करते। इसके अलावा आप अपने आसपास के लोगों से मार्गदर्शन लेने के लिए सहज नहीं नहीं होते हैं, इसलिए आपकी लव लाइफ में बहुत सी समस्याएं देखी जाती हैं। ज्यादातर समय आप रिश्तों को दबाव के तौर पर लेते हैं, और आप किसी भी चीज में बंधना पसंद नहीं करते, इसलिए आप आसानी से किसी भी तरह की रिलेशनशिप में नहीं पड़ते। इसके अलावा, यदि आप किसी रिश्ते में आते हैं तो, आपका कम बात करना और चीजों पर स्पष्टीकरण न देना, आमतौर पर आपके और प्रेमी के बीच दूरी लाने का मुख्य कारण बनता है।     

जन्मदिन के अनुसार भविष्य जानते हुए यदि आज जन्मे विवाहित लोगों की बात करें तो, आपका दांपत्य जीवन, आपकी लव लाइफ से बेहतर रहता है। क्योंकि आप जीवनसाथी के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने और उन्हें खुश रखने की हमेशा कोशिश करते हैं। साथ ही आप अपने पार्टनर के साथ बेहतरीन तालमेल बैठाने के लिए भी, हर संभव प्रयास करने की कोशिश भी करते देखे जाते हैं। हालांकि, आपके जीवनसाथी के द्वारा शादी के इस बंधन से बाहर निकलने की आशंका भी अधिक रहती है, क्योंकि उन्हें आपको पूरी तरह से समझ पाना अक्सर ख़ासा मुश्किल रहता है।   

 प्रेम संबंधों से जुड़ी हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

आपका स्वास्थ्य 

आज का जन्मदिन राशिफल सेहत के दृष्टिकोण से ये इंगित करता है कि आप पर केतु ग्रह का प्रभाव अधिक रहता है, इसलिए आपको आंतों में सूजन, पीठ व गर्दन में अकड़न, अपच या फूड एलर्जी, पेट दर्द, फोड़े, मानसिक तनाव आदि समस्याएं होने की आशंका अधिक रहती है। इसके अलावा, आप जिस भी गंभीर बीमारी से पीड़ित होते हैं, उसका आमतौर पर आसानी से निदान नहीं किया जाता है, जिसके कारण आपको शुरुआत में सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है।

आपका करियर   

आज जन्मे लोगों का भविष्य जानने से हमें यह पता चलता है कि आप मार्केटिंग, शोध गतिविधियों, मनोविज्ञान, शिक्षण, वकालत, ज्योतिष, चिकित्सा, यात्रा, आदि क्षेत्रों में अधिक सफलता हासिल करते हैं। इसके अलावा, आप एक अच्छे आयोजक या इवेंट प्लानर भी हो सकते हैं। वहीं कुछ जातक एक अनुवादक के रूप में भी अपना करियर बनाने में सफल रहते हैं, क्योंकि आपकी कई विदेशी भाषाओं पर अच्छी कमांड होती है। 

शिक्षा और करियर से जुड़ी परेशानियों के लिए इस्तेमाल करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट!

आज जन्मे खास सेलिब्रिटी

आज जन्मे लोगों के लिए उपाय   

  • मंगलवार और गुरुवार के दिन जरूरतमंद बच्चों में गुड़ और पीली दाल का दान करें।
  • हर रोज पक्षियों को सात प्रकार के अन्न खिलाएं। 
  • प्रतिदिन अपने माथे पर केसर का तिलक लगाएं। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.