02 May, 2021 – जन्मदिन के अनुसार भविष्य

जन्मदिन के अनुसार भविष्य – ज्योतिष के क्षेत्र में अंक ज्योतिष हमारी जन्म तारीख के अनुसार हमारे जीवन के बारे में बहुत कुछ बताता है, क्योंकि हर व्यक्ति किसी न किसी अंक से जुड़ा होता है और यही अंक विभिन्न ग्रहों से संबंधित होते हैं। 

जिस व्यक्ति का जो मुख्य अंक होता है, उसी अंक के स्वामी ग्रह के आधार पर जीवन में कई प्रकार की अच्छी और बुरी घटनाओं का पता चल सकता है। वास्तव में यही अंक आपके जीवन पर विभिन्न रूपों में प्रभाव डाल सकते हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर हमने आपके लिए तैयार किया है जन्मदिन के अनुसार भविष्य, जिसमें आप अपने जन्मदिन के आधार पर (astrology by date of birth) अपना भाग्य जान सकते हैं। हमारी अंक ज्योतिषाचार्य विन्नी अरोड़ा की कलम से आज जन्म लेने वाले लोगों का भविष्य:- 

आज जन्म लेने वाले लोगों का भविष्य

अगर आपका जन्म आज हुआ है यानी कि अगर आप 02 मई को पैदा हुए हैं तो आपका मूलांक 02 है। इस अंक को चंद्रमा देवता के अधीन माना गया है। ऐसे जातक मजबूत मानसिकता वाले माने जाते हैं और व्यवहार से निडर होते हैं। ऐसे लोगों का किसी काम को लेकर अधिकारात्मक रवैया होता है। साथ ही ऐसे जातक किसी भी कार्य को करने से पहले उसके नतीजों का नहीं सोचते हैं। आइए अब जानते हैं आज की तारीख (horoscope by date of birth) को जन्मे लोगों का जन्मदिन के अनुसार भविष्य:

अपनी भविष्य से जुड़े प्रश्नों के जवाब जानने के लिए हमारे विद्वान ज्योतिषियों से अभी बात करें

मई महीने में जन्म लेने वालों का भविष्यफल

मई के महीने में जन्म लेने वाले जातकों के अंदर किसी भी माहौल में खुद को ढाल लेने की खूबी होती है। यही वजह है कि आप अपने आसपास के लोगों से जल्दी ही घुल-मिल जाते हैं और लोग अक्सर आपसे अपनी बातें साझा करना पसंद करते हैं। आपका प्रत्येक काम के प्रति सकारात्मक रवैया रहता है और किसी भी काम में आप आसानी से अपना धैर्य नहीं खोते। हंसमुख रहना आपकी मूल प्रवृत्ति है और इस प्रवृत्ति की वजह से आप कठिन परिस्थितियों में भी ऐसे ही बने रहने की कोशिश करते हैं। हालांकि आप कभी-कभार छोटी-छोटी बातों पर झुँझला उठते हैं और गुस्सा भी हो जाते हैं लेकिन आपका यह व्यवहार बताता है कि आप एक बेहद साफ दिल के इंसान हैं जो अपने दिल में किसी के लिए भी कोई भी बुरी बात नहीं रखता है और परिस्थिति व लोगों के अनुसार बिना किसी लाग-लपेट के तुरंत ही किसी भी बात को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे देता है।

आप जिद्दी स्वभाव के हैं और आप वही करते हैं जिसका आप फैसला ले चुके हैं। आपको इस बात का फर्क नहीं पड़ता कि आपके उस फैसले का नतीजा क्या आएगा। आप हमेशा इस कोशिश में रहते हैं कि लोगों का ध्यान आप अपनी तरफ खींच सकें। यही वजह है कि आप लोगों के बीच ऐसी चीजें करते नजर आते हैं जिससे वो खुश हों और उनका ध्यान आपकी तरफ जाए। आपके सपने बहुत बड़े होते हैं और कभी-कभी आप खुद के लिए उम्मीद से ज्यादा इच्छाएं भी पाल लेते हैं। आप एक ईमानदार और भरोसेमंद इंसान हैं। आप अपने काम में किसी की मदद लेना पसंद नहीं करते लेकिन अगर किसी भी कारणवश आपको मदद लेनी पड़ती है तो आप कोशिश करते हैं कि आप उनका यह एहसान जल्द से जल्द चुका दें। आप काफी व्यावहारिक हैं और आप कोई भी पहल आधुनिक दृष्टिकोण से करते हैं। कोई भी फैसला लेते वक़्त आप अपने दिल की बजाय दिमाग की सुनना ज्यादा पसंद करते हैं।

क्या आपको चाहिए एक सफल एवं सुखद जीवन? राजयोग रिपोर्ट से मिलेंगे सभी उत्तर!

जानें आपके लिए क्या शुभ होगा

आइये अब जानते हैं आज के दिन जन्म लेने वाले जातकों से जुड़ी वो खास चीजें जो उनके लिए काफी भाग्यशाली हैं।

  • शुभ दिन : सोमवार, मंगलवार और रविवार
  • शुभ अंक : 1, 2, 5 और 9
  • शुभ रंग : सफ़ेद, चांदी का रंग और आइवरी

आपका व्यक्तित्व

आप बहुत ही कोमल दिल के इंसान हैं और दूसरों को परेशानी में देख आपको उन पर जल्दी दया आ जाती है। यह कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि आप एक बहुत ही दयावान इंसान हैं जो दूसरों का दर्द आसानी से समझ जाता है। आप मित्र बनाने में बहुत अच्छे हैं और एक बार आपका कोई मित्र बन जाये तो आपको हमेशा उसकी चिंता रहती है। आप जुबान के पक्के व्यक्ति हैं। अगर आपने किसी को कोई वादा कर दिया तो आपकी कोशिश रहती है कि आप उस वादे को कुछ भी कर के पूरा करें। आप एक बेहद ही संवेदनशील और भावुक व्यक्ति हैं जो किसी भी व्यक्ति से जल्द ही जुड़ाव महसूस करने लग जाता है।

आपकी शक्ति

आपके पास एक ऐसा दिल है जो किसी भी इंसान से बहुत आसानी से जुड़ जाता है। आपके इसी व्यवहार की वजह से आपके रिश्तेदार और मित्र आपसे कोई भी बात साझा करने में हिचकिचाते नहीं हैं। आपके अंदर एक दूरद्रष्टा के गुण मौजूद हैं जो आपके अंदर लोगों और चीजों को पलक झपकते ही समझने की काबिलियत प्रदान करता है। आपका अच्छा आचरण और व्यवहार की वजह से आप बरबस ही किसी का भी ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं। यही कारण है कि लोग आपके आसपास रहना पसंद करते हैं। आप एक कुशल प्रबंधक हैं और चीजों को व्यवस्थित करने की आपके अंदर गज़ब की क्षमता है। आप चीजों की प्राथमिकता को समझते हैं और उसी अनुसार काम करते हैं।

देखें आज का राशिफल, और जानें क्या कहते हैं आपके सितारे-

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़

आपकी कमजोरी

आप बहुत ही भावुक आदमी हैं और कभी-कभी आपका आपके दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए जरूरत से अधिक ध्यान रखना उनके लिए असहनीय हो जाता है और वे आपको चिपकू समझने की भूल करते हैं। आप खुद का ख्याल नहीं रखते और खुद के स्वास्थ्य के प्रति काफी लापरवाह हैं। आप किसी भी बात से बहुत जल्द आहत हो जाते हैं जिसकी वजह से आप खुद के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते हैं और मनोवैज्ञानिक रूप से अस्थिर हो जाते हैं।

250+ पृष्ठों की बृहत कुंडली से पाएं प्रचुर मात्रा में सफलता और समृद्धि पाने का मंत्र!

आपका प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन

प्रेम जीवन की बात की जाये तो आप प्रेम के मामले में जरूरत से ज्यादा भावुक और संवेदनशील हैं। आपके इस व्यवहार की वजह से आप अपने प्रेम साथी के प्रति हल्के जुनूनी प्रवृति के हो सकते हैं जिसकी वजह से आपके प्रेम जीवन में एक अनिश्चितता बनी रह सकती है। आप कभी-कभार प्रेम साथी के साथ किसी चिपकू व्यक्ति की तरह व्यवहार करने लगते हैं जिसकी वजह से आपका प्रेम साथी रिश्ते में असहज महसूस करने लगता है। इसके साथ ही आप अपने प्रेम साथी की छोटी-छोटी बातों को लेकर बहुत जल्द आहत हो जाते हैं और बदले में उसे बहुत ही नकारात्मक प्रतिक्रिया देते हैं। आपके इन व्यवहारों की वजह से आपके प्रेम जीवन में लगातार उठा-पटक जैसी स्थिति बनी रहती है। इन्हीं सब बातों की वजह से इस दिन जन्म लेने वाले जातक प्रेम जीवन में कई सारे रिश्तों को मौका देते नजर आते हैं क्योंकि प्रेम जीवन के दृष्टिकोण से कोई भी रिश्ता इनकी ज़िंदगी में ज्यादा समय के लिए नहीं टिकता जबकि आप निजी तौर पर एक बहुत ही ज्यादा स्नेही और ख्याल रखने वाले प्रेमी हैं।

वहीं दूसरी तरफ अगर आपका वैवाहिक जीवन देखा जाए तो प्रेम जीवन के मुक़ाबले आप वैवाहिक जीवन में ज्यादा सुखी रहेंगे। हालांकि आपकी अपने जीवनसाथी से काफी अपेक्षाएं रहेंगी लेकिन फिर भी आपका वैवाहिक जीवन सामान्य रूप से आगे बढ़ता रहेगा। हो सकता है कि वैवाहिक जीवन में आपकी सारी आकांक्षाएं न पूरी हों लेकिन आप हमेशा इस बात की कोशिश में लगे रहेंगे कि आप अपने जीवनसाथी के व्यवहार के अनुरूप खुद को ढाल लें। वैवाहिक जीवन में आप एक जुनूनी जीवनसाथी रहेंगे और आप अपने जीवनसाथी पर छुप-छुप कर नजर बनाए रखेंगे कि वे किससे बात करते हैं या मिलते हैं। 

क्या कहता है आपका भाग्य? राज योग रिपोर्ट खोलेगा सारे राज!

आपका स्वास्थ्य

चंद्रमा का आपके जीवन पर ज्यादा प्रभाव होने की वजह से आपको सर्दी-जुकाम की समस्या परेशान कर सकती है। इसके साथ ही क्षय रोग, अवसाद, तनाव और मनोवैज्ञानिक परेशानियों से आप जूझते नजर आ सकते हैं। हार्मोन संबंधी समस्याएं और कमजोरी की शिकायत भी बनी रह सकती है।

आपका करियर

आज के दिन यानी कि 02 मई को जन्म लेने वाले व्यक्तियों के ऊपर चंद्रमा का प्रभाव अधिक रहता है इसलिए ऐसे जातकों के लिए कपड़ों और खाद्य उत्पादों के आयात-निर्यात का व्यापार करना बड़ा ही शुभ साबित हो सकता है। इसके अलावा आप सेना, शिक्षा और खेती से जुड़े व्यवसाय में भी बढ़िया काम कर सकते हैं। पानी से जुड़ा कोई भी व्यवसाय आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

जीवन से जुड़ी दुविधाओं को दूर करने  के लिए हमारे विद्वान ज्योतिषियों से सवाल पूछें

आज के दिन जन्मे दिग्गज सितारे

ब्रायन लारा, क्रिकेटर
डेविड बेखम, फुटबॉलर
ड्वेन जॉनसन, अभिनेता 

आज के दिन जन्मे लोगों के लिए सलाह

  • अपने माता और माता के घरवालों से अच्छे रिश्ते बना कर रखें।
  • सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल से अभिषेक करें।
  • हर रोज 108 बार “ॐ नमः शिवाय” का जाप करें।

    सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

 एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.