साल 2023 के खत्म होने से पहले इज़रायल और फिलीस्तीन के राजनीतिक संगठन हमास के बीच एक बड़ी जंग शुरू हो गई है। हमास और इज़राइल दोनों ने एक-दूसरे पर ताबड़-तोड़ हमले करने शुरू कर दिए हैं और ज़ाहिर सी बात है कि इस जंग का असर पूरी दुनिया पर देखने को मिलेगा। फिलिस्तीनी संगठन हमास और इज़रायल के बीच छिड़ी इस जंग को लेकर हर कोई जानना चाहता है कि इसका क्या परिणाम होगा और इस जंग में किसे जीत हासिल होगी। इसके साथ ही इस युद्ध को लेकर लोगों के मन में यह भी सवाल उठ रहा है कि ये जंग लंबी चलेगी या फिर जल्द ही इसका कोई समाधान निकल जाएगा। इस ब्लॉग में ज्योतिष के नज़रिए से जानें कि हमास और इज़रायल के युद्ध को लेकर क्या स्थिति बन सकती है।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
इज़रायल और हमास के सितारे
ज्योतिष के अनुसार इज़रायल पर जिस दिन हमला हुआ, उस दिन चंद्रमा मिथुन राशि में थे जिसकी वजह से हमास और इज़रायल के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई है। जिस दिन हमला हुआ, उस दिन बृहस्पति और राहु आठवें भाव में थे और अभी भी वहीं मौजूद हैं। हमले के दिन की कुंडली कन्या लग्न की बनती है जिस हिसाब से आठवें भाव में बृहस्पति और राहु की युति है। दूसरे भाव में मंगल और केतु विराजमान हैं। ये दोनों ही मारक भाव हैं और इज़रायल की राशि अनुसार शनि आठवें भाव में होने के कारण युद्ध के आसार बन गए हैं।
वैदिक ज्योतिष की मानें तो इस समय फिलीस्तीन की स्थिति काफी अच्छी चल रही है और वो कुछ और दिनों तक युद्ध में मज़बूती से टिका रह सकता है। आने वाले 8 से 10 दिनों तक हमास और फिलीस्तीन इस युद्ध में इज़रायल से आगे रहने वाले हैं।
कब तक चलेगा महायुद्ध
हमास और इज़रायल के बीच चल रहे इस युद्ध को लेकर भीषण स्थिति बनी हुई है और फिलहाल दोनों के बीच दुश्मनी और ज्यादा बढ़ने के संकेत हैं। ग्रहों की चाल देखें तो अभी कुछ दिनों तक हमास का दबदबा रहेगा लेकिन 20 दिनों से लेकर 2 महीनों के अंदर इज़रायल इस जंग को जीत लेगा।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
ज्योतिष के अनुसार कब बंद होगा युद्ध
30 अक्टूबर को राहु राशि परिवर्तन करेंगे और वे मेष राशि से मीन राशि में आएंगे। राहु के स्थान परिवर्तन से युद्ध की रफ्तार धीमी पड़नी शुरू हो जाएगी और इज़रायल, हमास के सामने मज़बूती से खड़ा रहेगा।
भारत तक आ सकती है युद्ध की आंच
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमास और इज़रायल के बीच युद्ध ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा लेकिन इस जंग से इज़रायल को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। बाकी देश आखिर तक खुद को इस युद्ध से दूर रखने की कोशिश करेंगे लेकिन राहु के मीन राशि में गोचर करने पर भारत के उत्तरी हिस्सों में संघर्ष देखना पड़ सकता है। इस समय भारत और चीन के बीच भी विवाद बढ़ने की आशंका है।
ग्रहों के अनुसार कब तक चलेगा युद्ध
03 अक्टूबर को मंगल ग्रह ने अपने ही चित्रा नक्षत्र के साथ तुला राशि में प्रवेश किया है और खास बात यह है कि मंगल और तुला राशि के बीच शत्रु संबंध है। इस परिवर्तन के 4 दिन बाद ही हमास ने इज़रायल पर हमला बोल दिया। मंगल के अपने ही नक्षत्र में होने की वजह से युद्ध की स्थिति उत्पन्न हुई है और शत्रु राशि में आने की वजह से अब तक हज़ारों मासूम लोगों की जान जा चुकी है।
15 अक्टूबर को शनि, मंगल के धनिष्ठा नक्षत्र में आएंगे और 24 नवंबर तक इसी स्थिति में रहेंगे। शनि के मंगल के नक्षत्र में आने की वजह से युद्ध को और ज्यादा बढ़ावा मिलेगा।
राहु मेष राशि में बृहस्पति के साथ गोचर कर रहे हैं, जिससे चांडाल योग बन रहा है और केतु तुला राशि में उपस्थित हैं। वहीं शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में बैठे हैं और मंगल तुला राशि में हैं। ग्रहों की इस स्थिति के कारण युद्ध और तनाव की स्थिति बढ़ेगी। शनि कुंभ राशि में बैठकर राहु और बृहस्पति पर तीसरी दृष्टि डाल रहे हैं। 03 अक्टूबर को मंगल के तुला राशि में आते ही बृहस्पति, केतु, शनि और राहु के योग पर पराक्रम के कारक मंगल की सातवीं और पूर्ण दृष्टि पड़नी शुरू हाे गई है, जिससे हमास और इज़रायल के बीच जंग छिड़ गई है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार 16 नवंबर तक हमास और इज़रायल के बीच जंग के जारी रहने की संभावना है।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
नेतन्याहू को देना पड़ सकता है इस्तीफा
बेंजामिन नेतन्याहू पांच से भी ज्यादा बार इज़रायल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं और उनकी कुंडली के छठे भाव और इज़रायल की लग्न कुंडली के आठवें घर में हिंसा की स्थिति बनी हुई है। ग्रहों की मानें तो अगले साल तक नेतन्याहू को इस्तीफा देना पड़ सकता है।
नास्त्रेदम ने कर दी थी भविष्यवाणी
आज से लगभग 500 साल पहले मिशेल डी नास्त्रेदम ने ‘लेस प्रोफेटीज’ नाम से अपनी एक पुस्तक प्रकाशित की थी। इस किताब में 942 भविष्यवाणियां की गई थीं जिसमें आने वाले समय में होने वाले भीषण युद्धों की भविष्यवाणी भी की गई थी। नास्त्रेदम ने अपनी किताब में द्वितीय विश्व युद्ध और फ्रांस की क्रांति के बारे में भी उल्लेख किया था जो कि सच साबित हुआ। साल 2023 के लिए नास्त्रेदम ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि इस वर्ष में एक महान युद्ध होगा जिसमें लोगों को उनके बुरे कर्मों की सज़ा मिलेगी। वहीं उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध तीसरे विश्व युद्ध में बदल सकता है।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!