शास्त्रों के अनुसार यदि किसी कार्य की शुरुआत शुभ मुहूर्त में की जाए तो, व्यक्ति को उचित फल मिलता है, और जीवन में खुशहाली आती है। किसी भी कार्य को आरम्भ करने की शुभ घड़ी को मुहूर्त कहते हैं। हर साल बहुत सारे शुभ मुहूर्त आते हैं, जिसमें व्यक्ति अपने कई तरह के महत्वपूर्ण काम करता है। बता दें कि इस साल 8 नवंबर, शुक्रवार यानि आज देवउठनी एकादशी है। इस दिन से विवाह मुहूर्त का शुभारंभ हो जायेगा, यानि 8 नवंबर से जिन लोगों को शादियों की तारीख़ रखनी है, वो रख सकते हैं। चलिए इस लेख में आपको बताते है, कि क्यों देवउठनी एकादशी से विवाह मुहूर्त का शुभारम्भ हो जाता है। –
देवउठनी एकादशी से शुरू हो जायेंगे मांगलिक कार्य
मान्यता है कि देवउठनी एकादशी के दिन चार महीने से क्षीर सागर में सोए भगवान विष्णु जागते हैं। भगवान विष्णु के शयनकाल के चार मास में विवाह आदि जैसे मांगलिक कार्य नहीं किये जाते हैं, इसीलिए देवोत्थान एकादशी पर भगवान हरि के जागने के बाद शुभ और मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं। इस दिन तुलसी विवाह का आयोजन भी किया जाता है, जिसमें सालीग्राम के साथ माता तुलसी का विवाह करते हैं। इस दिन हरि मंदिरों में भगवान विष्णु को विशेष शृंगार कराया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
नवंबर-दिसंबर में विवाह की तिथि
नीचे नवंबर, 2019 और दिसंबर, 2019 में आने वाले सभी विवाह मुहूर्त की तारीख़ दी गयी है। –
नवंबर 2019 विवाह मुहूर्त – 8, 9, 10, 11, 13, 14,19, 20, 21, 22, 23, 28, 29 और 30 नवंबर
दिसंबर 2019 विवाह मुहूर्त – 1, 2, 3, 7, 8, 10, 11 और 12 दिसंबर
आशा करते हैं इस लेख में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी। एस्ट्रोसेज से जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद !
यह भी पढ़ें –
एक ऐसा शिव मंदिर जिसे बनने में लगा था 150 साल का समय, जानें इससे जुड़ी कुछ खास बातें।