01 May, 2021 – जन्मदिन के अनुसार भविष्य

जन्मदिन के अनुसार भविष्य – ज्योतिष के क्षेत्र में अंक ज्योतिष हमारी जन्म तारीख के अनुसार हमारे जीवन के बारे में बहुत कुछ बताता है, क्योंकि हर व्यक्ति किसी न किसी अंक से जुड़ा होता है और यही अंक विभिन्न ग्रहों से संबंधित होते हैं। 

जिस व्यक्ति का जो मुख्य अंक होता है, उसी अंक के स्वामी ग्रह के आधार पर जीवन में कई प्रकार की अच्छी और बुरी घटनाओं का पता चल सकता है। वास्तव में यही अंक आपके जीवन पर विभिन्न रूपों में प्रभाव डाल सकते हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर हमने आपके लिए तैयार किया है जन्मदिन के अनुसार भविष्य, जिसमें आप अपने जन्मदिन के आधार पर (astrology by date of birth) अपना भाग्य जान सकते हैं। हमारी अंक ज्योतिषाचार्य विन्नी अरोड़ा की कलम से आज जन्म लेने वाले लोगों का भविष्य:- 

आज जन्म लेने वाले लोगों का भविष्य

वे सभी लोग जो किसी भी वर्ष अथवा महीने की 01 तारीख को जन्मे हैं, उनका मूलांक 01 है। यह अंक गुरु सूर्य देव जी के अधीन माना गया है। भगवान सूर्य के प्रभाव के चलते, इस अंक से जुड़े लोगों के अंदर कमाल की नेतृत्व क्षमता होती है। मानसिक रूप से मजबूत ये जातक स्वभाव से निडर होते हैं। इसके साथ ही इनके अंदर नतीजों की परवाह किए बिना फैसले लेने की प्रवृति होती है। आइए अब जानते हैं आज की तारीख (horoscope by date of birth) को जन्मे लोगों का जन्मदिन के अनुसार भविष्य:

अपनी भविष्य से जुड़े प्रश्नों के जवाब जानने के लिए हमारे विद्वान ज्योतिषियों से अभी बात करें

मई महीने में जन्म लेने वालों का भविष्यफल

मई के महीने में जन्म लेने वाले जातकों के अंदर किसी भी माहौल में खुद को ढाल लेने की खूबी होती है। यही वजह है कि आप अपने आसपास के लोगों से जल्दी ही घुल-मिल जाते हैं और लोग अक्सर आपसे अपनी बातें साझा करना पसंद करते हैं। आपका प्रत्येक काम के प्रति सकारात्मक रवैया रहता है और किसी भी काम में आप आसानी से अपना धैर्य नहीं खोते। हंसमुख रहना आपकी मूल प्रवृत्ति है और इस प्रवृत्ति की वजह से आप कठिन परिस्थितियों में भी ऐसे ही बने रहने की कोशिश करते हैं। हालांकि आप कभी-कभार छोटी-छोटी बातों पर झुँझला उठते हैं और गुस्सा भी हो जाते हैं लेकिन आपका यह व्यवहार बताता है कि आप एक बेहद साफ दिल के इंसान हैं जो अपने दिल में किसी के लिए भी कोई भी बुरी बात नहीं रखता है और परिस्थिति व लोगों के अनुसार बिना किसी लाग-लपेट के तुरंत ही किसी भी बात को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे देता है।

आप जिद्दी स्वभाव के हैं और आप वही करते हैं जिसका आप फैसला ले चुके हैं। आपको इस बात का फर्क नहीं पड़ता कि आपके उस फैसले का नतीजा क्या आएगा। आप हमेशा इस कोशिश में रहते हैं कि लोगों का ध्यान आप अपनी तरफ खींच सकें। यही वजह है कि आप लोगों के बीच ऐसी चीजें करते नजर आते हैं जिससे वो खुश हों और उनका ध्यान आपकी तरफ जाए। आपके सपने बहुत बड़े होते हैं और कभी-कभी आप खुद के लिए उम्मीद से ज्यादा इच्छाएं भी पाल लेते हैं। आप एक ईमानदार और भरोसेमंद इंसान हैं। आप अपने काम में किसी की मदद लेना पसंद नहीं करते लेकिन अगर किसी भी कारणवश आपको मदद लेनी पड़ती है तो आप कोशिश करते हैं कि आप उनका यह एहसान जल्द से जल्द चुका दें। आप काफी व्यावहारिक हैं और आप कोई भी पहल आधुनिक दृष्टिकोण से करते हैं। कोई भी फैसला लेते वक़्त आप अपने दिल की बजाय दिमाग की सुनना ज्यादा पसंद करते हैं।

जानें आपके लिए क्या शुभ होगा

आइये अब जानते हैं आज के दिन जन्म लेने वाले जातकों से जुड़ी वो खास चीजें जो उनके लिए काफी भाग्यशाली हैं।

  • शुभ दिन –  रविवार, सोमवार और बुधवार
  • शुभ अंक –1, 2,5 और 9
  • शुभ रंग –  पीला, नारंगी और लाल

आपका व्यक्तित्व

आप एक बहादुर और आत्मविश्वासी व्यक्ति हैं। आपकी आकांक्षाएँ बहुत ऊंची हैं और उससे भी ऊंची हैं आपकी महत्वाकांक्षा। अपने अगर अपनी कोशिशों पर उतर आए तो आप अपनी हर आकांक्षा को पूरा करने में सक्षम हैं। आपका व्यक्तित्व काफी रौबदार है और आप एक निडर व्यक्ति हैं। आपके अंदर सही निर्णय लेने की गज़ब की क्षमता है और इसमें आपको दूसरों की मदद या सलाह लेने की जरूरत नहीं पड़ती। आप एक आत्मनिर्भर और मानसिक रूप से मजबूत व्यक्ति हैं, यही वजह है कि आप आसानी से किसी की बातों में नहीं आते। आप हमेशा अपने लिए नए लक्ष्य निर्धारित करते रहते हैं और लक्ष्यों को हासिल करने की लगातार कोशिश भी करते रहते हैं।

देखें आज का राशिफल, और जानें क्या कहते हैं आपके सितारे-

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़

आपकी शक्ति

आपकी लोगों और अपने आसपास की परिस्थितियों पर अच्छी पकड़ रहती है। आप अपनी राह जानते हैं और एकाग्रचित होकर उसी राह पर चलते रहते हैं। आप लोगों को ज़िम्मेदारी सौंपने और उनसे अपने मन अनुसार काम निकलवा लेने में बहुत ही अच्छे हैं। आप अच्छी तरह से जानते हैं कि किसी समूह में कैसे काम करना है या किसी समूह से कैसे काम करवाना है। यही चीज आपकी संगठनात्मक शक्ति का प्रदर्शन करती है। आपकी आगे बढ़ते रहने की सोच या फिर कहें तो गतिशीलता आपको समाज और आपके रिशतेदारों के बीच लोकप्रिय बनाता है।

आपकी कमजोरी

आपकी स्पष्टवादिता और किसी भी चीज को लेकर संक्षेप में अभिव्यक्ति करने की आदत आपके अपनों को नाराज कर सकती है, खास कर वो लोग जो आपसे भावनात्मक रूप से जुड़े हैं। ऐसे लोगों को आपका यह रवैया बेहद तल्ख और अपमान भरा लग सकता है। आपका रौबदार रवैया कभी-कभी लोगों के लिए असहनीय हो जाता है जिसकी वजह से आपको अपने निजी जीवन और करियर में नुकसान उठाना पड़ता है।

250+ पृष्ठों की बृहत कुंडली से पाएं प्रचुर मात्रा में सफलता और समृद्धि पाने का मंत्र!

आपकी लव लाइफ और विवाह

आपकी लव लाइफ काफी रोमांटिक और अच्छी रहने वाली है। आप अपने प्रेमी के प्रति समर्पण भाव रखते हैं और उसका खयाल रखना अपनी ज़िम्मेदारी जैसा समझते हैं। आपकी कोशिश रहती है कि आप अपने प्रेमी के लिए अपना सर्वस्व दें ताकि आपके और उनके बीच का रिश्ता मधुर और प्यार भरा बना रहे। आप अपनी भावनाओं का कभी भी अपने प्रेमी के सामने खुल कर इज़हार नहीं करते जिसकी वजह से आपके प्रेमी की नजरों में आपकी छवि एक शर्मीले इंसान के तौर पर बनती है। हालांकि आपका प्रेमी आपको अच्छी तरह से समझता है और आपके हाव-भाव से उसे आसानी से आपके हालात का अंदाजा लग जाता है।

आपका वैवाहिक जीवन थोड़ा सा नीरस भरा रह सकता है। हालांकि आप अपनी सारी ज़िम्मेदारी समझते हैं और हमेशा इस कोशिश में रहते हैं कि आप अपने जीवनसाथी की सारी इच्छाओं को पूरा करें। आपका अहंकार और जिद्दी रवैया कभी कभार आपकी शादीशुदा जिंदगी में बहुत अड़चनें पैदा कर देता हैं। आपका जीवनसाथी आपके रौबदार रवैये से यह महसूस कर सकता है कि आप उनकी इच्छाओं को दबाने की कोशिश करते हैं और हर परिस्थिति में आप उस पर हावी होने की कोशिश में लगे रहते हैं। इन सब चीजों को छोड़ दिया जाए तो आप अपने जीवनसाथी के हर काम में सहयोग करते नजर आते हैं और उनका हौसला अफजाई भी करते हैं। आपकी कोशिश यह भी रहती है कि आपका जीवनसाथी अपनी सारी आकांक्षाएँ पूरी करे और आप इसमें लगातार उसका सहयोग भी करते हैं।

क्या कहता है आपका भाग्य? राज योग रिपोर्ट खोलेगा सारे राज!

आपका स्वास्थ्य

अगर बात की जाए स्वास्थ्य की तो आपको हृदय, पेट, कोलेस्ट्रॉल और पाचन संबंधी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। इसके अलावा आपको बाल झड़ने की समस्या से भी दो-चार होना पड़ सकता है। एसिडिटी और हृदय आघात जैसी के खतरे भी आपके जीवन में बने रह सकते हैं।

आपका करियर

आज के दिन जन्म लेने वाले जातकों के ऊपर सूर्य देवता का प्रभाव रहता है इसलिए आपके लिए ऊन के व्यापार से जुड़ा क्षेत्र, स्वर्ण संबंधी व्यवसाय या फिर किसी प्रकार का निजी व्यवसाय फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके अलावा सूर्य के प्रभाव की वजह से आप सरकारी नौकरी भी पाने में सफल हो सकते हैं।

जीवन से जुड़ी दुविधाओं को दूर करने  के लिए हमारे विद्वान ज्योतिषियों से सवाल पूछें

आज के दिन जन्मे सितारे

आज के दिन जन्मे लोगों के लिए सलाह

  • अपने शिक्षक, पिता और बड़ों से विनम्रता से पेश आएं और उनसे रिश्ते मधुर रखें। 
  • प्रत्येक सुबह सूर्य भगवान को अर्घ्य दें।
  • रविवार के दिन जरूरतमंदों को दान दें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *