शनि के कुंभ राशि में अस्‍त होने पर इन राशि वालों की होगी बल्‍ले-बल्‍ले, इन्‍हें होगी परेशानी

शनि अस्‍त 2025: एस्‍ट्रोसेज एआई की हमेशा से यही पहल रही है कि किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की नवीनतम अपडेट हम अपने रीडर्स को समय से पहले दे पाएं और इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुंभ राशि में शनि अस्‍त से संबंधित यह खास ब्लॉग।

बता दें कि शनि देव 22 फरवरी 2025 को कुंभ राशि में अस्त होने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि कुंभ राशि में शनि अस्‍त होने पर किन राशियों को लाभ देंगे और किन राशियों को नकारात्‍मक परिणाम मिलने की संभावना है।

वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार शनि ग्रह अनुशासन, संरचना, जिम्‍मेदारी और सीमा में रहने का प्रतिनिधित्‍व करते हैं। शनि ग्रह का संबंध कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता से होता है। इसके साथ ही शनि देव हमें अपने जीवन के ऐसे सबक सिखाते हैं जो हमें आगे बढ़ने और समझदार बनने के लिए प्रेरित करते हैं। शनि का प्रभाव प्रतिबंध लगाने वाला या चुनौतीपूर्ण लग सकता है लेकिन यह एक मज़बूत नींव बनाने और जीवन की बाधाओं को सहनशीलता के साथ पार करने की शिक्षा देता है।

शनि की ऊर्जा अक्सर कठिन होती है, लेकिन ये उतनी ही फलदायी भी होती है। यह व्‍यक्‍ति को धैर्य, कड़ी मेहनत और अनुशासन में रहने का महत्‍व सिखाती है। यह भविष्‍य में सफलता पाने के लिए मज़बूत नींव बनाने में मदद करती है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

कुंभ राशि में शनि अस्‍त: समय

शनि जो कि अभी कुंभ राशि में ही विराजमान हैं, अब  22 फरवरी 2025 की सुबह 11 बजकर 23 मिनट पर इसी राशि में अस्त होने जा रहे हैं।

कुंभ राशि में शनि अस्‍त: इन राशियों को होगा लाभ

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों को भाग्‍य का साथ मिलेगा और लंबी दूरी की यात्रा एवं विदेश से धन कमाने को लेकर अधिक अवसर प्राप्‍त होंगे। कुंभ राशि में शनि अस्‍त होने पर आपकी आध्‍यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ सकती है। इससे आपको जीवन में कई तरह के लाभ मिलने की संभावना है। शनि आपके आठवें और नौवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके नौवें भाव में अस्‍त होने जा रहे हैं।

आपको अपने प्रयासों से करियर में सकारात्‍मक परिणाम और प्रगति मिलने के आसार हैं। शनि कुंभ राशि में शनि अस्‍त होने के दौरान उच्‍च अधिकारी आपके काम की प्रशंसा और सराहना कर सकते हैं। आपको ऑनसाइट नौकरी के नए अवसर मिलने के भी संकेत हैं। इससे आपको संतुष्टि तो मिलेगी ही लेकिन इसके साथ ही आपके आतमविश्‍वास और आत्‍म-सम्‍मान में भी वृद्धि होगी। आप अपने काम को लेकर आतमविश्‍वास से भरपूर नज़र आएंगे। व्‍यापारियों को इस समयावधि में कोई बड़ा वित्तीय लाभ होने के आसार हैं। अपने व्‍यापार को लेकर स्‍पष्‍ट दृष्टिकोण रखने और आत्‍मविश्‍वास से भरपूर रहने की वजह से मुनाफा कमाने में आप अपने प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ सकते हैं।

मिथुन राशिफल 2025

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कर्क राशि

कर्क राशि के सातवें और आठवें भाव के स्‍वामी शनि देव हैं और अब वह इस राशि के आठवें भाव में ही अस्‍त होने जा रहे हैं। कुंभ राशि में शनि अस्‍त होने के दौरान आपको पैतृक संपत्ति मिल सकती है या आपको आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। इसके अलावा आप पैसों की बचत करने में भी सक्षम होंगे। आप तेज़ी से धन कमाएंगे।

पेशेवर जीवन में कोई बदलाव आने के संकेत हैं। इससे आपके आत्‍मविश्‍वास में वृद्धि होगी और करियर के क्षेत्र में स्थिरता आएगी। इस दौरान आप अपने करियर में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करने की ओर अग्रसर रहेंगे। आपको इंसेंटिव या पदोन्‍नति आदि भी मिल सकती है। व्‍यापारियों के लिए अप्रत्‍याशित लाभ के योग बन रहे हैं। इससे आपको फायदा और अच्‍छा मुनाफा होने की उम्‍मीद है। यदि आपका बिज़नेस शेयर मार्केट से जुड़ा है, तो यह समय आपके लिए बहुत ज्‍यादा लाभकारी रहने वाला है। आप मोटा मुनाफा कमाएंगे और आपकी अपने क्षेत्र में प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी।

कर्क राशिफल 2025

वृश्चिक राशि

शनि वृश्चिक राशि के तीसरे और चौथे भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके चौथे भाव में अस्‍त होने जा रहे हैं। आपको पारिवारिक जीवन में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा आपकी सुख-सुविधाओं में भी कमी आने की आशंका है। कुंभ राशि में शनि अस्‍त होने पर नौकरीपेशा जातक काम के दबाव की वजह से परेशान हो सकते हैं और नौकरी बदलने की स्थिति उत्‍पन्‍न हो सकती है। 

आपके उद्योग में चल रही घरेलू समस्‍याएं व्‍यवसाय में बाधाएं पैदा कर सकती हैं। इसकी वजह से आपके हाथ से अधिक धन कमाने के अवसर छूट सकते हैं। वित्तीय स्‍तर की बात करें, तो आपको अपनी इच्‍छा के विरुद्ध परिवार के ऊपर अधिक खर्चा करना पड़ सकता है।

वृश्चिक राशिफल 2025

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मीन राशि

मीन राशि के ग्‍यारहवें और बारहवें भाव पर शनि ग्रह का आधिपत्‍य है और अब कुंभ राशि में शनि अस्‍त होने पर शनि देव आपके बारहवें भाव में रहेंगे। लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने को लेकर आपको सकारात्‍मक और नकारात्‍मक दोनों तरह के परिणाम मिलने के संकेत हैं। पेशेवर जीवन में मुमकिन है कि आप अपने काम से संतुष्ट न हों और इसके कारण आप नौकरी बदलने के बारे में सोच सकते हैं।

व्‍यापारियों को इस समयावधि में अपने प्रतिद्वंदियों से समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके कारण आपके मुनाफे में भारी कमी आने की आशंका है। वित्तीय जीवन में अगर आप चीज़ों को ठीक तरह से नहीं संभालते हैं और उन पर ध्‍यान नहीं देते हैं, तो आपको धन की हानि हो सकती है।

मीन राशिफल 2025

कुंभ राशि में शनि अस्‍त: इन राशियों को होगा नुकसान

वृषभ राशि

वृषभ राशि के नौवें और दसवें भाव पर शनि ग्रह का स्‍वामित्‍व है और अब कुंभ राशि में शनि अस्‍त होने पर आपके दसवें भाव में रहेंगे। इस दौरान आपको निजी और आर्थिक जीवन दोनों में ही समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, इस समय आपको अप्रत्‍याशित लाभ या अवसर मिलने के भी आसार हैं।

करियर की बात करें, तो आपको अपने कार्यक्षेत्र में अपने सहकर्मियों और वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ अच्‍छे संबंध बनाए रखने में दिक्‍कत आ सकती है। आपके प्रयासों को अनदेखा किया जा सकता है। व्‍यापारियों को अपनी उम्‍मीद के अनुसार आमदनी न होने के संकेत हैं। वित्तीय स्‍तर पर योजना की कमी और अनावश्‍यक खर्चों के कारण आपको धन हानि होने की आशंका है। इसके अलावा आपके हाथ से अतिरिक्‍त धन कमाने का अवसर भी छूट सकता है।

वृषभ राशिफल 2025

सिंह राशि

सिंह राशि के छठे और सातवें भाव के स्‍वामी ग्रह शनि देव हैं। कुंभ राशि में शनि अस्‍त होने पर इस राशि के सातवें भाव में रहेंगे। इस दौरान आपको अपने दोस्‍तों के साथ समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप उनका विश्‍वास जीतना चाहते हैं, तो आपको भी उन पर भरोसा करना होगा।

करियर की बात करें, तो इस समयावधि में आपको अपने कार्यक्षेत्र में अधिक अड़चनें देखनी पड़ सकती हैं। इसमें सफल होने के लिए आपको योजना बनाकर चलने की ज़रूरत है। इस समय व्‍यापारियों पर अपने प्रतिद्वंदियों की ओर से बहुत ज्‍यादा दबाव रहने वाला है इसलिए यह अधिक पैसा कमाने के लिए अनुकूल समय नहीं है। अपनी लापरवाही की वजह से आपको पैसों का नुकसान हो सकता है। इसके कारण आपको आर्थिक नुकसान या समस्‍याएं देखनी पड़ सकती हैं।

सिंह राशिफल 2025

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

तुला राशि

तुला राशि के चौथे और पांचवे भाव पर शनि ग्रह का आधिपत्‍य है और अब वह संतान, शिक्षा और पूर्व के कर्मों के कारक पांचवे भाव में अस्‍त होने जा रहे हैं। इस दौरान आपको अपने भविष्‍य खासतौर पर करियर को लेकर चिंता हो सकती है। कुंभ राशि में शनि अस्‍त होने पर काम के मामले में आपकी बुद्धिमानी को नज़रअंदाज़ किया जा सकता है। इसके कारण आपको ऐसा लग सकता है जैसे कि आपके कौशल और कड़ी मेहनत को सही तरह से आंका नहीं जा रहा है।

जो जातक ट्रेड और शेयर मार्केट में व्यवसाय करते हैं, वे इस समय औसत धन कमा सकते हैं। इस समयावधि में आपको न तो मुनाफा होगा और न ही कोई नुकसान होने की आशंका है। वित्तीय स्‍तर पर आपको मुनाफे के साथ-साथ खर्चों का सामना भी करना पड़ सकता है। यह स्थिति आपके लिए परेशानी भरी हो सकती है या फिर आप पर्याप्‍त मात्रा में धन कमा सकते हैं।

तुला राशिफल 2025

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कुंभ राशि में शनि अस्‍त होने पर करें ये उपाय

  • शनिवार के दिन शनि देव के लिए हवन करवाएं।
  • नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • शनि देव की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन दान-पुण्‍य करें।
  • शनि मंदिर में शनि देव पर तेल चढ़ाएं। इससे शनि दोष का प्रभाव कम होता है।
  • ज़रूरतमंद एवं गरीब लोगों को खासतौर पर काले रंग के कपड़े, कंबल और दाल दान में देने से शनि के नकारात्‍मक प्रभाव में कमी आती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. शनि किस राशि में उच्‍च के होते हैं?

उत्तर. शनि तुला राशि में उच्‍च के होते हैं।

प्रश्‍न 2. शनि की किन ग्रहों के साथ मित्रता है?

उत्तर. शनि की शुक्र और बुध के साथ मित्रता है।

प्रश्‍न 3. सप्‍ताह के किस दिन पर शनि ग्रह का शासन होता है?

उत्तर. शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है।

मंगल मिथुन राशि में मार्गी: ये राशियां होंगी मालामाल, जानें देश-दुनिया और स्‍टॉक मार्केट का हाल!

मंगल मार्गी 2025: एस्ट्रोसेज एआई की हमेशा से यही पहल रही है कि किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की नवीनतम अपडेट हम अपने रीडर्स को समय से पहले दे पाएं और इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं मंगल के मिथुन राशि में मार्गी होने से संबंधित यह खास ब्लॉग। इस ब्‍लॉग में 24 फरवरी, 2025 को सुबह 05 बजकर 17 मिनट पर मंगल के मिथुन राशि में मार्गी होने से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई है। साथ ही यह भी बताया गया है कि इसका राशियों, देश-दुनिया एवं स्‍टॉक मार्केट पर क्‍या असर पड़ेगा।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

मिथुन राशि में मंगल: विशेषताएं

वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार मिथुन राशि में मंगल की उपस्थिति जातक की ऊर्जा, प्रेरणा और कार्य करने के तरीके को प्रभावित करती है। जब क्रिया, आक्रामकता और इच्‍छा के कारक मंगल ग्रह वायु तत्‍व की राशि मिथुन में प्रवेश करते हैं, तब जात‍क मानसिक रूप से प्रेरित, जिज्ञासु और प्रतिभाशाली बनता है।

तेज़ दिमाग वाले होते हैं: मिथुन राशि में मंगल के होने पर जातक का दिमाग तेज़ होता है। ये अपने कार्य और चुनौतियों का सामना करने में अत्‍यधिक दिमाग लगाते हैं। ये शारीरिक काम करने के बजाय दिमाग का इस्‍तेमाल करना ज्‍यादा पसंद करते हैं। ये बहुत जल्‍दी बोर हो जाते हैं इसलिए अगर कोई चीज़ इन्‍हें दिलचस्‍प नहीं लगती है, तो ये अपनी दिशा बदलने में देर नहीं करते हैं।

बोलने में माहिर होते हैं: मंगल के मिथुन राशि में होने पर व्‍यक्‍ति बातचीत करने में निपुण होता है। ये बहस और वाद-विवाद करने के अलावा ऐसे किसी भी कार्य को करने में माहिर होते हैं जिसमें त्‍वरित सोच-विचार करने और बोलने में निपुणता की ज़रूरत होती है। ये अपनी बातों से या बोलकर अपने विचारों को व्‍यक्‍त करते हैं।

बेचैन रहते हैं: मंगल के मिथुन राशि में होने को बेचैनी या व्‍याकुलता के लिए भी जाना जाता है। इन जातकों को जीवन के हर क्षेत्र या पहलू में विविधता चाहिए होती है। इनका जिज्ञासु स्‍वभाव इन्‍हें अलग-अलग विचारों, शौक और अनुभवों के बारे में जानने के लिए प्रेरित करता है। मंगल के मिथुन राशि में होने पर व्‍यक्‍ति को लंबे समय तक एक ही काम पर फोकस बनाए रखने में दिक्‍कत आ सकती है। इस वजह से ये एक से दूसरे प्रोजेक्‍ट या काम पर बहुत जल्‍दी चले जाते हैं या नए अनुभव की तलाश में रहते हैं। इन्‍हें मानसिक रूप से उत्तेजित करने वाली चीज़ें या कार्य अच्‍छे लगते हैं और इस कारण से इनका दृष्टिकोण अस्‍त-व्‍यस्‍त या मल्‍टीटास्क वाला हो सकता है।

बदलाव को स्‍वीकार करते हैं: मिथुन परिवर्तनशील राशि है और यह मंगल को बदलाव को स्‍वीकार करने के लिए प्रेरित करती है। ये नई परिस्थितियों के साथ खुद को ढाल लेते हैं और बदलाव को आसानी से स्‍वीकार कर लेते हैं।

जिज्ञासु होते हैं: मंगल का मिथुन राशि में होना, व्‍यक्‍ति को अलग-अलग विचारों और जगहों के बारे में जानने के लिए प्रेरित करता है। ये जिज्ञासु स्‍वभाव के होते हैं और नए अनुभव एंव जानकारी की तलाश में रहते हैं।

क्‍या हैं चुनौतियां

संघर्ष करना पड़ता है: चूंकि मिथुन एक परिवर्तनशील राशि है इसलिए इस राशि में मंगल के होने पर जातक को कार्य पूरा करने या अपनी जिम्‍मेदारियों को निभाने में संघर्ष करना पड़ सकता है।

आवेगशील होते हैं: ये जातक कभी-कभी आवेगशील कार्य या निर्णय ले सकते हैं। कभी-कभी ये परिणाम के बारे में बिल्‍कुल भी नहीं सोचते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कुंडली में मंगल का मिथुन राशि में होना

यदि किसी की कुंडली में मंगल मिथुन राशि में उपस्थित हैं, तो उस जातक की ऊर्जा एवं प्रेरणा विचारों के आदान-प्रदान, संचार और सीखने से जुड़ी होती है। इन्‍हें ऐसे कामों को करने में मज़ा आता है जिसमें दिमाग का इस्‍तेमाल किया जाता हो या बौद्धिक चुनौती हो जैसे कि पहेली हल करना, उत्तेजित करने वाली बातचीत या अलग-अलग बौद्धिक चीज़ों में रुचि रखना।

मंगल मिथुन राशि में मार्गी: इन राशियों को होगा लाभ

सिंह राशि

चूंकि, मंगल सिंह राशि के नौवें और चौथे भाव के स्‍वामी हैं इसलिए वह इस राशि के लिए योग कारक बन जाते हैं। यह योग कारक ग्रह अब आपके ग्‍यारहवें भाव में मार्गी होने जा रहा है जो कि इच्‍छाओं और लाभ का भाव है। मंगल के आपके ग्‍यारहवें भाव में मार्गी होने की वजह से आपकी भौतिक सुख-सुविधाओं को प्राप्‍त करने की इच्‍छा प्रबल होगी।

धन लाभ के लिए यह अच्‍छा समय है क्‍योंकि आपको अपने पुराने निवेशों से मोटा मुनाफा होने की उम्‍मीद है। इसके साथ ही आपको कमीशन से भी कुछ आय हो सकती है। दीर्घकालिक वित्तीय योजना बनाने के लिए यह समय अनुकूल है। इसके अलावा आपको अपने चाचा और बड़े भाई-बहनों का सहयोग प्राप्‍त होगा। मंगल की ग्‍यारहवें भाव से आपके दूसरे, पांचवे और छठे भाव पर दृष्टि पड़ रही है। मंगल का ग्‍यारहवें और दूसरे भाव से संबंध आपके लिए आर्थिक लाभ और वेतन में बढ़ोतरी के संकेत दे रहा है।

सिंह राशिफल 2025

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

कन्‍या राशि

मंगल ग्रह कन्‍या राशि के तीसरे और आठवें भाव के स्‍वामी हैं। तीसरा भाव भाईयों और आठवां भाव रहस्‍यों का होता है। अब मंगल आपके दसवें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं जो कि करियर का भाव है। दसवें भाव में मंगल का मार्गी होना शुभ संकेत है क्‍योंकि इससे आपका फोकस बढ़ेगा। इससे आपको अपने करियर में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आप ऊर्जा से भरपूर और काम करने के लिए तैयार रहेंगे। आपके बॉस और अन्‍य अधिकारी आपके अंदर आए सुधार को देखेंगे और उसे महत्‍व देंगे। इसके साथ ही वे आपको अधिक काम और जिम्‍मेदारियां भी दे सकते हैं। इस समयावधि में आपकी लोकप्रियता और मान-सम्‍मान में वृद्धि होने के योग हैं।

व्‍यापारी अपनी आमदनी को बढ़ाने और अपनी कंपनी का विकास करने के लिए अधिक प्रेरित रहेंगे। इसके अलावा मंगल की दसवें भाव से आपके पहले, चौथे और पांचवे भाव पर दृष्टि पड़ रही है। इसलिए मंगल मिथुन राशि में मार्गी होने पर आपको अपने जीवन को बेहतर करने के लिए साहस और आत्‍मविश्‍वास प्रदान करेंगे।

कन्या राशिफल 2025

मीन राशि

मीन राशि के दूसरे और नौवें भाव पर मंगल ग्रह का आधिपत्‍य है। अब मंगल मिथुन राशि में मार्गी होने पर इस राशि के चौथे भाव में रहेंगे। यह भाव मां, घर, घरेलू जीवन, प्रॉपर्टी और वाहन को दर्शाता है। बृहस्‍पति और मीन राशि का मंगल के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध है और चौथे भाव में मंगल के मार्गी होने से आपको कई लाभ मिलने की उम्‍मीद है। मीन राशि के जातकों को अपने माता-पिता और परिवार के सदस्‍यों का सहयोग प्राप्‍त होगा। इस समय आपको पैतृक संपत्ति मिलने के भी योग हैं या फिर आप कोई नया वाहन या प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। चूंकि, मंगल का स्‍वभाव उग्र और शत्रुतापूर्ण है इसलिए आपको अपने पारिवारिक जीवन में समस्‍याएं और संघर्ष देखना पड़ सकता है। अहंकार की वजह से आपका अपनी मां के साथ भी मतभेद हो सकता है। मंगल की चौथे भाव से आपके सातवें, दसवें और ग्‍यारहवें भाव पर दृष्टि पड़ रही है। व्‍यापार को आगे बढ़ाने के लिए यह अनुकूल समय है।

मीन राशिफल 2025

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मंगल मिथुन राशि में मार्गी: इन राशियों को होगा नुकसान

वृषभ राशि

मंगल वृषभ राशि के सातवें और बारहवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके दूसरे भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। कुंडली का दूसरा भाव वाणी, बचत और परिवार का कारक होता है। मंगल के मार्गी होने पर आपकी बातों में कठोरता और दूसरों पर हावी होने की प्रवृत्ति दिख सकती है। इसकी वजह से आपके अपने परिवार के सदस्‍यों के साथ भी रिश्‍ते खराब होने की आशंका है। आपको नरमी से बात करने और सोच-समझकर बोलने की सलाह दी जाती है।

दूसरे भाव से मंगल की आपके पांचवे, आठवें और नौवें भाव पर दृष्टि पड़ रही है। मंगल मिथुन राशि में मार्गी होने पर आप अपनी संतान, शिक्षा और प्रेम संबंध को लेकर पोज़ेसिव हो सकते हैं।

वृषभ राशिफल 2025

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए मंगल पांचवे और बारहवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके सातवें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। कुंडली का सातवां भाव विवाह और बिज़नेस पार्टनर का होता है। मंगल के आपके सातवें भाव में मार्गी होने पर आपके पार्टनर के अहंकारी और हावी होने के व्‍यवहार की वजह से आप दोनों के बीच मतभेद होने की आशंका है।

मंगल की दसवें भाव पर दृष्टि पड़ने के कारण आप अपने करियर को लेकर असुरक्षित महसूस कर सकते हैं लेकिन यह गलत नहीं है। आपका व्‍यवहार उग्र और घमंडी हो सकता है। वहीं मंगल की दूसरे भाव में नवम दृष्टि पड़ने की वजह से आपको गले से संबंधित समस्‍या होने की आशंका है। इसके अलावा आपके परिवार के किसी सदस्‍य को कोई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या हो सकती है। आपके रिश्‍तों में संदेह की स्थिति उत्‍पन्‍न हो सकती है।

 धनु राशिफल 2025

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मंगल मिथुन राशि में मार्गी: उपाय

  • आप नियमित रूप से हनुमान मंदिर जाएं।
  • आप रोज़ मंगल यंत्र की पूजा करें।
  • आप चमेली के तेल का दीया जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • गरीब लोगों को लाल या केसरी रंग के कपड़े दान करें।
  • तांबे के गिलास में पानी पिएं। किसी न किसी तरह से तांबे की धातु का प्रयोग करें।

मंगल मिथुन राशि में मार्गी: विश्‍व पर असर

राजनीति और सरकार

  • मिथुन राशि में मंगल के मार्गी होने से सरकार और उसकी योजनाओं को लाभ होगा। इसके साथ ही सरकार अपनी शक्‍ति और तर्क को बनाए रखते हुए कुछ आक्रामक कदम उठा सकती है।
  • सरकारी प्रतिनिधि अपने लक्ष्‍यों और कार्यों का तेज़ी और समझदारी से मूल्‍यांकन करते हुए नज़र आएंगे।
  • सरकार भविष्‍य के लिए कुछ योजनाएं बना सकती है।
  • मंगल के मिथुन राशि में मार्गी होने के दौरान भारतीय सरकार की नीतियां और कार्य बड़ी संख्‍या में लोगों को आकर्षित करने में सक्षम होंगे।
  • अब सरकार यंत्र विज्ञान और चिकित्‍सा जैसे विभिन्‍न क्षेत्रों में ऐसे प्रयासों में तेज़ी लेकर आएगी, जो बड़ी संख्‍या में लोगों को लाभ पहुंचा सके।
  • देश के नेता आक्रामक लेकिन सोच-विचार और समझदारी से काम करते हुए नज़र आएंगे।

दूरसंचार उद्योग

  • मंगल मिथुन राशि में मार्गी होने पर दूरसंचार के क्षेत्र में तेज़ी देखने को मिलेगी।
  • मंगल के मिथुन राशि में मार्गी होने पर उत्‍पन्‍न हुए नए अवसरों से संचार और दूरसंचार के क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को लाभ होगा।

वित्त और बैंकिंग क्षेत्र

  • इस समयावधि में वित्तीय क्षेत्र में काम करने वाले लोग तरक्‍की करेंगे।
  • मंगल के मार्गी होने के दौरान बैंकिंग क्षेत्र में सुधार देखने को मिलेगा।
  • इस दौरान इंवेस्‍टमेंट बैंकर, बैंक मैनेजर आदि अच्‍छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

मंगल मिथुन राशि में मार्गी: स्‍टॉक मार्केट पर असर

  • मंगल के मिथुन राशि में मार्गी होने से शेयर मार्केट में सुधार देखने को मिलेगा।
  • निफ्टी और दूरसंचार कंपनियों जैसे कि आदित्‍य बिड़ला ग्रुप, रिलायंस ग्रुप, टाटा ग्रुप, एयरटेल, एनडीटीवी और हिंडकाल्‍को के शेयर बढ़ेंगे।
  • शेयर मार्केट में इस तरह का अनुकूल बदलाव केवल कुछ समय के लिए ही देखने को मिलेगा।
  • वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेज़ी से वृद्धि होने के आसार हैं।
  • निवेश करने के लिए यह अच्‍छा समय है क्‍योंकि महीने के अंत तक स्‍टॉक मार्केट ऊपर रहने वाला है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. मंगल किस भाव में दिग्‍बल होता है?

उत्तर. दसवें भाव में मंगल दिग्‍बल होता है।

प्रश्‍न 2. किस राशि में मंगल दुर्बल होता है?

उत्तर. कर्क राशि में मंगल दुर्बल होता है।

प्रश्‍न 3. क्‍या मिथुन राशि मंगल के लिए लाभकारी है?

उत्तर. मिथुन बुध की राशि है और मंगल एवं बुध के बीच मैत्री संबंध नहीं है।

इस सप्ताह शनि करेंगे अपनी चाल में बदलाव, इन राशियों पर टूट सकता है मुसीबत का पहाड़!

आने वाला हर दिन, हर सुबह और हर पल अपने साथ कुछ ख़ास लेकर आता है जिनके साथ हमारी बहुत आशाएं एवं उम्मीदें जुड़ी होती हैं। ऐसे में, अब हम धीरे-धीरे फरवरी के तीसरे सप्ताह की तरफ आगे बढ़ रहे हैं इसलिए आपके मन में भी यह उत्सुकता होगी कि आने वाले सात दिन आपके प्रेम, वैवाहिक, करियर एवं आर्थिक जीवन के लिए कैसे रहेंगे? साथ ही, ग्रहों-नक्षत्रों की स्थिति आपको कैसे प्रभावित करेगी और किन उपायों को अपनाकर आप ग्रहों के नकारात्मक प्रभावों से बच सकते हैं। एस्ट्रोसेज एआई के साप्ताहिक राशिफल का विशेष ब्लॉग आपको इस सप्ताह से जुड़ी समस्त जानकारी प्रदान करेगा। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

हालांकि, आपको बता दें कि साप्ताहिक राशिफल का यह लेख पूर्ण रूप से वैदिक ज्योतिष पर आधारित है जो कि हमारे अनुभवी एवं विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रहों-नक्षत्रों की चाल, दशा या स्थिति को ध्यान में रखकर विशेष रूप से आपके लिए तैयार किया गया है। साथ ही, यहां आपको इस हफ़्ते में पड़ने वाले व्रत-त्योहार और ग्रहण एवं गोचर की सही तिथियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त होगी। किन मशहूर हस्तियों का जन्मदिन इस सप्ताह में आएगा, इससे भी हम आपको रूबरू करवाएंगे। आइए अब बिना देर किए शुरुआत करते हैं इस ख़ास ब्लॉग की और सबसे पहले बात करते हैं ज्योतिषीय पंचांग की। 

इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना

यह हम सब जानते हैं कि फरवरी साल का दूसरा महीना होता है जो अपने साथ बसंत के रंग लेकर आता है। इस महीने कई बड़े पर्वो को मनाया जाता है। लेकिन, अगर हम बात करें फरवरी के तीसरे सप्ताह की, तो इस सप्ताह का आरंभ हस्त नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी कि 17 फरवरी 2025 को होगा जबकि इसकी समाप्ति पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि अर्थात 23 फरवरी 2025 को होगी। इस अवधि के दौरान ग्रहों की स्थिति एवं राशि में परिवर्तन देखने को मिलेगा जिसका प्रभाव आपके जीवन पर नज़र आएगा। चलिए अब आपको अवगत करवाते हैं इस सप्ताह के व्रत-त्योहार से। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार 

वर्तमान समय में हर व्यक्ति अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में इतना व्यस्त हो गया है कि वह अक्सर छोटी-मोटी बातों से लेकर व्रत-पर्व की तिथियां को भी भूल जाता है। हम नहीं चाहते हैं कि इस तरह की किसी घटना के आप भी शिकार बनें और आपसे कोई महत्वपूर्ण व्रत या पर्व छूट जाएं इसलिए एस्ट्रोसेज एआई अपने इस ख़ास लेख में आपको 17 फरवरी से 23 फरवरी 2025 के दौरान मनाए जाने वाले व्रत-पर्वों की तिथियों के बारे में बताएगा। हालांकि, आपको बता दें कि फरवरी के इस सप्ताह में कोई व्रत और त्योहार नहीं मनाया जाएगा। 

इस सप्ताह (17 फरवरी से 23 फरवरी, 2025) पड़ने वाले ग्रहण और गोचर

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, प्रत्येक महीने किसी न किसी ग्रह की चाल, दशा, स्थिति या फिर राशि में परिवर्तन होता है। प्रत्येक ग्रह के गोचर को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि ऐसा कहते हैं जब भी कोई ग्रह अपनी अपनी राशि या स्थिति में बदलाव करता है या फिर अपनी चाल में परिवर्तन करता है, तो इसका प्रत्यक्ष असर मनुष्य जीवन पर दिखाई देता है। इस हफ्ते में केवल एक ग्रह का ही गोचर होने जा रहा है जो कि इस प्रकार हैं”:  

शनि कुंभ राशि में अस्त (22 फरवरी 2025): न्याय के देवता एवं कर्मफल दाता शनि महाराज 22 फरवरी 2025 की सुबह 11 बजकर 23 मिनट पर कुंभ राशि में अस्त होने जा रहे हैं। इनकी अस्त अवस्था का प्रभाव सभी राशियों के जातकों के जीवन को प्रभावित करेगा।

नोट: फरवरी के इस सप्ताह में कोई ग्रहण नहीं लगने जा रहा है। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट 

इस सप्ताह के बैंक अवकाश

तिथिदिनअवकाशराज्य 
19 फरवरी 2025सोमवारशिवाजी जयंतीमहाराष्ट्र 
20 फरवरी 2025मंगलवारराज्यत्व दिवसअरुणाचल प्रदेश और मिजोरम

17 फरवरी से 23 फरवरी 2025 के विवाह मुहूर्त 

दिनांक एवं दिननक्षत्रतिथिमुहूर्त का समय
18 फरवरी 2025, मंगलवारस्वातिषष्ठीसुबह 09 बजकर 52 मिनट से अगली सुबह 07 बजे तक
23 फरवरी 2025, रविवारमूलएकादशीदोपहर 01 बजकर 55 मिनट से शाम 06 बजकर 42 मिनट तक

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

इस सप्ताह के नामकरण मुहूर्त

जो लोग अपनी संतान का नामकरण संस्कार करने के लिए शुभ मुहूर्त की तलाश में हैं, तो यहाँ हम आपको फरवरी के इस सप्ताह में पड़ने वाले नामकरण मुहूर्त की संपूर्ण सूची प्रदान कर रहे हैं।  

तिथिमुहूर्त 
17 फरवरी 2025, सोमवार,06:58:20 से 30:58:19
20 फरवरी 2025, गुरुवार13:30:55 से 30:55:41
21 फरवरी 2025, शुक्रवार06:54:45 से 12:00:33

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इस सप्ताह में जन्मे मशहूर सितारे

17 फरवरी 2025: एड शीरन, आदिल रशीद, कारा ब्लैक

18 फरवरी 2025: स्नेह राणा, वृशिका मेहता, अनुपम परमेश्वरन

19 फरवरी 2025: अज़हर अली, सोनू वालिया, छत्रपति शिवाजी

20 फरवरी 2025: लॉरेन एम्ब्रोस, पृथ्वी राज यार्रा, आबिदा परवीन

21 फरवरी 2025: सोफी टर्नर, अभिजीत बनर्जी, कीमो पॉल

22 फरवरी 2025: गुरमीत चौधरी, श्रेया नारायण, मालिनी अवस्थी

23 फरवरी 2025: शक्ति वासुदेवन, भाग्यश्री, अकुल बालाजी

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

साप्ताहिक राशिफल 17 फरवरी से 23 फरवरी, 2025

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल 

इस पूरे ही सप्ताह, सेहत से जुड़ी समस्याएँ आपको परेशानी दे सकती हैं। जिसके ….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

इस सप्ताह पब्लिक में अपने गर्लफ़्रेंड/ब्वॉयफ़्रेंड के साथ, अभद्र व्यवहार करने से बचें। अन्यथा….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह सेहत के नज़रिये से, स्थितियां पूरी तरह आपके पक्ष में ही दिखाई देंगी। जिससे आप….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने प्रियतम पर शक न करते हुए, उनपर अपना विश्वास….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह यूँ तो आप खुद को काफी हद तक, सेहतमंद महसूस करेंगे। क्योंकि….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

पूर्व के दिनों में आपके प्रेम संबंधों में चल रही तकरार को खत्म कर, इस सप्ताह….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

स्वास्थ्य राशिफल में इस सप्ताह आपको बहुत से, महत्वपूर्ण व सकारात्मक बदलाव …. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको अपनी ओर से, अपने प्रेमी और उसके दोस्तों से अच्छा बर्ताव….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

यदि आप एसिडिटी, अपच और गठिया जैसे रोग से परेशान थे तो, इस….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके प्रेम जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। अपनी बातों……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

स्वास्थ्य की दृष्टि से, ये सप्ताह आपकी सेहत के लिए सामान्य से थोड़ा बेहतर ही रहने….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

ये हफ्ता प्रेम में पड़े जातकों के लिए, अच्छा रहेगा। क्योंकि इस समय आपके….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

संभव है कि इस सप्ताह आपको, कार्यक्षेत्र से संबंधित किसी यात्रा पर जाना पड़…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

यदि किसी कारणवश आपका अपने प्रियतम के साथ कोई विवाद या झगड़ा चला….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए, अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। इसके…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद, इस सप्ताह आपका प्रिय…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अच्छी सेहत के प्रति, पहले से ज्यादा सतर्कता बरतने की …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप कई विपरीत लिंगी लोगों से ज़रूरत से, ज़्यादा बात करते …..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

जो जातक जिम जाते हैं उन्हें, इस सप्ताह ज़रूरत से ज्यादा वजन उठाने से बचना ….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

सिंगल जातकों के लिए ये सप्ताह, अपने में कुछ ख़ास लेकर आएगा। क्योंकि ….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

इस राशि के उम्रदराज़ जातकों को, इस पूरे ही सप्ताह अपनी सेहत का विशेष ध्यान…. (विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

आपके प्यार के लिए ये समय बहुत ही अनुकूल रहने वाला है। सबसे अच्छी बात ….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

रक्तचाप, मधुमेह या मोटापे के मरीज़ों को, इस सप्ताह अपना ख़ास ख़याल रखने …..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

सप्ताह की शुरुआत थोड़ा धीरे होगी, परंतु हफ्ते के मध्य भाग में ….(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. फरवरी 2025 में एकादशी कब है?

इस महीने 08 फरवरी और 24 फरवरी को एकादशी है। 

2. 2025 में भीष्म अष्टमी कब है?

भीष्म अष्टमी 05 फरवरी 2025, बुधवार को है। 

3. शनि कब अस्त हो रहे हैं?

फरवरी माह में शनि देव 22 फरवरी 2025 को कुंभ राशि में अस्त हो रहे हैं।

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 16 फरवरी से 22 फरवरी, 2025

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (16 फरवरी से 22 फरवरी, 2025)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

रंगमंच कलाकारों, कलाकारों और रचनात्‍मक कार्य करने वाले जातकों के लिए यह सप्‍ताह बहुत लाभकारी रहने वाला है। कला के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने की आपकी इच्‍छा अब पूरी हो सकती है। आपको दुनिया के सामने अपने हुनर को दिखाने के कई मौके मिलेंगे। ज़रूरतमंद लोगों की मदद के लिए सामाजिक कार्यकर्ता और नेता साहसी, निडरता और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे और दूसरों की आगे बढ़कर सहायता करेंगे।

प्रेम जीवन: रोमांस के मामले में मूलांक 1 वाले जातकों को इस सप्‍ताह सकारात्‍मक और नकारात्‍मक दोनों तरह के परिणाम मिलने वाले हैं। आपको अपने दोस्‍तों के बीच ही कोई खास मिल सकता है या यह एक नए रिश्‍ते की शुरुआत हो सकती है। जो जातक शादीशुदा हैं या जिनका प्रेम संबंध चल रहा है, उन्‍हें सावधान रहने की सलाह दी जाती है। अहंकार और अलगाव के कारण इनके बीच मतभेद और झगड़े होने की आशंका है।

शिक्षा: मूलांक 1 वाले जातकों के लिए यह सप्‍ताह लाभकारी सिद्ध होगा। अगर आप अपने आत्‍मविश्‍वास, रचनात्‍मकता और क्रियाशीलता को एक साथ जोड़ देंगे, तो इससे आपको फोकस करने और अपने उद्देश्‍यों को प्राप्‍त करने में मदद मिलेगी। आपके लिए यह सप्‍ताह प्रगतिशील रहने वाला है, खासतौर पर राजनीति विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, आर्ट्स या डिज़ाइ़निंग जैसे किसी भी रचनात्‍मक क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए अनुकूल समय है।

पेशेवर जीवन: इस मूलांक वाले जातकों को अपनी उपलब्धि या वे जो काम कर रहे हैं, उससे असंतुष्टि या अलगाव महसूस हो सकता है। आपको अपने पेशेवर जीवन में चमक को वापस लाने के लिए नए लक्ष्‍य निर्धारित करने की आवश्‍यकता है। वहीं दूसरी ओर, जो जातक रिसर्च के क्षेत्र में हैं उनके शोध कार्यों के लिए यह सप्‍ताह लाभकारी रहेगा।

सेहत: आपके स्‍वास्‍थ्‍य की बात करें, तो इस सप्‍ताह आप जोश और ऊर्जा से भरपूर रहने वाले हैं। हालांकि, ऊर्जा के उच्‍च स्‍तर के कारण आप जल्‍दबाज़ी में कोई निर्णय ले सकते हैं। अपनी ऊर्जा और जोश को नियंत्रित कर आप अधिक सहज महसूस कर पाएंगे।

उपाय: आप नियमित रूप से मां दुर्गा को पांच लाल रंग के गुलाब अर्पित करें।

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 2 वाले महिला और पुरुष अलग-अलग ऊर्जा का अनुभव करेंगे। इस मूलांक वाले पुरुषों को अपनी भावनाओं को समझने और उन्‍हें व्‍यक्‍त करने में दिक्‍कत हो सकती है और इस वजह से उनके आत्‍मविश्‍वास में उतार-चढ़ाव आने की आशंका है।। हालांकि, मूलांक 2 वाली महिलाएं इस सप्‍ताह खुद को बेहतर बनाने और अपनी भावनाओं को पूरे आत्‍मविश्‍वास के साथ संभालते हुए नज़र आएंगीं।

प्रेम जीवन: इस मूलांक वाले पुरुषों को भावनात्‍मक रूप से अशांत रहने की वजह से अपने रिश्‍ते में समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है लेकिन मूलांक 2 वाली महिलाएं अपने शांत और समझदार व्‍यवहार के कारण अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्‍ते को मज़बूत करने में सक्षम होंगी।

शिक्षा: इस सप्‍ताह छात्रों का ध्‍यान बहुत ज्‍यादा भटक सकता है और इस वजह से उन्‍हें पढ़ाई पर ध्‍यान केंद्रित करने में दिक्‍कत आ सकती है। इससे आपको आगे चलकर समस्‍याएं आने के संकेत हैं।

पेशेवर जीवन: करियर के मामले में मूलांक 2 वाले जातकों के लिए यह सप्‍ताह अनुकूल रहने वाला है। सरकार के सहयोग से आपको फायदा हो सकता है। इसके अलावा पार्टनरशिप में काम करने वाले जातकों और व्‍यापारियों के लिए भी यह समय लाभकारी सिद्ध होगा। यदि आपने रियल एस्‍टेट, एग्रीकल्‍चर प्रॉपर्टी या प्राचीन वस्‍तुओं में निवेश किया है, तो आपको मोटा मुनाफा होने की उम्‍मीद है।

सेहत: इस सप्‍ताह मूलांक 2 वाले जातकों को कोई गंभीर स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या परेशान नहीं करेगी। हालांकि, भावनात्‍मक स्‍तर पर उतार-चढ़ाव आने के कारण आपकी ऊर्जा में कमी आने के संकेत हैं। आपको अपनी भावनाओं को नियंत्रित करने की सलाह दी जाती है।

उपाय: आप रोज़ भगवान शिव को दूध चढ़ाएं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 3 वाले जातक इस सप्‍ताह बाहरी दुनिया को आत्‍मविश्‍वास से भरपूर दिखाई देंगे लेकिन अंदर से ये अपने आध्‍यात्मिक विकास को लेकर परेशान और उलझन महसूस कर सकते हैं। जब तक आप दूसरों की सहायता और सेवा नहीं करेंगे, तब तक आपको सीखने और आत्‍म-ध्‍यान से संतुष्टि एवं राहत नहीं मिल पाएगी। इसलिए आपको ज़रूरतमंद लोगों की मदद करने की सलाह दी जाती है।

प्रेम जीवन: अगर आप सिंगल हैं, तो आपको इस सप्‍ताह आपको कई प्रेम प्रस्‍ताव मिल सकते हैं लेकिन आपको किसी भी नए रिश्‍ते की शुरुआत करने से पहले अच्‍छे से सोच-विचार करने और सावधान रहने की सलाह दी जाती है। वहीं, अगर आप शादीशुदा हैं, तो आप पाएंगे कि आपको अपने पार्टनर के प्‍यार और सहयोग की सराहना करनी चाहिए।

शिक्षा: मूलांक 3 वाले जो छात्र प्रशासनिक पदों जैसे कि सिविल सेवा या किसी अन्‍य सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यह सप्ताह आपके लिए शानदार रहने वाला है। जो छात्र रिसर्च कर रहे हैं, पीएचडी या गूढ़ विज्ञान की पढ़ाई कर रहे हैं, उन्‍हें भी इस सप्‍ताह लाभ होगा।

पेशेवर जीवन: करियर के मामले में मूलांक 3 वाले जातक आत्‍मविश्‍वास और जोश से भरपूर महसूस करेंगे। लेकिन अपने प्रयासों से मनवांछित परिणाम न मिल पाने की वजह से आपको ऐसा लगेगा जैसे कोई आपका सहयोग नहीं कर रहा है। हालांकि, नेतृत्‍व करने वाले, सलाहकार और दूसरों को प्रेरित करने वाले लोगों के प्रयासों को मान्‍यता मिलेगी।

सेहत: स्‍वास्‍थ्‍य के मामले यह सप्‍ताह आपके लिए शानदार रहने वाला है। आपको सात्विक भोजन करने और योग एवं ध्‍यान जैसी आध्‍यात्मिक और शारीरिक क्रियाएं करने की सलाह दी जाती है। इससे आपकी इम्‍युनिटी और शरीर दोनों मज़बूत होंगे।

उपाय: आप रोज़ भगवान गणेश की पूजा करें और उन्‍हें बुधवार के दिन 5 बेसन के लड्डू चढ़ाएं।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 4 वाले जातकों के लिए यह सप्‍ताह बहुत रोमांचक रहने वाला है। आपको इस सप्‍ताह कई तरह के अनुभव होने के आसार हैं। आप पूरे आत्‍मविश्‍वास और जोश के साथ इस सप्‍ताह की शुरुआत करेंगे और लोगों से मिलने-जुलने वाले हर एक पल का आनंद लेंगे, पुराने दोस्‍तों से विदा लेकर नए लोगों से मिलेंगे। हालांकि, जैसे-जैसे सप्‍ताह गुज़रेगा, आपकी इन कार्यों में दिलचस्‍पी कम होती चली जाएगी और आप समाज को कुछ देने और दूसरों की मदद करने के तरीके तलाशना शुरू कर सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह मूलांक 4 वाले जातक अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने की योजना बना सकते हैं या डेट पर जा सकते हैं। आप दोनों को एक-दूसरे के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा। हालांकि, इसके साथ ही आपको इस बात का भी ध्‍यान रखना है कि आपका अहंकार आपके पार्टनर के साथ विकसित हो रहे आपके रिश्‍ते को खराब न कर दे।

शिक्षा: मूलांक 4 वाले छात्र इस सप्ताह एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज़ में व्यस्त रहने की वजह से पढ़ाई में थोड़े पीछे रह सकते हैं। यह उचित नहीं है और इसकी वजह से आपको परेशानी हो सकती है। आपको यह सलाह दी जाती है कि आप अन्य गतिविधियों के साथ पढ़ाई में भी निरंतरता बनाए रखने का प्रयास करें।

पेशेवर जीवन: मूलांक 4 वाले जातकों के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहने वाली है। अगर आप मनोरंजन के क्षेत्र में अभिनेता, यूट्यूबर या सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में काम करते हैं, तो यह सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। इसके अलावा आप इस समय पैसा कमाने के बजाय किसी बड़े उद्देश्य के लिए काम करेंगे।

सेहत: इस सप्ताह मूलांक 4 वाले जातकों को कोई स्वास्थ्य समस्या परेशान नहीं करेगी। सीधे शब्दों में कहें तो ज्यादा शराब पीने की वजह से आपकी सेहत को नुकसान पहुंच सकता है। इससे बचने के लिए आपको ज्यादा पार्टी न करने और लोगों से अधिक मेलजोल न बढ़ाने की सलाह दी जाती है।

उपाय: आप नियमित रूप से मां काली की पूजा करें।

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 5 वाले जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है। आप स्पष्ट और साफ बात करेंगे और आपकी बातों में आत्मविश्वास भी झलकेगा। इससे आप शक्तिशाली लोगों का ध्यान आकर्षित करने में सक्षम होंगे। इससे आपको आगे चलकर भी फायदा होने की उम्मीद है। हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपका आत्मविश्वास अहंकार और घमंड में न बदल जाए और आप सीधे एवं कठोर तरीके से बात करने से बचें।

प्रेम जीवन: प्यार के मामले में मूलांक 5 वाले जातकों के लिए यह सप्ताह शानदार रहने वाला है। आपको अपने जीवन में अनुकूल परिणाम मिलेंगे और शादीशुदा जातक खुश रहेंगे। हालांकि, जो जातक अपने पार्टनर के लिए ईमानदार नहीं हैं, उन्हें कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है।

शिक्षा: मूलांक 5 वाले छात्रों को इस सप्ताह की शुरुआत में अपनी पढ़ाई में आने वाली बाधाओं का सामना करने और उन्हें पार करने के लिए अधिक प्रयास करने की ज़रूरत है। हालांकि, सप्ताह के खत्म होने तक आप अपनी दृढ़ता और कड़ी मेहनत से सभी बाधाओं को पार करने में सफल होंगे।

पेशेवर जीवन: यदि आप लग्ज़री ट्रैवल और टूर इंडस्ट्री में हैं या लग्ज़री इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाते हैं, तो आपके लिए यह सप्ताह अच्छा और लाभकारी रहने वाला है। वहीं सोशल मीडिया मैनेजर, अभिनेता, गायक या कलाकारों को अपने करियर में उन्नति मिलने की संभावना है।

सेहत: मूलांक 5 वाले जातकों के स्वास्थ्य की बात करें तो इस सप्ताह आपको एलर्जी और त्वचा से संबंधित समस्याएं होने की आशंका है। इसलिए आपको साफ-सफाई का ध्यान रखने, हाइड्रेटेड रहने और कीड़ों के काटने से बचने की सलाह दी जाती है।

उपाय: आप रोज़ गाय को हरी पत्तेदार सब्जियां खिलाएं।

 आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 6 वाले जातकों के लिए यह सप्‍ताह बहुत सफल और लाभकारी सिद्ध होगा। हालांकि, इस समय आपकी मानसिकता थोड़ी अलग रहने वाली है। इस समय आपका ध्‍यान लोगों को देने पर रहेगा और आपके लिए यह बात मायने नहीं रखेगी कि आप कैसे दिख रहे हैं या आप खुद पर ध्‍यान नहीं देंगे। आप दूसरों को प्राथमिकता देंगे और ज़रूरतमंद लोगों के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। ऐसा करना सराहनीय है लेकिन अपनी खुद की सेहत का ख्‍याल रखना भी ज़रूरी है इसलिए आप अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर भी ध्‍यान दें।

प्रेम जीवन: मूलांक 6 वाले जातक पैसे से हो, प्‍यार से हो या फिर दूसरों पर ध्‍यान देना हो, आप इस सप्‍ताह हर तरह से ज़रूरतमंद लोगों की मदद करते हुए नज़र आएंगे। वैसे तो यह एक नेक काम है लेकिन इसकी वजह से आपका पार्टनर नज़रअंदाज़ और उपेक्षित महसूस कर सकता है और इस वजह से आप दोनों के बीच मतभेद उत्‍पन्‍न होने की आशंका है। आपको इस स्थिति को अच्‍छी तरह से संभालने और परिस्थिति को संतुलित करने की सलाह दी जाती है।

शिक्षा: इस मूलांक वाले जिन छात्रों की रचनात्‍मक विषयों में रुचि है, चाहे वह अभिनय हो, गायन हो, कविता हो या डिज़ाइनिंग हो, उनके लिए यह सप्‍ताह अच्‍छा रहेगा। ये जातक अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे और पूर्व में की गई इनकी कड़ी मेहनत को मान्‍यता मिलेगी। इसके अलावा आर्ट्स, मानव अधिकार और सामाजिक विज्ञान की पढ़ाई कर रहे छात्र रिसर्च करेंगे और अपने विचारों एवं राय को दूसरों के साथ साझा करेंगे।

पेशेवर जीवन: जो मूलांक 6 वाले जातक एनजीओ, समाज में सुधार लाने वाली अन्‍य संस्‍थाओं या गरीब और वंचित लोगों के लिए धन जुटाने वाली किसी अन्‍य संस्‍था के साथ काम करते हैं, उनके लिए यह सप्‍ताह लाभकारी रहने वाला है।

सेहत: आपको इस सप्‍ताह साफ-सफाई का ध्‍यान रखने और सेहत के प्रति जागरूकता बनाए रखने की सलाह दी जाती है। काम के दबाव की वजह से आप खुद को अनदेखा न करें। इसके अलावा आप अपने व्‍यक्‍तित्‍व के विकास पर ध्‍यान दें।

उपाय: आप नेत्रहीन विद्यालय जाकर बच्‍चों के लिए कुछ दान करें।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 7 वाले जातकों के लिए यह सप्‍ताह बहुत अच्‍छा रहने वाला है। आप ऊर्जा अैर आत्‍मविश्‍वास से भरपूर नज़र आएंगे और स्‍पष्‍ट रूप से सोचने में सक्षम होंगे। इससे आपको अपने उद्देश्‍यों को प्राप्‍त करने में मदद मिलेगी। इससे आपको शांत और रिलैक्‍स महसूस होगा और आपका परोपकारी और आध्‍यात्मिक दुनिया की ओर रुझान बढ़ेगा।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने रिश्‍ते को लेकर बहुत ज्‍यादा जोश से भरपूर रहने वाले हैं। आप अपने पार्टनर को खुश करने के लिए कई प्रयास कर सकते हैं। हालांकि, अपने प्‍यार को लेकर पोज़ेसिव होने और  जुनूनी होने के बीच में एक बहुत ही पतली सी रेखा होता है। आप अपने पार्टनर और रिश्‍ते को लेकर ज्‍यादा पोज़ेसिव होने से बचें क्‍योंकि इसका आपके रोमांटिक जीवन पर नकारात्‍मक असर पड़ सकता है।

शिक्षा: मूलांक 7 वाले जो छात्र यूपीएससी और एसएससी या पुलिस या रक्षा बल जैसे पद के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह सप्‍ताह बहुत फायदेमंद रहने वाला है। इसके अलावा स्‍कूल जाने वाले बच्‍चे अपने चुने गए स्‍पोर्ट्स खासतौर पर मार्शल आर्ट्स में अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे और उनके लिए यह सप्‍ताह सकारात्‍मक रहेगा। जो छात्र आर्मी या पुलिस बल की प्रतियोगी परीक्षा के लिए पढ़ाई कर रहे हैं, तो उन्‍हें भी सफलता मिलने के योग हैं।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह मूलांक 7 वाले जातकों को अपनी पेशेवर विशेषज्ञता से आर्थिक लाभ होने के संकेत हैं। अपनी अतिरिक्‍त आय से आप अपने लिए बड़ी राशि जमा कर सकते हैं। अगर आपकी आय का कोई अ‍तिरिक्‍त स्रोत नहीं है, तो आप इस तरह के अवसरों की तलाश करनी शुरू कर दें। आपको निश्‍चित ही कोई स्रोत मिल जाएगा।

सेहत: मूलांक 7 वाले जातकों के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए यह सप्‍ताह शानदार रहने वाला है। आपकी इम्‍युनिटी और शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य दोनों ही मज़बूत रहेंगे। आपको इसे बनाए रखने के लिए व्‍यायाम, संतुलित आहार और ध्‍यान करने की सलाह दी जाती है।

उपाय: आप किसी अनुभवी ज्‍योतिषी से परामर्श कर लहसुनिया रत्‍न का ब्रेसलेट धारण करें। इससे आपके भाग्‍य में वृद्धि होगी।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

यह सप्‍ताह मूलांक 8 वाले जातकों के लिए अवसरों से भरा रहने वाला है लेकिन आप थोड़ा आलसी महसूस कर सकते हैं। इस वजह से आपके हाथ से व्‍यक्‍तिगत विकास और सफलता के कुछ बेहतरीन अवसर छूट सकते हैं। आपको आलस से दूर रहने, टालमटोल करने से बचने और आपको पूरे सामर्थ्‍य के साथ काम करने की सलाह दी जाती है।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपको शादी और प्‍यार से संबंधित मुद्दों पर बात करने से लाभ होगा। इस समय का आनंद लें और अहंकारी या अभिमानी न बनें क्‍योंकि इससे आपको नुकसान हो सकता है। आपका पार्टनर आपको खुश करने और आपके साथ अच्‍छा समय बिताने के लिए कड़ी मेहनत करते हुए नज़र आएंगे।

शिक्षा: जो छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं या इसके लिए तैयारी कर रहे हैं या किसी तकनीकी क्षेत्र में काम कर रहे हैं, तो उनके लिए यह सप्‍ताह अच्‍छा रहने वाला है। आपको कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयास करते रहने पर ध्‍यान देना चाहिए।

पेशेवर जीवन: इस सपताह आपको ऐसा लगेगा जैसे आपको अपने प्रयासों का फल नहीं मिल पा रहा है। इस वजह से आप अपने काम से बहुत ज्‍यादा असंतुष्‍ट महसूस कर सकते हैं। इसके परिणामस्‍वरूप आप कुछ नया करने के बारे में सोच सकते हैं जो आपको प्रगति और संतुष्टि दे और आपके जीवन को एक नई दिशा दे सके।

सेहत: इस सप्‍ताह सेहत को लेकर आपको ज्‍यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है लेकिन आपको ज्‍यादा सक्रिय रहने और आलस करने से बचने की सलाह दी जाती है क्‍योंकि इस तरह आप एक बेहतर इंसान बन पाएंगें।

उपाय: आंवारा कुत्तों का ध्‍यान रखें और उन्‍हें खाना खिलाएं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

यह सप्‍ताह लगभग आपके जीवन के हर क्षेत्र के लिए अच्‍छा साबित होगा। निजी जीवन की बात हो या करियर की, यह सप्‍ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। इस समय आपके अंदर कड़ी मेहनत करने और अपने लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए एक पूरी सेना जितनी ऊर्जा और शक्‍ति होगी। इसके अलावा आपकी उपलब्धियां भविष्‍य में आपकी मदद करेंगी और आपके ऊपर आपके वरिष्‍ठ अधिकारियों का ध्‍यान आ सकता है। आप बात करते समय सावधानी बरतें क्‍योंकि आपका आक्रामक रवैया अनजाने में दूसरों को नुकसान पहुंचा सकता है।

प्रेम जीवन: मूलांक 9 वाले जातकों के प्‍यार और रोमांस की बात करें, तो इस सप्‍ताह आप अपनी भावनाओं को अच्‍छे से व्‍यक्‍त कर पाएंगे और जोश एवं जुनून से भरे रहेंगे। आप अपनी लव लाइफ को सबसे ज्‍यादा प्राथमिकता देंगे। आप अपने पार्टनर की पसंद और रुचि पर ध्‍यान देंगे लेकिन आप इस मामले में अति न करें क्‍योंकि ऐसा करने पर यह लग सकता है कि आप अपने पार्टनर के लिए पोज़ेसिव हो रहे हैं और इस वजह से आप दोनों के बीच गलतफहमियां और बहस होने की आशंका है।

शिक्षा: मूलांक 9 वाले छात्र अपनी पढ़ाई में व्‍यस्‍त रहेंगे और अपने विषयों पर ध्‍यान देंगे। इससे आपकी सीखने की क्षमता में वृद्धि होगी। जो छात्र एडवांस डिग्री जैसे कि मास्‍टर और डॉक्‍टरेट की डिग्री ले रहे हैं, उन्‍हें इस सप्‍ताह अपने शिक्षक और सलाहकार से सहयोग मिलने की वजह से लाभ होने के आसार हैं।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह आपका पूरा ध्‍यान सिर्फ आपके काम पर रहने वाला है। आपको अपनी लगन की वजह से अपनी पेशेवर योग्‍यता को निखारने में मदद मिलेगी। उपलब्धि पाने में देरी होने की वजह से आपको धैर्य खोने से बचने की सलाह दी जाती है। आप धीरे-धीरे प्रगति करेंगे और स्थिर रहेंगे। यह लंबे समय तक आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।

सेहत: इस सप्‍ताह आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे और आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा रहने वाला है लेकिन आपको गाड़ी चलाते और सड़क पर चलते समय सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है क्‍योंकि इस सप्‍ताह आपको चोट लगने या कोई दुर्घटना होने की आशंका है।

उपाय: आप रोज़ हनुमान जी की पूजा करें और मंगलवार के दिन उन्‍हें बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. अंक ज्‍योतिष कैसे देखा जाता है?

उत्तर. मूलांक के आधार पर अंक ज्‍योतिष में भविष्‍य की गणना की जाती है।

प्रश्‍न 2. कौन सा मूलांक अच्‍छा होता है?

उत्तर. मूलांक 7 को अच्‍छा माना जाता है।

प्रश्‍न 3. मूलांक 1 का स्‍वामी ग्रह कौन है?

उत्तर. इस अंक के स्‍वामी सूर्य ग्रह हैं।

टैरो साप्ताहिक राशिफल (16 फरवरी से 22 फरवरी, 2025): किन राशियों को मिलेगी सफलता?

टैरो साप्ताहिक राशिफल 16 से 22 फरवरी, 2025: दुनियाभर के कई लोकप्रिय टैरो रीडर्स और ज्‍योतिषयों का मानना है कि टैरो व्‍यक्‍ति की जिंदगी में भविष्‍यवाणी करने का ही काम नहीं करता बल्कि यह मनुष्‍य का मार्गदर्शन भी करता है। कहते हैं कि टैरो कार्ड अपनी देखभाल करने और खुद के बारे में जानने का एक ज़रिया है।

टैरो इस बात पर ध्‍यान देता है कि आप कहां थे, अभी आप कहां हैं या किस स्थिति में हैं और आने वाले कल में आपके साथ क्‍या हो सकता है। यह आपको ऊर्जा से भरपूर माहौल में प्रवेश करने का मौका देता है और अपने भविष्‍य के लिए सही विकल्‍प चुनने में मदद करता है। जिस तरह एक भरोसेमंद काउंसलर आपको अपने अंदर झांकना सिखाता है, उसी तरह टैरो आपको अपनी आत्‍मा से बात करने का मौका देता है।

आपको लग रहा है कि जैसे जिंदगी के मार्ग पर आप भटक गए हैं और आपको दिशा या सहायता की ज़रूरत है। पहले आप टैरो का मज़ाक उड़ाते थे लेकिन अब आप इसकी सटीकता से प्रभावित हो गए हैं या फिर आप एक ज्‍योतिषी हैं जिसे मार्गदर्शन या दिशा की ज़रूरत है या फिर आप अपना समय बिताने के लिए कोई नया शौक ढूंढ रहे हैं। इन कारणों से या अन्‍य किसी वजह से टैरो में लोगों की दिलचस्‍पी काफी बढ़ गई है। टैरो डेक में 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। इन कार्ड्स की मदद से आपको अपने जीवन में मार्गदर्शन मिल सकता है।

टैरो की उत्पति 15वीं शताब्‍दी में इटली में हुई थी। शुरुआत में टैरो को सिर्फ मनोरंजन के रूप में देखा जाता था और इससे आध्‍यात्मिक मार्गदर्शन लेने का महत्‍व कम था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया।

टैरो एक ऐसा ज़रिया है जिसकी मदद से मानसिक और आध्‍यात्मिक प्रगति को प्राप्‍त किया जा सकता है। आप कुछ स्‍तर पर अध्‍यात्‍म से, थोड़ा अपनी अंतरात्‍मा से और थोड़ा अपने अंर्तज्ञान और आत्‍म-सुधार लाने से एवं बाहरी दुनिया से जुड़ें।

तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि 16 से 22 फरवरी, 2025 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा?

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

टैरो साप्ताहिक राशिफल 16 फरवरी से 22 फरवरी, 2025: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: द हीरोफैंट

आर्थिक जीवन: ऐट ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: टू ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: पेज ऑफ कप्‍स

प्रेम जीवन में द हीरोफैंट अपराइट कार्ड यह बताता है कि धर्म रोमांटिक संबंधों और जीवनसाथी चुनने को कैसे प्रभावित करता है। लव लाइफ में यह कार्ड आध्‍यात्मिक पहलुओं को भी दर्शाता है और यह याद दिला सकता है कि हमें अपने जीवनसाथी के साथ सम्‍मान और नैतिकता के साथ पेश आना चाहिए। कभी-कभी यह कार्ड विवाह के संकेत भी दे सकता है।

आर्थिक जीवन में मेष राशि के जातकों को ऐट ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो बताता है कि आप अपनी वर्तमान स्थिति से परेशान या तंगी महसूस कर रहे हैं लेकिन आपको बता दें कि असल में ऐसा कुछ नहीं है और आपको अपनी चिंता के कारण ही ऐसा महसूस हो रहा है। अगर आप अपनी आमदनी को बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको रचनात्‍मक और कुछ अलग सोचने की ज़रूरत है।

करियर के मामले में टू ऑफ वैंड्स कार्ड बताता है कि इस समय आपको अपने दीर्घकालिक पेशेवर लक्ष्‍यों के बारे में सोचना चाहिए और उन्‍हें प्राप्‍त करने की तैयारी करनी चाहिए। इस कार्ड का यह भी कहना है कि आप कोई ऐसा जोखिम और कोई महत्‍वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं, जो आपको वित्तीय सुरक्षा और करियर में प्रगति प्रदान कर सके।

इस कार्ड का कहना है कि आपको किसी ऐसी थेरेपी या उपचार के बारे में जानकारी मिल सकती है, जो आपको संपूर्ण रूप से बेहतर महसूस करने में मदद करेगी।

कंपैटिबल राशि: मिथुन

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: नाइन ऑफ वैंड्स

करियर: टेन ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ स्‍वॉर्ड्स

प्रेम जीवन में वृषभ राशि के जातकों को ऐस ऑफ वैंड्स कार्ड अपराइट मिला है जो कि रिश्‍ते में एक नई शुरुआत के संकेत दे रहा है। आपके लिए यह एक रोमांचक चरण हो सकता है जैसे कि आपकी सगाई या शादी हो सकती है या आप परिवार शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं। यह कार्ड सिंगल जातकों को जोखिम उठाकर किसी ऐसे व्‍यक्‍ति से बात करने के लिए प्रेरित कर सकता है जिसमें उन्‍हें दिलचस्‍पी हो।

नाइन ऑफ वैंड्स कार्ड आर्थिक जीवन में परेशानियों का संकेत दे रहा है। हालांकि, हो सकता है कि आप किसी वित्तीय संकट का सामना नहीं कर रहे हैं लेकिन किसी तरह के दबाव में हैं। मुमकिन है कि आप अपनी बचत से पैसे निकालने या ऐसे ही किसी अन्‍य स्रोत जैसे कि कर्ज़ या उधार लेकर पैसे इकट्ठे करने के बारे में सोच रहे हों। आपको अपनी बचत को घटाने या किसी भी तरीके से अपनी आर्थिक स्थिति को खतरे में डालने के बजाय आय का नया स्रोत बनाने के बारे में सोचना चाहिए।

आपको इस सप्‍ताह प्रगति के लिए कई अवसर प्राप्‍त होंगे इसलिए आपको अपने करियर को लेकर चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है। आपको अपने ऑफिस का माहौल सहायक और उत्‍साहजनक लगेगा और आप एवं आपके सहकर्मी एक-दूसरे के साथ खुश रहेंगे। इस समय आप न केवल अपने काम और निजी जीवन के बीच सही संतुलन बना पाएंगे बल्कि आपको अपने परिवार के साथ भी अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा।

थ्री ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड सेहत के मामले में किसी बीमारी, सर्जरी या भावनात्‍मक उतार-चढ़ाव के संकेत दे रहा है। इसका असर आपके शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य पर पड़ सकता है। इसके अलावा यह कार्ड आपको उस चीज़ को लेकर भी चेतावनी दे सकता है जिससे आप या तो अनजान हैं या उसे स्‍वीकार करने में आपको डर लग रहा है।

कंपैटिबल राशि: तुला

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: द हीरोफैंट

आर्थिक जीवन: पेज ऑफ कप्‍स

करियर: व्‍हील ऑफ फॉर्च्‍यून

स्वास्थ्य: पेज ऑफ स्‍वॉर्ड्स

प्रेम जीवन में मिथुन राशि के जातकों को द हीरोफैंट कार्ड यह संकेत देता है कि आपका पार्टनर आपकी धार्मिक मान्‍यताओं पर विश्‍वास करता है। संभव है कि वह एक स्थिर एवं दीर्घकालिक रिश्‍ते की तलाश में हो। यह कार्ड रिश्‍ते के प्रति मज़बूत प्रतिबद्धता, संबंध में स्थिरता की चाहत, दोनों पार्टनर के एक जैसे मूल्‍य रखने और विवाह के बंधन में बंधने या अपने मौजूदा रिश्‍ते को और मज़बूत करने को भी दर्शाता है।

टैरो कार्ड में पेज ऑफ कप्‍स कार्ड वित्तीय स्‍तर पर शुभ समाचार के संकेत दे रहा है लेकिन कोई भी आर्थिक निर्णय लेते समय सावधानी बरतें और अच्‍छी तरह से जांच-पड़ताल कर लें। पेज ऑफ कप्‍स कार्ड का कहना है कि सावधानीपूर्वक योजना बनाकर चलने और समझदारी से निर्णय लेने से आपको आर्थिक स्‍तर पर अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं।

पेशेवर जीवन में व्‍हील ऑफ फॉर्च्‍यून कार्ड नए अवसरों के आने के संकेत दे रहा है।  व्‍हील ऑफ फॉर्च्‍यून कार्ड यह भी दर्शा सकता है कि पूरा ब्रह्मांड आपको नया करियर चुनने या अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए प्रेरित कर रहा है।

सेहत के मामले में आपको पेज ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार इस सप्‍ताह आपका स्‍वास्‍थ्‍य अनुकूल रहने वाला है। यह कार्ड मानसिक स्‍पष्‍टता और उपचार की ओर भी संकेत कर रहा है। इसका मतलब यह भी हो सकता है कि आप जिन भी मानसिक बाधाओं या परेशानियों का सामना कर रहे हैं, उन्‍हें पार करने में आप सक्षम हैं।

कंपैटिबल राशि: मेष

कर्क राशि

प्रेम जीवन: द मैजिशियन

आर्थिक जीवन: फोर ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: टेन ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: नाइन ऑफ वैंड्स

कर्क राशि के जातकों को प्रेम जीवन में द मैजिशियन कार्ड मिला है जो आपको अपनी प्रेम की भावनाओं को सामने रखने के लिए कह रहा है। प्‍यार के मामले में सफलता साहस, जुनून और सपनों को हकीकत में बदलने से ही मिलती है। जिन्‍हें आप चाहते या पसंद करते हैं, उनसे मिलने की कोशिश करें। यह कार्ड प्रतिभा और समस्‍या को सुलझाने के कौशल का भी प्रतीक है लेकिन फिर भी आपको इस बात का ध्‍यान रखना है कि आपके रिश्‍ते में भ्रम की स्थिति पैदा न हो पाए। यह कार्ड सिंगल और कपल दोनों को ही नई चीज़ों को आज़माने के लिए प्रेरित करता है एवं जिज्ञासा पैदा करता है।

टैरो राशिफल में कर्क राशि को अपराइट फोर ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जो कि स्थिरता और आर्थिक मज़बूती के संकेत दे रहा है। इस कार्ड का यह भी कहना है कि आप पैसे बचाने का प्रयास कर रहे हैं। आप घर या कार जैसी किसी बड़ी खरीदारी के लिए पैसों की बचत कर सकते हैं या इस पैसे को अपनी रिटायरमेंट के लिए रख सकते हैं।

आमतौर पर टेन ऑफ कप्‍स कार्ड का संबंध काम के बजाय परिवार से होता है लेकिन फिर भी यह कार्ड आपके करियर में प्रगति के संकेत दे रहा है। इस कार्ड के अनुसार आप अपनी मौजूदा भूमिका या पद को लेकर सुरक्षित और स्‍वीकृत महसूस कर रहे हैं। आपको अपने पेशेवर जीवन के इन पहलुओं को लेकर चिंता करने की ज़रूरत नहीं है क्‍योंकि आपको प्रगति के कई अवसर प्राप्‍त होंगे। आपको अपने ऑफिस का माहौल सहायक और उत्‍साहजनक लगेगा और आप एवं आपके सहकर्मी एक-दूसरे के साथ खुश रहेंगे। 

सेहत के मामले में नाइन ऑफ वैंड्स कार्ड आपको रूक कर थोड़ा आराम करने के लिए कह रहा है, इससे पहले आपकी सेहत बिगड़ जाए। आप शारीरिक और मानसिक रूप से थक चुके हैं इसलिए अब आप थोड़ा आराम करें।

कंपैटिबल राशि: वृ‍श्चिक

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ पेंटाकल्‍स (रिवर्स्‍ड)

करियर: ऐस ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: द मून (रिवर्स्‍ड)

सिंह राशि के जातकों को प्रेम जीवन में ऐस ऑफ वैंड्स कार्ड अपराइट मिला है जो कि रिश्‍ते में एक नई शुरुआत के संकेत दे रहा है। आपके लिए यह एक रोमांचक चरण हो सकता है जैसे कि आपकी सगाई या शादी हो सकती है या आप परिवार शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं। यह कार्ड सिंगल जातकों को जोखिम उठाकर किसी ऐसे व्‍यक्‍ति से बात करने के लिए प्रेरित कर सकता है जिसमें उन्‍हें दिलचस्‍पी हो।

फाइव ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड रिवर्स्‍ड आने पर अक्‍सर यह संकेत देता है कि व्‍यक्‍ति की स्थिति या नज़रिया बदल गया है। यह कार्ड वित्तीय परेशानियों से उबरने, स्‍वास्‍थ्‍य के ठीक होने या आशा रखने और आशावादी बनने को भी दर्शा सकता है।

टैरो राशिफल के अनुसार ऐस ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड का कहना है कि इस सप्‍ताह आपको अपने पेशेवर जीवन में विकास करने और उपलब्धि हासिल करने के लिए नए अवसर मिलने की संभावना है। आपको प्रमोशन या नई नौकरी मिल सकती है या आप अपनी खुद की कंपनी शुरू कर सकते हैं।

द रिवर्स्‍ड मून कार्ड मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य से संबंधित परेशानियों में कमी आने और चिकित्‍सा संबंधित समस्‍या से उबरने के संकेत दे रहा है। इस कार्ड के अनुसार संभव है कि आप एक ऐसे दौर से गुज़र चुके हैं जहां आप धोखे, भ्रम और तनाव का शिकार हुए हों।

कंपैटिबल राशि: धनु

कन्या राशि

प्रेम जीवन: द सन

आर्थिक जीवन: द लवर्स

करियर: किंग ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: टू ऑफ वैंड्स

द सन कार्ड का प्‍यार और रिश्‍ते के मामले में कहना है कि आप इस सप्‍ताह अपने रिश्‍ते में खुशी और प्‍यार का अनुभव करेंगे। अगर आप प्रेम संबंध में हैं, तो इस कार्ड के अनुसार सब कुछ ठीक चल रहा है और आप दोनों एक-दूसरे के साथ अधिक स्‍पष्‍ट और ईमानदार रहेंगे।

द लवर्स कार्ड धन से जुड़े फैसलों की ओर संकेत कर रहा है। आपको दो बड़े या महत्‍वपूर्ण खर्चों में से किसी एक को चुनना पड़ सकता है क्‍योंकि दोनों को संभाल पाना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। आपके फैसले की वजह से आपकी आर्थिक स्थिति लंबे समय तक प्रभावित रहने वाली है। आप अपने कार्यक्षेत्र में किसी सहकर्मी के साथ मिलकर सहयोग या पार्टनरशिप में काम कर सकते हैं।

किंग ऑफ वैंड्स कार्ड का कहना है कि अपने कार्यक्षेत्र में उत्‍कृष्‍टता पाने के लिए आपके अंदर प्रेरणा और नेतृत्‍व करने का गुण मौजूद है। इस कार्ड का यह मतलब भी हो सकता है आप अपने पैसे को संभालने और समझदारी से वित्तीय निर्णय लेने में सक्षम हैं।

आप ऐसी बुरी आदतों से दूर रहें जो आपके शारीरिक और भावनात्‍मक स्‍वास्‍थ्‍य को हानि पहुंचा सकती हों। अपनी सेहत को बेहतर बनाने और पहले से मौजूद बीमारियों से निपटने के लिए आपको अपनी दिनचर्या में सुधार करने की ज़रूरत है।

कंपैटिबल राशि: मकर

तुला राशि

प्रेम जीवन: द स्‍टार

आर्थिक जीवन: सेवन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: टेन ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: किंग ऑफ कप्‍स

तुला राशि के जातकों को प्रेम जीवन में द स्‍टार कार्ड मिला है जो कि रिश्‍ते की एक नई शुरुआत, आशा और उपचार को दर्शाता है। यह कार्ड आपको सकारात्‍मक दृष्टिकोण अपनाने, अतीत में मिली तकलीफों को भूलने और अपने पार्टनर के साथ उज्‍जवल भविष्‍य के लिए तैयार रहने की सलाह दे रहा है। इस सप्‍ताह आपका प्रेम संबंध मज़बूत होगा। यदि आप सिंगल हैं, तो आपकी जिंदगी में प्‍यार की दस्‍तक हो सकती है।

सेवन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड के अनुसार आपको अपनी परिस्थिति को संभालने के लिए पेशेवर तरीके से काम करने की ज़रूरत है। इस कार्ड का कहना है कि आपको अधिक स्‍पष्‍ट और ईमानदार होना चाहिए और किसी उत्‍पाद का बढ़ा-चढ़ाकर वर्णन करना या झूठे वादे करने जैसे धोखाधड़ी वाले कामों से बचना चाहिए।

अपराइट टेन ऑफ वैंड्स कार्ड का कहना है कि आपके ऊपर काम का बोझ बहुत ज्‍यादा बढ़ गया है और आप अपने करियर में बहुत ज्‍यादा कठिनाईयों का सामना कर रहे हैं। इस कार्ड को आमतौर पर अत्‍यधिक काम करने और निजी एवं पेशेवर जीवन के बीच असंतुलन का संकेत माना जाता है।

किंग ऑफ कप्‍स कार्ड का कहना है कि आपकी स्‍वास्‍थ्‍य स्थिति अच्‍छी रहेगी लेकिन आपको जुकाम, फ्लू, पानी से होने वाली वायरल बीमारियों आदि से बचने के लिए सावधानी बरतनी होगी। इसलिए इस समय आपके लिए अपनी सेहत का ख्‍याल रखना ज़रूरी है।

कंपैटिबल राशि: कुंभ

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: पेज ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: द टॉवर

करियर: नाइन ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: फोर ऑफ कप्‍स

प्रेम जीवन में आपको पेज ऑफ वैंड्स अपराइट कार्ड मिला है जो कि रोमांस की शुरुआत की ओर संकेत कर रहा है। इस सप्‍ताह आपके पास नए अवसरों के साथ-साथ अपने दायरे को बढ़ाने का भी मौका होगा। आपकी नए लोगों से मुलाकात होगी और आपके मौजूदा संबंध भी मज़बूत बनेंगे।

द टॉवर कार्ड वित्तीय संकट जैसे कि नौकरी के जाने, स्‍टॉक मार्केट गिरने या किसी प्राकृतिक आपदा के संकेत दे रहा है। आपको अपने किसी फैसले की वजह से बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

नाइन ऑफ कप्‍स कार्ड अपराइट होने पर पेशेवर जीवन में सफलता, सम्‍मान और उपलब्धि मिलने का संकेत दे रहा है। इस कार्ड का कहना है कि आपको अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण का फल मिला है और अब आप उसका आनंद ले रहे हैं।

फोर ऑफ कप्‍स कार्ड का कहना है कि जातक को स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं की वजह से भावनात्‍मक थकान या निराशा महसूस हो रही है। यह कार्ड उन भावनाओं का प्रतिनिधित्‍व करता है जिनसे आप खुद अनजान हैं या जिनके बारे में आपको खुद कुछ पता नहीं है।

कंपैटिबल राशि: मीन

धनु राशि

प्रेम जीवन: सेवन ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: पेज ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: ऐट ऑफ पेंटाकल्‍स

धनु राशि के जातकों को प्रेम जीवन में सेवन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जिसका कहना है कि आपकी पार्टनरशिप सही दिशा में आगे बढ़ रही है। यह कार्ड बता रहा है कि आपको एक ऐसे रिश्‍ते को विकसित करने के लिए अपना समय और ऊर्जा देने के लिए तैयार रहना है, जो लंबे समय तक चले और आपको संतुष्टि दे।

फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड का कहना है कि आप कुछ समय से वित्तीय दबाव का सामना कर रहे हैं और इस दबाव की वजह से अब आपको सुधार की कोई आशा दिखाई नहीं दे रही है।

करियर के मामले में पेज ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड एक सकारात्‍मक संकेत है। यह कार्ड सफलता पाने के लिए नींव रखने, लक्ष्‍य निर्धारित करने और करियर से आप क्‍या चाहते हैं, यह जानने और उसे पाने की दिशा में कदम बढ़ाने का प्रतीक है।

ऐट ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड का कहना है कि इस समय आपको अपनी सेहत में सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध रहने और अत्‍यधिक प्रयास करने की ज़रूरत है। आपको अपने आहार और वर्कआउट को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।

कंपैटिबल राशि: सिंह

मकर राशि         

प्रेम जीवन: द एम्‍प्रेस

आर्थिक जीवन: सेवन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: पेज ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ पेंटाकल्‍स

मकर राशि के जातकों को प्रेम जीवन में द एम्प्रेस कार्ड मिला है और यह रिश्ते में एक शुरुआत को दर्शा रहा है। सामान्य शब्दों में कहें तो, आपकी सगाई हो सकती है या फिर आप विवाह बंधन में बंध सकते हैं या आप नया घर ले सकते हैं या एक साथ नई जगह बस सकते हैं। संभव है कि आप पार्टनर के साथ छुट्टियों पर जा सकते हैं या फिर आपके घर संतान जन्म ले सकती है। यह कार्ड गर्भावस्था या गर्भधारण का भी प्रतिनिधित्व करता है, तो अगर आप परिवार बढ़ाने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि को शुभ माना जाएगा। 

सेवन ऑफ स्वॉर्ड्स धन से जुड़े मामलों में लेन-देन को लेकर होने वाली धोखाधड़ी के प्रति सतर्क कर रहा है। ऐसे में, आपको छलकपट, धोखा और चोरी आदि से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। साथ ही, यह कार्ड आपको पैसों को लेकर किसी भी तरह का जोखिम लेने से बचने के लिए कह रहा है इसलिए आपको निवेश करने या फिर कोई डील करने से बचना होगा। लेकिन, अगर आप किसी के साथ गलत या बेईमानी कर रहे हैं, तो आपको याद रखना चाहिए कि कर्म लौटकर अवश्य आते हैं। 

करियर की बात करें तो, पेज ऑफ वैंड्स इन लोगों को जीवन में मिलने वाले नए-नए अनुभवों और अवसरों का स्वागत करने के लिए कह रहा है। साथ ही, आपको अपने द्वारा चुने गए करियर में साहस और जिज्ञासा के साथ आगे बढ़ना होगा। इस अवधि में आप आत्मविश्वास और उत्साह से भरे रहेंगे और ऐसे में, आप लक्ष्यों को प्राप्‍त कर सकेंगे। जो जातक खुद का व्यापार शुरू करने के बारे में सोच-विचार कर रहे हैं, वह इस दिशा में कदम बढ़ाने के लिए ऊर्जावान नज़र आएंगे।

नाइट ऑफ पेंटाकल्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा और इसके फलस्वरूप, आप अच्छी सेहत का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे। अगर आप किसी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या से ग्रस्‍त थे, तो अब आप उससे उबर सकते हैं।

कंपैटिबल राशि: वृषभ

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कुंभ राशि

प्रेम जीवन: टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: नाइट ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: क्‍वीन ऑफ वैंड्स

टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड का कहना है कि इस सप्‍ताह आपके रिश्‍ते में एक महत्‍वपूर्ण मोड़ आ सकता है। यह कार्ड संकेत दे रहा है कि व्‍यक्‍ति को अपने पार्टनर और खुद की इच्‍छाओं के बीच संतुलन बनाने में संघर्ष करना पड़ रहा है या वो दो विकल्‍पों के बीच फंसे हुए हैं जैसे कि रिश्‍ते में रहना चाहिए या इसे छोड़ देना चाहिए।

वित्तीय स्‍तर पर किंग ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करने के संकेत कर रहा है। यह कार्ड बताता है कि आप सावधानी और विवेक से किए गए निवेश एवं बचत की वजह से आर्थिक रूप से सुरक्षित हो पाए हैं। आप अपने प्रियजनों की आर्थिक मदद कर सकते हैं। इसके साथ ही आप उन सुख-सुविधाओं का आनंद ले रहे हैं, जिन्‍हें आप बचत करते समय नहीं देख पाए थे। आप इस विलासिता के हकदार हैं।

वित्तीय और पेशेवर मामलों में नाइट ऑफ वैंड्स कार्ड बदलाव और नए अवसरों को दर्शाता है। य‍ह कार्ड अपना बिज़नेस शुरू करने या करियर में बदलाव के संकेत दे रहा है। इस कार्ड के अनुसार आप चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहेंगे एवं ऊर्जा और उत्‍साह से भरपूर नज़र आएंगे।

सेहत के मामले में आपको क्‍वीन ऑफ वैंड्स अपराइट कार्ड मिला है जो कि जोश और उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य का प्रतीक है। इस कार्ड का कहना है कि आप आंतरिक और बाहरी रूप से ताज़गी और नई ऊर्जा महसूस कर रहे हैं।

कंपैटिबल राशि: कन्‍या

मीन राशि

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: सिक्‍स ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: किंग ऑफ स्‍वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स

मीन राशि के जातकों के लिए थ्री ऑफ वैंड्स कार्ड एक सकारात्‍मक चरण को दर्शाता है। इसके अनुसार आप अपने रिश्‍ते को आगे बढ़ाएंगे। इस समय आप अपने भविष्‍य के लिए योजना बनाएंगे, अपने पार्टनर के साथ मिलकर नए पहलुओं के बारे में जानेंगे और अपने जीवनसाथी के साथ अपने रिश्‍ते को मज़बूत करने के लिए पूरे आत्‍मविश्‍वास के साथ कदम उठाएंगे।

वित्त के मामले में सिक्‍स ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड सकारात्‍मक संकेत दे रहा है। इस कार्ड का कहना है कि आप वित्तीय परेशानियों को पार कर अब राहत महसूस कर रहे हैं। यह कार्ड पेशेवर जीवन में शांतिपूर्ण समय की ओर इशारा कर रहा है, जहां आप अपने लक्ष्‍यों को प्राप्‍त या चुनौतियों को पार कर पाएंगे।

किंग ऑफ स्‍वॉर्ड्स कहता है कि ये जातक उच्‍च मूल्‍य या सिद्धांतों वाले होते हैं। ये देखने में थोड़े सख्‍त लग सकते हैं, लेकिन ये अपने काम के दम पर पेशेवर जीवन के उद्देश्‍यों को पाने में सक्षम होते हैं। हालांकि, ये अपने जीवन के प्रति ईमानदार रहते हुए बेहतरीन प्रदर्शन करना पसंद करते हैं।

अगर आप स्‍वस्‍थ या एक्टिव होने की कोशिश कर रहे हैं, तो थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड एक शुभ संकेत है। इस कार्ड के अनुसार आपको अपने सभी प्रयासों और दृढ़ रहने का फल मिलने वाला है और आपको लाभ होगा।

कंपैटिबल राशि: कर्क

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. टैरो रीडिंग का क्‍या लाभ है?

उत्तर. यह खासतौर पर मुश्किल समय में परिस्थिति को समझने में मार्गदर्शन करता है।

प्रश्‍न 2. टैरो के विकास का श्रेय किस देश को जाता है?

उत्तर. इटली में टैरो का विकास हुआ था।

प्रश्‍न 3. द डेविल कार्ड क्‍या दर्शाता है?

उत्तर. यह कार्ड गंभीर लत, ईर्ष्‍या आदि को दर्शाता है।

वैलेंटाइन डे 2025 पर इस मुहूर्त में करें प्यार का इज़हार, प्रेम-खुशियों से भर जाएगा जीवन!

जिस शख़्स को आप चाहते हैं, प्रेम करते हैं और उस इंसान से फूल, चॉकलेट, प्रेम पत्र, लव प्रपोजल मिलने की एक अलग ही ख़ुशी होती है। इन सब चीज़ें से मिलकर ही वैलेंटाइन डे स्पेशल बनता है जो सबको अपनी तरफ आकर्षित करती हैं। जैसे कि हम सभी जानते हैं कि वैलेंटाइन डे को हर साल 14 फरवरी के दिन मनाया जाता है और यह एक ऐसा दिन होता है जो प्रेम करने वालों के चेहरों पर बड़ी सी मुस्कान लेकर आता है। हम अपने इस लेख में आज वैलेंटाइन डे 2025 के बारे में विस्तार से बात करेंगे। 

जल्द ही वैलेंटाइन डे आने वाला है और इसी क्रम में, अब प्रेम के हर स्वरूप का जश्न मनाने का समय आ गया है, फिर चाहे वह जीवनसाथी के प्रति प्यार हो या खुद के प्रति। ज्यादातर लोग अपने दिल की भावनाओं को मैसेज, गिफ्ट के माध्यम से या फिर एक-दूसरों के साथ समय बिताकर व्यक्त करते हैं। इस साल वैलेंटाइन डे का जश्न आप किस तरह मना रहे हैं? इस बार वैलेंटाइन डे को लेकर आपके क्या प्लान हैं? यह हम आपको ज्योतिष की मदद से बताने जा रहे हैं कि वैलेंटाइन डे यानी कि 14 फरवरी 2025 के दिन आपको किन सावधानियों को बरतना होगा और इस दिन को आप कैसे ख़ास बना सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

एस्ट्रोसेज एआई के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको वैलेंटाइन डे (14 फरवरी 2025) पर बनने वाले शुभ योग के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे ताकि ज्योतिष की मदद से आपका यह दिन बेहतर बन सके और आप सकारात्मक परिणाम प्राप्त कर सकें। साथ ही, यहां हम आपको होरा  के अनुसार शुभ मुहूर्त भी बताएंगे जो कि आपके लिए फायदेमंद साबित होगा अगर आप अपने मनपसंद शख़्स को प्रपोज़ करने का मन बना रहे हैं। साथ ही, सभी 12 राशियों के लिए वैलेंटाइन डे स्पेशल भविष्यवाणी भी प्रदान करेंगे।

वैलेंटाइन डे 2025 पर बनेगा ये शुभ योग

वैलेंटाइन डे को प्रेम और प्रेम के हर स्वरूप का प्रतीक माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार, शुक्र देव को प्रेम, सौंदर्य, रोमांस, कला, संगीत, नृत्य और भोग-विलास से जुड़ी सभी वस्तुओं का कारक ग्रह माना गया है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि वर्ष 2025 के वैलेंटाइन डे पर बनने वाले सुकर्मा योग के अलावा कौन सी बात इस दिन को सबसे ख़ास बनाती है? तो आपको बता दें कि इस बार वैलेंटाइन डे 14 फरवरी 2025, शुक्रवार के दिन पड़ रहा है जो कि शुक्र ग्रह और चंद्र देव द्वारा शासित हैं। जहाँ चंद्रमा हमारी भावनाओं को नियंत्रित करता है, तो शुक्र देव प्रेम के ग्रह के रूप में जाने जाते हैं और यह अपनी उच्च राशि मीन में विराजमान हैं जिसे वैलेंटाइन डे 2025 पर बनने वाले एक दुर्लभ योग के रूप में भी देखा जा सकता है। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

सुकर्मा योग का महत्व 

सुकर्मा योग सातवां नित्य योग होता है जो कि एक शुभ योग माना जाता है। इस योग का संबंध नेतृत्व क्षमता, शुभता, भाग्य और सफलता से होता है। सुकर्मा योग के अधिपति देव मंगल ग्रह हैं और यह योग आध्यात्मिक या धार्मिक समारोह के लिए सर्वश्रेष्ठ होता है। अगर आप अपने जीवन के सच्चे प्यार को 14 फरवरी 2025 को शादी के लिए प्रपोज करने जा रहे हैं, तो ऐसे में, आपको शादी से पहले और बाद में निश्चित रूप से शुभ परिणामों की प्राप्ति होगी।

  • यह नैसर्गिक योग के नाम से भी जाना जाता है जो कि सातवां नित्य योग है।
  • इस अवधि को किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत करने या शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य करने के लिए शुभ माना गया है। 
  • जिन जातकों का जन्म सुकर्मा योग के तहत होता है, उन्हें मज़बूत नेतृत्व क्षमता, धन-समृद्धि और सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट 

वैलेंटाइन डे 2025: होरा मुहूर्त 

शायद ही आप जानते होंगे कि कुछ विशेष कार्यों को करने के लिए एक विशेष समय होता है जिससे इस अवधि में किए गए कार्य से आपको मनचाहे परिणामों की प्राप्ति हो सके और इसे होरा कहा जाता है। ऐसे में, अब आप जान गए होंगे कि प्रत्येक कार्य को करने के लिए होरा मुहूर्त होता है, ख़ास तौर पर अगर आप  अपनी पसंद के इंसान के सामने अपने प्रेम का इज़हार करना चाहते हैं या फिर किसी के सामने प्रेम का प्रस्ताव रखकर सकारात्मक परिणाम पाना चाहते हैं? जी हाँ, ज्योतिष में आपकी हर समस्या का समाधान दिया गया है, फिर चाहे वह जीवन का कोई भी क्षेत्र क्यों न हो।  

ज्योतिष में एक दिन को 24 होरा में बांटा गया है और इसी क्रम में, प्रत्येक होरा की अवधि 1 घंटे होती है। ज्योतिष में हर ग्रह का संबंध एक विशिष्ट होरा समय से होता है। जैसे कि हम यहां प्रेम की बात कर रहे हैं और यह शुक्र होरा के अंतर्गत आता है। वैलेंटाइन डे यानी कि 14 फरवरी 2025 के दिन होरा मुहूर्त का समय इस प्रकार रहेगा:

  • सुबह 06 बजकर 52 मिनट से – सुबह 07 बजकर 47 मिनट तक
  • दोपहर 01 बजकर 22 मिनट से दोपहर 02 बजकर 18 मिनट तक

यदि आप इस अवधि में अपने साथी के सामने अपनी भावनाओं का इज़हार करते हैं और आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति अनुकूल है, तो इस साल वैलेंटाइन डे पर निश्चित रूप से आपको प्रेम जीवन में सफलता की प्राप्ति होगी। 

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

वैलेंटाइन डे 2025: सभी 12 राशियों के लिए राशि अनुसार भविष्यवाणी

मेष राशि

प्रेम राशिफल 2025 के अनुसार मेष राशि के जातकों को इस वर्ष मिश्रित परिणाम… (विस्तार से पढ़ें) 

वृषभ राशि

प्रेम राशिफल 2025 के अनुसार वृषभ राशि के जातकों को भी इस साल मिश्रित परिणाम मिलने वाले… (विस्तार से पढ़ें)

मिथुन राशि

बात करें राशि चक्र की तीसरी राशि मिथुन की तो प्रेम राशिफल 2025 के अनुसार मिथुन… (विस्तार से पढ़ें)

कर्क राशि

प्रेम राशिफल 2025 के अनुसार कर्क राशि के जातकों की बात करें तो वर्ष 2025 में आपको प्रेम के संदर्भ… (विस्तार से पढ़ें) 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम राशिफल 2025 के अनुसार प्रेमी जातकों के लिए यह वर्ष औसत से बेहतर परिणाम लेकर…(विस्तार से पढ़ें)

कन्या राशि

प्रेम राशिफल 2025 के अनुसार कन्या राशि के जातकों की बात करें तो वर्ष 2025 में प्रेमी…(विस्तार से पढ़ें)

तुला राशि

प्रेम राशिफल 2025 के अनुसार तुला राशि के जातकों की बात करें तो इन्हें इस वर्ष मिश्रित…(विस्तार से पढ़ें) 

वृश्चिक राशि 

प्रेम राशिफल 2025 के अनुसार बात करें वृश्चिक राशि के जातकों की तो इस वर्ष प्रेम से… 

(विस्तार से पढ़ें) 

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

धनु राशि 

प्रेम राशिफल 2025 के अनुसार धनु जातकों की बात करें तो यह साल आपके लिए थोड़ा कमजोर… (विस्तार से पढ़ें)

मकर राशि

प्रेम राशिफल 2025 के अनुसार मकर जातकों के लिए साल का पहला हिस्सा यादगार…(विस्तार से पढ़ें) 

कुंभ राशि

बात करें राशि चक्र की 11वीं राशि की तो प्रेम राशिफल 2025 के अनुसार प्रेमी जातकों… (विस्तार से पढ़ें) 

मीन राशि

प्रेम राशिफल 2025 के अनुसार पंचम भाव पर किसी भी ग्रह का नकारात्मक प्रभाव नहीं है जिसके… (विस्तार से पढ़ें)

वैलेंटाइन डे का इतिहास 

वैलेंटाइन डे का संबंध प्राचीन रोम से माना गया है। तीसरी शताब्दी के दो भिन्न-भिन्न वर्षों में 14 फरवरी के दिन राजा क्लॉडियस द्वितीय ने वैलेंटाइन नाम के दो व्यक्तियों को मौत की सजा दी थी। कैथोलिक चर्च ने सेंट वैलेंटाइन डे की स्थापना करके उनकी शहादत को याद किया था। हालांकि,  वैलेंटाइन डे से जुड़ी अनेक कहानियां प्रचलित हैं। 

वैलेंटाइन डे 2025: आधुनिक युग में जश्न मनाने का तरीका एवं परिवर्तन 

वर्तमान समय में वैलेंटाइन डे में सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से काफ़ी बदलाव देखने को मिला है। हालांकि, आज भी वैलेंटाइन डे को प्यार के  दिन के रूप में मनाया जाता है, लेकिन अब इसको मनाने के तौर-तरीके में परिवर्तन आया है। आधुनिक समय में सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म या ऐप जैसे कि व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम के माध्यम से लोग टेक्स्ट, कार्ड्स, जीआईएफ आदि भेजकर अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं देते हैं। वहीं, एक-दूसरे से दूर रहने वाले प्रेमी जोड़े अब वीडियो कॉल की मदद से वैलेंटाइन डे को मना सकते हैं। दूसरी तरफ़, डिजिटल लव नोट और मीम भी अपने प्रेम को जताने का बेहतरीन ज़रिया बन गए हैं। 

हालांकि, तेज़ी से बदलती इस दुनिया में ईको-फ्रिन्ड्ली गिफ्ट भी लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं जैसे कि फूल, प्लांट बेस्ड चॉकलेट और एथिकल ज्वेलरी आदि। वहीं, कुछ लोग तोहफों से हटकर प्राकृतिक रूप से सुंदर जगहों पर घूमना या फिर किसी स्थान की प्रसिद्ध चीज़ देना पसंद करते हैं। इस बात को लेकर हम निश्चित है कि भविष्य में तकनीक और जीवनशैली में बदलाव के साथ-साथ वैलेंटाइन मनाने और गिफ्ट्स में भी परिवर्तन देखने को मिलेंगे। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

वैलेंटाइन डे कब मनाया जाता है?

हर साल वैलेंटाइन डे को 14 फरवरी 2025 को मनाया जाता है।

ज्योतिष में प्रेम का संबंध किस ग्रह से है?

शुक्र देव प्रेम और इससे जुड़े क्षेत्रों को नियंत्रित करते हैं।

वैलेंटाइन डे की उत्पत्ति कैसे हुई?

वैलेंटाइन डे की शुरुआत प्राचीन रोम में एक ईसाई पर्व के रूप में हुई थी।

शनि कुंभ राशि में अस्त: देश-दुनिया में लेकर आएंगे अच्छे-बुरे किस तरह के बदलाव? जानें!

शनि कुंभ राशि में अस्त: एस्ट्रोसेज एआई अपने लेखों के माध्यम से अपने पाठकों को ज्योतिष की दुनिया में होने वाले छोटे-बड़े बदलावों के बारे में समय-समय पर जानकारी प्रदान करता रहा है। ज्योतिष में शनि देव को न्याय के देवता कहा जाता है जो अब 22 फरवरी 2025 को कुंभ राशि में अस्त होने जा रहे हैं। ऐसे में, हमारा यह ब्लॉग आपको “शनि कुंभ राशि में अस्त” से जुड़ी समस्त जानकारी प्रदान करेगा। साथ ही, शनि की चाल में होने वाला यह बदलाव सभी राशियों को भी प्रभावित करेगा, लेकिन यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि कुंभ राशि में शनि अस्त होकर देश-दुनिया को किस तरह प्रभावित करेंगे। तो आइए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस लेख की और जानते हैं शनि कुंभ राशि में अस्त के बारे में। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

वैदिक ज्योतिष में शनि देव को कर्मफल दाता कहा जाता है जो सभी राशियों के जातकों के जीवन में अनुशासन, संरचना, जिम्मेदारी और सीमाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। शनि एक ऐसा ग्रह है जो कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता और जीवन में प्रगति पाने एवं परिपक्व होने के लिए हमें जो जरूरी सबक सीखने होते हैं आदि को नियंत्रित करते हैं। इंसान के जीवन में शनि देव का प्रभाव आपको कदम-कदम पर चुनौतियां दे सकता है। लेकिन, यह समस्याओं का सामना करते हुए इनसे बाहर निकलते हुए सबक लेने के साथ-साथ एक मज़बूत नींव का निर्माण करने से संबंधित है। शनि एक कठोर ग्रह है इसलिए इनकी ऊर्जा जीवन में कठोरता देती है, परंतु यह जातक को जीवन में सब्र, कड़ी मेहनत और अनुशासन जैसे कीमती गुणों को आशीर्वाद देते हैं। यह हमारे भविष्य की नींव तैयार करने में सहायता करते हैं। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

शनि कुंभ राशि में अस्त: समय 

वर्तमान समय में शनि महाराज अपनी स्वयं की राशि कुंभ में गोचर कर रहे हैं। इस राशि में सूर्य देव की मौजूदगी की वजह से शनि देव 22 फरवरी 2025 की सुबह 11 बजकर 23 मिनट पर कुंभ राशि में अस्त हो जाएंगे। ऐसे में, शनि ग्रह के अस्त होने से संसार के कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर इसका प्रभाव पड़ना निश्चित है। 

ज्योतिष की नज़रों में शनि की अस्त अवस्था 

ज्योतिष शास्त्र में किसी ग्रह का अस्त होना उस अवस्था को कहते हैं जब कोई ग्रह सूर्य के बेहद करीब चला जाता है। सामान्य शब्दों में कहें तो, वह सूर्य से 8 डिग्री के भीतर प्रवेश कर जाते हैं। जब कोई ग्रह अस्त हो जाता है, तो वह सूर्य की तीव्र ऊर्जा की वजह से अपनी शक्तियां खो बैठता है जिससे व्यक्ति की कुंडली में ग्रह कमज़ोर होकर अशुभ परिणाम देने लगता है। 

बात करें शनि देव की, तो जब यह अस्त हो जाते हैं, तो इनके अनुशासन, संरचना, जिम्मेदारी और अधिकार जैसे गुण प्रभावित होते हैं और इस वजह से व्यक्ति के भीतर इन गुणों के प्रभाव में कमी आने लगती है या फिर वह इनका सही तरीके से उपयोग करने में असमर्थ होता है। ज्योतिषियों के मतानुसार, शनि की अस्त अवस्था के प्रभाव को नीचे दिए गए तथ्यों से जाना जा सकता है जो कि इस प्रकार हैं: 

अधिकार एवं प्रतिबद्धता से जुड़ी समस्याएं: जिन जातकों के पास कुछ विशेष अधिकार होते हैं, उन्हें इनका इस्तेमाल करने में समस्याएं आ सकती हैं या फिर आप जिम्मेदारियों के तले दबा हुआ महसूस कर सकते हैं। शनि देव के अनुशासन और परिपक्वता जैसे गुण विशेष रूप से प्रभावित हो सकते हैं और ऐसे में, दीर्घकालिक योजनाओं या जिम्मेदारियों को पूरा करना आपको मुश्किल लग सकता है।

बंधा हुआ या जकड़ा हुआ महसूस करना: शनि देव प्रतिबंध, सीमाओं और जीवन में मिलने वाले सबक का भी प्रतिनिधित्व करते हैं। लेकिन, शनि जब अस्त हो जाते हैं, तो जातक को फंसा हुआ या दिशाहीन महसूस होता है।

आंतरिक संघर्ष: जातक को जीवन में आंतरिक संघर्षों जैसे कि खुद पर संदेह करना, नकारात्मक महसूस करना या फिर कड़ी मेहनत के माध्यम से अपनी क्षमताओं का सही इस्तेमाल नहीं कर पाना आदि का सामना करना पड़ सकता है। 

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

सफलता में देरी: शनि के अस्त होने से जीवन में सफलता या कार्यों में सराहना मिलने में देरी हो सकती है क्योंकि शनि देव की धीमी गति से परिणाम देने वाली ऊर्जा अस्त होने पर और देरी से फल दे सकती है। 

दबाव का बढ़ना: शनि की अस्त अवस्था के दौरान जातकों के जीवन में दबाव बढ़ता हुआ महसूस हो सकता है या फिर आपको आराम करने या जिम्मेदारियों को छोड़ने में समस्याओं का अनुभव हो सकता है।

हालांकि, शनि की अस्त अवस्था का प्रभाव कुंडली के कुछ विशेष पहलुओं पर निर्भर करते हैं जैसे कि भाव में सूर्य और शनि ग्रह की स्थिति, दूसरे ग्रहों पर इनकी दृष्टि और व्यक्ति की कुंडली में अन्य ग्रहों की स्थिति आदि। कुछ विशेष मामलों में, शनि ग्रह की अस्त अवस्था के दौरान जातक जीवन में आने वाली समस्याओं से जीतना सीखता है और जीवन में शनि देव के गुणों जैसे कि अनुशासन, परिपक्वता और दृढ़ता आदि को अपने जीवन में अपनाने में सक्षम होता है। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा  

शनि कुंभ राशि में अस्त: वैश्विक स्तर पर प्रभाव 

ऑटोमोबाइल एवं यातायात 

  • शनि की अस्त अवस्था के दौरान ऑटोमोबाइल की बिक्री पर असर पड़ सकता है और इस वजह से ऑटोमोबाइल की मांग में थोड़ी कमी आने की आशंका है।
  • बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों को अपनी रिसर्च में कुछ खामियां नज़र आ सकती हैं जिनका वह समाधान ढूंढ़ने का प्रयास करेंगी।
  • भारत सरकार द्वारा डीजल के वाहनों के इस्तेमाल को लेकर कुछ विशेष प्रतिबंध लगाने से जुड़ी नीतियां लेकर आ सकती हैं।

कानून व्यवस्था, व्यापार एवं विदेश से संबंध

  • शनि कुंभ राशि में अस्त होने के दौरान कुछ घटनाओं की वजह से भारतीय कानून व्यवस्था की कमियां उभरकर सामने आ सकती हैं।
  • सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर विशेष नियम-कानून बनाकर लागू किये जा सकते हैं।
  • इस अवधि में दक्षिण-पूर्वी दिशा या दक्षिण पूर्वी देशों की तरफ से व्यापार से जुड़े नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

शनि कुंभ राशि में अस्त: शेयर बाजार पर असर 

आइए अब हम जानते हैं कि शनि कुंभ राशि में अस्त होने से भारतीय शेयर बाजार को किस तरह से प्रभावित करेगा। 

  • शेयर बाजार में महीने के दूसरे सप्ताह में तेजी देखने को मिलेगी और इसके फलस्वरूप, मार्केट में तेजी का दौर जारी रहेगा।
  • शनि के कुंभ राशि में अस्त होने के दौरान एमआरएफ टायर्स, आयशर मशीनरी, अदानी ग्रुप, कोल इंडिया, सीमेंट, कॉफी, केमिकल्स और बैंकिंग उद्योग आदि के शेयरों के दामों में वृद्धि आने की संभावना है।
  • हालांकि,  इस माह के तीसरे हफ़्ते पर शनि देव का प्रभाव होने के कारण बाजार की रफ़्तार धीमी पड़ सकती है जो कि मार्केट को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है इसलिए इन लोगों को बहुत सावधानीपूर्वक आगे चलना होगा। 
  • कृषि से संबंधित उपकरणों का व्यापार-व्यवसाय करने वाली कंपनियों, एक्साइड, ज़ोमैटो, किर्लोस्कर, गोल्डन टोबैको, एग्रोटेक, डाबर, अदानी पावर समेत अन्य क्षेत्रों की कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल सकती है।
  • हालांकि, इस अवधि में चाय, स्टेशनरी, कपड़ा और फार्मास्युटिकल आदि क्षेत्रों के शेयरों में मामूली तेज़ी आने के योग बनेंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. क्या शनि ग्रह कुंभ राशि में मज़बूत स्थिति में होते हैं?

हाँ, शनि देव की कुंभ राशि है इसलिए इस राशि में इनकी स्थिति मज़बूत होती है। 

2. शनि की दूसरी राशि कौन सी है?

राशि चक्र में कुंभ राशि के अलावा शनि ग्रह मकर राशि के भी स्वामी हैं। 

3. किस भाव में शनि को दिग्बल मिलता है?

कुंडली के सातवें भाव में शनि देव को दिशाओं का बल यानी कि दिग्बल प्राप्त होता है।

जल्द शुरू होगा हिन्दू कैलेंडर का आख़िरी महीना, यहाँ देखें फाल्गुन मास के व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट!

फाल्गुन 2025: फाल्गुन को आनंद और उल्लास का महीना कहा जाता है। सनातन धर्म में फाल्गुन माह को विशेष स्थान प्राप्त है। हिंदू पंचांग के अनुसार, वर्ष का अंतिम एवं बारहवां महीना होता है फाल्गुन जो कि बेहद शुभ माना जाता है, विशेष रूप से शादी-विवाह, गृह प्रवेश और मुंडन आदि कार्यों के लिए। इस समय धरती दुल्हन की तरह सजी-धजी रहती है क्योंकि फाल्गुन और वसंत मिलकर प्रकृति को सुंदर बनाते हैं। एस्ट्रोसेज एआई के इस ख़ास ब्लॉग में हम फाल्गुन माह से जुड़े रोमांचक तथ्यों के बारे में विस्तार से बात करेंगे जैसे कि इस दौरान कौन-कौन से व्रत-त्योहार मनाए जाएंगे? इस माह में किन उपायों को करना चाहिए? क्या है इस माह का धार्मिक महत्व? इस मास में आपको क्या करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए? ऐसी ही कई महत्वपूर्ण जानकारियों आपको इस लेख में मिलेगी, इसलिए अंत तक पढ़ना जारी रखें।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

आपको बता दें कि फाल्गुन माह को धार्मिक, वैज्ञानिक और प्राकृतिक रूप से एक विशेष दर्जा प्राप्त है। इस मास में वैसे तो अनेक व्रत एवं पर्व मनाए जाते हैं, लेकिन होली, महाशिवरात्रि जैसे त्योहार फाल्गुन के महत्व को बढ़ा देते हैं। आइए अब बिना देर किये आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि 2025 में फाल्गुन माह कब से शुरू होगा, इस महीने की विशेषता और इस माह के बारे में सब कुछ। 

कब से शुरू हो रहा है फाल्गुन मास 2025 में?

जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि हिंदू कैलेंडर का अंतिम माह फाल्गुन अपने साथ प्रकृति में सुंदरता लेकर आता है। बात करें वर्ष 2025 में फाल्गुन मास की, तो इस साल फाल्गुन माह का आरंभ 13 फरवरी 2025 को होगा और इसका समापन 14 मार्च 2025 को हो जाएगा। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, यह महीना फरवरी या मार्च में आता है। फाल्गुन को ऊर्जा और यौवन का महीना भी कहते हैं और ऐसी मान्यता है कि इस माह में वातावरण खुशनुमा हो जाता है और हर जगह नई उमंग छा जाती है। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

फाल्गुन मास का महत्व 

धार्मिक रूप से फाल्गुन मास को विशेष माना गया है क्योंकि इस दौरान कई बड़े पर्वों को मनाया जाता है। बात करें फाल्गुन माह के नाम की, तो इस मास का नाम फाल्गुन होने के पीछे कारण यह है कि इस महीने की पूर्णिमा तिथि यानी कि फाल्गुन पूर्णिमा को चंद्रमा फाल्गुनी नक्षत्र में होता है इसलिए इसे फाल्गुन माह कहा जाता है। इस मास में भगवान शिव, विष्णु जी और श्रीकृष्ण की पूजा करना फलदायी होता है। 

एक तरफ, जहाँ फाल्गुन में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है। वहीं, इस माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु को समर्पित आमलकी एकादशी का व्रत करने का विधान है। इस प्रकार, हम कह सकते हैं कि फाल्गुन माह में विधि-विधान से उपासना करने से भक्तजनों को भगवान शिव और विष्णु जी की कृपा प्राप्त होती है। सनातन धर्म में दान का विशेष महत्व होता है फिर चाहे वह माघ मास में हो या फाल्गुन मास में, इस बारे में भी हम विस्तार से बात करेंगे, लेकिन इससे पहले नज़र डालते हैं फाल्गुन माह के व्रत-त्योहारों पर। 

फाल्गुन 2025 में पड़ने वाले व्रत-त्योहार

फाल्गुन मास 2025 में होली, महाशिवरात्रि और आमलकी एकादशी के अलावा अनेक व्रत एवं त्योहारों को मनाया जाएगा। इस माह में कब-कब पड़ेगा कौन सा त्योहार और क्या है इनकी सही तिथि? इन सवालों के जवाब आपको नीचे दी जा रही सूची में मिलेगा। 

दिनांकव्रत-त्योहार
16 फरवरी 2025, रविवारसंकष्टी चतुर्थी
24 फरवरी 2025, सोमवारविजया एकादशी
25 फरवरी 2025, मंगलवार 27प्रदोष व्रत (कृष्ण)
26 फरवरी 2025, बुधवारमहाशिवरात्रि, मासिक शिवरात्रि
27 फरवरी 2025, गुरुवारफाल्गुन अमावस्या
10 मार्च 2025, सोमवारआमलकी एकादशी
11 मार्च 2025, मंगलवारप्रदोष व्रत (शुक्ल)
13 मार्च 2025, गुरुवारहोलिका दहन
14 मार्च 2025, शुक्रवारहोली
14 मार्च 2025, शुक्रवारमीन संक्रांति
14 मार्च 2025, शुक्रवारफाल्गुन पूर्णिमा व्रत

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा  

फाल्गुन मास 2025 में विवाह के शुभ मुहूर्त 

फाल्गुन के महीने को शादी-विवाह के लिए बेहद शुभ माना जाता है इसलिए हम आपको यहाँ 13 फरवरी 2025 से 14 मार्च 2025 तक के विवाह के शुभ मुहूर्त की सूची प्रदान कर रहे हैं। 

दिनांक एवं दिननक्षत्रतिथिमुहूर्त का समय
13 फरवरी 2025, गुरुवार मघाप्रतिपदासुबह 07 बजकर 03 मिनट से सुबह 07 बजकर 31 मिनट तक 
14 फरवरी 2025, शुक्रवारउत्तरा फाल्गुनीतृतीयारात 11 बजकर 09 मिनट  से सुबह 07 बजकर 03 मिनट तक
15 फरवरी 2025, शनिवारउत्तरा फाल्गुनी व हस्तचतुर्थीरात 11 बजकर 51 मिनट से सुबह 07 बजकर 02 मिनट तक
16 फरवरी 2025, रविवारहस्त चतुर्थीसुबह 07 बजे से सुबह 08 बजकर 06 मिनट तक 
18 फरवरी 2025, मंगलवारस्वातिषष्ठीसुबह 09 बजकर 52 मिनट से अगली सुबह  07 बजे तक
19 फरवरी 2025, बुधवारस्वाति सप्तमी, षष्ठीसुबह 06 बजकर 58 मिनट से सुबह 07 बजकर 32 मिनट तक 
21 फरवरी 2025, शुक्रवारअनुराधानवमीसुबह 11 बजकर 59 मिनट से दोपहर 03 बजकर 54 मिनट तक 
23 फरवरी 2025, रविवारमूलएकादशीदोपहर 01 बजकर 55 मिनट से शाम 06 बजकर 42 मिनट तक
25 फरवरी 2025, मंगलवारउत्तराषाढ़ाद्वादशी, त्रयोदशीसुबह 08 बजकर 15 मिनट से शाम 06 बजकर 30 मिनट तक
01 मार्च 2025, शनिवारउत्तराभाद्रपदद्वितीया, तृतीयासुबह 11 बजकर 22 मिनट से अगली सुबह 07 बजकर 51 मिनट तक
02 मार्च 2025, रविवारउत्तराभाद्रपद,  रेवतीतृतीया, चतुर्थीसुबह 06 बजकर 51 मिनट से रात 01 बजकर 13 मिनट तक
05 मार्च 2025, बुधवाररोहिणीसप्तमीरात 01 बजकर 08 मिनट से सुबह 06 बजकर 47 मिनट तक
06 मार्च 2025, गुरुवार रोहिणीसप्तमीसुबह 06 बजकर 47 मिनट से सुबह 10 बजकर 50 मिनट तक
06 मार्च 2025, गुरुवार रोहिणी, मृगशीर्षअष्टमीरात 10 बजे से सुबह 06 बजकर 46 मिनट तक
7 मार्च 2025, शुक्रवार मृगशीर्षअष्टमी, नवमीसुबह 06 बजकर 46 मिनट से रात 11 बजकर 31 मिनट तक
12 मार्च 2025, बुधवारमाघचतुर्दशीसुबह 08 बजकर 42 मिनट से अगली सुबह 04 बजकर 05 मिनट तक

फाल्गुन मास में चंद्र पूजा से दूर होगा चंद्र दोष 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चंद्र देव का जन्म फाल्गुन मास में हुआ था इसलिए इस माह में चंद्रमा की पूजा-अर्चना करना शुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि फाल्गुन के महीने में चंद्र देव की आराधना से मानसिक समस्याओं का अंत होता हैं और इंद्रियों को नियंत्रित करने की शक्ति में भी बढ़ोतरी होती है। इसके अलावा, जिन जातकों की कुंडली में चंद्र दोष होता है, उनके द्वारा फाल्गुन माह में चंद्रमा की उपासना करने से चंद्र दोष का निवारण हो जाता हैं।

फाल्गुन में क्यों की जाती है श्रीकृष्ण की पूजा? 

सिर्फ इतना ही नहीं, फाल्गुन के महीने में प्रेम और खुशियों का पर्व होली भी मनाया जाता है। इसी माह में भगवान श्रीकृष्ण के तीन स्वरूप की पूजा का विधान है जो कि इस प्रकार हैं: बाल रूप, युवा रूप और गुरु कृष्ण के रूप में। ऐसी मान्यता है कि फाल्गुन के महीने में जो जातक श्रीकृष्ण की पूजा सच्चे मन और भक्तिभाव से करता है, उसके सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं। 

जो दंपति संतान सुख प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए बाल गोपाल की विधि-विधान से पूजा करना शुभ रहता है। सुखी वैवाहिक जीवन के इच्छुक लोगों के लिए कृष्ण जी के युवा स्वरूप की पूजा करना फलदायी रहता है। वहीं, जो लोग गुरु के रूप में श्रीकृष्ण की विधिवत पूजा करते हैं, उनके लिए मोक्ष प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त होता है। 

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

फाल्गुन माह में दान का महत्व

सनातन धर्म में दान-पुण्य को कितना अधिक महत्व दिया जाता है, इस बात को हम सभी जानते हैं। हिंदू वर्ष के प्रत्येक माह में अलग-अलग चीज़ों का दान करने से असीम पुण्य की प्राप्ति होती है। ठीक इसी तरह, फागुन में कुछ विशेष वस्तुओं का दान करना शुभ माना जाता है। शास्त्रों में वर्णन किया गया है कि फाल्गुन माह के दौरान आप अपने सामर्थ्य के अनुसार वस्त्र, सरसों का तेल, शुद्ध घी, अनाज, मौसमी फल आदि का जरूरतमंदों को दान करना चाहिए क्योंकि ऐसा करना बेहद कल्याणकारी माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि फाल्गुन माह में इन चीज़ों का दान करने से जातक को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है और पुण्य कर्मों में वृद्धि होती है। साथ ही, यह माह पितरों के निमित्त तर्पण करने के लिए भी श्रेष्ठ होता है। 

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

फाल्गुन मास में कब से शुरू हो रहा है होलाष्टक?

यह हम आपको बता चुके हैं कि फाल्गुन में होली का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन, शायद आप नहीं जानते होंगे कि इस माह में कुछ ऐसे दिन होते हैं जब किसी भी शुभ एवं मांगलिक कार्य को करना वर्जित होता है। यहां हम बात कर रहे हैं होलाष्टक के बारे में जिसकी शुरुआत होली से ठीक 8 दिन पहले हो जाती है। बता दें कि होलाष्टक के आठ दिनों में सभी तरह के शुभ कार्यों जैसे कि सगाई, विवाह, मुंडन आदि को नहीं किया जाता है। मान्यता है कि इस अवधि में दिया गया आशीर्वाद भी व्यर्थ हो जाता है। 

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल होलाष्टक का आरंभ शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से होता है और इसका समापन होलिका दहन के साथ हो जाता है। वर्ष 2025 में होलाष्टक का आरंभ 07 मार्च 2025, शुक्रवार से होगा और इसका अंत 13 मार्च 2025, गुरुवार के दिन होगा। बता दें कि होलाष्टक के दौरान सभी आठ ग्रह अशुभ स्थिति में होते हैं इसलिए यह अवधि शुभ कार्यों के लिए अनुकूल नहीं मानी जाती है। इस दौरान किए गए कार्यों में शुभ फलों की प्राप्ति नहीं होती है या फिर वह असफल हो जाते हैं। 

फाल्गुन 2025 में जरूर करें ये उपाय

  • अगर आपके वैवाहिक जीवन में प्रेम की कमी होने लगी है या प्यार खत्म होता जा रहा है और पति-पत्नी के बीच आपसी सामंजस्य भी नहीं है, तो आप फाल्गुन माह में भगवान श्रीकृष्ण को मोरपंख अर्पित करें। ऐसा करने से रिश्ते में मधुरता आने लगेगी।
  • फाल्गुन माह में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करना शुभ होता है। इस दौरान आप अबीर और गुलाल रंगों से कृष्णजी की पूजा करें। ऐसा करने से आपके स्वभाव से चिड़चिड़ापन दूर होता है और क्रोध को आप नियंत्रित करने में सक्षम होते हैं। साथ ही, श्रीकृष्ण के आशीर्वाद से मनचाहा जीवनसाथी मिलता है।
  • ज्योतिष के अनुसार, धन लाभ की प्राप्ति के लिए फाल्गुन माह में आपको सुगंधित परफ्यूम का उपयोग करना चाहिए और अपने आसपास चंदन का इत्र या रंग-बिरंगे फूल रखें। ऐसा करने से शुक्र देव प्रसन्न होते हैं और धन लाभ के रास्ते खुलते हैं। 
  • मान्यताओं के अनुसार फाल्गुन माह में चंद्र देव का जन्म हुआ था इसलिए इस माह में इनकी पूजा-अर्चना करें। साथ ही, चंद्र देव से जुड़ी वस्तुओं जैसे दूध, मोती, चावल, दही और चीनी आदि का दान करें। इस उपाय को करने से चंद्र दोष दूर होता है। 

चलिए अब जानते हैं फाल्गुन 2025 में आप किन कार्यों को कर सकते हैं और किन कामों को करने से आपको बचना चाहिए। 

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

फाल्गुन मास के दौरान क्या करें?

  • फाल्गुन 2025 के दौरान आप ज़्यादा से ज़्यादा फलों का सेवन करें।
  • इस माह में ठंडे या साधारण पानी से नहाने की कोशिश करें।
  • संभव हो, तो रंग-बिरंगे और सुंदर कपड़े धारण करें।
  • भोजन में कम से कम अनाज का सेवन करने का प्रयास करें।
  • परफ्यूम/इत्र का इस्तेमाल करें। यदि चंदन की ख़ुशबू का इस्तेमाल करते हैं, तो शुभ फल प्राप्त होंगे।
  • फाल्गुन माह में रोज़ाना भगवान श्रीकृष्ण की उपासन करें और उन्हें फूल चढ़ाएं।

फाल्गुन 2025 के दौरान क्या न करें?

  • फाल्गुन माह के दौरान नशीले पदार्थों एवं मांस-मदिरा का सेवन बिल्कुल न करें। 
  • इस महीने जब होलाष्टक लग जाए, उस समय किसी भी शुभ कार्य का आयोजन न करें।
  • आयुर्वेद के अनुसार, इस माह में अनाज का सेवन ज्यादा नहीं करना चाहिए। 
  • इस दौरान महिलाओं और बुजुर्गों का अपमान न करें। 
  • फागुन माह में किसी के प्रति मन में गलत विचार लेकर आने से बचें।  

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों

2025 में फाल्गुन कब से शुरू है?

इस साल फाल्गुन माह 13 फरवरी 2025 को शुरू हो जाएगा। 

होली 2025 में कब है?

वर्ष 2025 में होली 14 फरवरी 2025 को मनाई जाएगी। 

फाल्गुन कौन सा माह है?

हिंदू वर्ष में फाल्गुन बारहवां महीना होता है। 

शुभ योग में हो रही है कुंभ संक्रांति की शुरुआत, राशि अनुसार कर लें उपाय और दान!

हिंदू सौर कैलेंडर के अनुसार कुंभ संक्रांति ग्‍यारहवें महीने की शुरुआत का प्रती‍क है। आत्‍मा के कारक सूर्य ग्रह हर महीने एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं और उनके राशि परिवर्तन करने की तिथि को संक्रांति के रूप में मनाया जाता है। इस शुभ दिन पर गंगा समेत पवित्र नदियों में स्‍नान और ध्‍यान करने का बहुत महत्‍व है।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

कब है कुंभ संक्रांति 2025

12 फरवरी, 2025 को रात 09 बजकर 40 मिनट पर सूर्य देव मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। इस राशि में सूर्य देव 14 मार्च तक रहने वाले हैं। हिंदू धर्म में कुंभ संक्रांति को बहुत शुभ और पवित्र माना जाता है।

बन रहा है शुभ योग

कुंभ संक्रांति के दिन एक शुभ योग बन रहा है। इससे इस पावन पर्व का महत्‍व और भी ज्‍यादा बढ़ जाता है। 12 फरवरी को सुबह 08 बजकर 06 मिनट से शोभन योग शुरू हो रहा है और इसका समापन 13 फरवरी को सुबह 07 बजकर 31 मिनट पर होगा। इस प्रकार कुंभ संक्रांति 2025 की शुरुआत शोभन योग से हो रही है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कुंभ संक्रांति 2025 पर क्‍या करना चाहिए

  • संक्रांति के दिन खाने की चीजें, कपड़ों और अन्‍य ज़रूरत का सामान ब्राह्मणों या पंडितों को दान करना चाहिए।
  • इस दिन पवित्र नदी में स्‍नान करने से मोक्ष की प्राप्‍ति होती है।
  • कुंभ संक्रांति के दिन श्रद्धालु सच्‍चे मन से मां गंगा से प्रार्थना करें एवं उनका ध्‍यान करें। ऐसा करने से जीवन में सुख और समृद्धि आती है।
  • जो व्‍यक्‍ति कुंभ संक्रांति के दिन गंगा नदी के किनारे स्‍नान करने नहीं जा सकते हैं, वे यमुना, गोदावरी और शिप्रा जैसी नदियों में भी डुबकी लगा सकते हैं।
  • इस शुभ दिन पर गाय को चारा खिलाना मंगलकारी माना जाता है।

कुंभ संक्रांति 2025 पर किए जाने वाले रीति-रिवाज़

  • पवित्र नदियों जैसे कि गंगा, यमुना और गोदावरी आदि में कुंभ संक्रांति के दिन स्‍नान करने का बहुत महत्‍व होता है। ऐसा करने से सारे पाप धुल जाते हैं, आत्‍मा शुद्ध होती है और आध्‍यात्मिक शांति मिलती है।
  • इस दिन मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करने से भक्‍तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। संक्रांति पर सभी देवी-देवताओं खासतौर पर मां गंगा को फूल, फल आदि अर्पित करें।
  • इस शुभ दिन पर दान करने से बहुत लाभ मिलता है। आप गरीबों को अन्‍न का दान कर सकते हैं और गाय को भी भोजन करवा सकते हैं।
  • कुंभ संक्रांति 2025 पर श्रद्धालु व्रत रखते हैं और अपने उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य, सुख-शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

कुंभ संक्रांति 2025 का सांस्‍कृतिक महत्‍व

कुंभ संक्रांति आध्‍यात्मिक रूप से शुद्ध होने का अवसर है। गंगा नदी को आत्‍मा और शरीर को पूर्ण रूप से शुद्ध करने वाला माना जाता है और इस संक्रांति पर विशेष रूप से मां गंगा की पूजा होती है और गंगा के पवित्र जल में स्‍नान किया जाता है। कुंभ संक्रांति के अवसर पर कई जगहों पर मेला और सांस्‍कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। य‍ह पर्व मोक्ष प्राप्‍ति की ओर अग्रसर होने का भी प्रतीक है।

कहां-कहां मनाते हैं कुंभ संक्रांति 2025

वैसे तो भारत के कई हिस्‍सों में कुंभ संक्रांति का व्रत किया जाता है लेकिन पूर्वी भारत में इस दिन को बहुत जोश और उत्‍साह के साथ मनाया जाता है। पश्चिम बंगाल में इस दिन से फाल्‍गुन मास की शुरुआत होती है। इस पर्व को मलयालम कैलेंडर के अनुसार मासी मसम के नाम से मनाया जाता है। कुंभ संक्रांति 2025 पर हर साल की तरह श्रद्धालु इलाहाबाद, उज्‍जैन, नासिक और हरिद्वार जैसे शहरों में पवित्र गंगा नदी में स्‍नान करने जाते हैं।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

कुंभ संक्रांति 2025 की पूजन विधि

संक्रांति के दिन सुबह जल्‍दी उठकर स्‍नान आदि कर लें और फिर तांबे के लोटे में जल और तिल डालकर सूर्य देव को अर्घ्‍य दें। इसके बाद आप भगवान विष्‍णु को फल, फूल, धूप, दीप, तिल, अक्षत और दूर्वा आदि अर्पित करें। पूजा के अंत में भगवान विष्‍णु की आरती ज़रूर करें।

कुंभ संक्रांति 2025 की कथा

एक बार देवताओं और राक्षसों ने मंदार पर्वत और वासुकि नाग की सहायता से श्रीर सागर से अमृत कलश को निकालने का फैसला किया। इस पर्वत को कछुए के रूप में भगवान विष्‍णु ने अपनी पीठ पर धारण किया था और इस प्रकार विष्‍णु जी ने कूर्मावतार लिया था। समुद्र मंथन के दौरान एक के बाद एक कई अनमोल वस्‍तुएं निकलीं और आखिर में अमृत कलश निकला। देवताओं को चिंता थी कि राक्षस इस अमृत कलश पर अपना कब्‍जा कर लेंगे और उन्‍हें कुछ नहीं मिल पाएगा। राक्षसों और देवताओं के बीच अमृत को लेकर चल रहे विवाद के दौरान अमृत की कुछ बूंदें कलश से धरती के चार स्‍थानों हरिद्वार, प्रयागराज, उज्‍जैन और नासिक में जा गिरीं। कुंभ संक्रांति के दिन यह अमृत धरती पर गिरा था। इस तरह ये सभी स्‍थान पवित्र बन गए और इस प्रकार कुंभ संक्रांति 2025 को पापों से मुक्‍ति दिलाने का प्रतीक बन गया।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कुंभ संक्रांति 2025 पर राशि अनुसार उपाय

आप कुंभ संक्रांति के दिन अपनी राशि के अनुसार निम्‍न उपाय कर सकते हैं:

  • मेष राशि: आप अग्नि से संबंधित चीज़ों जैसे कि लैंप या मोमबतृती आदि का दान करें।
  • वृषभ राशि: इस राशि वाले जातक कुंभ संक्रांति 2025 पर गरीब और ज़रूरतमंद लोगों को कपड़े और अन्‍न का दान करें। इससे आपके जीवन में सुख-संपत्ति आएगी।
  • मिथुन राशि: आप किताबों का दान करें और छात्रों की सहायता करें।
  • कर्क राशि: आप पानी से संबंधित चीज़ों जैसे कि पीने के पानी या एक्‍वैरियम का दान करें।
  • सिंह राशि: आप अनाथ बच्‍चों को या मंदिर में सोने की चीज़ें दान या उपहार में दें।
  • कन्‍या राशि: आप ऐसे संस्‍थाओं को दान करें जो बीमार या वृद्ध लोगों की सेवा एवं मदद करती हों।
  • तुला राशि: आप सफेद कपड़ों, मिठाई और दही का दान करें।
  • वृश्चिक राशि: आप लाल रंग के कपड़ों, दाल या तांबे की चीज़ों का दान करें।
  • धनु राशि: अगर आपकी धनु राशि है, तो आप भगवान विष्‍णु की पूजा करें।
  • मकर राशि: आप काले तिल के बीजों, तेल या नीले रंग की वस्‍तुओं का मंदिर या ज़रूरतमंद लोगों को दान करें।
  • कुंभ राशि: आप काले रंग के कपड़ों और काले तिल का दान करें।
  • मीन राशि: आप पीले रंग के कपड़ों, हल्‍दी या किताबों का दान करें।

पितृ दोष से मुक्‍ति के लिए कुंभ संक्रांति पर करें दान

यदि आपकी कुंडली में पितृ दोष है, तो आप कुंभ संक्रांति के दिन निम्‍न चीज़ों का दान कर सकते हैं:

  • सीधा दान: एक थाली में आटा, तेल, नमक, चावल, घी, गुड़ और दाल रखें। इन सभी चीज़ों को संक्रांति के दिन मंदिर में दान करें। इसे आमान्‍न दान भी कहा जाता है। इस उपाय को करने से पितृ दोष से मुक्‍ति मिलती है और अटके हुए सारे काम पूरे हो जाते हैं।
  • वस्‍त्र का दान: कुंभ संक्रांति के दिन वस्‍त्रों और अन्‍न का दान करना चाहिए। ऐसा करने से मृत्‍यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है। आप अनाज, कपड़ों, पके हुए भोजन और कंबल आदि का दान कर सकते हैं।
  • पांच फलों का दान: कुंभ संक्रांति के दिन मौसम के अनुसार पांच फलों का मंदिर में दान करें। इससे आपको कर्ज से मुक्‍ति मिल सकती है।
  • तांबे का दान: इस शुभ दिन पर तांबे या तांबे से बनी वस्‍तुओं का दान करने से सूर्य और मंगल से संबंधित दोष दूर होते हैं। इसके साथ ही आप लाल रंग के फूल और लाल रंग के वस्‍त्र भी दान कर सकते हैं।
  • तिल दान: इस दिन पर आप काले तिलों का दान भी कर सकते हैं।

कुंभ संक्रांति 2025 पर करें ये ज्‍योतिषीय उपाय

  • इस संक्रांति पर आदित्‍य ह्रदय स्‍तोत्र का पाठ करें। इसके अलावा आप सूर्य चालीसा का पाठ भी कर सकते हैं। सूर्य देव की पूजा करें, सूर्य देवता की आरती करें और सूर्य मंत्र का जाप करें।
  • कुंभ संक्रांति पर दान करने का विशेषत महत्‍व होता है। इस दिन ब्राह्मणों और ज़रूरतमंद लोगों को ऊर्नी गर्म कपड़े और अन्‍न का दान करें। इस अवसर पर घी का दान करना भी शुभ माना जाता है।
  • सूर्य देव को प्रसन्‍न करने के लिए गरीब बच्‍चों को फल बांटें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. कुंभ संक्राति क्‍या होती है?

उत्तर. इस दिन सूर्य मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश करते हैं।

प्रश्‍न 2. 2025 में कुंभ संक्रांति कब है?

उत्तर. 12 फरवरी, 2025 को कुंभ संक्रांति मनाई जाएगी।

प्रश्‍न 3. कुंभ संक्रांति को सूर्य कौन सी राशि में प्रवेश करते हैं?

उत्तर. इस दिन सूर्य कुंभ राशि में गोचर करते हैं।

पुत्र की राशि में होगा सूर्य का गोचर, किन राशियों को देंगे आशीर्वाद और किनकी बढ़ाएंगे मुसीबतें!

एस्ट्रोसेज एआई अपने पाठकों के लिए “सूर्य का कुंभ राशि में गोचर” का यह विशेष ब्लॉग लेकर आया है जिसके अंतर्गत आपको सूर्य गोचर से जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त होगी। बता दें कि नवग्रहों में सूर्य को “ग्रहों का राजा” का दर्जा प्राप्त है और अब यह फरवरी माह में मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। सूर्य का कुंभ राशि में गोचर होने से सभी राशियों के जीवन पर शुभ-अशुभ प्रभाव नज़र आ सकता है। हम इस ब्लॉग के माध्यम से उन राशियों के बारे में भी आपको विस्तार से बताएंगे जिनके लिए यह गोचर शुभ रहेगा। साथ ही, किन उपायों को आप सूर्य गोचर के दौरान अपना सकते हैं, यह भी हम आपको बताएंगे। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

अगर हम बात करें सूर्य गोचर के बारे में, तो सूर्य देव को एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने के लिए तकरीबन 1 महीने का समय लगता है। इस प्रकार, सूर्य देव को प्रत्येक राशि में दोबारा जाने में 1 साल का वक्त लग जाता है। हमारे इस ब्लॉग में हम न सिर्फ आपको सूर्य गोचर के प्रभाव और तिथि एवं समय के बारे में बताएंगे, बल्कि क्या होती है संक्रांति और क्या है इसका महत्व, कुंडली में कैसे मज़बूत करें सूर्य को आदि से भी आपको रूबरू करवाएंगे। तो चलिए बिना देर किये शुरू करते हैं यह लेख और सबसे पहले जानते हैं सूर्य गोचर का समय। 

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर: तिथि और समय 

वैदिक ज्योतिष में सूर्य देव पिता एवं आत्मा के कारक कहे गए हैं जो अब 12 फरवरी 2025 की रात 09 बजकर 40 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं। शायद ही आप जानते होंगे कि सूर्य देव मकर राशि से निकलकर अपने पुत्र शनिदेव की कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में, कुंभ राशि में सूर्य और शनि महाराज का मिलन देखने को मिलेगा। आइए अब हम आगे बढ़ते हैं और नज़र डालते हैं कुंभ राशि में सूर्य गोचर से बनने वाली युतियों पर।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कुंभ राशि में सूर्य, बुध और शनि करेंगे युति 

जब नवग्रहों के राजा सूर्य कुंभ राशि में गोचर करेंगे जो कि उनके पुत्र शनि देव की राशि है, उस समय न सिर्फ पिता-पुत्र का मिलन होगा बल्कि अनेक ग्रहों की युति का निर्माण होगा। ऐसे में, अनेक योग बनेंगे। जब 12 फरवरी 2025 को सूर्य देव कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, तो वहाँ पहले से शनि देव विराजमान होंगे और इसके परिणामस्वरूप, सूर्य-शनि की युति का निर्माण होगा। इसके ठीक एक दिन पहले 11 फरवरी 2025 को बुध महाराज भी कुंभ राशि में आ जाएंगे। इस प्रकार, बुध और सूर्य की युति से 12 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक बुधादित्य योग का निर्माण होगा। इसके अलावा, सूर्य, बुध और शनि के एक राशि में मौजूद होने से त्रिग्रही योग भी बनेगा।  

कुंभ राशि में सूर्य-बुध की युति जातकों को सकारात्मक परिणाम दे सकती है और यह अवधि आपके कार्यों में सफलता प्रदान करेगी जबकि इस अवधि में शनि अस्त अवस्था में होंगे। इसके परिणामस्वरूप, सभी राशियों को मिलने वाले परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। अब आपको अवगत करवाते हैं कि आख़िर क्या होती है संक्रांति और क्या है इसका धार्मिक महत्व। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट 

संक्रांति और सूर्य गोचर का महत्व 

सूर्य गोचर को धर्म और ज्योतिष दोनों में ही महत्वपूर्ण माना गया है। सूर्य महाराज जब-जब एक राशि से दूसरे राशि में गोचर करते हैं, तो इस घटना को संक्रांति के नाम से जाना जाता है। जब सूर्य जिस भी राशि में प्रवेश करते हैं, उस संक्रांति को उस राशि के नाम से जाना जाता है जिसमें उनका गोचर हुआ है जैसे कि अब सूर्य ग्रह का कुंभ राशि में गोचर होने जा रहा है, तो यह तिथि कुंभ संक्रांति के नाम से जानी जाएगी।

हालांकि, हर संक्रांति तिथि का अपना ख़ास महत्व होता है। इसी क्रम में, जिस दिन सूर्य धनु राशि में गोचर करते हैं, तो खरमास की शुरुआत हो जाती है। सनातन धर्म में ऐसा माना जाता है कि इस अवधि में सभी तरह के शुभ एवं मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं। ठीक इसके विपरीत, सूर्य महाराज के मकर राशि में गोचर करने के साथ ही खरमास का अंत हो जाता है और एक बार फिर से मांगलिक कार्यों का पुनः आरंभ हो जाता है।

इसी तरह, सूर्य गोचर का प्रभाव न सिर्फ राशियों को प्रभावित करता है, बल्कि देश-दुनिया के साथ-साथ धन, अर्थव्यवस्था और करियर समेत विभिन्न क्षेत्रों पर अपना असर डालता है। जहां सूर्य के कुछ गोचर कुछ राशियों के लिए अनुकूल साबित होते हैं, तो कुछ राशियों के लिए यह नकारात्मक परिणाम लेकर आते हैं। 

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

कुंभ संक्रांति का धार्मिक महत्व 

जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि सूर्य देव हर महीने अपनी राशि बदलते हैं। अब यह कुंभ राशि में जा रहे है, तो ऐसे में, कुंभ संक्रांति का धार्मिक रूप से विशेष महत्व है। धार्मिक दृष्टि से कुंभ संक्रांति के दिन पवित्र नदी में स्नान करना और सूर्य देव की पूजा-अर्चना के साथ-साथ दान करना शुभ रहता है। सूर्य देव की उपासना से विशेष फल की प्राप्ति होती है। 

कमज़ोर और मज़बूत सूर्य का प्रभाव 

ज्योतिष के अनुसार, जिन जातकों की कुंडली में सूर्य देव मजबूत स्थिति में होते हैं, उनका समाज में मान-सम्मान बढ़ता है और उन्हें सरकारी नौकरी प्राप्त होती है। ऐसे लोगों को हर कदम पर अपने पिता के साथ मिलता है और उनके साथ रिश्ते भी मधुर बने रहते हैं। साथ ही, स्वास्थ्य सुख भी प्राप्त होता है।

दूसरी तरफ, जिन लोगों की कुंडली में सूर्य ग्रह दुर्बल अवस्था में होते हैं, उन्हें जीवन में अनेक  तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे कि उन्हें शारीरिक रोग परेशान करते हैं, विशेष रूप से दिल और आंख से जुड़े रोग। साथ ही, ऐसे लोग झूठे आरोपों में फंस जाते हैं और समाज में मान-सम्मान भी कम होने लगता है। इसके अलावा, पिता के साथ रिश्ते बिगड़ने लगते हैं और धन हानि उठानी पड़ती है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर: सरल एवं प्रभावी उपाय

  • जिन लोगों की कुंडली में सूर्य ग्रह कमज़ोर होते हैं, वह रविवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद लाल वस्त्र धारण करें और सूर्य देव को अर्घ्य दें। 
  • संभव हो, तो रविवार के दिन व्रत रखें। 
  • अगर आप जीवन में कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं, तो दैनिक जीवन में आप लाल और पीले रंग के वस्त्र पहनना शुरू करें। 
  • सूर्य ग्रह से शुभ फल प्राप्त करने के लिए माणिक रत्न धारण करना भी लाभकारी रहता है। लेकिन, आपको रत्न धारण करने से पहले किसी अनुभवी ज्योतिषियों से परामर्श करने की सलाह दी जाती है।
  • सूर्य देव को बलवान करने के लिए सोना, तांबा, गुड, गेहूं और माणिक आदि का दान करें। 
  • भगवान सूर्य की आराधना के लिए आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें। ऐसा करने से सूर्य देव से सकारात्मक परिणाम हो सकते हैं। 

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय 

मेष राशि

इस गोचर के दौरान सूर्य मेष राशि के ग्‍यारहवें भाव में रहेंगे एवं वह आपके पांचवे भाव के… (विस्तार से पढ़ें) 

वृषभ राशि

वृषभ राशि के चौथे भाव के स्‍वामी सूर्य ग्रह हैं और अब वह इस राशि के दसवें भाव में…(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन राशि

इस गोचर के दौरान सूर्य ग्रह मिथुन राशि के नौवें भाव में गोचर करेंगे और वह आपके तीसरे…(विस्तार से पढ़ें)

कर्क राशि

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर करने के दौरान सूर्य देव कर्क राशि के आठवें भाव में रहेंगे एवं…(विस्तार से पढ़ें)

सिंह राशि

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर करने के दौरान सूर्य ग्रह सिंह राशि के सातवें भाव में रहेंगे। सूर्य इस…(विस्तार से पढ़ें) 

कन्या राशि

कन्या राशि के बारहवें भाव के स्‍वामी सूर्य देव हैं और अब वह आपके छठे भाव में गोचर…(विस्तार से पढ़ें)

तुला राशि

सूर्य के कुंभ राशि में गोचर करने पर सूर्य देव तुला राशि के पांचवे भाव में उपस्थित रहेंगे। सूर्य…(विस्तार से पढ़ें) 

वृश्चिक राशि 

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर के दौरान दशम भाव के स्‍वामी सूर्य आपके चौथे भाव में विराजमान…(विस्तार से पढ़ें) 

धनु राशि 

धनु राशि के तीसरे भाव में सूर्य का यह गोचर होने जा रहा है। सूर्य इस राशि…(विस्तार से पढ़ें)

मकर राशि

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर करने के दौरान सूर्य देव मकर राशि के दूसरे भाव में रहेंगे और ये इस…(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ राशि

सूर्य कुंभ राशि के सातवें भाव के स्वामी हैं और अब सूर्य का कुंभ राशि में गोचर करने पर वह…(विस्तार से पढ़ें)

मीन राशि

सूर्य कुंभ राशि के सातवें भाव के स्वामी हैं और अब सूर्य का कुंभ राशि में गोचर करने पर वह…(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. 2025 में कुंभ संक्रांति कब है?

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर 12 फरवरी 2025 को होगा इसलिए इसे कुंभ संक्रांति कहते हैं। 

2. सूर्य मनुष्य जीवन को कैसे प्रभावित करते हैं?

ज्योतिष में सूर्य ग्रह आत्मा, पिता और मान-सम्मान का कारक कहा गया है। इस प्रकार, इनका प्रभाव मनुष्य पर दिखाई देता है।  

3. सूर्य की राशि कौन सी है?

राशि चक्र में सूर्य देव को सिंह राशि पर स्वामित्व प्राप्त है।