साप्ताहिक राशिफल: कार्तिक माह के इस पहले सप्ताह में शत्रुओं से रहे सावधान।

पढ़ें एस्ट्रोसेज का 14 से 20 अक्टूबर का साप्ताहिक राशिफल जिसमें आपकी राशि के अनुसार आपके लिए लेकर आएं हैं हम इस पूरे हफ्ते का लेखा-जोका जिसकी मदद से आपको अपने जीवन में आने वाली हर अच्छी-बुरी घटना के बारे में सावधान होने की सलाह दी जाएगी। हमारा ये राशिफल विद्वान ज्योतिषों द्वारा आपके नक्षत्रों और ग्रहों की स्थिति देखकर निकाला जाता है। जिसे देखने से पता चलता है कि ये आने वाला सप्ताह जहाँ कुछ राशियों के लिए किसी सुन्दर सपने से कम नहीं साबित होने वाला है, तो वहीं कुछ राशियों को इन सात दिन विशेषतौर पर अपने शत्रुओं से सावधान रहने की होगी ज़रूरत। तो आइये जानते हैं ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सभी बारह राशि के जातकों के लिए ये हफ्ता कैसा बीतने वाला है। ये राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। 

पढ़ें: इस धनतेरस राशि अनुसार करें ख़रीदारी, हो जाएंगे मालामाल !

मेष राशि 

इस हफ्ते चंद्रमा के प्रभाव से मेष राशि के जातकों को अपने काम के सिलसिले में किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। ये यात्रा आपके लिए ठीक-ठाक ही रहेगी लेकिन इस दौरान आपके ख़र्चों में अधिक वृद्धि होने की आशंका है। मानसिक परेशानी हो सकती है, जिसे आप केवल और केवल योग व ध्यान से ही दूर कर पाने में सफल होंगे। बाकी स्वास्थ्य के लिहाज से समय ठीक रहेगा। प्रेम जीवन को देखें तो प्रियतम और आपके बीच किसी कारणवश झगड़ा होने की उम्मीद है, ऐसे में खुद को शांत रखें। 

उपाय: कुत्ते को भोजन कराएँ और माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त करें। 

वृषभ राशि 

चंद्रमा के प्रभाव से ये हफ्ता वृषभ राशि के ग्रह-नक्षत्र के लिहाज से इशारा कर रहा है कि नौकरी पेशा जातकों को खुशख़बरी मिल सकती है। यदि आप किसी प्रोमोशन की तैयारी में थे तो आपको सफलता मिलने की अधिक संभावना है। आपकी आय में भी वृद्धि होगी और नए अवसरों से धन कमाने का मौका प्राप्त होगा। आपके परिवार के लोगों को आपकी कामयाबी पर गर्व हो सकता है, इससे आपको भी अच्छा लगेगा। प्रेम जीवन को देखें तो ये समय प्रेम के लिए अनुकूल परिस्थितियों वाला रहेगा। आपके साथी को आपके चलते धन कमाने का अवसर मिलेगा। 

उपाय : गणेश जी की पूजा करें और उन्हें लड्डुओं का भोग लगाएँ। 

पढ़ें: दिवाली की करने जा रहे हैं सफ़ाई, तो ज़रूर निकाल दे इन चीज़ों को घर से !

मिथुन राशि 

इस हफ्ते चंद्रमा के प्रभाव से आपके लिए सप्ताह की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं होगी। लेकिन धीरे-धीरे आपकी मेहनत आपको कामयाबी दिलाएगी। कार्य स्थल पर कुछ परेशानी महसूस हो सकती हैं। ये परेशानी आपको खुद में ऊर्जा और प्रेरणा की कमी के कारण हो सकती है। आपका ये रवैया आपके काम को भी बाधित कर सकता है। जिसका असर आपके प्रेम जीवन और पारिवारिक जीवन दोनों पर मुख्यरूप से पड़ेगा। इसलिए खुद को जितना हो सके व्यस्त रखें और कम सोचें।  

उपाय : भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना करें और उन्हें उत्तम भोग लगाएँ।

कर्क राशि 

चंद्रमा के प्रभाव से हफ्ते की शुरुआत में आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का अवसर मिलेगा। ये यात्रा आपके अंदर ताज़गी और सकात्मक बदलाव लेकर आएगी, जिसका असर आपके पारिवारिक जीवन और कार्य क्षेत्र पर अच्छा पड़ेगा। वैवाहिक जातकों का दाम्पत्य जीवन भी अनुकूल रहेगा और आप अपने जीवनसाथी के साथ किसी नई जगह जाकर आनंद लेते दिखाई देंगे। प्रेम जीवन के लिए भी सप्ताह अच्छा रहेगा और आपको प्रिय के साथ रोमांस करने के कई अवसर मिलेंगे।

उपाय : शनि देव की प्रतिमा पर तिल का तेल चढ़ाएं।  

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह की शुरुआत थोड़ी बहुत परेशानियों के साथ होगी।  विशेष तौर पर आर्थिक मामलों के लिए ये समय थोड़ा परेशानी पैदा कर सकता है।इसलिए आपको इस दौरान हर तरह के लेन-देन के वक़्त ठीक से सोच-विचार करने की ज़रूरत होगी अन्यथा कोई बड़ा नुक्सान हो सकता है। संभावना है कि इस सप्ताह आपको कहीं से कर्ज भी लेना पड़ सकता है। वहीं प्रेम जीवन को देखें तो उससे जुड़े मामलों के लिए यह सप्ताह सामान्य ही रहने की उम्मीद है। इस समय आपके निजी जीवन में चल रही समस्या आपके प्रेम जीवन में दिक्कतें पैदा कर सकती हैं। 

उपाय : ज़रूरतमंद लोगों की यथासंभव सहायता करें और उन्हें भरपेट भोजन कराए। 

कन्या राशि 

कन्या राशि के लिए इस सप्ताह की शुरूआत व्यवसाय से जुड़े मामलों में अच्छा मुनाफ़ा लेकर आएगी। इस दौरान व्यापारियों को कार्य स्थल पर कई अनुकूल परिस्थितियों का फायदा होगा। ये समय आपके लिए अच्छा ही रहेगा और इसके चलते इस समय, आपका उदार स्वभाव आपकी छवि में चार चाँद लगाने का काम करेगा, जिससे आप अपने साथियों की मदद के लिए हमेशा तत्पर नज़र आएँगे। हालांकि प्रेम संबंधित मामलों के लिए समय अधिक लाभकारी नहीं है। इस समय आपके परिवार के कुछ निजी मसले आपके प्रेम जीवन को बाधित करेंगे।   

उपाय : किसी धार्मिक स्थल पर जाकर श्रद्धानुसार दान करें। 

तुला राशि

तुला राशि के जातकों को इस हफ्ते की शुरुआत में पिता की सेहत से संबंधित समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है, इसलिए बेहतर यही होगा कि उनका अधिक से अधिक ध्यान रखें और जितना मुमकिन हो उन्हें बाहर का खाने से रोके। आपको लंबी दूरी की यात्रा पर भी जाने का अवसर मिलेगा लेकिन थोड़ा सावधान रहें क्योंकि ये यात्रा आपको कुछ परेशानियों का अनुभव करा सकती है। समाज में आपका मान-समान बढ़ेगा जिससे आपकी छवि को फायदा पहुँचेगा। प्रेम जीवन को देखें तो आपका व्यक्तिगत अहंकार आपके रिश्ते को खराब कर सकता है, इसलिए उन्हें त्याग देने में ही आपकी भलाई होगी।

उपाय : गौ-सेवा करें और उन्हें हरा चारा खिलाएं।

पढ़ें: क्यों करते हैं करवा चौथ में चाँद की पूजा?

वृश्चिक राशि 

चंद्रमा के प्रभाव से इस हफ्ते व्यवसाय से जुड़े जातकों को अनुकूल फल मिलेंगे और उनके व्यापार में भी मुनाफ़ा बढ़ेगा। आपको मानसिक शांति की अनुभूति होगी जिससे आप कई अधूरे कार्य इस वक़्त पूरा कर पाने में सफल रहेंगे। इस दौरान बस एक बात का ध्यान रखें कि किसी को भी कुछ गलत न कहें अन्यथा आपकी छवि को नुक्सान पहुँच सकता है। ये सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए सामान्य ही रहने की उम्मीद है क्योंकि जहाँ आप दोनों में लड़ाई होगी वहीं आप उन्हें सुलझा पाने में सफल भी होंगे। 

उपाय : हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान जी को बूँदी का भोग लगाएँ।

धनु राशि 

इस सप्ताह संभावना है कि आपको आर्थिक लाभ होगा, जिससे आपके शत्रु आपको दबाने की कोशिश करेंगे, लेकिन भाग्य के साथ के चलते आप अपने प्रतिद्वंद्वियों पर हावी होंगे। उनके द्वारा बनाई गई हर योजनाएं बेकार जाएंगे और आप कार्य स्थल के साथ-साथ अपने जीवन के हर क्षेत्र में अच्छा कर पाएंगे। इस समय आपकी आमदनी बढ़ सकती है जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा। अगर आपके प्रेम जीवन को देखें तो इस सप्ताह आपकी लव लाइफ़ में ताज़गी बनी रहेगी। 

उपाय : शनिवार के दिन शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग का अभिषेक करें। 

मकर राशि 

मकर राशि के जातकों के लिए इस हफ्ते की शुरुआत आपके बच्चों के लिए अनुकूलता भरे पलों के साथ होगी, जिससे आपको अपने दांपत्य जीवन में ख़ुशहाली का एहसास होगा।  आपके बच्चे अपने जीवन के हर क्षेत्र में प्रगति करेंगे। उनकी सफलता और समृद्धि से आप और आपका जीवनसाथी संतुष्ट रहेंगे। धन प्राप्ति के भी अच्छे योग बनते नज़र आ रहे हैं, जिससे आप मानसिक और भावनात्मक रूप से खुश रहेंगे। वहीं प्रेम संबंधित मामलों के लिए भी समय अधिक अनुकूल है। 

उपाय : पीपल के वृक्ष को बिना छुए जल चढ़ाएँ।

कुंभ राशि 

सप्ताह की शुरुआत में आपके बच्चों का स्वास्थ्य आपको परेशानी में डाल सकता है, जिससे आप में तनाव की वृद्धि होगी। आपका स्वास्थ्य भी इस समय अच्छा नहीं रहेगा और संभावना है कि इससे आपको पेट संबंधित कोई विकार परेशान करे। ऐसे में इससे बचने के लिए अपने ख़ान-पान पर ध्यान दें। वहीं प्रेम संबंधी मामलों के लिए इस सप्ताह स्थितियाँ सामान्य रहने की उम्मीद है। मुमकिन हो तो अपने प्रिय संग कही घूमने जाने का प्लान करें।  

उपाय : किसी बगीचे अथवा मंदिर के प्रांगण में मंगलवार के दिन अनार का पौधा लगाएँ।

मीन राशि 

मीन राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह विशेष रूप से थोड़ा नकारात्मक साबित हो सकता है। इस समय माता-पिता का ध्यान रखें क्योंकि उन्हें स्वास्थ्य संबंधित दिक़्क़त हो सकती है। इस समय आपको अपने परिवार की सही व उचित देखभाल भी करने की ज़रूरत होगी, जिससे आपको परिवार के सदस्यों की भावनाओं को समझने का अवसर मिलेगा। प्रतिकूल परिस्थितियों में भी आप कार्यस्थल पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। वहीं प्रेम जीवन को देखें तो यह सप्ताह आपके लिए अधिक लाभकारी नहीं कहा जा सकता है। लिहाज़ा आपको अपने दिल के अरमानों को शांत रखें और जितना हो प्रिय से कम मिलें। 

उपाय : ज़रूरतमंद लोगों को भोजन कराए व उन्हें वस्त्र भेट करें।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *