अंक ज्योतिष 2023: वर्ष 2023 में इन 4 मूलांक जातकों को मिलेगी शानदार सफलता

क्या आपने कभी सोचा है कि मूलांक का हमारे जीवन में कितना महत्व होता है? अंक शास्त्र के अनुसार, हमारे मूलांक से हमारी लाइफ की कई सारी बातें जुड़ी होती हैं। मूलांक के आधार पर आपके पूरे स्वभाव की जानकारी मिल सकती है। इस विशेष ब्लॉग में आप सब कुछ जानेंगे जैसे कि नया साल आपके लिए कैसा रहेगा? किन उपायों से आप अपना जीवन बेहतर बना सकते हैं?

आप सोच रहे होंगे कि आपका मूलांक क्या है? या आपको अपना मूलांक कैसे मालूम होगा? तो परेशान होने की बात नहीं है, इसके बारे में भी हम आपको पर्याप्त जानकारी देंगे। तो अगर आप भी मूलांक के माध्यम से अपने जीवन को बेहतर ढंग से समझना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें।

अपने जीवन कैसे बनाएँ खास? विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करके जानें जवाब

कैसे जाने अपना मूलांक?

आप अपना मूलांक कैसे जान सकते हैं? यह बहुत ही साधारण है। आपका जन्म किसी भी महीने की किसी भी तारीख को हुआ हो, आपको उस आंकड़े को इकाई में बदलना होगा, फिर उससे जो संख्या प्राप्त होगी, वह आपका मूलांक होगा। इसे और आसानी से उदाहरण के साथ समझते हैं, मान लीजिए कि आपका जन्म किसी भी महीने की 11 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक होगा 1+ 1 यानी कि 2।

कुल मूलांक 9 होते हैं, यानी 1 से लेकर 9 और महीने की किसी भी तारीख में आपका जन्म हुआ हो, आप उसे इकाई में बदल कर अपना मूलांक आसानी से जान सकते हैं। तो हमने यह जान लिया कि अपना मूलांक कैसे पता करें। अब आप आसानी से अंक ज्योतिष पर आधारित राशिफल को समझ पाएंगे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक की दुनिया के बारे में 

जरा सोचिए कि कोई इंसान अपना नाम, कपड़े, रहने का स्थान आदि बदल सकता है। लेकिन क्या आप कभी भी अपनी जन्मतिथि को बदल सकते हैं? जवाब है नहीं। इसलिए जन्मतिथि का अंक ज्योतिष में बहुत महत्व होता है। हर एक चीज की गणना तिथि पर आधारित होती है। अंक ज्योतिष राशिफल के अनुसार, कुछ ऐसी राशियां हैं, जिनके लिए यह साल कई सारे नए अवसरों के साथ आने वाला है। इस ब्लॉग में हम उन्हीं के बारे में विस्तार से जानेंगे। 

साल 2023 में चंद्रमा और केतु का होगा अहम स्थान

साल 2023 के बारे में बात करें तो इस साल का कुल योग 7 बनता है। वहीं अंक ज्योतिष के आधार पर बात करें तो नंबर 7 केतु का ग्रह होता है। केतु के बारे में हम सभी जानते हैं कि यह एक पापी ग्रह है। इसके प्रभाव जातकों पर अत्यंत शुभ या अशुभ दोनों ही हो सकते हैं। राहु को रहस्यों का कारक माना जाता है और इसका भी प्रभाव अधिक होता है। इसके अलावा साल 2023 में अंक 2 का भी विशेष महत्व है क्योंकि यह अंक 2 बार आ रहा है और नंबर 2 चंद्रमा का होता है, तो जाहिर है इस साल चंद्रमा का विशेष प्रभाव जातकों के जीवन पर पड़ेगा।

अंक ज्योतिष राशिफल 2023 के अनुसार कुछ ऐसी राशियां हैं जिनके लिए इस वर्ष अवसरों के नए द्वार खुलेंगे। साथ ही उन्हें करियर, आर्थिक जीवन और अलग-अलग क्षेत्रों में बहुत फायदा मिलेगा। तो आइए अब बिना देर किए शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि कौन से मूलांक के जातकों के लिए साल 2023 शानदार रहने वाला है।

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

साल 2023 में ये 4 मूलांक होंगे सौभाग्यशाली

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख को हुआ हो)

आप लोगों के साथ बहुत जल्दी जुड़ेंगे और यदि आप शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत हैं अथवा परामर्शदाता हैं, डॉक्टर हैं…(विस्तार से पढ़ें)

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख को हुआ हो)

अंक ज्योतिष 2023 के अनुसार आप अपने कामों में वफादारी दिखाएंगे और लोगों के भरोसेमंद बनेंगे, इसलिए आपका जीवनसाथी…(विस्तार से पढ़ें)

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी महीने की 6, 15, 24, तारीख को हुआ हो)

वर्ष 2023 में आपको समाज सेवा या अपनी इच्छा से किसी अच्छे काम में मदद देना पसंद आएगा और उससे धीरे-धीरे…(विस्तार से पढ़ें)

मूलांक 7

(अगर आपका जन्म किसी महीने की 7, 16, 25, तारीख को हुआ हो)

वर्ष 2023 के दौरान आप किसी बड़ी चीज के पीछे पड़े रहेंगे और उससे संबंधित हर समस्या का हल निकलते रहेंगे और वह वर्ष के अंत तक आपको…(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं। 

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.