सुधांशु शर्मा पिछले 3.5 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हैं। कानपुर यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर डिजिटल मीडिया में लगभग 2 वर्षों तक कार्य करने के पश्चात एकेडमिक संस्थाओं में कंटेंट लिखने का काम किया तथा कुछ समय फ्रीलांसिंग भी की। इस समय सुधांशु एस्ट्रोसेज में बतौर कंटेंट लेखक कार्यरत हैं। व्यक्तिगत रुचि की बात करें तो सुधांशु थिएटर, नाटक, संगीत और कुकिंग में विशेष रुचि रखते हैं। पहाड़ों से इनका अलग लगाव है। घूमने-फिरने के भी बेहद शौकीन हैं। हिंदी भाषा में अच्छी पकड़ रखने के अलावा अंग्रेज़ी का भी ज्ञान है। साथ ही अवधि, बृज, बघेली, बुंदेलखंडी, हरयाणवी आदि बोलियां भी बोल लेते हैं।