हनुमान पूजा 2023: दीपावली से एक दिन पहले करें हनुमान पूजा, मिट जाएंगे सारे कष्‍ट!

मान्‍यता है कि हनुमान जी एकमात्र ऐसे देवता हैं, जो आज भी मनुष्‍य की रक्षा के लिए पृथ्‍वी पर मौजूद हैं। हनुमान जी की अनुकंपा ही ऐसी है कि वह अपना नाम लेने वाले हर भक्‍त के कष्‍टों को दूर करते हैं। पूरे देश में हनुमान जी के अनेक मंदिर हैं जहां बड़ी श्रद्धा के साथ उनका पूजन किया जाता है और हनुमान जयंती पर तो बड़ी धूमधाम से श्री राम के परम भक्‍त की पूजा की जाती है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि दीपावली से एक दिन पहले भी हनुमान पूजा का विधान है। इस बार 11 नवंबर, 2023 को काली चौदस के दिन हनुमान पूजा पड़ रही है। ऐसा माना जाता है कि काली चौदस की रात को बुरी शक्‍तियों की ताकत दोगुनी हो जाती है और हनुमान जी इन बुरी शक्‍तियों से लड़ने का साहस प्रदान करते हैं। काली चौदस पर शक्‍ति, ताकत और बुरी आत्‍माओं से सुरक्षा के लिए हनुमान जी की पूजा करने का विधान है।

Varta Astrologers

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

हनुमान पूजा को लेकर एक मान्‍यता यह भी है कि रावण का वध करने और 14 वर्षों का वनवास काटने के बाद भगवान राम के अयोध्‍या लौटने की खुशी में दीपावली का पर्व मनाया जाता है। हनुमान जी की भक्‍ति और समर्पण से श्री राम अत्‍यंत प्रसन्‍न थे इसलिए उन्‍होंने हनुमान जी को यह आशीर्वाद दिया कि संसार में राम की पूजा से पहले उनके परम भक्‍त हनुमान की उपासना की जाएगी। बस, यहीं से दीपावली से एक दिन पूर्व हनुमान पूजन का विधान शुरू हुआ।

हनुमान पूजा के दिन ही अयोध्‍या के हनुमानगढ़ी मंदिर में श्री हनुमान जयंती मनाई जाती है। हालांकि, दक्षिण भारत के अधिकतर मंदिरों में चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है।

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024

हनुमान पूजा 2023 कब है

वर्ष 2023 में 11 नवंबर को शनिवार के दिन हनुमान पूजा की जाएगी। इस दिन काली चौदस भी है और हनुमान पूजन के दिन प्रीति योग भी बन रहा है। 11 नवंबर को दोपहर 01 बजकर 59 मिनट पर चतुर्दशी तिथि आरंभ होगी और अगले दिन यानी 12 नवंबर को दोपहर 02 बजकर 46 मिनट पर इसका समापन होगा।

हनुमान पूजन पर बन रहा है शुभ योग

11 नवंबर को शनिवार के दिन हनुमान पूजन पर प्रीति योग भी बन रहा है। 10 नवंबर को शाम 05 बजकर 04 मिनट पर प्रीति योग आरंभ होगा जो अगले दिन यानी 11 नवंबर को शाम 04 बजकर 57 मिनट तक रहेगा।

ज्‍योतिषशास्‍त्र में प्रीति योग को पवित्र कार्यों के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण और शुभ माना जाता है। कहते हैं कि प्रीति योग में किए गए कार्य, योजनाएं, प्रोजेक्‍ट या अनुष्‍ठानों का सकारात्‍मक फल मिलता है। यह योग सुखमय वैवाहिक जीवन का भी आशीर्वाद देता है। इस योग में शुरू किए गए कार्यों में निश्‍चित ही सफलता मिलती है।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

हनुमान जी को प्रिय हैं ये चार राशियां

वैसे तो हनुमान जी अपने सभी भक्‍तों की समस्‍याओं और पीड़ा को दूर करते हैं, लेकिन राशिचक्र में ऐसी खास चार राशियां हैं जिन पर हनुमान जी की विशेष कृपा रहती है। आइए जानते हैं वह कौन-सी राशियां हैं जो हनुमान जी को अत्‍यंत प्रिय हैं।

मेष राशि

राशि चक्र की सबसे पहली राशि मेष पर हनुमान जी की विशेष कृपा रहती है। इस राशि के जातकों पर हनुमान जी का सदैव आशीर्वाद रहता है। इनकी इच्‍छाशक्‍ति दृढ़ होती है और ये कौशल, ज्ञान और बुद्धि के धनी होते हैं। मेष राशि के जातकों को हर मंगलवार हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। इससे उनके सारे कष्‍ट और समस्‍याएं दूर हो जाती हैं।

सिंह राशि

इस राशि के जातकों पर हनुमान जी की कृपा सदैव रहती है। ये अपने मार्ग में आने वाली हर बाधा और परेशानी को दूर करने की क्षमता रखते हैं। इनके घर का माहौल हमेशा शांतिपूर्ण और सकारात्‍मक रहता है। हनुमान जी के आशीर्वाद से इन्‍हें लगातार धन मिलता रहता है और इन्‍हें कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है।

वृश्चिक राशि

इस राशि वाले जातकों पर भी हनुमान जी की अनुकंपा रहती है। इन्‍हें अपने हर कार्य में सफलता मिलती है। हनुमान जी इनके बिगड़े हुए काम बनाते हैं और इन्‍हें अपने जीवन में सफल होने में मदद करते हैं। ये आर्थिक रूप से भी संपन्‍न होते हैं।

कुंभ राशि

हनुमान जी के आशीर्वाद से कुंभ राशि के लोगों के मार्ग में आने वाली सभी रुकावटें और अड़चनें दूर हाेती हैं। ये सुखी और आनंदमय जीवन व्‍यतीत करते हैं। इनकी आर्थिक स्थिति भी अच्‍छी रहती है। कुंभ राशि के लोगों को हर मंगलवार हनुमान जी के मंदिर दर्शन करने जाना चाहिए।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

हनुमान जी की कृपा पाने के ज्‍योतिषीय उपाय

  • मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्‍व होता है और इस बार हनुमान पूजन शनिवार के दिन ही पड़ रहा है। अगर आपका कोई काम पूरा नहीं हो पा रहा है या आपको अपने आसपास नकारात्‍क शक्‍ति का एहसास हो रहा है तो आप हनुमान पूजन के दिन अपने घर की छत पर लाल रंग का झंडा लगाएं। इससे हनुमान जी सभी समस्‍याओं से आपकी रक्षा करेंगे।
  • जिन लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है, वे हनुमान पूजन के दिन गरीब लोगों को भोजन करवाएं लेकिन उससे पहले हनुमान जी को भोग लगाना न भूलें। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी।
  • अगर आपकी कुंडली में पितृ दोष है और इसके कारण आपको अपने जीवन में संकटों का सामना करना पड़ रहा है, तो आप हनुमान पूजन के दिन अपने घर में रामायण पाठ करवाएं। इससे आपके पूर्वजों को मोक्ष प्राप्‍त होगा और आपका पितृ दोष भी खत्‍म हो जाएगा।
  • यदि आपको किसी बीमारी ने जकड़ रखा है या आपका रोग ठीक नहीं हो पा रहा है, तो आप हनुमान पूजन के दिन अपनी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से छुटकारा पाने के लिए 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • घर बनवाना है या परिवार में किसी शुभ कार्य के बीच अड़चन आ रही है, हनुमान पूजन के दिन आप हनुमान जी को सवामणि प्रसाद चढ़ाएं और उनसे अपने जीवन की सभी बाधाओं को दूर करने की प्रार्थना करें।
  • अगर आप किसी कानूनी मुकदमे में फंसे हैं या आप पर कोई झूठा आरोप लगाया गया है, तो आप किसी मंदिर की चोटी पर लाल रंग का झंडा लगवाएं। इससे आपको जीत हासिल होगी।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.