1 March 2021 – जन्मदिन के अनुसार भविष्य

जन्मदिन के अनुसार भविष्य – ज्योतिष के क्षेत्र में अंक ज्योतिष हमारी जन्म तारीख के अनुसार हमारे जीवन के बारे में बहुत कुछ बताता है, क्योंकि हर व्यक्ति किसी न किसी अंक से जुड़ा होता है और यही अंक विभिन्न ग्रहों से संबंधित होते हैं। 

जिस व्यक्ति का जो मुख्य अंक होता है, उसी अंक के स्वामी ग्रह के आधार पर जीवन में कई प्रकार की अच्छी और बुरी घटनाओं का पता चल सकता है। वास्तव में यही अंक आपके जीवन पर विभिन्न रूपों में प्रभाव डाल सकते हैं। इसी को ध्यान में रखकर हमने आपके लिए तैयार किया है जन्मदिन के अनुसार भविष्य, जिसमें आप अपने जन्मदिन के आधार पर (astrology by date of birth) अपना भाग्य जान सकते हैं। हमारे अंक ज्योतिषाचार्य आचार्य मृगांक की कलम से आज जन्म लेने वाले लोगों का भविष्य!

आज जन्म लेने वाले लोगों का भविष्य 

वे सभी लोग जो किसी भी वर्ष अथवा महीने की 1 तारीख को जन्मे हैं, उनका मूलांक 1 है। आप राजा की तरह जीवन जीना पसंद करते हैं और सूर्य देव की कृपा से इस मामले में काफी हद तक सफल भी रहते हैं क्योंकि सूर्य देव की कृपा 1 अंक के ऊपर पूर्ण रूप से होती है। आइए जानते हैं आज की तारीख (horoscope by date of birth) को जन्मे लोगों का जन्मदिन के अनुसार भविष्य:

मार्च महीने में जन्म लेने का भविष्यफल

आपका जन्म मार्च महीने के अंतर्गत हुआ है। इससे पता लगता है कि आप देखने में बहुत ही आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी होते हैं। आप खूबसूरत भी होते हैं और लोगों को लुभाने में सक्षम रहते हैं। हालांकि आपका स्वभाव थोड़ा शर्मीला हो सकता है और इसलिए किसी के साथ घुलने मिलने में आपको ज्यादा समय लग जाता है। आपके अंदर दया की भावना होती है और आप सच बोलना पसंद करते हैं। आप शांतिप्रिय भी होते हैं और लोगों के साथ हर समस्या का समाधान बातचीत से ही निकालने की कोशिश करते हैं।

आपकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप दूसरों की परेशानियों को समझना चाहते हैं और उन्हें समझने में कामयाब होते हैं लेकिन दूसरी तरफ आप बहुत गुस्से वाले भी हो सकते हैं। आपको गुस्सा बहुत तेजी से आता है। आप अपनी भावनाओं और इमोशंस को छुपा कर रखना ज्यादा पसंद करते हैं और इसलिए आपके मन की बात को जान पाना बहुत मुश्किल हो जाता है और जब कोई आप को नहीं समझ पाता तो आपको बुरा समझने लगता है। यही वजह है कि कई बार लोग आपको विश्वास के काबिल नहीं समझ पाते हैं। आप जीवन में सतर्क और चौकन्ने होते हैं और अपनी तरफ से ही किसी के बारे में कोई राय कायम कर लेते हैं जिसे बदलना स्वयं आपके लिए भी मुश्किल हो जाता है। कई बार आप की संगति गलत लोगों के साथ हो सकती है।

जानें आपके लिए क्या शुभ होगा 

  • शुभ दिन – मंगलवार, रविवार, सोमवार  
  • शुभ अंक – 1, 3, 9, 2
  • शुभ रंग – पीला, सुनहरा, नारंगी, लाल 

आपका व्यक्तित्व 

1 मार्च को जन्म लेने के कारण ज्योतिष के अनुसार आप का राशिफल (horoscope by date of birth) इस बात की ओर संकेत करता है कि आपके अंदर वह सभी अच्छे गुण जो कि एक भले व्यक्ति में होते हैं, अवश्य मिलते हैं जैसे कि नेतृत्व करने की क्षमता, सच्चाई, ईमानदारी, न्याय प्रियता, आत्मसम्मान, आदि। आप पूरी भीड़ का हिस्सा बनना पसंद ना करके भीड़ को लीड करना चाहते हैं और आपकी बात लोगों द्वारा सुनी भी जाती है। आप की गणना समाज के मजबूत लोगों में होती है और आप शासन प्रशासन में भी अच्छी पैठ रखते हैं। आपकी मित्रता बहुत अधिक होती है और आपकी मित्रता का दायरा भी बड़ा होता है। आप जब किसी का साथ देने पर आते हैं तो हर कीमत पर उस का साथ देते हैं और न्यायप्रियता के मामले में आपका कोई सानी नहीं है। आप किसी के साथ अन्याय होता बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं और इसी वजह से उसका साथ देते हैं। 

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

आपकी शक्ति 

आज जन्म लेने वाले लोगों का जन्मदिन राशिफल यह संकेत करता है कि आप नियमों के अनुसार काम करते हैं। यह आपकी सबसे बड़ी खूबी है और इसका फायदा आपको अपने कार्य क्षेत्र में बखूबी होता है। आप जीवन मूल्यों को भी समझते हैं जिससे कि अपने रिश्तों को निभा पाने में कामयाब रहते हैं। आपके लिए यह जानना आवश्यक होता है कि जिस व्यक्ति या स्थिति के साथ आप जुड़ रहे हैं, क्या वह सही है? यदि ऐसा होता है तो आप उसका साथ नहीं छोड़ते। इस प्रकार आप एक अच्छे मित्र होते हैं जो बुरे से बुरे वक्त में भी अपने मित्र का साथ देते हैं। आप एक लीडर के रूप में सभी चुनौतियों को सहर्ष स्वीकार करते हैं और अपनी गलतियों को भी स्वीकार करते हैं और सदैव प्रयासरत रहते हैं कि भविष्य में उन्हें दोहराया ना जाए। आपकी यही खूबी या आपको एक अच्छा व्यक्ति भी बनाती है और जीवन में सफलता भी प्रदान करती हैं। 

आपकी कमज़ोरी 

1 मार्च को जन्मे लोगों का जन्मदिन के अनुसार भविष्यफल यह बताता है कि आप आत्मसम्मान के चक्कर में कई बार अभिमानी हो सकते हैं और इस वजह से कुछ लोगों का दिल दुखा देते हैं जिसकी वजह से लोगों की नजर में आप का सम्मान कम हो जाता है और कुछ विरोधी भी बन जाते हैं तथा आप ग्रहण शील नहीं हैं। आसानी से नियमों को बदलना पसंद नहीं करते जबकि समय के हिसाब से कुछ परिस्थितियों में परिवर्तन आवश्यक होता है। यदि आप अपनी इन कमियों को किसी भी प्रकार दूर कर पाएं तो जीवन में अच्छी सफलता अर्जित कर सकते हैं।

आपकी लव लाइफ और विवाह

आज जन्मे लोगों का लव लाइफ के दृष्टिकोण से जन्मदिन के अनुसार राशिफल जानने की कोशिश की जाए तो यह पता लगता है कि आपका प्रियतम बहुत ही खूबसूरत, समझदार, अच्छे गुणों से युक्त, आपकी परवाह करने वाला और आपकी केयर करने वाला होता है। आप दिल से अपने रिश्ते निभाते हैं। यह बात आपके प्रियतम को पता होती है और यही बात उन्हें ज्यादा पसंद भी आती है। आपके प्रेम संबंधों में स्थायित्व रहता है और जिसे आप प्रेम करते हैं, उनसे लंबे समय तक निभाना पसंद करते हैं। आप एक आदर्श व्यक्तित्व के स्वामी होने के कारण बरबस ही लोगों का ध्यान आकर्षित कर लेते हैं। आपके व्यक्तित्व की खूबियां लोगों को आपका दीवाना बना देती हैं और आपके कई मित्र आप से इतने प्रभावित होते हैं कि कई बार वे स्वयं ही आपको प्रेम प्रस्ताव दे सकते हैं।

जन्मदिन के अनुसार भविष्य जानते हुए यदि आज जन्मे विवाहित लोगों की बात करें तो आपका वैवाहिक जीवन समस्याओं से घिरा रहता है क्योंकि आपका बाहरी रवैया घरेलू जीवन में परेशानियां खड़ी कर देता है। आपका जीवन साथी यदि परिपक्व सोच वाला ना हो तो आपको समझ पाने में अक्सर भूल करता है और इसकी वजह से आप दोनों के बीच गलतफहमियों की दीवार खड़ी हो जाती है और आपका रिश्ता परेशानियों से घिर जाता है। आपको चाहिए कि आप अपने नरम पक्ष को अपने जीवन साथी के समक्ष अवश्य रखें और उन्हें जीवन में बराबर महत्व दें तभी आपका दांपत्य जीवन सुखमय व्यतीत होगा।

जीवन में किसी भी समस्या के समाधान की तलाश में हैं तो विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात

आपका स्वास्थ्य 

आज का जन्मदिन राशिफल इंगित करता है कि आप या तो बहुत आलसी होते हैं और जब काम करने पर आते हैं तो काम को खत्म करके ही दम लेते हैं। इस वजह से या तो ज्यादा आलस के कारण आप समस्याओं से ग्रसित हो जाते हैं या फिर जरूरत से ज्यादा काम करने के कारण, इसलिए आपको अपनी इस आदत को बदलना चाहिए जिससे कि आप पूर्ण रुप से स्वस्थ रह सकें क्योंकि आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता और शारीरिक जीवन ऊर्जा अच्छी होती है। आपको ह्रदय रोग, पित्त प्रकृति के रोग, फोड़े, फुंसी, ज्वर, बुखार, नेत्र रोग या रक्तचाप से जुड़ी समस्याएं अथवा पेट के रोग परेशान कर सकते हैं।

आपका करियर   

आज जन्मे लोगों का भविष्य जानने से हमें यह पता चलता है कि सूर्य देव की विशेष अनुकंपा होने के कारण आप जीवन में यदि किसी छोटे पद से भी काम करना शुरू करें तो भी उच्च पद तक पहुंचने की काबिलियत रखते हैं और शीघ्र ही उस पद को प्राप्त कर लेते हैं। आपके जीवन में कार्य क्षेत्र में ज्यादा कठिनाईयां नहीं आती हैं और आपकी कठिनाइयां एक-एक करके स्वता ही दूर होती चली जाती हैं। आपके लिए सरकारी सेवा में उच्च पदस्थ कार्य जैसे कि आईएएस, आईपीएस, आईएफएस के रूप में काम करना, बैंक में बड़े पद पर काम करना, प्रबंधक के रूप में काम करना, सरकारी अधिकारी, प्रशासनिक कार्य, सभी सरकारी सेवाएं, मेडिकल, सर्जरी, समाचार पत्रों से जुड़ कर काम करना या फिर राजनीति में अच्छी स्थिति के साथ काम करना, आदि आपके लिए सबसे उपयुक्त कार्यक्षेत्र हैं और यदि आप इन क्षेत्रों में काम करते हैं तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।

आज जन्मे खास सेलिब्रिटी

आज जन्मे लोगों के लिए उपाय

  • आपको प्रतिदिन श्री आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए।
  • इसके अतिरिक्त आपको आपको प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करना चाहिए तथा तांबे के लोटे से सूर्य देव को जल चढ़ाना चाहिए। 
  • सफेद आकड़े के वृक्ष की पूजा करना भी आपके लिए हितकारी रहेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

आशा है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.