नए साल से एक दिन पहले वक्री बुध का धनु राशि में गोचर, जानें क्या होगा प्रभाव !

साल 2022 के आखिरी दिन यानी कि 31 दिसंबर को शुभ ग्रह बुध वक्री अवस्था में धनु राशि में गोचर करेंगे। हम सभी इस बात को जानते हैं कि ग्रहों की दशा और दिशा का हमारे जीवन पर विशेष प्रभाव होता है। लेकिन शायद आप बुध ग्रह के सभी पहलुओं से वाकिफ नहीं होंगे। तो आज इस ब्लॉग में हम आपको इससे जुड़ी सभी अहम बातों के बारे में बताएंगे।

हमारे शरीर से लेकर जीवन के विभिन्न क्षेत्रों पर बुध का विशेष प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र में बुध का अपना स्थान है। ऐसे में, धनु राशि में होने वाले बुध के गोचर से सिर्फ धनु राशि ही प्रभावित नहीं होगी। इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर किसी न किसी रूप में पड़ना निश्चित है। तो आइए बिना देर किए सबसे पहले जान लेते हैं कि ज्योतिष में बुध का क्या महत्व है?

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

बुध का ज्योतिष में क्या महत्व है?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध को एक अत्यंत शुभ ग्रह माना जाता है। इसके अनुकूल प्रभाव से जातकों को शुभ फल मिलते हैं। हमारी संवाद शैली से लेकर हाज़िर जवाबी तक सभी कुछ बुध के ही अधीन है। कन्या राशि बुध की उच्च राशि है, वहीं मीन नीच राशि मानी जाती है। इसके अलावा बुध मिथुन और कन्या राशि के स्वामी भी हैं।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2023

वक्री बुध का धनु राशि में गोचर: तिथि और समय

31 दिसंबर 2022, शनिवार की रात 12 बजकर 58 मिनट पर बुध वक्री अवस्था में धनु राशि में गोचर करेंगे। जातकों को इसके अनुकूल और प्रतिकूल दोनों ही तरह के प्रभावों के लिए तैयार रहना होगा। आगे हम यह जानेंगे कि कौन सी राशियों को इसका फायदा होगा और किन राशियों को इस गोचर में सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वक्री बुध का धनु राशि में गोचर: इन राशियों को मिलेंगे शुभ परिणाम

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों को वक्री बुध के धनु राशि में गोचर करने से शुभ परिणाम मिलेंगे। इस गोचर का सकारात्मक प्रभाव आपके कार्यस्थल पर दिखाई देगा। आप अपने काम में तरक्की करेंगे। इसके अलावा, आपको अपने सहयोगियों का भी पूरा साथ मिलेगा।

अपनी राशि का गोचर भविष्यफल पढ़ने के लिए, क्लिक करें

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए भी यह गोचर फलदायी साबित होगा। इसके प्रभाव से आपको कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने के कई मौके मिलेंगे। इस दौरान आप जिन भी कामों में अपना ध्यान लगाएंगे निश्चित ही आपको उसमें सफलता प्राप्त होगी। पेशेवर जीवन में सब कुछ आपके हक में होगा जिससे आपका विकास होगा।

अपनी राशि का गोचर भविष्यफल पढ़ने के लिए, क्लिक करें

तुला राशि

तुला राशि के जातकों को इस अवधि में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। खासतौर पर, जो अपना बिज़नेस चला रहे हैं, वे इस समय अच्छा धन कमाने में सफल होंगे। इसके अलावा आपको काम के सिलसिले में कहीं बाहर जाना पड़ सकता है और यह यात्रा भी आपके लिए फलदायी साबित होगी।
अपनी राशि का गोचर भविष्यफल पढ़ने के लिए, क्लिक करें

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

वक्री बुध का धनु राशि में गोचर: इन राशियों को रहना होगा सावधान!

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह अवधि थोड़ी चुनौतीपूर्ण साबित होगी। इस वक्त आपके ऊपर काम का बहुत प्रेशर होगा और इसके कारण उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। इस बात की भी आशंका है कि आपको अपने साथियों से काम के दौरान वैसा सहयोग न मिले जैसे कि आप ने उम्मीद की थी।
अपनी राशि का गोचर भविष्यफल पढ़ने के लिए, क्लिक करें

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए वक्री बुध का धनु राशि में गोचर थोड़ी दिक्कत लेकर आ सकता है। इस दौरान आपको कार्यस्थल पर समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। जो जातक बिजनेस कर रहे हैं, उन्हें भी इस अवधि में मुनाफा कम मिलेगा। वैवाहिक लोगों के जीवन में आपसी तालमेल की कमी देखने को मिल सकती है।
अपनी राशि का गोचर भविष्यफल पढ़ने के लिए, क्लिक करें

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों को इस अवधि में तनाव का सामना करना पड़ सकता है जिसके कारण आपके अंदर निराशा बढ़ेगी। जो अपना बिजनेस कर रहे हैं, उन्हें इस वक्त कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना होगा। इसके अलावा, वैवाहिक जीवन में आपको थोड़ी सावधानी के साथ आगे बढ़ना होगा।
अपनी राशि का गोचर भविष्यफल पढ़ने के लिए, क्लिक करें

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

कुंडली में इन आसान उपायों से करें बुध को मजबूत

ज़ाहिर है, हम सभी चाहते हैं कि बुध ग्रह का आशीर्वाद हमारे ऊपर बना रहे। लेकिन अगर ऐसा न भी तो ज्योतिष शास्त्र में कुछ आसान उपाय बताए गए हैं जिनके प्रभाव से आप अपनी कुंडली में बुध को मजबूत करके उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।

  • गाय को हरा चारा खिलाने से बुध ग्रह मजबूत होता हैं।
  • हरे रंग के कपड़े, छोटी इलायची, साबुत मूंग, हरे रंग की खाने-पीने की वस्तुएं आदि का दान करें।
  • बुध को मजबूत करने के लिए पन्ना धारण करें।
  • अगर आप पन्ना धारण नहीं कर सकते हैं, तो ओनेक्स धारण करें। लेकिन किसी ज्योतिषी से सलाह लेकर ही इसे पहनें।
  • बुधवार को सुबह उठकर नहाने के बाद भगवान विष्णु की पूजा करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.