मकर वार्षिक राशिफल 2024: नए साल में मकर राशि वालों का होगा राज, चढ़ेंगे सफलता की सीढ़ियां!

मकर वार्षिक राशिफल 2024: एस्ट्रोसेज लेकर आया है मकर राशि वालों के लिए “वार्षिक राशिफल 2024” का यह ब्लॉग। हम उम्मीद करते हैं कि पिछला साल यानी कि 2023 राशिफल ने आपको प्लानिंग करने में और साल को बेहतर बनाने में मदद की होगी। ऐसे में, अब हम उपस्थित हैं वार्षिक 2024 के राशिफल के साथ, जिसमें हम जानेंगे कि मकर राशि के लिए यह वर्ष 2024 कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि 2024 को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

आगे बढ़ने से पहले हम यह स्पष्ट कर देते हैं कि यह वार्षिक राशिफल पर आधारित एक गणना है। यदि आप इस राशिफल को चंद्र राशि की बजाय लग्न राशि के अनुसार देखेंगे तो, आपको परिणाम ज्यादा सटीक लगेंगे। मकर राशि के लिए वार्षिक राशिफल 2024 को शुरू करने से पहले नज़र डालते हैं ग्रहों की स्थिति पर क्योकि राशिफल गोचर के परिणामों के आधार पर ही तैयार किये जाते हैं।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

मकर राशि के लिए साल 2024 के प्रमुख गोचर

सबसे पहले हम बात करेंगे शनि ग्रह की जो सबसे धीमी गति से चलने वाले और सबसे लंबे समय तक एक राशि में रहने वाले ग्रह हैं। शनि ग्रह इस वर्ष आपके दूसरे भाव में रहने वाले हैं। सामान्य तौर पर इस भाव में शनि ग्रह को अच्छा नहीं माना गया है क्योंकि चंद्र कुंडली के आधार पर देखने वालों के लिए यह साढ़े साती की स्थिति होती है। अत: शनि से अनुकूलता की अधिक उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। राहु का गोचर तीसरे भाव में होगा जो कि अनुकूल रहेगा, लेकिन केतु का गोचर नवम भाव में कुछ कमज़ोर परिणाम दे सकता है। यदि हम बृहस्पति ग्रह की स्थिति को देखें, तो बृहस्पति ग्रह साल की शुरुआत से लेकर 1 मई 2024 तक आपके चौथे भाव में रहेंगे, परंतु यह एक अच्छा गोचर नहीं माना गया है। वहीं, बाद में बृहस्पति आपके पंचम भाव में रहेंगे। सामान्य तौर पर बृहस्पति की यह स्थिति अच्छी मानी गई है अर्थात 1 मई 2024 के बाद बृहस्पति आपके फेवर में और उसके पहले आपको कुछ हद तक कमज़ोर परिणाम दे सकते हैं। 

वहीं, मंगल ग्रह इस साल लगभग 8 बार अपनी राशि बदलने वाले हैं। इस तरह से मंगल आपके 8 भावों में गोचर करेंगे जिनमें से यह 2 भाव अनुकूल और बाकी के 6 भावों में कमज़ोर रहेंगे। बाकी के गोचर अर्थात सूर्य, बुध और शुक्र ग्रहों के गोचर की चर्चा हम विस्तारपूर्वक करेंगे। आइए जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा। 

वार्षिक राशिफल 2024: मकर राशि वालों का राशिफल

2024 में मकर राशि वालों का स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के लिहाज से साल 2024 आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आपके लग्न या राशि स्वामी दूसरे भाव में हैं और अपनी ही राशि में हैं। लेकिन शनि का दूसरे भाव में गोचर अच्छा नहीं माना जाता है और फलस्वरूप, यह पूरी तरह से अनुकूलता देने में पीछे रह सकता है और आपका स्वास्थ्य बीच-बीच में परेशान कर सकता है। इस वर्ष पुराने रोग भी उभरकर सामने आ सकते हैं जैसे कि  पेट से संबंधित कोई परेशानी अथवा जोड़ों का दर्द या कमर दर्द इत्यादि की शिकायत आदि रही है, तो इस वर्ष आपको अपेक्षाकृत अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी। इस वर्ष आपको अपने खान-पान का भी पूरी तरह से ध्यान रखना होगा। यद्यपि राहु का गोचर तीसरे भाव में अच्छे परिणाम देने वाला कहा गया है, लेकिन फेफड़ों से संबंधित रोग आदि पहले रहे हैं, तो आपको समय पर दवाओं का सेवन करना होगा। साथ ही, पैरों की तकलीफ, पेट दर्द व ब्लड प्रेशर इत्यादि की शिकायतें बीच-बीच में देखने को मिल सकती हैं। 

विशेषकर, साल की शुरुआत से लेकर 1 मई 2024 तक चतुर्थ भाव में बृहस्पति के होने के कारण खांसी, जुकाम या मौसमी बीमारियों का भय रह सकता है। यदि हड्डियों और नसों से संबंधित तकलीफों के थोड़े भी लक्षण नज़र आए तो उसका इलाज शीघ्र ही करवा लें। हालांकि, 1 मई 2024 के बाद बृहस्पति के गोचर की अनुकूलता स्थितियों को बेहतर करने की कोशिश करेगी, लेकिन उस समय स्वास्थ्य को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। सारांश यह है कि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से साल 2024 औसत या औसत से थोड़ा कमज़ोर रह सकता है। यदि आप अपनी प्रकृति के अनुसार खान-पान व व्यवहार करेंगे तो आप बड़ी समस्याओं से बच सकेंगे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

2024 में मकर राशि वालों की आर्थिक स्थिति

आर्थिक मामलों के लिए साल 2024 सामान्य तौर पर आपको मिले-जुले या औसत से थोड़े कमज़ोर परिणाम दे सकता है। इस वर्ष धन के प्रबंधन पर आपको अपेक्षाकृत अधिक ध्यान देना होगा। आपके लाभ भाव का स्वामी मंगल इस वर्ष आठ बार राशि परिवर्तन करेगा जिसमें से सिर्फ दो बार ही मंगल ग्रह आपको अनुकूलता दे सकेगा। अतः मेहनत के परिणाम लगातार न मिलकर कभी-कभार ही मिला करेंगे इसलिए आर्थिक प्रबंधन पर ध्यान दें। हालांकि, धन भाव का स्वामी शनि धन भाव में ही होगा, लेकिन दूसरे भाव में शनि की गोचर को अच्छा नहीं माना जाता है। अतः धन बचत करने में शनि आपके लिए विशेष मददगार नहीं बनेंगे, बल्कि संचित धन भी कई बार बेकार के कामों में खर्च करना पड़ सकता है। यदि आप व्यापारी हैं तो आपके उपकरण खराब होकर बीच-बीच में बेकार का खर्चा करवा सकते हैं। विशेषकर 30 जून से लेकर 15 नवंबर के बीच जब शनि वक्री रहेगा उसे अवधि में खर्च अचानक से बढ़ सकता है और बचत करना बड़ा मुश्किल रहेगा। हालांकि, इन सबके बीच 1 मई 2024 के बाद बृहस्पति का गोचर आपके लिए मददगार होता हुआ नजर आ रहा है। 

1 मई 2024 से पहले बृहस्पति का गोचर भी आर्थिक मामलों में आपकी मदद करता हुआ प्रतीत नहीं हो रहा है। लेकिन, मई से लेकर बाकी के समय में बृहस्पति आपके लाभ भाव को देखकर आपकी आमदनी में बढ़ोतरी करवाकर आर्थिक जीवन में संतुलन बनाने का काम करेंगे। सारांश यह है कि आर्थिक मामलों के लिए साल 2024 बहुत अच्छा नहीं कहा जाएगा, परंतु सावधानीपूर्वक निर्वाह करने पर आर्थिक मामलों में संतुलन बिठा सकेंगे। बीच-बीच में अचानक से बेकार के खर्च आकर आपको परेशान कर सकते हैं। कमाई में कुछ अवरोध भी बना रह सकता है। वहीं, बचत करना कठिन काम होगा, लेकिन यदि आप समझदारी दिखाएंगे तो मई 2024 से लेकर बाकी का समय आपकी कुछ हद तक मदद करके आर्थिक संतुलन बनाने में सहयोगी बन सकता है।

2024 में मकर राशि वालों का पारिवारिक जीवन

सबसे पहले हम बात करेंगे आपके पारिवारिक जीवन की, तो इस वर्ष दूसरे भाव में शनि की उपस्थिति परिजनों के बीच तालमेल बनाए रखने में अवरोध उत्पन्न कर सकती है। परिजन या रिश्तेदार एक-दूसरे की आलोचना या कमियां निकालते हुए देखे जा सकेंगे। सदस्यों के बीच में आपसी गलतफहमियां पारिवारिक आनंद में तनाव पैदा करने का काम कर सकती हैं। यदि समय रहते उन गलतफहमियों को शांत नहीं किया जाएगा तो उनके तेजी से बढ़ाने की संभावनाएं मजबूत होंगी और परिवार का माहौल बिगड़ सकता है। यदि सामान्य तौर पर विवाद शांत न हो, तो किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मध्यस्थता के माध्यम से विवादों को सुलझाने का काम करें। ऐसा करके परिवार टूटने से बच सकेगा। 

गृहस्थ जीवन के लिए साल की शुरुआत से लेकर 1 मई 2024 तक का समय तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रहेगा क्योंकि चतुर्थ भाव में बृहस्पति के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता है। ऊपर से शनि की दृष्टि भी घर-गृहस्थी को लेकर चिंताएं देने का काम कर सकती है। किसी सदस्य का स्वास्थ्य भी चिंता का कारण बन सकता है। इस अवधि में कोई उपयोगी चीज या उपकरण खराब हो सकते हैं और फलस्वरूप उन पर बेकार के खर्च करने पड़ सकते हैं। लेकिन 1 मई 2024 के बाद परिस्थितियां बेहतर होती हुई प्रतीत हो रही हैं। सारांश यह है कि पारिवारिक जीवन के लिए साल थोड़ा कमज़ोर रहेगा, तो वहीं गृहस्थ जीवन में आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

2024 में मकर राशि वालों का प्रेम जीवन

साल 2024 में आपके प्रेम जीवन की बात करें, तो इस मामले में साल काफ़ी हद तक संतुलित या अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। हालांकि, साल की शुरुआत से लेकर 1 मई 2024 तक बृहस्पति का गोचर इस बात का संकेत कर रहा है कि प्रेम में आपको अपनी सीमाओं में रहना होगा। ऐसा कुछ न करें जिससे आप लोगों की नजरों में आएं और आपकी बदनामी हो तथा संबंध टूटने का भय उत्पन्न हो जाए। इस समय प्रेमी-प्रेमिका के बीच कभी-कभार गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं। कहीं न कहीं एक-दूसरे के बारे में कुछ झूठी खबरें सुनने को मिल सकती हैं जो संबंधों में दरार उत्पन्न करने का काम कर सकती हैं। समझदारी दिखाकर आप अपने प्रेम को बचाए रख सकेंगे। 1 मई 2024 के बाद सीमाओं में रहना होगा, लेकिन ऐसा करने पर किसी तरीके का खतरा नहीं होना चाहिए। 

जो लोग अभी तक सिंगल हैं और किसी साथी की तलाश में है, तो उनकी तलाश इस वर्ष पूरी हो सकती है। प्रेम का कारक ग्रह शुक्र भी इस मामले में आपकी मदद करता हुआ नजर आ रहा है। प्रेम विवाह की इच्छा रखने वाले लोगों की इच्छा पूर्ति के रास्ते भी खुलते हुए अथवा आसान होते हुए नजर आएंगे। सारांश यह है कि प्रेम जीवन में साल 2024 काफ़ी हद तक आपका फेवर करेगा। बस स्थितियों और परिस्थितियों के अनुसार स्वयं को मर्यादित रखते हुए उचित व्यवहार करके आप न केवल अपने प्रेम को मजबूती दे सकेंगे बल्कि प्रेम विवाह की इच्छा की पूर्ति की तरफ कदम भी बढ़ा सकेंगे।

2024 में मकर राशि वालों का वैवाहिक जीवन

विवाह की बात करें, तो इस मामले में साल की शुरुआत से लेकर 1 मई 2024 तक का समय ठीक नहीं कहा जाएगा क्योंकि इस अवधि में शुभ और मंगल घटनाक्रम के कारक ग्रह बृहस्पति सगाई, प्रेम या विवाह से संबंधित मामलों में दखल नहीं देंगे। लेकिन, 1 मई 2024 से बृहस्पति आपके पंचम भाव में गोचर करने लगेंगे। यहां पर बृहस्पति के गोचर को काफ़ी अच्छे परिणाम देने वाला कहा गया है। यदि आपकी उम्र विवाह की है और आप विवाह करने की कोशिश में भी हैं तो आपको बृहस्पति कोई अच्छा प्रस्ताव दिलवा सकते हैं और आपकी बात पक्की हो सकती है। आप विवाह भी कर सकते हैं अर्थात मई से लेकर आगे का समय विवाह से संबंधित मामलों में अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है।

वैवाहिक जीवन की बात करें, तो इस वर्ष आपको थोड़ी एक्स्ट्रा सावधानी बरतनी होगी। विशेषकर साल की शुरुआत से लेकर 1 मई 2024 तक सप्तम भाव पर प्रभाव नहीं होगा। लेकिन, गृहस्थ जीवन के भाव में शनि का प्रभाव होने के कारण घरेलू जीवन तनावपूर्ण रह सकता है जिसका असर आपके दांपत्य जीवन में भी पड़ सकता है। अतः साल के शुरुआती हिस्से में आपको दांपत्य जीवन में सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता होगी। 1 मई 2024 के बाद बृहस्पति की अनुकूलता आपकी बौद्धिक क्षमता को बढ़ाएगी। ऐसे में, आप छोटी-मोटी समस्याओं को समझदारी पूर्वक दूर करके दांपत्य जीवन का आनंद ले सकेंगे। आप न केवल अपने जीवनसाथी या जीवन संगिनी बल्कि संतान के साथ एक सुखद जीवनयापन करने में कामयाब हो सकेंगे। सारांश यह है कि विवाह से संबंधित मामलों के लिए मई के बाद का समय अच्छा है। वहीं वैवाहिक मामलों में सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की स्थिति में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

2024 में मकर राशि वालों की संतान

सबसे पहले हम बात करेंगे संतान प्राप्ति के संदर्भ में, तो इस वर्ष का शुरुआती हिस्सा संतान से संबंधित मामलों में मददगार नजर नहीं आ रहा है। लेकिन, 1 मई 2024 के बाद संतान के कारक ग्रह बृहस्पति आपके पंचम भाव में गोचर करेंगे और संतान प्राप्ति के मार्ग को प्रशस्त करेंगे। अर्थात मई से लेकर साल का बाकी हिस्सा संतान से संबंधित मामलों में अच्छे परिणाम दे सकता है। संतान प्राप्ति के लिए किया जा रहे प्रयास इस समय सफल हो सकते हैं।

संतान के साथ संबंधों की बात करें, तो इस वर्ष कोई बड़ी विसंगति नजर नहीं आ रही है। अतः संतान के साथ बेहतर तालमेल बना रहेगा। लेकिन इसके लिए आपको लगातार कोशिश करनी होगी। ध्यान रहे कि आपकी कुंडली में शनि का गोचर फिलहाल ठीक नहीं कहा जाएगा। अतः संतान को समझने में आपसे चूक न होने पाए, इस बात की कोशिश करें, तभी आपके संबंध संतान के साथ अच्छे रह सकेंगे। संतान के साथ सामान्य तौर पर संबंध अच्छे रहने के योग हैं, लेकिन आपको इस बात के लिए अपनी तरफ़ से पूरा प्रयत्न करने होंगे। सारांश यह है कि संतान प्राप्ति का मामला हो अथवा संतान के साथ संबंध का मामला। साल का शुरुआती हिस्सा इन मामले में थोड़ा कमज़ोर रहेगा और वहीं, मई से लेकर बाद का समय तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम दे सकता है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

2024 में मकर राशि वालों का शैक्षिक जीवन  

शिक्षा के दृष्टिकोण से, साल 2024 आपको औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है। भले ही साल की शुरुआत से लेकर 1 मई 2024 तक बृहस्पति के गोचर की पूरी अनुकूलता न मिलने के कारण शिक्षा का ग्राफ थोड़ा औसत रह सकता है। लेकिन 1 मई 2024 के बाद बृहस्पति के गोचर की अनुकूलता आपको शिक्षा में काफ़ी मजबूत बनाएगी। कंप्यूटर, इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट से जुड़ी शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी इस वर्ष काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। दूसरे भाव में अपनी राशि का शनि भी मेहनत करने वाले विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम दे सकेगा। विशेषकर कॉमर्स, आर्थिक शिक्षा, मैनेजमेंट आदि के विद्यार्थियों को। मेडिकल व कानूनी शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी औसत लेवल के परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। 

मई से लेकर बाकी के समय में आपका फोकस अपने विषयों पर बेहतर तरीके से होगा। ऐसे में, आप काफ़ी अच्छा कर सकेंगे। विदेश जाकर पढ़ाई करने की कोशिश कर रहे हैं, तो आपका दाखिला हो सकता है। वीजा आदि से संबंधित परेशानियां भी कुछ कठिनाइयों के बाद दूर हो सकेंगी। सारांश यह है कि शिक्षा के मामले में साल 2024 आपको औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है। हालांकि, बीच-बीच में कुछ कठिनाइयां रह सकती हैं लेकिन लगातार की गई कोशिश इन परेशानियों को दूर करने में मददगार बनेगी।

2024 में मकर राशि वालों का पेशेवर जीवन 

नौकरी से संबंधित मामलों में यह साल आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। हालांकि, लगातार मेहनत करने वाले लोग औसत से बेहतर परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे, लेकिन दूसरे भाव में शनि की स्थिति कड़ी मेहनत करवाने का संकेत कर रही है। अतः समर्पण के साथ अपना काम करने वाले लोगों को कोई बड़ी दिक्कत नहीं आएगी, लेकिन शॉर्टकट अपनाने की कोशिश करने वाले लोगों को कुछ परेशानियां रह सकती हैं। तीसरे भाव में राहु का गोचर दूर संचार, तकनीक व इंटरनेट आदि से जुड़े क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को अच्छे परिणाम दिलाना चाहेगी। स्थान परिवर्तन इत्यादि के मौके भी दिलाकर यह आपका बेहतर प्लेसमेंट करवा सकते हैं।

वहीं, बृहस्पति का गोचर 1 मई 2024 के बाद आपके लाभ को बढ़ाने का संकेत कर रहा है। यह स्थिति इस बात की तरफ इशारा कर रही है कि आपकी नौकरी में स्थिति बेहतर होगी। आपके कर्म स्थान का स्वामी शुक्र इस वर्ष लगभग 16 बार अपनी स्थिति बदलेगा जो आपको अधिकांश समय में सपोर्ट करना चाहेगा। छठे भाव के स्वामी बुध की स्थिति भी आपको औसत परिणाम देने का संकेत कर रही है। इस तरह से आप इस वर्ष नौकरी से संबंधित मामलों में औसत या फिर औसत से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

2024 में मकर राशि वालों का व्यावसायिक जीवन

कार्यक्षेत्र व व्यापार के मामले में साल 2024 आपको थोड़े कमज़ोर परिणाम दे सकता है। हालांकि, अपने क्षेत्र के अनुभवी व्यक्तियों को औसत परिणाम मिल सकेंगे। जिन लोगों का काम यात्राओं से जुड़ा हुआ है उन्हें काफ़ी हद तक अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। विदेश इत्यादि से संबंधित काम करने वाले लोग भी लगातार कोशिश करके सकारात्मक परिणाम प्राप्त करेंगे। इस वर्ष व्यापार में कोई नया प्रयोग करना उचित नहीं होगा। हो सकता है कि इस वर्ष कुछ कठोर फैसले भी आपको लेने पड़ें। व्यापार व कामकाज को लेकर विस्तार की योजना धीमी गति से आगे बढ़ेगी। ऐसी स्थिति में धीमापन दूर करने के लिए कोई नया प्रयोग करना अथवा अचानक से ही सारी पूंजी लगा देना ठीक नहीं रहेगा। 

विदेश से संबंधित काम करने वाले लोगों को कुछ मामलों में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। आपको अपने कर्मचारियों तथा साझेदार की गतिविधियों पर पूरा ध्यान देना होगा। 30 जून से 15 नवंबर के बीच किसी भी तरीके का नए आर्थिक निवेश और नया प्रयोग करना उचित नहीं रहेगा। व्यापार में प्रतिद्वंदियों व प्रतिस्पर्धियों की गतिविधियों पर भी नजर बनाए रखनी होगी। सारांश यह है कि व्यापार के मामले में यह साल थोड़ा धीमा रह सकता है। कामों में तेजी लाने के लिए कोई रिस्क न लेकर अनुभव के आधार पर धीरे-धीरे उत्थान की कोशिश करना समझदारी का काम होगा।

2024 में मकर राशि वालों के लिए भूमि व वाहन खरीदने का समय

भूमि और भवन आदि से संबंधित मामलों के लिए साल 2024 औसत रह सकता है। आपके चतुर्थ भाव पर शनि ग्रह की दृष्टि होगी। हालांकि, शनि ग्रह आपके लग्न या राशि के स्वामी हैं, लेकिन चतुर्थ भाव में मेष राशि पर प्रभाव होने के कारण जमीन-जायदाद से संबंधित कुछ मामलों में उलझा सकते हैं। यदि इस वर्ष कोई नई भूमि अथवा नया भवन खरीदने जा रहे हैं तो कागजात का अच्छे से निरीक्षण कर लें। किसी भी तरीके की विवादित प्रॉपर्टी खरीदने से बचें। हालांकि, मई से लेकर बाद का समय तुलनात्मक रूप से बेहतर रहेगा, फिर भी प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में इस वर्ष कोई रिस्क लेना उचित नहीं रहेगा। 

वाहन खरीदने की दृष्टि से, साल 2024 आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। वाहन खरीदने की कोशिश मई के बाद ज्यादा तेजी के साथ कामयाब हो सकेगी। उसके पहले का समय थोड़ा सा उलझने वाला हो सकता है इसलिए नया वाहन लेना समझदारी का काम होगा। शनि की तीसरी दृष्टि के चलते पुराना वाहन बार-बार मेंटेनेंस मांग सकता है। सारांश यह है कि भूमि, भवन और वाहन से संबंधित मामलों के लिए साल 2024 आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है।

2024 में मकर राशि वालों के लिए उपाय

  • यदि मंदिर नज़दीक हो, तो प्रतिदिन घर से ही नंगे पांव मंदिर जाएं। 
  • बड़े बुजुर्गों का आदर करें, विशेषकर ससुर का सम्मान करते रहें।
  • सात प्रकार के अनाज को मिलाकर पक्षियों को दाने के रूप में डालें। 
  • काले घोड़े की नाल अथवा समुद्री नाव के कील की अंगूठी मध्यमा उंगली में पहने। 
  • कम से कम प्रत्येक तीसरे महीने रुद्राभिषेक करवाते रहें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.