अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 03 दिसंबर से 09 दिसंबर, 2023

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 11 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+1 यानी 2 होगा।

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (03 दिसंबर से 09 दिसंबर, 2023)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है)

मूलांक 1 वाले जातकों में प्रशासनिक गुण होते हैं और अपने इन्‍हीं गुणों के कारण ये अच्‍छे निर्णय लेने और योजनाएं बनाने में सक्षम होते हैं। इससे इनकी दूसरों के सामने एक अलग और अनोखी पहचान बनती है। ये दूसरों की तुलना में अपने सिद्धांतों पर चलना ज्‍यादा पसंद करते हैं। आप दूसरों के लिए एक बेहतरीन उदाहरण पेश बनकर उभरेंगे और दूसरों पर अपना वर्चस्व स्‍थापित करेंगे। इस मूलांक वाले जातक अधिक साहसी और दृढ़ निश्‍चयी बनेंगे जिससे वे खुद को स्‍थापित करने और प्रतिष्‍ठा पाने में सफल होंगे। इस समय आपके नेतृत्‍व करने के गुण भी सामने आ सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह अपने पार्टनर के साथ आपको कुछ यादगार पल बिताने का मौका मिलेगा। आप दोनों के बीच आपसी समझ बढ़ेगी जिससे आपके रिश्‍ते में खुशियां आएंगी। अब आप अपने जीवनसाथी को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे और अपने परिवार की समस्‍याओं को सुलझाने की कोशिश करेंगे। वहीं इस हफ्ते आपका अपने जीवनसाथी के साथ रिश्‍ता और भी ज्‍यादा मज़बूत होगा।

शिक्षा: छात्रों के लिए यह सप्‍ताह बहुत अच्‍छा रहने वाला है। हो सकता है कि छात्रों के सामने कई चुनौतियां आएं लेकिन अच्‍छी बात यह है कि ये हर चुनौती को पार कर के अच्‍छे अंक लाने में सफल होंगे। आप मैनेजमेंट, चार्टर्ड अकाउंटेंसी जैसे प्रोफेशनल स्‍टडीज़ की पढ़ाई कर सकते हैं और ये विषय आपको प्रगति प्रदान करेंगे। इससे आप शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक विकास करने और अच्‍छे अंक लाने में सक्षम होंगे।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को सार्वजनिक और सरकारी नौकरी में नए अवसर मिलने की संभावना है। ये अवसर करियर के मामले में आपको स्थिरता प्रदान करने का काम करेंगे। आपको पदोन्‍नति और इंसेंटिव मिलने के भी संकेत हैं, इससे आप काफी संतुष्‍ट महसूस करेंगे। वहीं दूसरी ओर, अगर आप व्‍यापार करते हैं, तो आप अच्‍छा मुनाफा कमाने और अपने प्रतिद्वंदियों को हराने में सक्षम रहेंगे। आप नई मार्केट और नए बिजनेस में भी प्रवेश कर सकते हैं और इसमें आपको बहुत ज्‍यादा मुनाफा होने के आसार हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह आप जोश और ऊर्जा से भरे रहेंगे। इस समय साहस बढ़ने की वजह से आप खुश म‍हसूस करेंगे और आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा रहेगा। इस हफ्ते आपको कोई बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या होने की आशंका नहीं है। हालांकि, आपको सिरदर्द की शिकायत हो सकती है। आपको ध्‍यान और योग से फायदा होगा।

उपाय: राेज़ 19 बार ‘ॐ भास्‍कराय नम:’ का जाप करें।

मूलांक 2

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है)

मूलांक 2 वाले जातकों को इस सप्‍ताह लंबी दूरी की यात्राओं पर जाना पड़ सकता है और ये चीज़ उनकी रोज़मर्रा की जिंदगी का एक हिस्‍सा भी बन सकती है। कोई भी फैसला लेते समय आपको अपने भाग्‍य के भरोसे रहने के बजाय अपने दिमाग का इस्‍तेमाल करना चाहिए। 

प्रेम जीवन: आप अपने जीवनसाथी को पहले से कई ज्‍यादा प्‍यार करने लगेंगे और दूसरों के सामने एक परफेक्ट लव लाइफ का उदाहरण पेश करेंगे। आप दोनों के बीच आपसी समझ बढ़ेगी जिससे आपका रिश्‍ता भी मज़बूत होगा और इससे आप दोनों ही एक-दूसरे के साथ काफी खुश महसूस करेंगे। जीवनसाथी के लिए आपका प्‍यार बढ़ेगा और आप भावनात्‍मक रूप से उनके साथ जुड़ाव महसूस करेंगे।

शिक्षा: छात्रों के लिए यह सप्‍ताह बहुत ज्‍यादा बढि़या रहने वाला है। आप अच्‍छे अंक लाने में सफल होंगे और अपने साथी छात्रों के बीच एक बेहतरीन उदाहरण बनकर उभरेंगे। आप बहुत अच्‍छे से पढ़ाई करेंगे और इस समय आपकी एकाग्रता और सीखने की क्षमता भी बढ़ जाएगी। इन स्किल्‍स की मदद से शिक्षा के क्षेत्र में आप अपनी अलग छाप छोड़ने में सक्षम रहेंगे।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को नौकरी के नए अवसर प्राप्‍त होंगे। ये अवसर आपके लिए आशाजनक साबित होंगे। आपको अपने काम के लिए वरिष्‍ठ अधिकारियों से पहचान और प्रतिष्‍ठा मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आपके स्किल्‍स बढ़ेंगे और आप अपने काम की गुणवत्ता को बनाए रखने में सफल होंगे। वहीं व्‍यापारियों को काम के चलते पहले से ज्‍यादा यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। आपको इन यात्राओं से लाभ होगा और अधिक मुनाफा कमाने में मार्गदर्शन मिलेगा। आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्‍कर देने में सक्षम होंगे।

सेहत: इस सप्‍ताह आपकी सेहत बहुत बढ़िया रहने वाली है। ऊर्जा और जोश से भरपूर होने की वजह से आपकी सेहत भी अच्‍छी रहेगी। इस सप्‍ताह आपको कोई बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या होने की आशंका नहीं है। हालांकि, आपको खांसी और जुकाम जैसी मामूली समस्‍याएं हो सकती हैं। इस समय आपको अपने धैर्य को बनाए रखने की जरूरत है। ध्‍यान और योग से आपको लाभ होगा।

उपाय: सोमवार के दिन चंद्रमा के लिए पुष्‍प पूजन करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है)

मूलांक 3 वाले जातक इस हफ्ते अपने पेशेवर तरीके से प्रयास करने और संतुष्ट महसूस करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। इस सप्‍ताह आप दूसरों के साथ जुड़ने और सकारात्‍मक भावनाओं को साझा करने में सक्षम होंगे। मूलांक 3 के लोगों के लिए इस समय अधिक यात्राओं के योग बन रहे हैं और इन यात्राओं से आपकी जरूरतों को भी बढ़ावा मिलेगा। इस मूलांक वाले जातक सीधी बात करना पसंद करते हैं और अपने लाभ के लिए ये अपने इसी स्‍वभाव का उपयोग करना अच्‍छे से जानते हैं।

प्रेम जीवन: इस हफ्ते जीवनसाथी के साथ आपका रिश्‍ता काफी सरल रहने वाला है और आप दोनों का रिश्‍ता भी मज़बूत होगा। आप अपने पार्टनर के साथ नैतिक मूल्‍यों पर चल सकते हैं। इससे आपके रिश्‍ते में मधुरता बनी रहेगी।

शिक्षा: आप ज्‍यादा पेशेवर तरीके से पढ़ाई करेंगे और अच्‍छे अंक लाने में सफल होंगे। पढ़ाई को लेकर आप काफी जोश और उत्‍साह से भरे रहने वाले हैं और परीक्षा में अच्‍छे अंक लाने में सक्षम होंगे। मास्‍टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशन, फाइनेंस आदि जैसे विषय आपके लिए अच्‍छे साबित होंगे।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों के लिए प्रगति का समय है और आप इस समय अपने काम में अच्‍छी गुणवत्ता को बनाए रखने में सक्षम होंगे। अच्‍छा काम करने की वजह से आपको इंसेंटिव और पदोन्‍नति के रूप में अच्‍छे परिणाम मिलने की संभावना है। आपके काम के लिए वरिष्‍ठ अधिकारी आपकी तारीफ करेंगे और वे आपकी प्रतिभा को देखकर आश्‍चर्यचकित भी हो सकते हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह हर चीज़ आपके पक्ष में रहने वाली है। आप ऊर्जा और उत्‍साह से भरे रहेंगे और इससे आपकी सेहत भी दुरुस्‍त हाेगी। आपको इस समय कोई बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या होने के संकेत नहीं हैं। हालांकि, इम्‍यूनिटी कमज़ोर होने की वजह से आपको पाचन संबंधी परेशानी हो सकती है।

उपाय: रोज़ 21 बार ‘ॐ बृहस्‍पताये नम:’ का जाप करें।

मूलांक 4

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, या 31 तारीख को हुआ है)

मूलांक 4 वाले जातक बहुत जुनून रखने वाले हाेते हैं और कई बार यह चीज़ इनके खुद के विकास में रुकावट बनकर खड़ी हो जाती है। आप लंबी दूरी की यात्राओं में खुद को व्‍यस्‍त रखेंगे। इन लोगों में कुछ ऐसे अनूठे गुण होते हैं जिन्‍हें आसानी से पहचानना थोड़ा मुश्किल होता है। इस हफ्ते आप कोई महत्‍वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। आपको अपने जीवन में जो कुछ भी मिलता है, उसे लेकर आप संतुष्‍ट महसूस नहीं कर पाते हैं।

प्रेम जीवन: इस हफ्ते अहंकार की वजह से आपकी अपने जीवनसाथी के साथ अनबन होने की आशंका है। इससे आपके रिश्‍ते में खुशियां कम हो सकती हैं और आप दोनों के बीच दूरियां आने की भी संभावना है। इसके कारण आप दोनों को एक-दूसरे को समझने में भी दिक्‍कत आ सकती है।

शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में आई कुछ मुश्किल परिस्थितियों से निपटने में आपका काफी समय और ऊर्जा बर्बाद हो सकती है। आप जो कुछ भी पढ़ रहे हैं, उसे याद रखने में आपको दिक्‍कत हो सकती है। यहां तक कि आसान चीज़ें भी आपको मुश्किल लगेंगी और इस वजह से परीक्षा में आपके कम अंक आने की आशंका है। बेहतर होगा कि पढ़ाई के मामले में आप अपने कार्यों की योजना और शेड्यूल बनाकर चलें। इसके अलावा प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई करने के लिए आपको ज्‍यादा प्रयास करने पड़ेंगे और इसमें आपका काफी समय और ऊर्जा बर्बाद हो सकती है इसलिए छात्रों के लिए यह सप्‍ताह थोड़ा मुश्किल रहने वाला है।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक काम का दबाव बढ़ने की वजह से परेशान रह सकते हैं। वहीं आपको इस हफ्ते काम में अपने सहकर्मियों और वरिष्‍ठ अधिकारियों का सहयोग न मिल पाने की भी आशंका है। दबाव बढ़ने के कारण आपसे काम में ज्‍यादा गलतियां हो सकती हैं और ये चीज़ आपके लिए और परेशानियां खड़ी करने का काम कर सकती है। वहीं व्‍यापारियों के लिए नुकसान की स्थि‍ति बनी हुई है और इससे व्‍यापारियों के कंधों का बोझ और ज्‍यादा बढ़ सकता है। इस हफ्ते आपकी अपने बिजनेस पार्टनर के साथ अनबन होने के संकेत हैं। वहीं आपको अपने प्रतिद्वंदियों से धोखा मिलने की भी आशंका है इसलिए आप इस समय थोड़ा संभलकर रहें।

सेहत: इस हफ्ते आप त्‍वचा संबंधी किसी समस्‍या की वजह से परेशान रह सकते हैं। इम्यूनिटी कमज़ोर होने के कारण आपको इस तरह की परेशानी होने की संभावना है। वहीं आपको इस सप्‍ताह मोटापे से जुड़ी कोई परेशानी भी हो सकती है। इम्‍यूनिटी कमज़ोर होने और एलर्जी की वजह से आपके शरीर में सूजन आने के भी संकेत हैं। आपके लिए इस सप्‍ताह संतुलित आहार लेना बहुत जरूरी है।

उपाय: रोज़ 22 बार ‘ॐ दुर्गाय नम:’ का जाप करें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, या 23 तारीख को हुआ है)

मूलांक 5 वाले लोग हर समय अपने ज्ञान को बढ़ाने की कोशिश में लगे रहते हैं और इस हफ्ते भी इनका यही प्रयास रहेगा। ये बिजनेस करने और उसमें प्रगति पाने में ज्‍यादा रुचि रखते हैं। इस सप्‍ताह मूलांक 5 वाले जातकों के लिए अधिक यात्राओं के योग बन रहे हैं और इन यात्राओं से आपके उद्देश्‍यों की पूर्ति भी होगी। इस समय आप हर चीज़ में तर्क खोजने और अपनी बुद्धिमानी को बढ़ाने में सक्षम रहेंगे।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपकी लव लाइफ बहुत ज्‍यादा अच्‍छी नहीं रहने वाली है। आप दोनों के बीच आपसी समझ में कमी आने के संकेत हैं और आप अपने रिश्‍ते को पर्याप्‍त समय देने में भी असफल हो सकते हैं। आप अपने पार्टनर के साथ जिस जुड़ाव की उम्‍मीद कर रहे हैं, वो इस सप्‍ताह संभव नहीं हाे पाएगा। इसलिए आपको अपने जीवनसाथी के साथ अपने रिश्‍ते पर काम करने और उसे बेहतर बनाने की सलाह दी जाती है।

शिक्षा: छात्रों के सामने प्रगति के मार्ग में कुछ रुकावटें आने के संकेत हैं। आपको पढ़ाई पर ध्‍यान देने और एकाग्रता बनाए रखने में भी दिक्‍कत आ सकती है। इससे बचने के लिए आप अपने कामों को बहुत सावधानी से करने की कोशिश करें। वहीं आपको अपनी एकाग्रता और प्रयासों को बढ़ाने की जरूरत है।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह काम के दबाव की वजह से आप काफी परेशान महसूस कर सकते हैं। आपके सहकर्मी और वरिष्‍ठ अधिकारी आपके लिए मुश्किलें खड़ी करने की कोशिश करेंगे जिसकी वजह आपकी काम करने की क्षमता प्रभावित हो सकती है और यह चीज़ आपको आगे बढ़ने से भी रोक सकती है। वहीं अपने काम को पहचान न मिल पाने की वजह से आपके परेशान रहने के भी संकेत हैं। इसके अलावा व्‍यापारियों को अपने प्रतिद्वंदियों से धोखा मिलने की संभावना है। इस हफ्ते आपको अपने प्रतिद्वंदियों से कड़ी टक्‍कर मिलेगी।

सेहत: इस सप्‍ताह आप अपनी सेहत को दुरुस्‍त रखने में सफल रहेंगे। हालांकि, इम्यूनिटी कमज़ोर होने और एलर्जी की वजह से आपको स्किन पर खुजली होने की शिकायत हो सकती है इसलिए आप थोड़ा संभलकर रहें। इसके अलावा आपको इस हफ्ते नसों से संबंधित समस्‍या भी परेशान कर सकती हैं। सही उपचार की मदद से आपको अपनी सेहत को ठीक रखने में मदद मिलेगी।

उपाय: रोज़ 41 बार ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ का जाप करें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, या 24 तारीख को हुआ है)

इस हफ्ते आप अपनी आंतरिक शक्‍ति को पूरी क्षमता के साथ महसूस कर पाएंगे। इससे आपके अंदर रचनात्‍मक गुण बढ़ेंगे जो आपको सफलता की ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेंगे। बुद्धिमानी और समझदारी से काम करने की वजह से हर कोई आपकी तारीफ करेगा। वहीं अपने आसपास हो रही है अच्‍छी चीज़ों के कारण आप ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे। इस मूलांक वाले लोग बहुत रचनात्‍मक होते हैं और इस हफ्ते इनका यही गुण इन्‍हें प्रगति करने और एक पेशेवर के रूप में उभरने में मदद करेगा।

प्रेम जीवन: पार्टनर के साथ आपसी तालमेल अच्‍छा बना रहेगा। महत्‍वपूर्ण निर्णयों को लेकर आप दोनों के विचार एक-दूसरे से मेल खाएंगे। आपको अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने का मौका भी मिल सकता है और आप इन अवसरों का खूब आनंद उठाएंगे। आपके परिवार में कोई शुभ कार्यक्रम होने की भी संभावना है। आप अपने अंदर प्‍यार की भावनाओं को महसूस करेंगे और आप इस प्‍यार से अपने रिश्‍ते को सफल बनाने में सक्षम होंगे।

शिक्षा: इस हफ्ते आप उच्‍च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षा में हिस्‍सा लेने में सक्षम रहेंगे। इस समय अपनी एक ऐसी अलग पहचान बनाएंगे जिससे आप पढ़ाई में खुद को शिखर तक पहुंचाने में सक्षम होंगे। वहीं आपको उच्‍च शिक्षा के लिए विदेश जाने का अवसर भी मिल सकता है। प्रतियोगी परीक्षा में आप अच्‍छे अंक लेकर आएंगे और प्रगति करेंगे।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह नौकरी के नए अवसर मिलने से आप आनंदित रहेंगे। आपको विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है और अच्‍छी बात यह है कि ये अवसर आपके लिए अत्‍यंत लाभकारी सिद्ध होंगे। आपके लिए करियर को लेकर लंबी दूरी की यात्रा के योग बन रहे हैं। काम से संबंधित ये यात्राएं आपको बहुत फायदा दे सकती हैं। व्यापारी अपनी स्थिति को सुधारने और अधिक मुनाफा कमाने में सक्षम होंगे। बिजनेस के क्षेत्र में आप सहज महसूस करेंगे। आप कोई नई बिजनेस डील भी कर सकते हैं जिसमें आपको अधिक मुनाफा होने के संकेत हैं। इससे आप व्‍यापार के क्षेत्र में खुद को साबित कर पाएंगे और अपनी एक अलग पहचान बनाएंगे। आप अपने प्रतिद्वंदियों को भी कड़ी टक्‍कर देने में सक्षम होंगे।

सेहत: इस समय आप ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे और इससे आपके आत्‍मविश्‍वास में भी वृद्धि होगी। इसका सकारात्‍मक प्रभाव आपकी सेहत पर भी देखने को मिलेगा। जोश और आत्‍मविश्‍वास बढ़ने की वजह से आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा रहेगा। आपका स्‍वभाव कुछ ऐसा है कि आप किसी भी तरह से सफलता पाना चाहते हैं और इस समय आप बिना किसी कमी और गलती के सफल होने का प्रयास करेंगे। आपकी आध्‍यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ने की संभावना है और आप ध्‍यान एवं योग भी कर सकते हैं। योग और ध्‍यान आपके लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होंगे।

उपाय: प्रतिदन 33 बार ‘ॐ भार्गवाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 7

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, या 25 तारीख को हुआ है)

काम में लापरवाही करने की वजह से आपको नकारात्‍मक परिणाम देखने पड़ सकते हैं इसलिए मूलांक 7 वाले जातकों को अपने काम पर अधिक ध्‍यान देने की सलाह दी जाती है। इस सप्‍ताह आपकी आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और आप ईश्वर की भक्‍ति में लीन रहेंगे।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपके लिए अपने जीवनसाथी के साथ रिश्‍ते में तालमेल बनाकर चलने की जरूरत है। जीवनसाथी के साथ बहस होने की वजह से आपके रिश्‍ते के बिगड़ने की आशंका है इसलिए बेहतर होगा आप अपनी तरफ से अपने पार्टनर के साथ सामंजस्‍य बैठाने की कोशिश करें। अहंकार बढ़ने के कारण आप दोनों की बहस हो सकती है और इसकी वजह से आपके रिश्‍ते की मधुरता में कमी आने के संकेत हैं। अपने रिश्‍ते में सुख-शांति को बनाए रखने के लिए आपको शांत रहने की सलाह दी जाती है। इससे आपको अपने रिश्‍ते को बरकरार और संतुलित रखने में मदद मिलेगी।

शिक्षा: छात्रों के लिए यह सप्‍ताह ज्‍यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है। सीखने और समझने की क्षमता कमज़ोर होने की वजह से आप पढ़ाई में ज्‍यादा अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। वहीं उच्‍च प्रतियोगी परीक्षा के लिए भी यह सप्‍ताह ज्‍यादा फलदायी नहीं रहने वाला है। अगर आप इस हफ्ते प्रतियोगी परीक्षा देते भी हैं, तो आपको परीक्षा में नुकसान या खराब प्रदर्शन का सामना करना पड़ सकता है। सीखने की क्षमता कमज़ोर होने के कारण आपको शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति करने में दिक्‍कत आ सकती है। अगर आप एमबीए, सीए जैसी प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं, तो आपको सफल होने और प्रगति पाने के लिए और ज्‍यादा गंभीरता के साथ प्रयास करने की जरूरत है। वहीं परीक्षा में सफल होने के लिए आपको अधिक प्रार्थनाओं और ध्‍यान करने की जरूरत है। इससे आपकी सफलता के मार्ग खुलेंगे।

पेशेवर जीवन: इस हफ्ते आपकी अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों से बहस होने की आशंका है इसलिए बेहतर होगा कि आप इनसे बात करते समय थोड़ी सावधानी बरतें और मतभेद उत्‍पन्‍न होने की स्थिति से बचने का प्रयास करें। काम का बोझ बढ़ने की वजह से आपका काफी समय काम को पूरा करने में ही लग जाएगा और इसकी वजह से आपके काम की गुणवत्ता में भी गिरावट आने की संभावना है। वरिष्‍ठ अधिकारी आपके काम की गुणवत्ता पर सवाल उठा सकते हैं और ये बात आपको काफी परेशान कर सकती है। हालांकि, आपको इस चीज़ को गंभीरता से लेने और अपने वरिष्‍ठ अधिका‍रियों के सामने अपनी स्थिति को सुधारने के लिए अपने काम पर थोड़ा कंट्रोल रखने की जरूरत है। व्‍यापारियों के लिए बिजनेस में कभी-कभी स्थितियां उनके नियंत्रण से बाहर जा सकती हैं इसलिए उन्‍हें मुनाफे को लेकर थोड़ी सावधानी बरतनी होगी। इसके अलावा इस हफ्ते आप पार्टनरशिप में बिजनेस शुरू करने से भी बचें वरना आप मुश्किल में फंस सकते हैं।

सेहत: गाड़ी चलाते समय सावधान रहें वरना आपको चोट लग सकती है और वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। आपके लिए दुर्घटना की स्थिति बनी हुई है इसलिए आप इस हफ्ते भारी वाहन चलाने से बचें। वहीं दूसरी ओर आपको एलर्जी जैसे कि त्‍वचा पर चकत्ते होने की भी आशंका है। इसकी वजह से आपको त्‍वचा पर बहुत ज्‍यादा खुजली हो सकती है।

उपाय: रोज़ 41 बार ‘ॐ गणेशाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, या 26 तारीख को हुआ है)

मूलांक 8 वाले जातकों के लिए यह सप्‍ताह ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहने वाला है और इन्‍हें बेहतर और लाभकारी परिणामों के लिए इंतज़ार करना पड़ सकता है। इस समय आपकी आध्‍यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ने की संभावना है और धर्मशास्‍त्र के बारे में जानने के लिए आप कहीं यात्रा पर भी जा सकते हैं। इस सप्‍ताह आप अपने परिवार के साथ कम समय बिताएंगे और अपने काम को लेकर ज्‍यादा प्रतिबद्ध रहेंगे। काम में व्‍यस्‍त रहने की वजह से आपकी अपने जीवनसाथी के साथ बहस होने की भी संभावना है और इसके चलते आपके रिश्‍ते में परेशानियां भी पैदा हो सकती हैं। इस पर आपका काफी समय बर्बाद हो सकता है। आपके रिश्‍ते में सुख और आपसी जुड़ाव की कमी होने के संकेत हैं।

प्रेम जीवन: पारिवारिक मसलों की वजह से आपके और आपके जीवनसाथी के बीच दूरियां बढ़ने के संकेत हैं। इसके कारण आपके रिश्‍ते की सारी खुशियां खत्‍म होती नज़र आएंगी और आपको ऐसा भी महसूस हो सकता है, जैसे आपने अपना सब कुछ खो दिया हो। अपने जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाने और अपने रिश्‍ते में स्‍नेह को बरकरार रखने की कोशिश करें। जीवनसाथी के साथ आपसी तालमेल और जोश में कमी आने के कारण आप नाखुश महसूस कर सकते हैं इसलिए आप परिस्थि‍ति के साथ सामंजस्‍य बैठाने और अपने रिश्‍ते में सुख-शांति को बनाए रखने का प्रयास करें।

शिक्षा: इस सप्‍ताह पढ़ाई में खुद को आगे रखने के लिए आपको ध्‍यान केंद्रित करने की जरूरत है। प्र‍तियोगी परीक्षा में हिस्‍सा ले रहे छात्रों को यह परीक्षा मुश्किल लग सकती है। बेहतर होगा कि आप प्रतियोगी परीक्षा में ज्‍यादा अंक पाने के लिए अपनी तरफ से अच्‍छी तैयारी कर के चलें। वहीं इस हफ्ते आपकी एकाग्रता में भी कमी आने के संकेत हैं जिसके कारण आप ज्‍यादा अंक लाने से चूक सकते हैं।

पेशेवर जीवन: नाैकरीपेशा जातक अपने काम को लेकर थोड़ा असंतुष्‍ट महसूस कर सकते हैं और इस वजह से उनके मन में नौकरी बदलने का विचार भी आ सकता है। कभी-कभी आप कार्यक्षेत्र में अच्‍छा प्रदर्शन करने में भी विफल हो सकते हैं और इसका बुरा असर आपके काम की गुणवत्ता पर भी पड़ सकता है। काम का बोझ बढ़ने के कारण आपको अपने लिए कम समय मिल पाएगा। व्‍यापारियों को मुनाफा कमाने में दिक्‍कतें आने की आशंका है। हो सकता है कि आपको बहुत कम पैसों में अपना बिजनेस चलाना पड़े। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको व्‍यापार में नुकसान तक देखना पड़ सकता है। पार्टनरशिप में बिजनेस कर रहे लोगों को अपने पार्टनर के साथ परेशा‍नियां आने के संकेत हैं। इस वजह से आप अच्‍छा काम करने और अधिक मुनाफा कमाने में असफल रह सकते हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको तनाव के कारण टांगों में दर्द और जोड़ों में अकड़न महसूस हो सकती है। खुद को स्‍वस्‍थ रखने के लिए आपको ध्‍यान और योग की मदद लेनी चाहिए। आपको बुखार होने की भी संभावना है जो आपके लिए चिंता का कारण बन सकता है। व्‍यायाम की मदद से आप अपनी सेहत को ठीक रख सकते हैं।

उपाय: रोज़ 44 बार ‘ॐ मंदाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 9

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, या 27 तारीख को हुआ है)

मूलांक 9 वाले जातकों के लिए यह सप्‍ताह बहुत अच्‍छा रहने वाला है। इस हफ्ते आपको करियर, धन लाभ या नए दोस्‍त बनाने जैसे कई ऐसे अवसर मिलने की संभावना है और ये अवसर आपके भविष्‍य को संवारने का काम करेंगे। आपको इस हफ्ते पहले से ज्‍यादा यात्रा करनी पड़ सकती है और अच्‍छी बात यह है कि ये यात्राएं आपके लिए लाभकारी सिद्ध होंगी। मूलांक 9 वाले लोग चीज़ों को मैनेज करने में माहिर होते हैं और इनमें प्रशासनिक गुण भी होते हैंं। वहीं इस समय आपका सारा ध्‍यान रिश्‍ते बनाने पर रहेगा।

प्रेम जीवन: जीवनसाथी के साथ आपका रिश्‍ता स्‍नेह से भरा और शांतिपूर्ण रहेगा। आप दोनों के बीच अच्‍छी आपसी समझ होने की वजह से आपके रिश्‍ते में प्‍यार की मिठास बनी रहेगी। जो लोग प्रेम संबंध में हैं, वो अपने पार्टनर के साथ खुश रहेंगे। वहीं शादीशुदा लोगों को भी अपने जीवनसाथी के साथ कुछ रोमांटिक पल बिताने का मौका मिलेगा।

शिक्षा: यह सप्‍ताह छात्रों के लिए बहुत आशाजनक रहने वाला है और उन्‍हें अच्‍छे अंक लाने में सफलता मिलेगी। आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग जैसे विषयों में शानदार प्रदर्शन करेंगे। पढ़ाई के मामले में आप अपने लिए एक अलग और विशेष जगह बनाएंगे। पढ़ाई के मामले में आप अपनी क्षमताओं को दिखाने में सक्षम होंगे और बेहद पेशेवर तरीके से पढ़ाई करेंगे।

पेशेवर जीवन: मूलांक 9 वाले जातकों को इस सप्‍ताह नौकरी के नए अवसर मिलने की संभावना है। अगर आप सरकारी नौकरी पाने की कोशिश कर रहे हैं, तो इस समय आपको बहुत अच्‍छे अवसर मिलने के संकेत हैं। वहीं अगर आप सार्वजनिक क्षेत्र में नौकरी तलाश रहे हैं, तो आपको इस दिशा में सफलता मिलेगी और ये अवसर आपके लिए अच्‍छे साबित होंगे। वहीं व्‍यापारियों को कोई नई बिजनेस डील मिल सकती है जो उन्‍हें बड़ा मुनाफा कमाने का मौका देगी। इसके अलावा आपको मल्टी लेवल नेटवर्किंग बिजनेस से जुड़ने का मौका भी मिल सकता है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपका शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा रहने वाला है। आपके अंदर की सकारात्‍मकता इस हफ्ते आपको स्‍वस्‍थ रखने में मदद करेगी। दृ‍ढ़ता के साथ-साथ आपकी ताकत में भी वृद्धि होगी जिससे आप अपने शरीर को फिट रख पाएंगे। इसके अलावा आपके अंदर साहस भी बढ़ेगा और इस साहस की वजह से आपको अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य पर टिके रहने में मदद मिलेगी।

उपाय: रोज़ 27 बार ‘ॐ भौमाय नम:’ का जाप करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.