आपने देखा होगा कि बहुत से लोग अपने घरों के अंदर कई तरह के पौधे रखते हैं। हो सकता है आपमें से भी कई लोग अपने घरों के अंदर कोई न कोई पौधा रखते हों। हाल के वर्षों में ये चलन काफी बढ़ा है जिसकी मुख्यतः दो वजहें हैं। पहली प्रदूषण और दूसरी लोगों की बेहतर होती जीवन शैली जिसमें वो घर की साज-सज्जा पर विशेष ध्यान देते हैं।
जीवन से जुड़ी हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट
जाहीर है कि पेड़ व पौधे शुद्ध हवा तो देते ही देते हैं और इसके साथ ही वो साधारण से दिखने वाले घर की भी शोभा बढ़ा देते हैं। इसमें गलत कुछ भी नहीं है। प्रकृति के करीब कौन नहीं रहना चाहता भला, लेकिन इसके नियम जरूर हैं कि आप किन पौधों को घर के अंदर रखें और किन्हें नहीं जिसकी जानकारी हमें वास्तु शास्त्र या फिर कहें तो वास्तु विज्ञान से मिलती है।
वास्तु शास्त्र का मानना है कि कुछ पौधे आपके घर के अंदर रहकर घर की शोभा भले ही बढ़ाते हों लेकिन ये नकारात्मक ऊर्जा भी पैदा करते हैं जिसकी वजह से घर की सुख शांति भंग होती है और परिवार के सदस्यों पर संकट आने की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में आज हम आपको इस लेख में उन पांच पौधों के बारे में बताने वाले हैं जिसे घर के अंदर रखने से नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है।
भूल से भी न लागायें ये पांच पेड़-पौधे
खजूर का पेड़ : खजूर के फल भले ही मीठे हों और इसका पेड़ भले ही देखने में आकरशक लगता हो लेकिन इस पेड़ को घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए। वास्तु शास्त्र के मुताबिक खजूर का पेड़किसी भी जातक के लिए निर्धनता ले कर आता है। इसलिए खजूर के पेड़ हमेशा घर से दूर लगाएँ।
बांस का पेड़ : बांस का पेड़ यूं तो कई शुभ और मांगलिक कार्यों में उपयोग किया जात है लेकिन फिर भी बांस के पेड़ को घर-आँगन में लगाना वास्तु शास्त्र के मुताबिक वर्जित है। चूंकि बांस का पेड़ मृत्यु के समय उपयोग में लाया जाता है इसलिए भी बांस का पेड़ शोक का सूचक माना जाता है। ऐसे में भूल से भी बांस के पेड़ को घर आँगन में न लगाएँ अन्यथा अशुभ परिणाम मिल सकते हैं।
बेर का पेड़ : वास्तु शास्त्र के मुताबिक बेर का पेड़ भी घर आँगन में लगाना वर्जित माना गया है। बेर का पेड़ नकारात्मक ऊर्जा पैदा करता है जिससे उस घर में रहने वाले जातकों के शत्रु प्रबल होते हैं। ऐसे में बेर के पेड़ को घर आँगन से हमेशा दूर लगाएँ तो ही बेहतर है।
ये भी पढ़ें : वास्तु शास्त्र के ये पांच नियम नींद से जुड़ी सारी समस्याओं को छूमंतर कर देंगे
बोनसाई का पेड़ : घर और कमरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बहुत से लोग घरों के अंदर बोनसाई का पौधा या फिर कहें तो बोनसाई का पेड़ लगाते हैं जोकि वास्तु शास्त्र के हिसाब से गलत है। वास्तु विज्ञान का मानना है कि बोनसाई का पौधा घर-परिवार में नकारात्मक ऊर्जा पैदा करता है जिसकी वजह से घर के सदस्यों का आपस में कलह शुरू हो जाता है। ऐसे में यदि आपके घर में बोनसाई का कोई पौधा मौजूद है तो उसे शीघ्र अति शीघ्र ही घर से बाहर कर दें।
इमली का पेड़ : वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर आँगन में इमली का पेड़ लगाना भी वर्जित माना गया है। इमली का पेड़ जिस घर आँगन में मौजूद हो उस घर के सदस्य रोग आदि से घिरे रहते हैं। पुराने जमाने के लोग भी ऐसा मानते थे कि इमली के पेड़ की हवा से कुष्ट रोग होने की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में इमली के पेड़ को घर आँगन से हमेशा दूर ही लगाना चाहिए।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!