अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 1 मई से 7 मई, 2022

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (1 मई से 7 मई, 2022)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

  बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह आप कुछ ऐसे निर्णय लेने में जल्दीबाज़ी कर सकते हैं, जो आपके जीवन के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण होंगे। आपकी संवेदनशीलता आपके प्रदर्शन को प्रभावित कर सकती है। ऐसे में बेहतर यही होगा कि इन सब चीज़ों पर थोड़ा नियंत्रण बनाए रखें।

प्रेम संबंध- इस मामले में आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि अहंकार के कारण जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की आशंका है। हालांकि यह मामला बहुत बड़ा नहीं होगा।  ऐसे में आपको अपने जीवनसाथी के साथ विनम्रता से पेश आने का सुझाव दिया जाता है।

शिक्षा- यह सप्ताह मल्टीमीडिया ग्राफ़िक्स, इंटीरियर डिजाइनिंग, विज़ुअल कम्युनिकेशन जैसे प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए अनुकूल रहेगा। यदि आप मन लगाकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान देंगे तो इस सप्ताह आपको बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।

पेशेवर जीवन- पेशेवर रूप से भी यह सप्ताह अनुकूल सिद्ध होगा। आपको अपने पेशे से लाभ मिलेगा और यदि आप फ़ूड आइटम, रेस्त्रां आदि से संबंधित कोई व्यवसाय चला रहे हैं तो इस सप्ताह आपको बेहतर लाभ की प्राप्ति हो सकती है।

स्वास्थ्य- इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सजग रहना होगा। हालांकि कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी लेकिन फिर भी ख़ुद को फिट रखने के लिए संतुलित आहार का सेवन करें।

उपाय: रविवार के दिन लाल रंग के फूलों से भगवान शिव की पूजा करें।

मूलांक 2 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह हो सकता है कि आपको अपनी मेहनत का फल तुरंत न मिले, लेकिन तब भी आप ख़ुद को बेहतर बनाए रखने की स्थिति में होंगे। परिवार के साथ अचानक से किसी यात्रा पर जाने के योग बनेंगे। कुछ मामलों में आप कंफ्यूज़ भी हो सकते हैं। ऐसे में ख़ुद के दिमाग को स्थिर रखने के लिए आपको मेडिटेशन और ब्रीथिंग एक्सरसाइज़ करने की सलाह दी जाती है।

प्रेम संबंध- इस सप्ताह के दौरान आपके प्रेम जीवन और दांपत्य जीवन में कुछ संवेदनशील मुद्दे आ सकते हैं। जो कि चिंता का विषय हो सकता है। ऐसे में आपको अपने साथी के साथ उचित संवाद कर मुद्दों को सुलझाने की आवश्यकता होगी। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं और उसके साथ विवाह करने की योजना बना रहे हैं तो यह समय अनुकूल है नहीं है, इसलिए फ़िलहाल के लिए अपनी इस पहल को स्थगित कर दें।

शिक्षा- प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई कर रहे छात्रों की एकाग्रता भंग हो सकती है। ऐसे में वे अपनी पढ़ाई में पिछड़ सकते हैं। हालांकि आप अपने भटकाव को नियंत्रित करने में सक्षम होंगे।

पेशेवर जीवन- कार्यस्थल पर अपनी योग्यता साबित करने के लिए आपको इस सप्ताह अपने काम पर अधिक ध्यान देने की ज़रूरत होगी क्योंकि इन दौरान आपको कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं तो उम्मीद से कम लाभ होने की संभावना है। यदि आप किसी नए व्यवसाय में निवेश करने की योजना बना रहे हैं या साझेदारी में व्यवसाय करने की योजना बना रहे हैं तो यह समय अनुकूल नहीं है। आपको सुझाव दिया जाता है कि फ़िलहाल के लिए अपनी इस योजना को टाल दें और अनुकूल समय आने पर इसकी शुरुआत करें।

स्वास्थ्य- आपकी रोगप्रतिरोधक क्षमता कमज़ोर होने की आशंका है, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि योग, व्यायाम और मेडिटेशन आदि को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।

उपाय: सोमवार के दिन शाम के समय चंद्रमा के लिए तेल का दीपक/दीया जलाएं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह आपको बहुत ही प्रोफेशनल मैनर में चलने की आवश्यकता होगी, साथ ही किसी भी काम की शुरुआत करने से पहले उसे अच्छे से सोचना-समझना होगा। ऐसे में अध्यात्म की ओर ध्यान लगाना आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।

प्रेम संबंध- यह सप्ताह आपके प्रेम संबंध के अनुकूल नहीं हो सकता है क्योंकि अहंकार के कारण आपके रिश्ते में कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। आपको सलाह दी जाती है कि अपने साथी के दृष्टिकोण को समझने की कोशिश करें तथा चीज़ों को सुलझाने का प्रयास करें। जिन लोगों की शादी फिक्स हो चुकी है, उनके विवाह में थोड़ी देरी हो सकती है।

शिक्षा- उच्च शिक्षा जैसे कि एमबीए, पीएचडी आदि की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए समय अनुकूल है। आपको अपनी पढ़ाई में प्रगति देखने को मिलेगी।

पेशेवर जीवन- पेशेवर रूप से देखा जाए तो इस सप्ताह आपके कार्यस्थल का माहौल अस्त-व्यस्त हो सकता है, इसलिए आपको यह सप्ताह बहुत अधिक उत्साहजनक नहीं लगेगा। हालांकि आपको नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे और आप इसका पूरा फ़ायदा उठा सकते हैं। यदि आप ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं तो इस सप्ताह मनमुताबिक लाभ प्राप्त होने की संभावना कम है।

स्वास्थ्य- इस सप्ताह आप सर्दी-जुकाम और नींद न आने की समस्या से ग्रस्त हो सकते हैं, इसलिए आपको सुझाव दिया है कि अपनी सेहत और खान-पान का ख़्याल रखें तथा सही नींद लेने की कोशिश करें।

उपाय: प्रतिदिन 21 बार ‘ ॐ गुरुवे नमः’ का जाप करें। 

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

डेवलपमेंट और संतुष्टि के मामले में यह सप्ताह अनुकूल सिद्ध होगा। डेवलपमेंट मतलब कि इस सप्ताह आपको कुछ ऐसे नए अवसर प्राप्त होंगे, जो आपके भविष्य को बेहतर बनाएंगे। इस सप्ताह आप अपने प्रयासों में बहुत ही प्रोफेशनल होंगे, जिससे आप अपने लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे तथा आने वाली सभी चुनौतियों को आसानी से पार कर सकेंगे। संभावना है कि 1 से 7 मई के दौरान आपको कई यात्राएं करनी पड़ सकती हैं।

प्रेम संबंध- जो लोग विवाह करने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह समय अनुकूल है। वहीं जो लोग वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं, वे अपने जीवनसाथी के साथ सुखद पलों का आनंद लेंगे।

शिक्षा- इस सप्ताह आपकी पढ़ाई बहुत ही रचनात्मक तरीके से होगी तथा आपके जीवन में स्थिरता लेकर आएगी। हो सकता है कि आप अपने सभी दोस्तों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करें। आप अपनी पढ़ाई के लिए जितना अधिक प्रयास करेंगे, उतना ही अच्छा आपको फल मिलेगा और आपको नौकरी हासिल करने में सफलता मिलेगी।

पेशेवर जीवन- कार्यस्थल पर आपको अपने सहकर्मियों व वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा। आप अपने काम के प्रति जो समर्पण दिखाएंगे, उसके लिए आपकी सराहना की जाएगी। ऐसे में आपके लिए वेतन वृध्दि और पदोन्नति होने के योग भी बनेंगे।

स्वास्थ्य- इस सप्ताह के दौरान आपकी रोगप्रतिरोधक क्षमता अच्छी रहेगी, जिसके परिणामस्वरूप आप एक स्वस्थ और फिट शरीर का अनुभव करेंगे। ऐसे में संतुलित आहार का सेवन करें ताकि कोई समस्या आपको परेशान न कर सके।

उपाय: प्रतिदिन 27 बार ‘ॐ राहवे नमः’ का जाप करें।

कोरोना काल में अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

संकेत मिल रहे हैं कि आप इस सप्ताह जो भी करेंगे, उसके लिए पहले आप एक लॉजिक ढूंढेंगे अर्थात बहुत ही सोच समझकर काम करेंगे। ये आपके व्यक्तिगत विकास के लिए काफ़ी अच्छा साबित होगा। अधिक प्रयास और चेतना के बल पर आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम होंगे।

प्रेम संबंध- इस सप्ताह आपको अपने प्रिय के साथ ख़ुशियों का अनुभव होगा। ऐसे में यदि आप विवाहित हैं या फिर विवाह के बंधन में बंधने वाले हैं तो आपको अपने रिश्ते में ढेर सारी खुशियां देखने को मिलेंगी।

शिक्षा- छात्रों के लिए यह एक अनुकूल सप्ताह होगा। आप अपनी परीक्षाओं में बेहतर और उल्लेखनीय प्रदर्शन करने में कामयाबी हासिल कर सकते हैं। इसका कारण यह है कि इस सप्ताह के दौरान आप अपनी ग़लतियों का पता लगा सकेंगे और अगर आपको कोई ग़लती मिलेगी तो आप उसे सही करने का पूरा प्रयास करेंगे। यदि आप सॉफ्टवेयर, लॉजिस्टिक जैसे प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं तो भी यह समय अनुकूल है। आप अपनी लैंगुएज स्किल्स को बेहतर बनाने में सफलता प्राप्त करेंगे।

पेशेवर जीवन- यदि आप ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं तो आप अपने प्रतिद्वदियों के बीच बहुत अच्छा प्रदर्शन करने तथा अपनी एक अलग जगह बनाने में कामयाब होंगे। यदि आप गायन, संगीत आदि में क्षेत्र में हैं तो इस सप्ताह आपका प्रदर्शन बेहतर होता नज़र आएगा।

स्वास्थ्य- सेहत के लिहाज से, इस सप्ताह आपको पेट और त्वचा से संबंधित छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपने खान-पान के प्रति सावधानी बरतें। बाकी आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

उपाय: प्रतिदिन 41 बार ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ का जाप करें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह आपकी रुचि क्रिएटिव कार्यों की तरफ़ अधिक रहेगी और आप अपने अंदर छिपी हुई योग्यता को बाहर लाने का प्रयास करेंगे। यह वह सप्ताह होगा जो आपके जीवन में स्थिरता लेकर आएगा तथा आपको प्रोफेशनल बनाएगा।

प्रेम संबंध- जीवनसाथी के साथ आप अच्छा समय बिताएंगे और ये सब प्रेम की एक नई ऊर्जा के कारण संभव होगा। इस सप्ताह आपको अपने रिश्ते में घनिष्ठता और आत्मीयता बढ़ती नज़र आएगी तथा आपसी समझ भी बढ़ेगी।

शिक्षा- यह सप्ताह विशेष रूप से कंप्यूटर सिस्टम, मल्टीमीडिया ग्राफिक्स आदि क्षेत्रों में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए अनुकूल सिद्ध होगा। आप अपनी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करते हुए अपने लक्ष्य को पा सकते हैं। 

पेशेवर जीवन- कार्यस्थल पर आप अपने काम के प्रति पूरी तरह समर्पित और प्रतिबद्ध रहेंगे और इसके लिए आपको एक अलग पहचान हासिल होगी। यदि आप ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं तो इस सप्ताह उम्मीद से अधिक लाभ देखने को मिल सकता है।

स्वास्थ्य- सेहत के लिहाज से यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। आप एकदम चुस्त-दुरुस्त शरीर का अनुभव करेंगे। कोई भी बड़ी परेशानी नहीं होगी।

उपाय: प्रतिदिन 42 बार ‘ॐ शुक्राय नमः’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह जल्दीबाज़ी और अचानक लिए गए फ़ैसले आपको परेशान कर सकते हैं। साथ ही कुछ महत्वपूर्ण फ़ैसले लेने में आपको भटकाव महसूस हो सकता है या फिर आप कंफ्यूज़ हो सकते हैं।

प्रेम संबंध- जो लोग प्रेम संबंध में हैं, उन्हें अपने रिश्ते में नीरसता देखने को मिल सकती है। वहीं जो लोग वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं, उन्हें भी इस दौरान अपने रिश्ते में आपसी समझ बनाए रखने का पूरा प्रयास करना पड़ सकता है।

शिक्षा- छात्रों को अपनी पढ़ाई में ज़्यादा ध्यान देने की ज़रूरत होगी। विशेष रूप से जो छात्र साहित्य, दर्शनशास्त्र आदि का अध्ययन कर रहे हैं, उन्हें कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में बेहतर होगा कि अपनी पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने का प्रयास करें।

पेशेवर जीवन- कार्यस्थल पर आपको अपने कार्यों में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है और यही वजह होगी कि आप अपने परिवार के साथ ज़्यादा समय नहीं बिता सकेंगे। साथ ही आपकी नौकरी में कुछ बदलाव होने की भी आशंका है। जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, उनके लिए भी यह सप्ताह अधिक अनुकूल न रहने की आशंका है। ऐसे में आपके लिए कोई नया व्यवसाय शुरू करना या अपने व्यवसाय का विस्तार करना संभव नहीं हो सकता है।

स्वास्थ्य- सेहत के लिहाज से इस सप्ताह आत्मविश्वास में कमी के कारण आपको घबराहट की शिकायत हो सकती है, इसलिए सुझाव दिया जाता है कि नियमित रूप से मेडिटेशन आदि करें।

उपाय: प्रतिदिन 27 बार ‘ॐ केतवे नमः’ का जाप करें।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

आपको इस सप्ताह सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। साथ ही आपके द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सफलता मिलेगी। पेशेवर रूप से हो सकता है कि आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़े, लेकिन बावजूद इसके आपको अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी।

प्रेम संबंध- जो लोग प्रेम संबंध में हैं और जो लोग विवाहित हैं, उन्हें अपने रिश्ते में मधुरता देखने को मिलेगी। आप अपने साथी के साथ सुखद पलों का आनंद लेंगे।

शिक्षा- छात्रों की एकाग्रता और दृढ़ संकल्प उन्हें सफलता की ओर ले जाएगा। साथ ही अच्छे अंक प्राप्त होंगे।

पेशेवर जीवन- नौकरीपेशा जातक मेहनत व लगन से काम करते नज़र आएंगे तथा अपने काम के प्रति पूरी तरह समर्पित रहेंगे। जिसके परिणामस्वरूप उनकी पदोन्नति होने के योग बनेंगे। जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, वे अपने प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त करते हुए सफलता प्राप्त करेंगे और अच्छा लाभ कमाने में सक्षम होंगे।

स्वास्थ्य- इस सप्ताह स्वास्थ्य आपका अच्छा रहने वाला है। ख़ुद को फिट बनाए रखने के लिए संतुलित आहार का सेवन करें तथा योग, व्यायाम और मेडिटेशन आदि करें।

उपाय: शनिवार के दिन विकलांग लोगों को भोजन दान करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

आपको इस सप्ताह छोटी-छोटी चीज़ों में भी सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने की ज़रूरत पड़ सकती है।

प्रेम संबंध- यदि आप प्रेम संबंध में हैं तो इस सप्ताह प्रिय के साथ वाद-विवाद होने की आशंका है। यदि आप विवाहित हैं तो आपको इस सप्ताह अपने रिश्ते में कुछ समस्याएं महसूस हो सकती हैं। आपके लिए बेहतर रहेगा कि अपने जीवनसाथी/प्रिय के साथ थोड़ा वक़्त बिताएं और ख़ुद को शांत रखते हुए चीज़ों को सुलझाने का प्रयास करें।

शिक्षा- उच्च शिक्षा का अध्ययन कर रहे छात्रों की एकाग्रता भंग हो सकती है और इसके कारण उनसे कुछ ग़लतियां भी हो सकती हैं। ऐसे में उनके लिए बेहतर रहेगा कि अपनी ग़लतियों का पता लगाएं और पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करें।

पेशेवर जीवन- आप इस सप्ताह अपने कार्यस्थल पर अपनी योग्यता साबित करने का पूरा प्रयास करते नज़र आएंगे, लेकिन जॉब शेड्यूल टाइट होने के कारण हो सकता है कि आप अपने टास्क समय पर पूरा न कर पाएं। यदि आप ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं तो इस सप्ताह आपको अपने प्रतिद्वदियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा के रूप में कुछ असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है।

स्वास्थ्य- इस सप्ताह पाचन संबंधी समस्याएं होने की आशंका अधिक है, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपने खान-पान के प्रति सावधानी बरतें और समय पर भोजन करें।

उपाय: मंगलवार के दिन माँ दुर्गा के लिए तेल का दीपक/दीया जलाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.