आर्थिक राशिफल 2024 से जानें, किन भाग्यशाली राशियों पर पूरे साल बरसेगी माँ लक्ष्मी की कृपा!

आर्थिक राशिफल 2024: प्रत्येक इंसान की कामना होती है कि आने वाला नया साल आपके लिए सुख-समृद्धि और धन-धान्य से पूर्ण रहे। साथ ही, उन्हें किसी भी तरह की आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े इसलिए हम आपके लिए लेकर आये हैं इस ब्लॉग को जिसके माध्यम से हम आपको सभी बारह राशियों के आर्थिक जीवन के लिए भविष्यवाणी प्रदान करेंगे। अगर आपका पिछला साल भी आर्थिक रूप से ज्यादा खास नहीं रहा था और अब 2024 से आस लगाए हुए हैं, तो आप एस्ट्रोसेज के इस ख़ास लेख के माध्यम से जान सकते हैं कि वर्ष 2024 आपके आर्थिक जीवन के लिए किस तरह के परिणाम लेकर आएगा और क्या यह साल आपके लिए रहेगा शुभ या अशुभ।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी    

आर्थिक राशिफल 2024: इन राशियों की होगी बल्ले-बल्ले

मेष राशि

मेष राशि वालों के आर्थिक जीवन की बात करें, तो यह वर्ष आपके जीवन के लिए थोड़ा मुश्किल रह सकता है क्योंकि आपको धन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, इस दौरान आपके जीवन में परेशानियों का आना-जाना लगा रहेगा, लेकिन फिर भी धन कमाने में आप सक्षम होंगे और यह आपकी परेशानियों को कम करेंगे। साथ ही, आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है इसलिए इन जातकों को अपने खर्चों को नियंत्रित करने की सलाह दी जाती है, अन्यथा आपको ऋण या लोन लेने की नौबत आ सकती है। इन परिस्थितियों की वजह से आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ने की आशंका है।

साल 2024 के आरंभ में किया गया निवेश आपको अच्छा ख़ासा लाभ दे सकता है जिसके चलते आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार देखने को मिलेगा। इस वर्ष का मध्य भाग नौकरीपेशा जातकों के लिए शानदर रहेगा क्योंकि इस अवधि में आपका प्रमोशन होने के योग बनेंगे। जिन जातकों का अपना व्यापार है उन्हें धन लाभ की प्राप्ति होगी। जो लोग शेयर बाजार से जुड़े हैं या शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो उनके लिए अगस्त और अक्टूबर के महीने श्रेष्ठ रहेंगे।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए आर्थिक राशिफल 2024 भविष्यवाणी कर रहा है कि वर्ष 2024 में आपको आर्थिक जीवन में मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। इस साल राहु की स्थिति आपको धन लाभ प्रदान करेगी जिसके चलते आप अपनी सभी इच्छाओं की पूर्ति करने में सक्षम होंगे। साथ ही, धन निवेश भी कर पाएंगे। इसके विपरीत, बृहस्पति एवं शनि ग्रह का प्रभाव आपके खर्चों में वृद्धि करवाने का काम करेगा। जब गुरु महाराज इस साल अपना राशि परिवर्तन करेंगे, तब आपको गुप्त धन प्राप्त होने की प्रबल संभावना है और आपके खर्चों में भी कमी देखने को मिलेगी। लेकिन, आपके सामने ऐसी परिस्थितियां आ सकती हैं जहाँ आपको परिवार के साथ-साथ दूसरे कामों पर भी पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। इसके फलस्वरूप, आपको योजना बनाकर आगे बढ़ने की सलाह दी जाती है।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए आर्थिक राशिफल 2024 कह रहा है कि वर्ष 2024 आपके लिए अच्छा रहेगा। ऐसे में, धन से जुड़े मामलों के लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि इस साल धन का प्रवाह सुगम बना रहेगा। लेकिन, फिर भी आपको सोच-समझकर खर्च करना होगा और बेहतर होगा कि बजट बनाकर ही पैसों को खर्च करें, अन्यथा आपके खर्चे बढ़ सकते हैं। जब गुरु ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करेंगे, उस समय आपका रुझान धर्म-कर्म के कार्यों में बढ़ेगा और आप धार्मिक एवं शुभ कामों में धन खर्च करते हुए नज़र आ सकते हैं। इन खर्चों को लेकर आप परेशान न हों क्योंकि इस अवधि में शनि महाराज आपको धन की कमी नहीं होने देंगे।

कर्क राशि

आर्थिक जीवन की बात करें, तो कर्क राशि वालों के लिए यह वर्ष मिला-जुला रहने की आशंका है क्योंकि इस अवधि में आपको अपने आर्थिक जीवन पर विशेष रूप से ध्यान देने की सलाह दी जाती है। ऐसे में, आपको पैसों की ज्यादा से ज्यादा बचत करने और धन को अच्छे से मैनेज करने की जरूरत महसूस हो सकती है। अगर आप चाहे तो किसी वित्तीय एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं जिसकी सलाह से आप आर्थिक रूप से मज़बूत हो सकें क्योंकि इस अवधि में आपको पर्याप्त मात्रा में धन की प्राप्ति होगी परंतु दूसरी तरफ आपके सामने खर्चे भी तेज़ी से आएंगे। ऐसे में, आपको अपनी समझ का इस्तेमाल करते हुए संतुलन बनाकर चलना होगा।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए आर्थिक राशिफल 2024 भविष्यवाणी कर रहा है कि यह वर्ष आपके आर्थिक जीवन के लिए औसत रह सकता है इसलिए इस अवधि में आपको बहुत सोच-समझकर चलना होगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि ग्रहों की दशा एवं स्थिति को आपके लिए अनुकूल नहीं कहा जा सकता है। बता दें कि 2024 में आपके पास पर्याप्त मात्रा में धन आता रहेगा, लेकिन साथ ही, आपके खर्चों में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। इसके परिणामस्वरूप, इन जातकों को धन की योजना बनाने और उसी के अनुसार चलने की सलाह दी जाती है। इस साल राहु और केतु की स्थिति आपके सामने कई खर्चे लेकर आ सकती है और ऐसे में, आप बचत करने में नाकाम रह सकते हैं। हालांकि, अप्रैल से अगस्त तक के महीने आपके लिए काफ़ी शानदार रहेंगे और धन लाभ के भी योग बनेंगे।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के आर्थिक जीवन के लिए आर्थिक राशिफल 2024 कहता है कि वर्ष 2024 आपके लिए थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है। इस अवधि में आपको धन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। केतु और राहु की स्थिति आपके आर्थिक जीवन को प्रभावित करने का काम करेगी जिसके चलते यह जातक अपनी जरूरतों को पूरा करने में नाकाम रह सकते हैं और ऐसे में, आपको धन की कमी परेशान कर सकती है। इसी क्रम में, जब 2024 में गुरु महाराज अपना राशि परिवर्तन करेंगे, तो इस गोचर को आपके आर्थिक जीवन के लिए ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता है। ऐसे में, इन जातकों को अपने पैसों का प्रबंधन सोच-विचार करके करना होगा। लेकिन, शुक्र और बुध की स्थिति आपके राहत प्रदान करेगी और साथ ही, आप जिन आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे होंगे, उन्हें कम करने में मददगार साबित होगी। 2024 में आपके लिए बेहतर होगा कि इस अवधि में कोई भी निवेश न करें, अन्यथा आपको हानि का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, इसके बाद का समय आपको ज्यादा से ज्यादा कमाई करने के लिए प्रेरित करेगा और आय में वृद्धि के कई अवसर भी आपको प्राप्त होंगे।

तुला राशि

तुला राशि वालों के आर्थिक जीवन की बात करें, तो वर्ष 2024 आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। ऐसे में, इन जातकों की आर्थिक स्थिति काफ़ी मजबूत बनी रहेगी। साथ ही, शनिदेव के आशीर्वाद से आप अच्छी मात्रा में धन-समृद्धि प्राप्त करेंगे जिसके चलते आप आर्थिक रूप से तरक्की प्राप्त करेंगे। हालांकि, साल की शुरुआत आपके लिए शानदार रहेगी। दूसरी तरफ, शुक्र और बुध की स्थिति आपको वित्तीय जीवन में स्थिरता प्रदान करेगी। इंसेंटिव या अन्य लाभ के माध्यम से आपकी आय में वृद्धि होने की भी प्रबल संभावना है। अगर आप कोई नया वाहन या नई संपत्ति आदि खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए भी यह साल अच्छा रहेगा। मंगल देव का आशीर्वाद मार्च,‌ मई और अगस्त के महीने को आपके लिए ख़ास बनाएगा, विशेष रूप से आपकी आर्थिक स्थिति को। अगस्त का महीना उन लोगों के लिए उत्तम रहेगा जिनका संबंध सरकारी क्षेत्र से है क्योंकि इस दौरान आपको लाभ प्राप्त होगा। इस साल आपकी आर्थिक स्थिति पिछले साल की तुलना में बेहतर होगी।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए आर्थिक राशिफल 2024 कह रहा है कि यह वर्ष आपके लिए शानदार रहेगा क्योंकि इस अवधि में आपको कई नए सुनहरे अवसरों की प्राप्ति होगी। साल की शुरुआत में आप आर्थिक रूप से स्थिर महसूस करेंगे और साथ ही, जिन कामों को आप पिछले साल पूरा नहीं कर पाए थे या पैसों की तंगी के कारण जो अधूरे रह गए थे, अब आप उन्हें पूरा करने में सक्षम होंगे। बता दें कि साल 2024 में बृहस्पति महाराज आपके जीवन में कुछ परेशानियां पैदा करने का काम कर सकते हैं। इसके परिणामस्वरूप, इन जातकों को सोच-समझकर धन खर्च करने की सलाह दी जाती है। अगर आप अपने जीवन में धन से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे होंगे,  तो उनसे बाहर निकलने में सक्षम होंगे। इसी क्रम में, आपके द्वारा किये गए प्रयास धीरे-धीरे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने का काम करेंगे और काफी हद तक उसमें सफल भी रहेंगे। इस अवधि में आपके द्वारा किये गए प्रयास आपको वित्तीय स्थिरता प्रदान करेंगे।

धनु राशि

धनु राशि वालों का आर्थिक जीवन वर्ष 2024 में अनुकूल रहने की संभावना है। इस अवधि में आप आर्थिक रूप से सुरक्षित महसूस करेंगे। लेकिन, साल के दूसरे भाग में आपको धन से जुड़े मामलों में समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। बता दें कि गुरु ग्रह के शुभ प्रभाव की वजह से आप जिन भी परेशानियों का सामना कर रहे होंगे, यह उसमें कमी लाने का काम करेंगे। 2024 में आपके द्वारा लिए गए फैसले सही साबित होंगे, परंतु मई का महीना आपके लिए खर्चों में वृद्धि लेकर आ सकता है जिसके चलते आपकी वित्तीय स्थिति चरमरा सकती है। ऐसे में, आप सोच-समझकर खर्चे करके उन्हें काबू में कर सकते हैं। इन जातकों को साल 2024 में अपनी आय और खर्चों के बीच संतुलन कायम करने की सलाह दी जाती है, अन्यथा आपको परेशानी से दो-चार होना पड़ सकता है।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

मकर राशि

मकर राशि वालों के आर्थिक जीवन के लिए वर्ष 2024 अनुकूल रहेगा, विशेष रूप से साल की शुरुआत। बुध और शुक्र की शुभ स्थिति आपकी आय में वृद्धि करवाने का काम करेगी और इसके प्रभाव से आप आर्थिक रूप से स्थिर दिखाई देंगे। दूसरी तरफ, इस अवधि में आप धन की बचत करते हुए भी नज़र आएंगे। इन पैसों की बचत करने से आप खुद को फिजूलखर्ची से बचा सकेंगे। आपके सामने एक के बाद एक खर्चे आते रहेंगे जिन्हें नियंत्रित करना आपके लिए मुश्किल साबित होगा। ऐसे में, आपको सावधान रहना होगा और सभी खर्चें सोच-समझकर करने होंगे। हालांकि,  फरवरी के बाद का समय आपके लिए बेहतर रहेगा और इस महीने में इन सभी खर्चों को बिना किसी परेशानी के नियंत्रित कर सकेंगे। आर्थिक जीवन में यह साल आपके लिए बहुत कुछ लेकर आएगा। जब बृहस्पति महाराज गोचर करेंगे वह आपकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने का काम करेंगे। यदि आप निवेश करना चाहते हैं, तो यह अवधि उत्तम रहेगी।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए आर्थिक राशिफल 2024 भविष्यवाणी कर रहा है कि वर्ष 2024 आपके लिए अच्छा रहेगा। इस दौरान आपको विभिन्न स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी और ऐसे में, आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। अगर आपने कहीं कोई पुराना निवेश किया था, तो अब आपको उससे लाभ मिलेगा जिसके चलते आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी। वर्ष 2024 में इन जातकों को धन से जुड़े मामलों को लेकर कुछ कठिन फैसले लेने पड़ सकते हैं और यह निर्णय कई बार आपके हैरान करने का काम करेंगे। इस अवधि में आप आत्मविश्वास के साथ अपने फैसलों पर बने रहेंगे और इन्हीं फैसलों पर आगे बढ़ना पसंद करेंगे। हालांकि, मार्च का महीना आपके आर्थिक जीवन में उतार-चढ़ाव लेकर आ सकता है और इसके परिणामस्वरूप,  इन जातकों को अपने जीवन में सामंजस्य बिठाकर चलना होगा। इस अवधि में आपको अपनी आय और खर्चों के बीच संतुलन बनाकर चलना होगा तब ही आप आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेंगे। आपको बता दें कि 2024 में अगस्त के बाद का समय आपके जीवन में चल रही परिस्थितियों में सुधार लाने का काम करेगा। ऐसे में, वित्तीय जीवन में अनुकूल परिणामों की प्राप्ति होगी। इस साल के अंतिम महीनों में आपको आर्थिक जीवन में सफलता मिलने की संभावना है। साथ ही, जिन लोगों की रुचि शेयर बाजार में हैं, वह इस अवधि में धन निवेश कर सकते हैं। 

मीन राशि 

मीन राशि वालों के आर्थिक जीवन के लिए वर्ष 2024 उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। इस दौरान आपको कुछ अनचाहे खर्चों से जूझना पड़ सकता है और पूरे साल आपके सामने एक के बाद एक खर्चे आते रहेंगे। ऐसे में, इन जातकों को अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने पर ध्यान केंद्रित करना होगा। हालांकि, इस साल आपको कहीं भी धन निवेश करने से बचने की सलाह दी जाती है, अन्यथा आपको हानि होने की आशंका है। आपको बता दें कि यदि आप धन का प्रबंधन सही तरीके से करेंगे तब ही इन चुनौतियों को दूर करने में सक्षम होंगे। वर्ष 2024 में जब गुरु ग्रह गोचर करेंगे, तो वह आपके लिए राहत लेकर आएंगे। साथ ही, आप अपनी आर्थिक स्थिति को काबू करने में सक्षम होंगे। हालांकि, वर्ष का मध्य आपको कुछ परेशानियां दे सकता है और आपके लिए कोई बड़ा आर्थिक संकट लेकर आ सकता है। इन परिस्थितियों का सामना करने में आपको मुश्किल का अनुभव हो सकता है, लेकिन चिंता न करें यह समस्याएं भी जल्द ही दूर होंगी।

 सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मीन संक्रांति 2024: महापुण्य काल में करें स्नान-दान, चमक उठेगी किस्मत!

मीन संक्रांति 2024 हिन्दुओं का प्रमुख और लोकप्रिय त्योहार है जो भगवान सूर्य को समर्पित होता है। वैदिक ज्योतिष में सूर्य को सभी नौ ग्रहों के राजा कहा गया है और यह हर महीने अपनी राशि परिवर्तन करते हैं। सूर्य के इस परिवर्तन को गोचर कहा जाता है और इस प्रकार, एक साल में कुल 12 संक्रांति तिथि आती है। एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में आपको मीन संक्रांति 2024 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त होगी जैसे कि तिथि, मुहूर्त आदि। इसके अलावा, क्या है मीन संक्रांति का महत्व और क्यों मनाया जाता है यह पर्व? इस दिन क्या करें और क्या नहीं, यह भी हम आपको बताएंगे। लेकिन, इसके लिए आपको लेख अंत तक पढ़ना जारी रखना होगा। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

सबसे पहले हम आपको अवगत करवाएंगे कि क्या होती है संक्रांति। ज्योतिष और सनातन धर्म में सूर्य देव को विशेष स्थान प्राप्त है जो संसार को अपनी रोशनी से रोशन करते हैं। यह एकमात्र ऐसे देवता हैं जिनके दर्शन मनुष्य साक्षात कर सकता है। आपको बता दें कि जब सूर्य देव एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, तो इस गोचर को संक्रांति के नाम से जाना जाता है और इस घटना को बहुत ही शुभ माना जाता है। इस प्रकार, वर्ष भर में सूर्य सभी 12 राशियों में एक माह तक बारी-बारी से रहते हैं और ऐसे में, इन्हें राशि चक्र को पूरा करने में एक साल का समय लगता है। अब सूर्य देव जल्द ही अपना राशि चक्र पूरा करते हुए मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

वर्ष 2024 की संक्रांति तिथियों को जानने के लिए क्लिक करें: संक्रांति 2024  

मीन संक्रांति 2024: तिथि और मुहूर्त

यह हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि एक साल में सूर्य महाराज 12 बार अपनी राशि में परिवर्तन करते हैं और ऐसे में, एक वर्ष में 12 संक्रांति आती है। मेष से लेकर मीन तक सूर्य जिस राशि में प्रवेश करते हैं उस संक्रांति का नाम उसी राशि के नाम पर पड़ता है जैसे कि भगवान सूर्य अब मीन राशि में गोचर करने जा रहे हैं इसलिए इसे मीन संक्रांति कहा जाएगा। वर्ष 2024 में मीन संक्रांति का पर्व 14 मार्च 2024, गुरुवार को मनाया जाएगा और इस दिन दोपहर 12 बजकर 23 मिनट पर सूर्य मीन राशि में गोचर कर जाएंगे। मीन संक्रांति को छोड़कर सूर्य भगवान के गोचरकाल को किसी भी प्रकार का शुभ कार्य करने के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। 

मीन संक्रांति पूजा मुहूर्त 

मीन संक्रांति पर पुण्य काल का आरंभ: दोपहर 12 बजकर 46 मिनट से शाम 06 बजकर 28 मिनट तक

मीन संक्रांति पर महापुण्य काल का आरंभ: दोपहर 12 बजकर 46 मिनट से दोपहर 02 बजकर 46 मिनट तक 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मीन संक्रांति 2024 का धार्मिक एवं ज्योतिषीय महत्व 

धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से, मीन संक्रांति को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इस अवधि में सूर्य राशि चक्र की बारहवीं और आख़िरी राशि मीन में प्रवेश कर जाते हैं। साथ ही, यह संक्रांति हिंदू वर्ष के अंतिम महीने में आने की वजह से साल की अंतिम संक्रांति होती है और यह दिन भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना के लिए बेहद शुभ मानी जाती है। हालांकि, देश के विभिन्न हिस्सों में मीन संक्रांति को अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है। इस क्रम में, मीन संक्रांति को दक्षिण भारत में ‘मीन संक्रमण’ के नाम से जाना जाता है।

 भारत के कुछ राज्यों विशेषकर पंजाब, केरल और तमिलनाडु आदि में हर माह की शुरुआत में मीन संक्रांति का पर्व मनाया जाता है जबकि आंध्र प्रदेश में प्रत्येक महीने के उत्तरार्द्ध में इस त्योहार को मनाने का रिवाज़ है। साल भर में आने वाली सभी संक्रांतियों के समान ही इस संक्रांति पर भी स्नान और दान करने का महत्व होता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, मीन संक्रांति के अवसर पर भूमि का दान करने से मनुष्य के जीवन में खुशहाली का आगमन होता है और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन सूर्य देव मीन राशि में गोचर करते हैं जिसके शुभ-अशुभ प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ते हैं। ज्योतिष में सूर्य को मान-सम्मान, तेज और भाग्य का कारक ग्रह माना गया है। ऐसे में, मीन संक्रांति के दिन सूर्य उपासना फलदायी सिद्ध होती है और इस संक्रांति पर इनके पूजन से भाग्य आपका साथ देने लगता है। साथ ही, व्यक्ति के तेज में वृद्धि होती है। जातक को सूर्य पूजन के दौरान आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करने से सूर्य देव की  कृपा प्राप्त होती है।

मीन संक्रांति पर आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करने से आप शत्रुओं को परास्त करने में सक्षम होते हैं और आपके जीवन से हर प्रकार की नकारात्मकता दूर रहती है। इस तिथि पर सूर्य पूजन से मनुष्य को आंतरिक और बाहरी दोष से मुक्ति मिलती है जिससे आत्मा और मन दोनों की शुद्धि होती है। ब्रह्म पुराण में वर्णित है कि स्वयं भगवान कृष्ण ने कहा है कि जो भक्त सूर्य की पूजा करते हैं उन्हें अपने जीवन में ज्ञान और मान-सम्मान प्राप्त होता है, पिता का सहयोग मिलता है और धन व प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होती है। हालांकि, प्रतिदिन सूर्य पूजा करना लाभकारी होता है, परंतु संक्रांति के दिन यह विशेष रूप से करनी चाहिए। 

मीन संक्रांति से एक माह तक शुभ कार्यों पर लग जाएगी रोक 

मीन संक्रांति पर सूर्य के मीन राशि में गोचर के साथ ही मलमास की शुरुआत हो जाएगी इसलिए इस अवधि के दौरान ज्यादा से ज्यादा पूजा-पाठ करना चाहिए। इसके अलावा, प्रत्येक शुभ कार्य को करने से पहले कुंडली में सूर्य और गुरु की स्थिति का विश्लेषण किया जाता है और जब सूर्य देव गुरु ग्रह के अधिपत्य वाली राशि मीन में होते हैं, उस समय उनका तेज कम हो जाता है। साथ ही, सूर्य ग्रह के तेज की वजह से गुरु देव भी कमज़ोर हो जाते हैं। ऐसे में, इस अवधि में किसी भी तरह के मांगलिक और शुभ कार्यों जैसे कि मुंडन, गृह प्रवेश, विवाह आदि को करने से बचना चाहिए। बता दें कि मीन संक्रांति से लेकर अगले पूरे महीने तक कोई भी शुभ काम को न करें ।  

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मीन संक्रांति पर किये जाने वाले रीति-रिवाज़

  • मीन संक्रांति पर पवित्र नदियों जैसे गंगा, यमुना और सरस्वती आदि के जल में स्नान करना चाहिए। ऐसा करने से जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं।
  • वैदिक मंत्रों का जाप करते हुए दान-पुण्य करें जो कि बेहद शुभ माना जाता है। 
  • इस संक्रांति पर प्रातःकाल सूर्योदय के समय उठें और किसी पवित्र नदी में स्नान करें। यदि ऐसा करना संभव न हो, तो नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर नहाएं। 
  • इस दिन भक्त को मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करने चाहिए या फिर घर पर ही प्रभु की धूप, दीप, फल, फूल, मिष्ठान आदि से पूजा-अर्चना करें।
  • ऐसा करने के बाद ज़रूरतमंदों और ब्राह्मणों को अन्न, वस्त्र आदि का अपने सामर्थ्य अनुसार दान करें। मीन संक्रांति पर भूमि का दान करना शुभ होता है।
  • इस तिथि पर किये गए दान-पुण्य और अन्य धार्मिक कार्यों से व्यक्ति को अपने पूर्वजन्म के पापों से मुक्ति मिलती है। 

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

मीन संक्रांति पर जरूर करें उपाय 

  • मीन संक्रांति 2024 पर जातक सूर्य उपासना करने के बाद केले का दान करें। 
  • इस तिथि पर अपने इष्ट देव को पीले रंग के वस्त्र पहनाएं और स्वयं भी पीले कपड़े धारण करें। 
  • मीन संक्रांति के दिन आपको सूर्य मंत्रों का जाप या फिर सूर्य चालीसा का पाठ करना चाहिए। 
  • इस दिन भगवान सूर्य के 12 नामों का 108 बार माला जाप करें।
  • आप चाहे तो मीन संक्रांति के दिन लाल रंग के वस्त्र भी गरीब एवं जरूरतमंद को दान कर सकते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

सूर्य करेंगे मीन राशि में प्रवेश- अगले एक महीने तक राजाओं जैसा जीवन जिएंगे इन राशि के जातक!

वैदिक ज्योतिष में सूर्य ग्रह का विशेष महत्व बताया गया है। सूर्य ग्रह को आत्मा का कारक ग्रह माना जाता है और कहा जाता है कि सूर्य की मौजूदगी के बिना इस धरती पर जीवन की कल्पना कर पाना भी नामुमकिन है। ऐसे में स्वाभाविक है कि सूर्य ग्रह का बेहद ही ज्यादा प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है। अब यही शक्तिशाली ग्रह सूर्य 14 मार्च को मीन राशि में गोचर करने जा रहा है। स्वाभाविक है कि इसका सभी राशियों के जातकों के जीवन पर प्रभाव अवश्य पड़ेगा।

तो चलिए अपने इस खास ब्लॉग के माध्यम से जानने की कोशिश करते हैं कि सूर्य ग्रह का आपकी राशि पर क्या कुछ प्रभाव पड़ने की संभावना है। साथ ही जानेंगे इस दौरान किए जाने वाले राशि अनुसार उपायों की भी जानकारी लेकिन आगे बढ़ने से पहले सबसे पहले जान लेते हैं सूर्य के इस गोचर का समय क्या रहने वाला है।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

सूर्य का मीन राशि में गोचर- क्या रहेगा समय?

सूर्य का यह महत्वपूर्ण गोचर 14 मार्च 2024 को 12:23 पर होगा। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दे की मीन राशि में सूर्य के इस गोचर से ठीक कुछ दिनों पहले ही बुध का भी मीन राशि में गोचर हुआ है और इस वक्त बुध भी मीन राशि में ही स्थित है। इसका अर्थ हुआ कि जब सूर्य का मीन राशि में गोचर होगा तो इस दौरान सूर्य और बुध की युति भी होने वाली है। 

वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य बुध की युति बुधादित्य योग का निर्माण करती है जिसे एक बेहद ही शुभ योग माना जाता है। ऐसे में सूर्य के गोचर के साथ-साथ बुधादित्य योग का प्रभाव भी जातकों के जीवन पर निश्चित तौर पर पड़ने की संभावना है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब किसी व्यक्ति की कुंडली में इस शुभ योग का निर्माण होता है तो व्यक्ति को धन, सुख सुविधा, वैभव और मान सम्मान की प्राप्ति होती है।

वैदिक ज्योतिष में सूर्य ग्रह

आप बात करें वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य ग्रह की तो सभी ग्रहों की ही तरह सूर्य को विशेष तो माना ही जाता है लेकिन अन्य सभी ग्रहों की तुलना में सूर्य का महत्व कुछ ज्यादा ही माना गया है। हिंदू धर्म में सूर्य को देवता भी माना जाता है और उनकी नियमित रूप से पूजा करने से व्यक्ति के मान सम्मान में वृद्धि होती है। इसके अलावा सूर्य धरती पर ऊर्जा का सबसे बड़ा प्राकृतिक स्रोत भी है। 

वैदिक ज्योतिष में सूर्य को तारों का जनक माना जाता है। ऐसे में खगोलीय दृष्टि से सूर्य जहां एक तारा है वहीं वैदिक ज्योतिष में एक बेहद महत्वपूर्ण और प्रमुख ग्रह है। इसका आकार भी सभी ग्रहों की तुलना में बेहद विशाल माना जाता है। हिंदू पौराणिक शास्त्र के अनुसार सूर्य समस्त जीव जगत की आत्मा के स्वरूप होते हैं। सभी 12 राशियों में से जहां मेष राशि सूर्य की उच्च राशि होती है वहीं तुला को इसकी नीच राशि माना गया है। इसके अलावा सिंह राशि का स्वामित्व भी सूर्य के पास होता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

सूर्य से संबंधित कुछ अनूठे तथ्य

  • सूर्य महर्षि कश्यप के पुत्र माने गए हैं। उनकी माता का नाम अदिति है। यही वजह है कि सूर्य का एक नाम आदित्य भी होता है। 
  • हिंदू पंचांग के अनुसार रविवार का दिन सूर्य ग्रह को समर्पित किया गया है। ऐसे में जिन जातकों की कुंडली में सूर्य कमजोर स्थिति में होते हैं उन्हें विशेष रूप से रविवार के दिन उपवास करने और सूर्य को नियमित रूप से जल अर्पित करने की सलाह दी जाती है।
  • हिंदू मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि जब भी सूर्य किसी राशि में प्रवेश करते हैं तो यह समय धार्मिक कार्यों के लिए बेहद ही अनुकूल होता है। 
  • सूर्य जब एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करता है तो इसे एक सौर माह कहा जाता है। 
  • सूर्य के गोचर को संक्रांति कहते हैं। ऐसे में सूर्य जिस राशि में भी गोचर करता है उसे उस संक्रांति के नाम से जाना जाता है। ऐसे में जब अब सूर्य का गोचर मीन राशि में होगा तो इस मीन संक्रांति के नाम से जाना जाएगा। 
  • सूर्य जन्म कुंडली में पिता का प्रतिनिधित्व करता है और महिला की कुंडली में उनके पति के जीवन के बारे में संकेत देता है। 
  • अगर किसी व्यक्ति की सूर्य की महादशा चल रही होती है तो रविवार के दिन उन्हें विशेष फल प्राप्त होते हैं। 
  • सूर्य अनुकूल स्थिति में होता है तो ऐसे जातकों का स्वास्थ्य बेहद उत्तम होता है, व्यक्ति को मान सम्मान, उचित पद, सरकारी नौकरी आदि मिलती है। वहीं इसके विपरीत अगर कुंडली में सूर्य अनुकूल स्थिति में नहीं है तो जातकों को जीवन के तमाम मोर्चे पर कष्ट, परेशानियां, रुकावटें और बाधाएँ देखने को मिल सकती हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

ज्योतिष में मीन राशि

वहीं ज्योतिष के अनुसार मीन राशि की बात की जाए तो यह राशि बेहद ही सौहार्दपूर्ण स्वभाव के लिए जानी जाती है। मीन राशि के जातक आकर्षक स्वभाव के होते हैं। हालांकि जीवन में कई चीजों के प्रति इनका लापरवाह दृष्टिकोण भी देखने को मिलता है। सफलता की बात करें तो मीन राशि के जातक आम तौर पर प्रदर्शन कला जैसे क्षेत्र में अपना करियर बनाने में कामयाब होते हैं। इसके अलावा ऐसे जातक बेहद ही रोमांटिक और भावुक स्वभाव के होते हैं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सूर्य का मीन राशि में गोचर

14 मार्च को सूर्य का मीन राशि में गोचर हो जाएगा। इसके बाद 12 अप्रैल तक सूर्य इसी राशि में रहेंगे और उसके बाद अगली राशि में गोचर कर जाएंगे। ऐसे में इसके प्रभाव की बात करें तो माना जा रहा है कि मीन राशि के जातकों के लिए यह गोचर बेहद ही सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। यह समय उनके लिए आत्मनिरपेक्ष निरीक्षण करने ध्यान करने और अपनी मानसिक क्षमताओं को समझने और उन्हें मजबूत करने के लिए बेहद ही कारगर साबित होगा। 

जिन जातकों के जन्म कुंडली में मीन राशि मजबूत स्थिति में होती है उनके लिए यह गोचर अपनी इच्छा शक्ति और कार्य के प्रति धर्म संकल्प का अनुभव करने के लिए अनुकूल रहेगा। हालांकि अगर मीन राशि की स्थिति सही नहीं है तो ऐसे जातकों को भावनात्मक रूप से उतार-चढ़ाव और संशय की स्थिति का सामना भी करना पड़ सकता है। सूर्य का यह गोचर मीन राशि के जातकों के लोगों के जीवन में प्यार और दया के साथ-साथ प्रकृति और ईश्वर से जुड़ने का शानदार मौका लेकर आने वाला है। 

इसके अलावा अन्य सभी राशियों के जातकों के जीवन पर भी इस गोचर का विशेष प्रभाव अवश्य देखने को मिलेगा। हालांकि यह प्रभाव कुंडली में सूर्य की स्थिति नक्षत्र और सूर्य और मीन की स्थिति के अनुरूप अलग-अलग होने की संभावना है।

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

सूर्य ग्रह शांति मंत्र एवं उपाय

वैदिक ज्योतिष में सूर्य ग्रह को नवग्रहों का राजा माना जाता है और कुंडली में इसकी मजबूत स्थिति व्यक्ति के जीवन में सफलता का मार्गदर्शन करती है। वहीं इसके अनुरूप अगर कुंडली में सूर्य मजबूत स्थिति में ना हो तो जातकों को तमाम तरह की परेशानियां उठानी पड़ती है। यही वजह है कि इससे बचने के लिए ज्योतिष के जानकार सूर्य से संबंधित कुछ बेहद ही सरल उपाय करने की सलाह देते हैं। क्या कुछ हैं ये उपाय चलिए जान लेते हैं।

  • अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा लाल और केसरिया रंग शामिल करें। 
  • अपने पिता, पिता तुल्य लोगों, उच्च अधिकारियों का सम्मान करें। 
  • भगवान विष्णु की पूजा करें। 
  • सूर्य देव की पूजा करें। 
  • प्रभु श्री राम की पूजा करें। 
  • आदित्य हृदय स्त्रोत का जाप करें। 
  • मुमकिन हो तो रविवार के दिन उपवास शुरू कर दें। 
  • सूर्य से संबंधित चीजों का दान करें।
  • रत्न धारण करना चाहते हैं तो आप किसी विद्वान ज्योतिषी से परामर्श लेकर माणिक्य रत्न धारण कर सकते हैं। 
  • इसके अलावा सूर्य ग्रह की शांति के लिए सूर्य यंत्र की स्थापना भी विशेष फलदाई मानी जाती है। जड़ी की बात करें तो बेल मूल धारण करना सूर्य से संबंधित अनुकूल परिणाम दिला सकता है। रुद्राक्ष की बात करें तो सूर्य के लिए एक मुखी रुद्राक्ष और 12 मुखी रुद्राक्ष बेहद ही अनुकूल माने जाते हैं। 
  • इसके अलावा आप नियमित रूप से सूर्य के मंत्र ‘ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः’ का जप करें। इससे भी आपको सूर्य से संबंधित अनुकूल परिणाम जीवन में नजर आने लगेंगे।

सूर्य का मीन राशि में गोचर: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय 

मेष राशि 

मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य पंचम भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके बारहवें भाव…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

वृषभ राशि 

सूर्य वृषभ राशि के जातकों के लिए चतुर्थ भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके ग्यारहवें…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य तीसरे भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कर्क राशि 

कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्य दूसरे घर का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य प्रथम भाव अर्थात लग्न भाव का स्वामी है और अपने इस गोचर के दौरान …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य बारहवें भाव का स्वामी है और इस दौरान आपके…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

तुला राशि 

तुला राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्यारहवें भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सूर्य दशम भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

धनु राशि 

धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य नवम भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके चतुर्थ भाव…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मकर राशि 

मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य आठवें भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके तीसरे …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कुंभ राशि 

कुंभ राशि के जातकों के लिए सूर्य आपके सप्तम भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान दूसरे घर में…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए सूर्य छठे भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके प्रथम भाव अर्थात लग्न भाव में स्थित…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

इन दालों के दान से आप भी हो जाएंगे मालामाल; हर पापों से मिलेगी मुक्ति!

सनातन धर्म में दान-पुण्य का विशेष महत्व है। प्राचीन समय से ही दान की परंपरा रही है। आज भी लोग मन की शांति, मनोकामना पूर्ति, पुण्य की प्राप्ति, ग्रह-दोषों से छुटकारा पाने के लिए और देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए दान करते हैं। माना जाता है कि आप जो भी दान व पुण्य करते हैं और जिस तरह से दान करते हैं उसका आपको लाभ कहीं न कहीं किसी भी प्रकार से जरूर मिलता है इसलिए हर व्यक्ति को अपने सामर्थ्य के अनुसार दान जरूर करना चाहिए। उदाहरण के लिए, यदि आप अपने जीवन में सुख और समृद्धि बनाए रखना चाहते हैं तो कुछ विशेष प्रकार की दालें हैं जिनका दान आपको अवश्य करना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दालों को दान करने का बहुत अधिक महत्व बताया गया है। दाल सेहत के साथ-साथ धर्म-कर्म में भी महत्व रखती है। दालों को दान करने से व्यक्ति आर्थिक लाभ के साथ-साथ कई समस्याओं से छुटकारा भी पा सकता है। तो आइए जानते हैं कौन सी दालों का दान करना फलदायी होता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

इन दालों के दान से खुल जाएगा आपका भाग्य

उड़द की दाल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार के दिन काले उड़द की दाल का दान करने का विशेष महत्व है। उड़द की दाल का दान करना बहुत शुभ होता है। शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित है इस दिन उड़द की दाल का दान करने से शनिदेव की कृपा बरसती है और शनि के नकारात्मक प्रभाव से छुटकारा मिलता है। इसके अलावा, आपको व्यवसाय में आ रही किसी भी प्रकार की परेशानी से भी छुटकारा मिल जाता है। वहीं यदि आप बुरी नजर के दुष्प्रभाव से पीड़ित हैं तो उड़द दाल से कुछ उपाय आपको लाभदायक परिणाम दे सकते हैं। इसके लिए आपको इसमें से कुछ हिस्सा अपने हाथ में लेना है और बुरी नजर से प्रभावित व्यक्ति के ऊपर घुमाकर दक्षिण दिशा की ओर फेंक देना है। इससे नकारात्मक ऊर्जा भी दूर रहती है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

अरहर की दाल

वहीं यदि आपकी कुंडली में देव गुरु बृहस्पति की स्थिति कमज़ोर है या गुरु दोष है या फिर आपके वैवाहिक जीवन में रुकावटें व परेशानियां आ रही हैं तो आपको गुरुवार के दिन अरहर की दाल का दान करना चाहिए। ऐसा करना आपके लिए शुभ साबित हो सकता है। इसके अलावा, भगवान विष्णु की विशेष कृपा भी प्राप्त होगी।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मसूर की दाल

यदि आपकी कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति कमज़ोर है या आप मंगल दोष से पीड़ित हैं तो मंगलवार के दिन मसूर दाल का दान करें।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मूंग की दाल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इन दालों में मूंग की दाल का दान करना भी शुभ माना जाता है। मूंग की दाल का बुधवार को दान करना चाहिए। कहते हैं इस दिन मूंग की दाल का दान करने से भगवान गणेश की कृपा बरसती है और काम में आ रही बाधा टल जाती है। इसके साथ ही, आर्थिक लाभ की भी प्राप्ति होती है और भाग्य चमक उठता है। इस दिन गणेश भगवान की पूजा में मूंग की दाल का भोग लगाना भी बहुत शुभ फलदायी रहता है।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

चने की दाल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए चने की दाल अर्पित करनी चाहिए। यदि किसी व्यक्ति के जीवन में समस्या आ रही है तो उसे चने की दाल का दान करना चाहिए। इससे विष्णु भगवान का आशीर्वाद मिलता है और गुरु ग्रह के दोष से भी मुक्ति मिलती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

सिंह राशिफल 2024: सैलरी में होगी शानदार वृद्धि लेकिन प्यार के लिए ये कैसी भविष्यवाणी?

क्या आपकी राशि सिंह है और आप जानना चाहते हैं कि आने वाला साल वर्ष 2024 आपके लिए कैसा रहेगा? इस वर्ष आपके प्रेम जीवन, पारिवारिक जीवन, स्वास्थ्य, शिक्षा, आदि के संदर्भ में किस तरह के परिणाम प्राप्त होंगे? इस दौरान आपको स्वास्थ्य परेशान करेगा या उत्तम स्वास्थ्य आपके जीवन का मनोबल बढ़ाएगा? इसके अलावा क्या वर्ष 2024 में आप वाहन और संपत्ति अपने नाम कर सकते हैं? 

करियर में आपको किस तरह के परिणाम मिलेंगे? व्यवसाय करते हैं तो वहां किस तरह के परिणाम मिलेंगे? इन सभी सवालों का जवाब समेटे हुए एस्ट्रोसेज का यह खास ब्लॉग आपके सामने पेश है। इसके माध्यम से आप जान सकेंगे कि सिंह राशि के जातकों के लिए साल 2024 किस तरह की भविष्यवाणी लेकर आ रहा है। 

तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं हमारा यह विशेष राशिफल ब्लॉग और जानते हैं सिंह राशि को इस साल किस तरह के परिणाम मिलने वाले हैं।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

सिंह राशि के बारे में कुछ दिलचस्प बातें

सिंह जातकों का व्यक्तित्व: महत्वाकांक्षी, आत्मविश्वासी, साफ-दिल, दृढ़ निश्चयी होना, लग्नशीलता ये सिंह राशि के जातकों के कुछ खास गुण माने जाते हैं। 

अपनी राशि या उसकी खासियत जानना चाहते हैं तो अभी विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर करें बात

सिंह राशि के स्वामी: सूर्य   

वर्ष 2024 में सिंह जातकों के लिए लकी अंक: बात करें सिंह राशि के जातकों के लिए भाग्यशाली अंक की तो, इस साल आपका भाग्यशाली अंक 1 और 9 रहने वाले हैं।  

वर्ष 2024 में सिंह जातकों के लिए लकी दिन: रविवार 

विशेष जानकारी: सिंह राशि के तहत पैदा होने वाले लोग किसी के अधीन रहकर नौकरी करना पसंद नहीं करते हैं। इन्हें खुद के दम पर अपना नाम और पहचान बनाना अच्छा लगता है। यही वजह है कि अक्सर ही देखा गया है कि इस राशि के जातक नेता, प्रबंधक आदि पेशे में अपना नाम बनाते हैं।  

इस उपाय से बनेगा साल 2024 और भी खास: 

उपाय की बात करें तो, अगर आप शनिवार के दिन छाया दान करते हैं तो यह आपके लिए विशेष फलदाई साबित होगा।

तो आइए अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं सिंह राशि के जातकों के लिए जीवन के विभिन्न मोर्चों जैसे प्रेम, परिवार, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि पर सिंह जातकों को किस तरह के परिणाम प्राप्त होने के आसार हैं।

सिंह राशि: प्रेम राशिफल 2024 

सबसे पहले बात करें प्रेम की तो, साल 2024 में प्रेम जीवन ज्यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है। इस दौरान आपको थोड़ी परेशानियां उठानी पड़ सकती है। साल की शुरुआत में सूर्य और मंगल आपके पंचम भाव में विराजमान रहेंगे, साथ ही देवगुरु बृहस्पति नवम भाव में स्थित होकर पंचम भाव को दृष्टि देंगे। हालांकि इस बात के संकेत भी स्पष्ट रूप से मिल रहे हैं कि इस वर्ष चाहे जितनी भी चुनौतियां क्यों ना आ जाए आपका प्रेम संबंध सुचारू रूप से चलता रहेगा इसीलिए आपको शांतिपूर्वक व्यवहार करना चाहिए और अपने पार्टनर को पर्याप्त समय भी देना चाहिए। इससे आप दोनों के बीच की गलतफहमियां दूर हो सकेंगी। 

फरवरी और मार्च के महीने में आपके रिश्ते में अनुकूलता बढ़ेगी। आप दोनों के बीच रिश्ता मजबूत होगा, आपके रिश्ते में रोमांस बढ़ेगा और एक दूसरे के प्रति आपका प्यार भी बढ़ेगा। हालांकि अगस्त से सितंबर के दौरान आपको अपने रिश्ते के संदर्भ में सावधानी रखने की आवश्यकता पड़ेगी। अन्यथा आपके और आपकी प्रियतम के बीच कुछ समस्याएं खड़ी हो सकती हैं। 

सलाह दी जाती है कि आपके दिल में जो भी बात है इस साल खुलकर अपने पार्टनर से कहें और कोई भी बात दिल में ना रखें। सितंबर के बाद का समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। आप अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्ते का लुफ्त उठाएंगे और खुलकर इस साल को जिएंगे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

सिंह राशि: वैवाहिक जीवन और संतान राशिफल 

वैवाहिक जीवन के लिहाज से बात करें तो इस साल शनि आपके सप्तम भाव में वर्ष पर्यंत रहने वाले हैं। इसके परिणाम स्वरुप आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने विचारों में दृढ़ रहने वाले हैं। अष्टम भाव में राहु की उपस्थिति ससुराल पक्ष से सहयोग दिलाएगी। हालांकि इस दौरान ससुराल पक्ष की कही हुई कुछ बातें आपको बुरी भी लग सकती हैं। 

फरवरी से जून के बीच आपको विशेष रूप से सावधानी बरतनी होगी क्योंकि इस दौरान मंगल आपके सप्तम भाव और अष्टम भाव में गोचर करेंगे जहां पहले से ही शनि और राहु मौजूद रहने वाले हैं। ऐसे में इस दौरान आपके जीवन साथी को स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां दिक्कत में डाल सकती हैं और आप दोनों के बीच तनाव बढ़ सकता है। 

इसके बाद जुलाई में आपका प्रेम रिश्ता दोबारा से अनुकूल होगा। आप दोबारा से अपने पार्टनर के साथ लगाव महसूस करेंगे और आपका दांपत्य जीवन खुशियों से भरा रहेगा। इस राशि के जो जातक सिंगल हैं वो साल की पहली और द्वितीय तिमाही के दौरान वैवाहिक रिश्ते में बंधने का विचार कर सकते हैं।

बात करें संतान पक्ष की तो, इस राशि के जो जातक संतान की चाह रखते हैं उनके लिए साल का पूर्वार्ध उत्तम संकेत दे रहा हैक्योंकि 1 मई तक गुरु आपके नवम भाव में रहेंगे और आपके प्रथम और पंचम भाव पर दृष्टि डालेंगे। ऐसे में इस दौरान आपको आज्ञाकारी और संस्कारी संतान के प्रति के प्रबल योग बनेंगे। 

इसके अलावा इस राशि के जिन जातकों की पहले से ही संतान हैं उनके लिए साल की शुरुआत थोड़ी कमजोर रहने वाली है। सूर्य और मंगल की पंचम भाव में उपस्थित के चलते आपकी संतान के स्वभाव में उग्रता देखने को मिलेगी। हालांकि फरवरी और मार्च के महीने में उनके अंदर प्रेम भावना जागेगी और वह आपको मान सम्मान देंगे। अप्रैल और अगस्त के बीच संतान पक्ष औसत रहने वाला है और संतान के जीवन से संबंधित कोई सुखद खबर आपको मिलने वाली है। इस साल आपकी संतान अपने जीवन में सफलता हासिल करेगी जिसे देखकर आपको भी खुशी होगी।

सिंह राशि: पारिवारिक जीवन 

पारिवारिक जीवन के लिहाज से साल 2024 की शुरुआत मिश्रित रहने वाली है। केतु महाराज आपके द्वितीय भाव में रहेंगे जिससे पारिवारिक समस्याएं उत्पन्न होने की आशंका है। साथ ही परिवार के लोगों के बीच सामंजस्य भी कहीं खो सकता है। वहीं दूसरी तरफ शुक्र और बुध चतुर्थ भाव में रहेंगे जिससे पारिवारिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी, आपको परिवार के लोगों का सहयोग प्राप्त होगा, घर में शांति रहेगी और सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। 

कुल मिलाकर देखा जाए तो इस दौरान घर में खुशियों का माहौल रहने वाला है। इसके बाद 1 मई को गुरु दशम भाव में प्रवेश कर जाएंगे और यहां से आपके द्वितीय और चतुर्थ भाव पर दृष्टि रखेंगे। इससे पारिवारिक जीवन सुखमय और शांतिपूर्ण बनेगा। साल के उत्तरार्ध में माता-पिता के साथ आपके रिश्ते अनुकूल बनेंगे। आपको परिवार के लोगों का सहयोग और समर्थन प्राप्त होगा जिससे आपका पारिवारिक जीवन खुशहाल रहने वाला है। हालांकि मार्च से जून के बीच आपको अपने पिताजी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस दौरान उनका स्वास्थ्य आपको थोड़ी परेशानी दे सकता है।

सिंह राशि: करियर 

सिंह राशि के जातकों अब आपके करियर की बात करें तो इस साल की शुरुआत आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाली है। शनि इस वर्ष सप्तम भाव में स्थित रहेंगे जिससे आपको करियर में सफलता प्राप्त होगी, नौकरी में आप अपनी स्थिति मजबूत बनाने में कामयाब रहेंगे, आप कड़ी मेहनत करेंगे और आपको इसका परिणाम भी आपको प्राप्त होगा। 

1 मई तक गुरु नवम भाव में रहेंगे। इस दौरान नौकरी में बदलाव और ट्रांसफर की प्रबल योग आपके जीवन में बन सकते हैं। इसके अलावा इस राशि के जो जातक सरकारी क्षेत्र से जुड़े हुए हैं साल के  शुरुआती दो महीनों में आपका ट्रांसफर हो सकता है। अगर आप लंबे समय से नौकरी में हैं और दूसरी नौकरी ढूंढ रहे हैं तो साल की शुरुआती तिमाही में आपका यह सपना पूरा होने की उच्च संभावना बन रही है। 

1 जून से 12 जुलाई तक जब मंगल का आपके नवम भाव में गोचर होगा और उसके बाद 26 अगस्त तक आपके दशम भाव में मंगल की स्थिति रहेगी तब नौकरी में बदलाव के लिहाज से यह समय आपके लिए अनुकूल संकेत दे रहा है। इस साल काम के सिलसिले में आपको दूसरे शहर या राज्य में जाने का मौका भी मिलने वाला है। हालांकि 31 जुलाई से 25 अगस्त तक का समय नौकरी के लिहाज से थोड़ा तनावपूर्ण रहेगा। 

सलाह दी जाती है कि इस वक्त भी कड़ी मेहनत करते रहें आपको इसका शुभ परिणाम अवश्य मिलेगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस पूरे साल आप नौकरी में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अपनी स्थिति को मजबूत बनाने में कामयाब रहेंगे।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि: व्यापार 

सिंह राशि के जो जातक व्यापार के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह साल अनुकूल रहने वाला है। इस पूरे साल शनि महाराज सप्तम भाव में स्थित रहेंगे जिससे आपको लाभ मिलेगा, व्यापार का विस्तार भी हो सकता है। हालांकि इसकी गति थोड़ी धीमी रहने वाली है। वर्ष 2024 में आपका व्यापार तरक्की करेगा। जैसे-जैसे वर्ष आगे बढ़ेगा आपका व्यापार भी उन्नति करता रहेगा। 

हालांकि अष्टम भाव में राहु मौजूद रहेंगे जो आपको सावधानी रखने की सलाह देते हैं। साल का पूर्वार्ध थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है क्योंकि इस दौरान मंगल और सूर्य का गोचर आपके छठे और आठवें भाव से गुजरने वाला है। इस दौरान आपके व्यावसायिक साझेदारों के साथ आपके रिश्ते थोड़े खराब हो सकते हैं। हालांकि इस पूरे ही साल आपका व्यापार उन्नति की राह पर नजर आएगा और अगर आप अपने व्यापार के संदर्भ में कोई महत्वपूर्ण बदलाव चाहते हैं तो उसके लिए भी यह साल अनुकूल संकेत दे रहा है।

सिंह राशि शिक्षा 

बात करें शिक्षा के क्षेत्र की तो साल की शुरुआत थोड़ी कमजोर नजर आ रही है। हालांकि आपका पढ़ाई में झुकाव ज्यादा रहेगा और आप निरंतर प्रयास करते रहेंगे जिससे आपको शुभ फल भी मिलेंगे। बुध और शुक्र आपके चतुर्थ भाव में रहेंगे और नवम भाव में गुरु मौजूद रहेंगे जिससे शिक्षा में आपकी रुचि और रुझान बना रहने वाला है। साल के शुरुआत में सूर्य और मंगल पंचम भाव में स्थित रहेंगे और शनि चतुर्थ भाव पर दृष्टि डालेगा। ऐसे में पढ़ाई के संदर्भ में आपको कुछ परेशानियां उठानी पड़ सकती है। साथ ही आपकी एकाग्रता भी भंग हो सकती है लेकिन अप्रैल के बाद स्थितियां अनुकूल होने लगेगी और आप अपनी पढ़ाई के संदर्भ में उत्तम सफलता प्राप्त करेंगे। 

प्रतियोगी परीक्षा में जाने का विचार कर रहे हैं तो फरवरी से मार्च के बीच आपको शुभ परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। साथ ही किसी सरकारी सेवा में भी आपका सिलेक्शन हो सकता है। अगस्त से नवंबर का समय भी आपके लिए अनुकूल संकेत दे रहा है। अगर आप उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं तो साल का पूर्वार्ध आपके लिए ज्यादा अनुकूल रहेगा। इस दौरान आप अपनी मनपसंद शिक्षा ग्रहण करने की स्थिति में नजर आएंगे। 

इसके अलावा इस राशि के जिन जातकों का रुझान विदेश जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने का है उन्हें थोड़ी रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि आपकी यह इच्छा भी पूरी होगी और अगस्त के बाद आपको इस संदर्भ में कोई शुभ समाचार मिल सकता है।

सिंह राशि आर्थिक जीवन, संपत्ति और वाहन, धन लाभ

राशिफल 2024 के अनुसार सिंह जातकों के आर्थिक जीवन की बात करें तो आपको इस साल बहुत ही सावधानीपूर्वक चलने की सलाह दी जाती है क्योंकि आपके पास धन तो आता रहेगा लेकिन आप आर्थिक रूप से खर्च भी बहुत ज्यादा करेंगे। दूसरे भाव में केतु और अष्टम भाव में राहु की उपस्थिति आपके जीवन में लगातार कोई ना कोई खर्च बनाए रखेगी जिससे आपका संतुलन बिगड़ सकता है। 

अप्रैल से लेकर अगस्त तक का समय थोड़ा अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आपको कोई बड़ा वित्तीय लाभ होगा। हालांकि अगर आप अपने खर्चों पर नियंत्रण पा लेते हैं तो आप धन संचित करने में भी कामयाब हो सकते हैं। 

संपत्ति और वाहन के लिहाज से बात करें तो इस राशि के जो जातक इस वर्ष संपत्ति खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए साल की शुरुआत अनुकूल रहेगी क्योंकि इस दौरान शुक्र और बुध आपके चतुर्थ भाव में रहने वाले हैं इस दौरान आप कोई नया वाहन भी खरीद सकते हैं। जनवरी से फरवरी और अगस्त से नवंबर के बीच का समय आपके लिए सबसे ज्यादा अनुकूल संकेत दे रहा है। 

अगर आप वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो, 2024 में इन महीना में आप इस तरह के कदम आगे बढ़ा सकते हैं। संपत्ति की बात करें तो जून से लेकर अगस्त तक का समय आपके लिए विशेष फलदाई साबित हो सकता है। आप अचल संपत्ति खरीदने में कामयाब हो सकते हैं। साथ ही संपत्ति के क्रय विक्रय के भी प्रबल योग आपके जीवन में बना रहे हैं जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएंगे।

सिंह राशि स्वास्थ्य राशिफल

अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो साल की शुरुआत थोड़ी कमजोर नजर आ रही है क्योंकि इस दौरान पंचम भाव में सूर्य और मंगल सप्तम भाव में शनि के और आठवें भाव में राहु की उपस्थिति होने के चलते आपको कुछ परेशानियाँ उठानी पड़ सकती हैं। राहु अचानक से होने वाली कोई समस्या आपके जीवन में खड़ी कर सकते हैं। हालांकि यह परेशानियां जितनी अचानक से आएंगी उतने अचानक से चली भी जाएगी लेकिन आपका कुछ समय के लिए परेशान भी कर सकती हैं।

साल का पूर्वार्ध थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है। इस दौरान आपके रक्त संबंधित परेशानियां, पेट दर्द, बुखार, सिर दर्द जैसी दिक्कतें हो सकती है। आप अगर अपनी दिनचर्या में बदलाव लाते हैं तो आपको स्वास्थ्य के लिहाज से अनुकूल परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। इसके अलावा अपने खान-पान का ध्यान दें तो भी आपका स्वास्थ्य अनुकूल बना रहेगा।

हम उम्मीद करते हैं कि, सिंह राशि के जातकों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई हमारी भविष्यवाणी आपके लिए फलदाई साबित साबित हुई होगी। इसी कामना के साथ साल 2024 आपके लिए मंगलमय रहे हम इसकी प्रार्थना करते हैं। 

एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोरएस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

अक्षर राशिफल: L नाम के जातकों के प्रेम जीवन के लिए ये साल है बेहद खास!

क्या आपका नाम L अक्षर से शुरू होता है और आप यह जानना चाहते हैं कि आपका व्यक्तित्व कैसा है और आपको वर्ष 2024 में प्रेम के संदर्भ में किस तरह के परिणाम मिलने वाले हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि हमारे इस ब्लॉग में हम आपको इसी बात की जानकारी देने वाले हैं।  

इस खास ब्लॉग में हम जानेंगे L नाम के जातकों का व्यक्तित्व कैसा होता है और वर्ष 2024 में प्रेम के संदर्भ में आपको किस तरह के परिणाम मिलने वाले हैं। तो चलिये बिना देरी किए शुरू करते हैं यह ब्लॉग और जानते हैं L अक्षर के जातकों के व्यक्तित्व से जुड़ी कुछ बातें।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

कैसा होता है L अक्षर के जातकों का व्यक्तित्व

सबसे पहले बात करें व्यक्तित्व की तो अगर आपका नाम भी अंग्रेजी के L अक्षर से शुरू होता है तो ज्योतिष की जानकार मानते हैं कि आप आशावादी होते हैं, आप भविष्य में आगे बढ़ने की फुर्ती और ज्ञान रखते हैं और इसी के दम पर सफलता अपने जीवन में हासिल करते हैं। आप हमेशा खुश रहना चाहते हैं, खुश रहते हैं और अपने आसपास के वातावरण को भी खुशनुमा बनाए रखते हैं। आपका यह खुश रहने वाला गुण आपको प्राकृतिक नेतृत्व गुण और कौशल भी प्रदान करता है। 

L अक्षर के जातक मल्टी टास्किंग में माहिर होते हैं और दूसरों के दिलों में जगह चुटकी बजाते ही जगह बना लेते हैं। ऐसे जातक दूसरों को प्रेम करने वाले होते हैं, उनके दिल में सभी के केवल प्रेम और अच्छी बातें ही होती है। प्यार के अपने स्वभाव की वजह से यह लोगों को बिना बुलाए अपनी तरफ सभी को आकर्षित कर लेते हैं। इसके अलावा आप स्वभाव में दयालु और कृपालु होते हैं। आपको दुनिया में दया और प्रेम फैलाना अच्छा लगता है। आप बिना किसी उम्मीद के दूसरों की मदद करते हैं।

इसके अलावा L अक्षर के जातक बेहद ही भाग्यशाली भी होते हैं। इन्हें जन्म से ही सौभाग्य प्राप्त होता है और यह जिसके जीवन में भी कदम रखते हैं उसके जीवन को सौभाग्य से भर देते हैं। दूसरों के प्रति वफादारी भी इनका एक विशेष गुण माना जाता है। आप कभी भी किसी को धोखा देने का विचार तक अपने ज़हन में नहीं लाते हैं और ऐसा ही सामने वाले से भी उम्मीद करते हैं। अपने काम के लिए आप पूरी तरह से निष्ठावान होते हैं। काम को बीच में छोड़ना आपको पसंद नहीं होता है और कठिन से कठिन काम भी आप बहुत ही आसानी से करने की कला जानते हैं और अपने इन्हीं सभी स्वभाव के चलते आप भीड़ में अलग पहचान बनाने में सफल रहते हैं। 

व्यक्तित्व की झलक देखने के बाद चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं L नाम के जातकों का प्रेम जीवन वर्ष 2024 में कैसा रहने वाला है।

कैसा रहेगा L अक्षर के जातकों का प्रेम जीवन 

बात करें आपके प्रेम जीवन की तो जनवरी से अप्रैल तक का समय आपके लिए सामान्य रहने वाला है। इस दौरान किसी मानसिक तनाव की वजह से आपके जीवन में सुख की कमी महसूस हो सकती है। आपके और आपके पार्टनर के बीच बेवजह की बहस और वाद विवाद बढ़ने की आशंका है। ऐसे में आपको विशेष तौर पर इस अवधि में अपने पार्टनर के साथ तालमेल बनाकर रखना, उन्हें समझने की सबसे ज्यादा आवश्यकता पड़ेगी। 

आपके रिश्ते में किसी तरह की कोई दरार ना आए ऐसे में आपको अपने रिश्ते में उचित तालमेल भी बिठाना पड़ेगा और मुमकिन है कि आप ऐसा कर पाने में भी कामयाब होंगे। जो लोग पहले से ही किसी प्रेम संबंध में हैं उन्हें अपने पार्टनर के साथ धैर्य पूर्वक काम करने की सलाह दी जाती है तभी इस वर्ष आप अपने जीवन को सुखमय और प्रेममय बना पाएंगे। आपको अपने पार्टनर को समझना भी पड़ेगा और अपने दिल की बात उन्हें समझानी भी पड़ेगी। अगर किसी बात को लेकर आप दोनों के बीच झगड़ा हो भी जाता है तो आपको शांत दिमाग से उसे सुलझाना पड़ेगा तभी आपके जीवन में प्रेम बना रह पाएगा। 

विवाह जातकों की बात करें तो जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते में प्यार और रोमांस बढ़ेगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ ऐसी चीज कर पाने में कामयाब होंगे जिसका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इस अवधि में आप अपने पार्टनर के साथ किसी शुभ कार्य में सम्मिलित भी हो सकते हैं जिससे आपके रिश्ते में और भी ज्यादा मजबूती आएगी। 

नए प्रेम संबंध को शुरू करने की बात करें तो अप्रैल के बाद का समय इस संदर्भ में अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान अगर आप अपना कोई रिश्ता शुरू करते हैं तो इसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी और आप अपने पार्टनर के साथ मजबूत रिश्ते का लुफ्त उठा पाएंगे। इस साल आपके अंदर समझ बढ़ेगी जिसके दम पर आप अपने रिश्ते में मिठास का अनुभव करेंगे। सलाह दी जाती है कि जनवरी से लेकर अप्रैल तक थोड़ी सावधानी बरते। इस दौरान रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव आने की आशंका है। बाकी वर्ष भर आपका प्रेम जीवन अनुकूल बना रहेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

शुरू हो चुकी है मंगल की युवा अवस्‍था, समझें चमकने वाली है 3 राशियों की किस्‍मत

ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार समय-समय पर ग्रह राशि परिवर्तन करने के साथ ही उच्‍च और निम्‍न डिग्री के साथ संचरण करते हैं। ग्रहों की इस घटना का देश-दुनिया के साथ-साथ मानव जीवन पर भी गहरा प्रभाव देखने को मिलता है। फरवरी 2024 में साहस और आक्रामकता के प्रतीक मंगल ने अपनी उच्‍च राशि में प्रवेश किया है। मंगल के इस गोचर से रूचक राजयोग का निर्माण भी हुआ है। इस गोचर से एक बहुत ही महत्‍वपवूर्ण घटना जुड़ी है जिसके बारे में आगे विस्‍तार से बताया गया है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

मंगल का युवावस्‍था में आना

मंगल ने 05 फरवरी, 2024 को रात्रि 09 बजकर 07 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश किया था और अब मंगल ने 21 फरवरी को 12 डिग्री में प्रवेश किया है। इससे मंगल ने अपनी युवा अवस्‍था में प्रवेश कर लिया है।

मंगल के युवा अवस्‍था में आने से देश-दुनिया समेत सभी राशियों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्‍हें इस गोचर से अधिक लाभ मिलने के संकेत हैं। मंगल के गोचर से लाभान्वित होने वाली राशियों के बारे में जानने से पहले आप ज्‍योतिषशास्‍त्र में मंगल ग्रह के महत्‍व के बारे में जान लें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

ज्योतिष में मंगल ग्रह और मकर राशि का महत्व

मंगल महत्वाकांक्षा का ग्रह है और अब वे अनुशासन और व्यावहारिक राशि मकर में गोचर कर चुके हैं। मकर राशि में मंगल के आने पर व्‍यक्‍ति को जीवन के हर क्षेत्र में दृढ़ता और योजना से चलने के लिए प्रोत्साहन मिलता है।

मकर पृथ्वी तत्व की राशि है और इस राशि की खास बात है कि ये अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध रहती है। मंगल के मकर राशि में गोचर करने पर जातक जीवन के दीर्घकालिक उद्देश्यों को प्राप्‍त करने के लिए प्रेरित होता है। ये लोग अपने करियर पर अपना सारा ध्‍यान लगा देते हैं और इनमें अपने कार्यक्षेत्र में अपनी पहचान बनाने और शक्ति पाने की प्रबल इच्‍छा रहती है। जब मंगल मकर राशि में उपस्थित होते हैं, तो उस समय जातक अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के प्रति अधिक समर्पित दिखाई देते हैं और वह सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करने से भी नहीं हिचकिचाते हैं।

मंगल का यह संचरण लोगों को एकाग्रचित्त होकर एवं निरंतर प्रयासों के द्वारा अपनी इच्छाओं को पूरा करने का अवसर प्रदान करेगा। साथ ही, जातक अपने कार्यों में सफल होने के लिए प्रयासरत रहेंगे। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन के हर क्षेत्र पर मंगल के इस संचरण का प्रभाव देखने को मिलेगा।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

तो चलिए अब जानते हैं कि मंगल के युवा अवस्‍था में आने के बाद किन राशियों का भाग्‍योदय होने की संभावना है।

मंगल के युवा अवस्‍था में आने से इनकी चमकेगी किस्‍मत

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए मंगल का युवावस्‍था में आना बहुत लाभकारी सिद्ध होगा। व्‍यापारियों के लिए यह समय बहुत ज्‍यादा फायदेमंद रहने वाला है। आपके लिए अधिक मुनाफा कमाने के योग बन रहे हैं। इसके साथ ही नौकरीपेशा जातकों के लिए भी उत्‍तम समय है। आपको पदोन्‍न‍ति मिल सकती है या आपके वेतन में भी इज़ाफा होने के संकेत हैं। आर्मी, पुलिस, इलेक्‍ट्रॉनिक और इंजीनियरिंग आदि क्षेत्रों में व्‍यापार करने वाले लोगों को अच्‍छे परिणाम मिलेंगे। इस समय मेष राशि के लोग आत्‍मविश्‍वास से भरपूर नज़र आएंगे। इसके साथ ही आपके व्‍यक्‍तित्‍व में भी निखार आएगा और आपके आकर्षण में भी वृद्धि हो सकती है। कुल मिलाकर, मंगल का यह संचरण मेष राशि के जातकों के लिए फायदेमंद साबित होगा।

मेष साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कर्क राशि

कर्क राशि के सातवें भाव पर मंगल का प्रभाव पड़ रहा है इसलिए इस समय लाभान्‍वित होने वाली राशियों में कर्क राशि का नाम भी शामिल है। इस समयावधि में आपके वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच प्‍यार और आपसी तालमेल बढ़ेगा। इससे आप दोनों ही काफी खुश महसूस करेंगे। जिन लोगों का प्रेम संबंध चल रहा है, उनके लिए भी शानदार समय है। आपका रिश्‍ता पहले से अधिक मज़बूत होगा। करियर में भी आप खूब प्रगति करेंगे और बेरोज़गार लोगों को मनचाही नौकरी मिल सकती है। अविवाहित जातकों के लिए विवाह का प्रस्‍ताव आ सकता है। पार्टनरशिप में काम करने वाले लोगों के लिए भी अच्‍छा समय है। आप खूब मुनाफा कमाएंगे और आपको अपने पार्टनर का भी सहयोग मिलेगा। आपको इस दौरान ज्‍यादा गुस्‍सा करने से बचने की सलाह दी जाती है। गुस्‍से के कारण आपको मिल रहा लाभ कम हो सकता है।

 कर्क साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

मंगल तुला राशि से चौथे भाव में संचरण कर रहे हैं इसलिए इस समय तुला राशि के जातकों को सकारात्‍मक परिणाम प्राप्‍त होंगे। आप अपने लिए नया वाहन या प्रॉपर्टी आदि खरीद सकते हैं। इससे आपकी संपन्‍नता में इज़ाफा होगा। आपको पैतृक संपत्ति मिलने की भी संभावना है। आपके सुख-साधनों में वृद्धि होगी और आप हर तरह के भौतिक सुखों से संपन्‍न रहेंगे। इस समय आपको पैसों की कोई कमी नहीं रहेगी और आप आर्थिक रूप से मज़बूत महसूस करेंगे। नौकरीपेशा जातकों को भी मंगल से लाभ प्राप्‍त होगा। आपको अपने उच्‍च अधिकारियों और सहयोगियों का साथ मिलेगा। आपके काम से खुश होकर आपके वरिष्‍ठ अधिकारी आपको पदोन्‍नति देने के बारे में भी सोच सकते हैं। वहीं आपका पारिवारिक जीवन भी सुखमय रहेगा। आपको संतान की ओर से कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है। परिवार के सदस्‍यों के बीच प्‍यार और आपसी तालमेल बढ़ेगा। इस समय आप अपने जीवनसाथी को और बेहतर तरीके से समझ पाएंगे।

तुला साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

धन की देवी महालक्ष्‍मी को बहुत प्‍यारे हैं इन 4 राशियों के लोग, नहीं होने देती पैसों की तंगी

ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार राशिचक्र की 12 राशियों की प्रत्‍येक राशि पर किसी एक ग्रह का आधिपत्‍य होता है और हर राशि के लोगों पर उनके स्‍वामी ग्रह की कृपा हमेशा बरसती है। ग्रहों के अलावा देवी-देवताओं का भी राशियों पर आधिपत्‍य होता है। कहने का मतलब है कि हर एक राशि पर किसी न किसी देवी या देवता का स्‍वामित्‍व होता है।

किसी राशि पर सूर्य देव की कृपा रहती है, तो किसी को शनि देव से शुभ परिणाम प्राप्‍त होते हैं। वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार कुछ राशियां ऐसी हैं जिन पर विशेष रूप से मां लक्ष्‍मी का आशीर्वाद रहता है। मां लक्ष्‍मी धन की देवी हैं इसलिए इनकी कृपा पाने वाली राशियों को कभी भी अपने जीवन में धन की कमी महसूस नहीं होती है और इन्‍हें अपने हर कार्य में सफलता मिलती है। समाज में इनका मान-सम्‍मान बढ़ता है और ये अपनी बातों से लोगों को आसानी से प्रभावित कर पाते हैं। इस ब्‍लॉग में आगे उन्‍हीं चार राशियों के बारे में बताया गया है जिनके सिर पर मां लक्ष्‍मी का हाथ हमेशा रहता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

इन राशियों पर रहती है मां लक्ष्‍मी की कृपा

वृषभ राशि

मां लक्ष्‍मी की कृपा प्राप्‍त करने वाली राशियों में सबसे पहले वृषभ राशि का नाम आता है। इस राशि के स्‍वामी ग्रह शुक्र देव हैं जो स्‍वयं, धन, वैभव, भौतिक सुखों और भोग विलास के कारक हैं। जब जन्‍मकुंडली में शुक्र मज़बूत स्थिति में होते हैं, तब उस व्‍यक्‍ति को अपने जीवन में धन की कोई कमी महसूस नहीं होती है। इन पर मां लक्ष्‍मी का आशीर्वाद बना रहता है।

वृषभ राशि के लोगों के बारे में यह कहा जा सकता है कि इन्‍हें अपने जीवन में बहुत कम आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ता है। वहीं धन के मामले में संपन्‍न होने की वजह से ये अपनी और अपने परिवार की सभी जरूरतों को आसानी से पूरा कर पाते हैं। इससे इनके जीवन और घर-परिवार में खुशियां एवं सुख का माहौल बना रहता है।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

कर्क राशि

ज्‍योतिशास्‍त्र के अनुसार कर्क राशि के स्‍वामी ग्रह चंद्रमा हैं। चंद्रमा को शुभ ग्रह माना गया है और वे अपनी राशि के अधीन आने वाले जातकों को शुभ प्रभाव देते हैं। ये लोग बहुत मेहनती होते हैं और पूरी लगन के साथ काम करते हैं। अपने इन दो गुणों के कारण इन्‍हें हर क्षेत्र में सफलता मिलती है और इनकी प्रतिष्‍ठा बढ़ती है।

चंद्रमा की राशि वाले जातकों पर मां लक्ष्‍मी की कृपा भी रहती है। इनके बारे में ऐसा भी कहा जाता है कि ये आर्थिक रूप से संपन्‍न होते हैं और इन्‍हें अपने जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं देखनी पड़ती है। पैसों की तंगी न होने की वजह से ये अपनी जरूरतों को आसानी से पूरा कर पाते हैं और इनका जीवन सुख-साधनों के बीच व्‍यतीत होता है।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वृश्चिक राशि

इस राशि के स्‍वामी ग्रह मंगल देव हैं जिन्‍हें स्‍वयं ग्रहों के सेनापति की उपाधि दी गई है। इस राशि के लोग बहुत आत्‍मविश्‍वासी और निडर होते हैं। ये अपने हर काम को पूरी लगन और दृढ़ता के साथ करते हैं जिससे इन्‍हें अपने कार्यों में सफलता भी प्राप्‍त होती है। इन्‍हें जो भी काम मिलता है, उसे ये पूरी इच्‍छा के साथ करते हैं और काम को टालने में विश्‍वास नहीं रखते हैं।

मंगल की इस राशि पर महालक्ष्‍मी की कृपा भी रहती है। इन्‍हें अपने जीवन में पैसों की तंगी नहीं देखनी पड़ती है। इनका जीवन ऐशो-आराम में बीतता है और इनके पास सुख-साधनों की कोई कमी नहीं होती है।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सिंह राशि

सिंह राशि पर सूर्य देव का आधिपत्‍य होता है। सूर्य देव स्‍वयं सफलता के कारक हैं इसलिए उनकी और मां लक्ष्‍मी की कृपा से सिंह राशि के लोगों को कभी कोई परेशानी नहीं होती है। ये सूर्य देव की तरह तेजस्‍वी और साहसी होते हैं और हर मुश्किल को पार करने में सक्षम रहते हैं।

मां लक्ष्‍मी के आशीर्वाद से इनकी आर्थिक स्थिति अच्‍छी रहती है और इनके पास पैसा हमेशा भरा रहता है। समाज में इनका मान-सम्‍मान बढ़ता है। इनके बारे में ये भी कहा जाता है कि ये अपनी प्रतिभा और कौशल से धन और सफलता दोनों पाते हैं।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मंगल का गोचर इन राशि के जातकों के लिए साबित होगा शुभ, इन्हें रहना होगा सावधान

एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको मंगल का कुंभ राशि में गोचर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, यह भी बताएंगे कि यह देश-दुनिया को कैसे प्रभावित करेगा और इस दौरान शेयर बाजार में क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेंगे। बता दें मंगल 15 मार्च 2024 को कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस दौरान राशि सहित देश-दुनिया व शेयर मार्केट में इसका अनुकूल व प्रतिकूल प्रभाव क्‍या पड़ेगा।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

जब कुंडली में मंगल मज़बूत स्थिति में उपस्थित होते हैं, तो व्‍यक्‍ति को अपने जीवन में संतुष्टि की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही, वह उत्‍तम स्‍वास्‍थ्‍य का आनंद लेता है और ये जातक बुद्धिमान होते हैं। मंगल के मज़बूत होने पर व्‍यक्‍ति को उच्‍च सफलता के साथ-साथ हर क्षेत्र में सकारात्‍मक परिणाम मिलते हैं। इसके साथ ही ये जातक साहसी और शक्तिशाली होते हैं एवं इन्‍हें प्रशासनिक और राजनीतिक सहयोग मिलता है।

कुंभ राशि के स्‍वामी ग्रह शनि देव हैं और शनि एवं मंगल एक दूसरे के शत्रु ग्रह हैं। इस वजह से शनि की राशि कुंभ में आने पर मंगल ज्‍यादा सहज महसूस नहीं करते हैं। कुंडली में मंगल मज़बूत हो, तो जातक दृढ़ और आत्मविश्वास से भरे होते हैं। इसके अलावा, जातक को अपने विशेष गुणों को दिखाने का मौका मिलता है। 

ये जातक बहुत जुनूनी होते हैं और एक बार जाे ठान लेते हैं, उसे पूरी प्रतिबद्धता से पाने का प्रयास करते हैं। इनके स्‍वामी ग्रह शनि स्‍वभाव से गंभीर माने जाते हैं और इसकी झलक कुंभ राशि के लोगों में भी देखने को मिलती है। मंगल और शनि के बीच मित्रता का संबंध न होने के कारण शनि की राशि कुंभ में होने पर मंगल ज्‍यादा अच्‍छे परिणाम नहीं दे पाते हैं। तो चलिए अब जानते हैं कि मंगल के कुंभ राशि में गोचर करने पर राशियों और देश-दुनिया पर इसका क्‍या प्रभाव पड़ेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

मंगल का कुंभ राशि में गोचर : तिथि एवं समय

मंगल 15 मार्च, 2024 की शाम 05 बजकर 42 मिनट पर शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे। वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार मंगल और शनि के बीच मित्रता का संबंध नहीं है।

इस ब्‍लॉग में आगे बताया गया है कि मंगल के इस गोचर का राशियों, देश और दुनिया पर क्‍या असर पड़ेगा।

कुंभ राशि में मंगल के गोचर: विशेषताएं

कुंंभ राशि में मंगल के उपस्थित होने पर व्‍यक्‍ति दूरदर्शी बनता है। इस समय व्‍यक्‍ति को शानदार प्रदर्शन करने और बाधाओं एवं रुकावटों को तोड़कर आगे बढ़ने का मौका मिलता है। जिन लोगों की कुंडली में मंगल कुंभ राशि में होते हैं, उन्‍हें अपने भाग्‍य का साथ मिलता है और वह प्रसिद्धि प्राप्त करते हैं। मंगल के शत्रु शनि वायु तत्‍व की राशि कुंभ के स्‍वामी ग्रह हैं इसलिए शत्रु राशि में आने पर मंगल कुछ जातकों को नकारात्‍मक प्रभाव दे सकते हैं। हो सकता है कि इस दौरान आपको मिले जुले परिणाम देखने को मिलें।

मकर राशि में मंगल का विराजमान होना, कुंभ राशि में मंगल की स्थिति से कम अनुकूल माना जाता है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि कुंभ राशि व्‍यवहारिक और आत्‍मनिर्भर है जबकि मकर राशि के जातक कम बोलने वाले, जिद्दी और उदासीन होते हैं।

मकर राशि में मंगल का होना अच्‍छा माना जाता है क्‍योंकि कुंभ राशि के लोग मानवीय और स्‍वभाव से मिलनसार होते हैं जबकि मकर राशि के जातक कम बोलने वाले, जिद्दी और उदासीन होते हैं एवं शनि इस प्रवृत्ति को और बढ़ाता है।

जिन लोगों की कुंडली में मंगल, कुंभ राशि में उपस्थित होते हैं, वे जातक बहुत बुद्धिमान और समझदार होते हैं। ये चीज़ों को अच्‍छी तरह से मैनेज कर पाते हैं और तर्कशील होते हैं एवं सोच-विचार करने के बाद ही कोई काम करते हैं। उत्‍कृष्‍ट मानसिकता होने की वजह से इन जातकों में नेतृत्‍व करने के गुण होते हैं अर्थात् ये बेहतरीन लीडर बन सकते हैं। यदि किसी व्‍यक्‍ति की कुंडली में जन्‍म के समय कुंभ राशि में मंगल मौजूद हों, तो वे जातक न्‍यायप्रिय और खुले विचारों वाले होते हैं। ये बोलने में निपुण होते हैं और अपने एवं दूसरों के लिए स्‍वतंत्र रूप से काम करना चाहते हैं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मंगल का कुंभ राशि में गोचर: इन राशियों को होगा लाभ

मेष राशि

मेष राशि के लिए मंगल पहले और आठवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह इच्छा, आय और लाभ के भाव यानी ग्‍यारहवें घर में गोचर करने जा रहे हैं। यह समय मेष राशि के जातकों के लिए फलदायी साबित होगा। आप अपनी टीम या सहकर्मियों के साथ शानदार समय बिताएंगे। चूंकि, मंगल आपकी राशि के स्‍वामी ग्रह हैं इसलिए इस गोचर के दौरान आपको सकारात्‍मक परिणाम प्राप्‍त होंगे।

यदि आप पदोन्‍नति का इंतज़ार कर रहे हैं, तो अब आपकी यह इच्‍छा पूरी हो सकती है। व्‍यापारियों के लिए भी यह समय बहुत ज्‍यादा लाभकारी सिद्ध होगा। आर्थिक स्‍तर पर आप राहत महसूस करेंगे। हालांकि, अपनी आर्थिक स्थिति को और बेहतर करने और आय के अतिरिक्‍त स्रोतों का आनंद उठाने के लिए आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत है। आपको रियल एस्‍टेट से भी आमदनी होने की उम्‍मीद है। आपकी आय में वृद्धि होगी और आप अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्‍त करेंगे।

मेष साप्ताहिक राशिफल

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोगों के लिए मंगल सातवें और बारहवें भाव के स्‍वामी हैं। कुंडली का सातवां भाव विवाह और बिज़नेस पार्टनरशिप एवं बारहवां भाव खर्चों और विदेशी भूमि या लाभ को दर्शाता है। अब मंगल वृषभ राशि के दसवें भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं जो कि करियर, नाम और प्रसिद्धि का कारक है। करियर के मामले में यह समय आपके लिए बहुत ज्‍यादा फलदायी साबित होगा। आपको अपने कार्यक्षेत्र में अपनी काबिलियत को साबित करने के कई अवसर मिलेंगे। यह अवधि उन क्षेत्रों में कुछ बेहतर करने की है, जिसमें आप खुद को आगे ले जा सकते हैं। आपने अपने कार्यक्षेत्र में जो मेहनत की है, उसकी वजह से आपकी प्रतिष्‍ठा में इज़ाफा होगा और आपकी लोकप्रियता भी बढ़ेगी। 

आपको इस समय अपने प्रतिद्वंदियों से सतर्क रहने की आवश्यकता है। आपके कार्य आसानी से पूरे होंगे और आपको अपने सभी पेशेवर मामलों में सफलता मिलेगी। इस समय आपको अपनी कड़ी मेहनत की वजह से लाभ होने के संकेत हैं। आपके लिए धन लाभ के योग भी बन रहे हैं और समझदारी से अपने पैसों का निवेश करेंगे। निजी जीवन में आपको अपने रिश्‍तों को लेकर थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। अपने रिश्‍तों में तनाव या अनबन से बचने के लिए आपको विनम्रता और धैर्य रखना होगा।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि

सिंह राशि के लोगों के लिए मंगल चौथे और नौवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह विवाह एवं साझेदारी के भाव यानी सातवें घर में गोचर कर रहे हैं। इस समय व्‍यापारियों और पार्टनरशिप में बिज़नेस करने वाले लोगों को मुनाफा होगा। वहीं नौकरीपेशा जातकों के लिए पदोन्‍नति के योग भी बन रहे हैं। आपको अपने कार्यक्षेत्र और पेशेवर जीवन में कुछ समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपका अपने सहकर्मियों से झगड़ा भी हो सकता है इसलिए आपको इस समय धैर्य से काम लेने की सलाह दी जाती है। आपको किसी निवेश से लाभ होने के आसार हैं। इसके अलावा आपका अटका हुआ पैसा भी वापिस मिल सकता है। वहीं निजी जीवन में भी आपके रिश्‍तों में खटास आने की आशंका है। आपके प्रति आपके जीवनसाथी के व्‍यवहार में भी बदलाव आ सकता है।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए मंगल पांचवें और बारहवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह तीसरे भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं। कुंडली का तीसरा भाव साहस, भाई-बहनों और कम दूरी की यात्राओं को दर्शाता है। इस समय आपको व्‍यापार में कुछ नए अवसर मिल सकते हैं। आप अपनी काबिलियत और तकनीकी ज्ञान की वजह से विभिन्‍न क्षेत्रों में सफलता प्राप्‍त करेंगे। इस समय खासतौर पर करियर के सिलसिले में यात्रा करना आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। 

आर्थिक जीवन के लिए भी यह गोचर फायदेमंद साबित होगा। आपको अपने निवेश से अच्‍छा मुनाफा होने की संभावना है। इस समय आपके धन में तो वृद्धि होगी ही लेकिन इसके साथ ही आपके खर्चे भी बढ़ जाएंगे इसलिए आपको इस समय थोड़ा संभलकर चलने की जरूरत है। हालांकि, पैसों को लेकर आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। किसी विशेषज्ञ या अनुभवी व्‍यक्‍ति की मदद से आप निवेश कर सकते हैं। धन के निवेश के लिए अच्‍छा समय है। निजी जीवन की बात करें, तो इस समय आपके अपने पार्टनर के साथ मधुर संबंध रहेंगे।

धनु साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि

कुंभ राशि के लिए मंगल तीसरे और दसवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके प्रथम यानी लग्‍न भाव में गोचर कर रहे हैं। लग्‍न भाव हमारे व्‍यक्‍तित्‍व, चरित्र और स्‍वयं का कारक होता है। इस गोचर के दौरान आपके व्‍यवहार में बदलाव आ सकता है। आप अचानक से चिड़चिड़ापन महसूस कर सकते हैं। करियर के क्षेत्र में आप अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे। आप तय समय से पूर्व ही अपना काम पूरा कर लेंगे। आपको जल्‍दबाज़ी में कोई निर्णय न लेने और इस गोचर काल में कोई नया काम शुरू न करने की सलाह दी जाती है। आप अपने रुके हुए कामों को पूरा करने पर ध्‍यान दें। आर्थिक रूप से यह गोचर आपके लिए औसत फलदायी रहने वाला है। आपके खर्चों में वृद्धि होगी और आपका भौतिक सुख-साधनों की ओर रुझान बढ़ सकता है।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

मंगल का कुंभ राशि में गोचर: इन राशियों को होगा नुकसान

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लिए मंगल छठे और ग्‍यारहवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके नौवें भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं। कुंडली का नवम भाव भाग्‍य, धर्म, अंतर्राष्‍ट्रीय यात्रा और पिता का कारक होता है। आय के मामले में यह गोचर आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। आपकी आमदनी में इज़ाफा होगा और आपके लिए आय के नए स्रोत खुलेंगे। इसके साथ ही अब आपको अपनी सभी वित्‍तीय समस्‍याओं का समाधान मिल जाएगा।

रियल एस्‍टेट के क्षेत्र में आपको विशेष सफलता मिलने की संभावना है। करियर के क्षेत्र में आपके प्रतिद्वंदी आपकी छवि को खराब करने का प्रयास कर सकते हैं इसलिए आपको इस समय थोड़ा सावधान रहना चाहिए। निजी जीवन की बात करें, तो इस दौरान आपके और आपके पिता के बीच गलतफमियां और बहस हो सकती है। आपके पिता को कोई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या भी परेशान कर सकती है।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि

कर्क लग्‍न वाले जातकों के लिए मंगल पांचवें और दसवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आठवें भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं। कुंडली का अष्‍टम भाव गूढ़ विज्ञान, अचानक घटित होने वाली घटनाओं, वंश और दीर्घायु का कारक है। इस गोचर के दौरान आपको अपने पेशेवर जीवन में उच्‍च अधिकारियों या सकहर्मियों के साथ कुछ समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। हो सकता है कि आपको अपने कार्यक्षेत्र में अपने वरिष्‍ठ अधिकारियेां और सहकर्मियों का सहयोग न मिल पाए।

आप कार्यक्षेत्र में पूरी एकाग्रता के साथ काम करने में असफल हो सकते हैं और इस वजह से आपको कुंठा या निराशा घेर सकती है। आर्थिक स्थिति के लिए भी यह समय ज्‍यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है। आप आर्थिक रूप से ज्‍यादा सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे। आप इस समय लोन लेने के बारे में भी सोच सकते हैं। आपको इस दौरान स्‍टॉक मार्केट, सट्टा बाज़ार या चल संपत्ति जैसे कि मशीन, उपकरण और वाहन आदि में निवेश करने से बचना चाहिए। निजी जीवन की बात करें, तो इस समयावधि में आपके और आपके पार्टनर के बीच गलतफहमियां और अहंकार संबंधी समस्‍याएं पैदा हो सकती हैं। इससे आपके रिश्‍ते में खटास आने की आशंका है। आपको अपने ससुराल वालों के साथ भी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

 कर्क साप्ताहिक राशिफल

मंगल का कुंभ राशि में गोचर: ज्‍योतिषीय उपाय

  • आप हर मंगलवार हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • अपने घर में शुभ स्‍थान पर मंगल यंत्र की स्‍थापना कर उसकी पूजा करें।
  • ज्‍योतिषी से परामर्श लेने के बाद आप अपने दाएं हाथ में लाल मूंगा की अंगूठी पहन सकते हैं।
  • गरीब और जरूरतमंद लोगों को लाल मूंग दाल, तांबे के बर्तनों और सोने एवं कपड़ों आदि का दान करें।
  • छोटे बच्‍चों को बेसन से बनी मिठाई या लड्डुओं का दान करें।

कुंभ राशि में मंगल का गोचर: विश्‍व पर क्‍या पड़ेगा असर

सरकार और नीतियां

  • कुंभ राशि में मंगल का गोचर सरकार और उसके कार्यों का समर्थन करेगा। सरकार अपने अधिकार और तर्क को कायम रखने के लिए थोड़ी उग्र हो सकती है।
  • भारतीय सरकार के वक्‍ता और महत्‍वपूर्ण पदों पर बैठे अन्‍य राजनेता सोच-समझकर कार्य करेंगे और व्‍यवहारिक रणनीति अपनाएंगे।
  • सरकारी अधिकारी अपने कार्यों और योजनाओं का विश्‍लेषण जल्‍दबाज़ी में लेकिन पूरी समझदारी के साथ करते हुए नज़र आएंगे।

आईटी और इंजीनियरिंग

  • कुंभ राशि में मंगल का प्रवेश करना सॉफ्टवेयर डेवलपरों और आईटी इंजीनियरों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।
  • इस गोचर काल में तकनीकी क्षेत्र में बहुत तेजी से प्रगति होगी।
  • गेम्‍स, एनीमेशन और एआई में और विकास होगा एवं इससे अन्‍य क्षेत्रों की प्रगति में मदद मिलेगी।

मेडिसन के क्षेत्र में आविष्‍कार और रिसर्च

  • इस गोचर के दौरान सरकार द्वारा दी जाने वाली चिकित्‍सकीय सुविधाओं में सकारात्‍मक बदलाव आने के आसार हैं।
  • मेडिकल क्षेत्र में कुछ ऐसे आविष्‍कार और अध्‍ययन हो सकते हैं जिनकी मदद से मेडिकल सुविधाएं बेहतर हो सकें।
  • डॉक्‍टर और अन्‍य फ्रंटलाइन वर्करों जैसे कि कस्‍टमर और क्‍लाइंट के साथ सीधा डील करने वाले लोगों को इस गोचर से लाभ होगा।

कुंभ रा‍शि में मंगल का गोचर: स्‍टॉक मार्केट पर प्रभाव

वैदिक ज्‍योतिष में मंगल को उग्र ग्रह बताया गया है और अब यह ग्रह 15 मार्च, 2024 को शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करने जा रहा है। हम आपको विस्‍तार से बता रहे हैं कि इस गोचर से स्‍टॉक मार्केट में क्‍या बदलाव आ सकते हैं। आप एस्‍ट्रोसेज की स्‍टॉक मार्केट रिपोर्ट 2024 की मदद से भी जान सकते हैं कि आपके लिए शेयर मार्केट में निवेश करना कैसा साबित होगा।

  • केमिकल उद्योग, पब्लिक सेक्‍टर, फार्मास्‍यूटिकल सेक्‍टर, पॉवर सेक्‍टर और सीमेंट उद्योग अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे।
  • कुंभ राशि में मंगल के गोचर करने पर विद्युत उत्‍पाद उद्योग, इलेक्ट्रिकल, बिजली, चाय और कॉफी उद्योग, सीमेंट उद्योग, डायमंड इंडस्‍ट्री, केमिकल, हैवी इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में बेहतर काम होगा।
  • पिछले कुछ महीनों से सोने के भाव में आ रही बढ़ोत्‍तरी में अब स्थिरता देखने को मिलेगी।।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

2024 में कैसी रहेगी आपकी आर्थिक स्थिति? मजबूत होगा बैंक बैलेन्स या लेना पड़ेगा लोन?

आज के समय में हर कोई इंसान पैसों के पीछे भाग रहा है। दिन रात लोग कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि वह अपना बैंक बैलेंस मोटा कर सकें। पैसा आज के समय में इंसान की सबसे बड़ी जरूरत बन चुका है। यही वजह है कि लोग समय से पूर्व भी यह जानना चाहते हैं यानी कि उनकी आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी। क्या उन्हें अच्छे आर्थिक जीवन का सुख मिलेगा है या कर्ज़ और लोन लेकर उन्हें अपना जीवन यापन करना पड़ेगा? 

अगर आपके मन में भी इस तरह के सवाल है तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि एस्ट्रोसेज के अपने स्पेशल ब्लॉग में हम यही जानेंगे कि वर्ष 2024 में मेष से लेकर मीन राशि के जातकों का आर्थिक पक्ष कैसा रहने वाला है।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने आर्थिक पक्ष से जुड़ी हर जानकारी

मेष राशि 

मेष राशि के जातकों का आर्थिक पक्ष 2024 में उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। इस साल आपके जीवन में धन से संबंधित कई परेशानियां खड़ी हो सकती है। 12वें भाव में बैठे राहु आपके खर्चों में वृद्धि कराएंगे जिससे आपको कर्ज़ या फिर लोन भी लेना पड़ सकता है। हालांकि अगर अपने पूर्व में कहीं निवेश किया है तो साल की शुरुआत में आपको इससे लाभ अवश्य मिलने की संभावना है। इस राशि के जो जातक शेयर बाजार में निवेश करते हैं उनके लिए अगस्त से अक्टूबर का महीना अनुकूल रहेगा और जनवरी से फरवरी, अप्रैल, जून, अगस्त और दिसंबर का महीना सरकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए अनुकूल रहेगा। नौकरी पेशा लोगों के लिए साल का मध्य भाग अनुकूल रहने वाला है।

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति की बात करें तो आपको इस साल मिश्रित परिणाम मिलेंगे। आप अपनी इच्छाओं को पूरा करने में कामयाब होंगे साथ ही धन निवेश करना चाहते हैं तो इसमें भी आपको सफलता मिलेगी। इस साल आपके खर्च बढ़ने वाले हैं लेकिन वहीं आपको गुप्त स्त्रोत से धन की प्राप्ति भी हो सकती है। वित्तीय तौर पर अनुकूल महीनों की बात करें तो मार्च से अप्रैल और जुलाई से अगस्त और दिसंबर का महीना अनुकूल रहेगा।

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए आर्थिक पक्ष के लिहाज से यह साल बेहतर रहने वाला है। इस साल आपको धन को लेकर कोई भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आपके जीवन में धन का प्रवाह बना रहेगा। सोच समझ कर चलें, बजट बनाकर चलें अन्यथा आपके खर्च बढ़ने वाले हैं। इस साल फरवरी से लेकर मार्च के बीच कोई भी बड़ा वित्तीय फैसला ना लें। अप्रैल से जून के बीच आपको धन के पक्ष में अनुकूल परिणाम मिलेगा।

कर्क राशि 

कर्क राशि के जातकों की बात करें तो यह साल आपके लिए ज्यादा अनुकूल नहीं नजर आ रहा है। इस साल आपको धन को बचाने पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करना होगा। ऐसे में आप चाहें तो किसी सलाहकार की मदद ले सकते हैं। अपने खर्चों में थोड़ी कटौती करने की सलाह दी जा रही है। कुल मिलाकर इस साल आपको बेहद ही सोच समझकर और संतुलन बनाकर आर्थिक फैसले लेने होंगे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

आर्थिक संपन्नता के लिए अवश्य अपनाएँ ये ज्योतिषीय उपाय :

  • अपनी कुंडली के धनेश ग्रह के मंत्र का जाप करें।
  • नियमित रूप से श्री सूक्त का रोज पाठ करें।
  • मुमकिन हो तो शुक्रवार को गाय को चावल की खीर खिलाएं।
  • रोजाना 108 बार ॐ श्रीम श्रिये नमः का एक माला जाप अवश्य करें।

सिंह राशि 

इस साल सिंह राशि के जातकों को बेहद सोच समझकर कोई भी वित्तीय फैसला लेने की आवश्यकता पड़ेगी। आपके जीवन में धन का प्रवाह नियमित रूप से बना रहेगा लेकिन आपके खर्चे में इस साल बहुत होने वाले हैं। अप्रैल से लेकर अगस्त तक का समय आर्थिक संदर्भ में अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आपको ढेरों वित्तीय लाभ होंगे। आपको सलाह दी जाती है कि इस साल जितना हो सके अपने धन का सदुपयोग करें और वित्तीय संतुलन स्थापित करने का प्रयोग करें।

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के जीवन में इस साल ढेरों उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। आपको आर्थिक पक्ष पर संघर्ष करना पड़ेगा। ऐसे में आपको प्रबंधन पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी जाती है। इस साल कोई भी बड़ा निवेश करने से बचें क्योंकि ऐसा करने से आपके पैसे अटक सकते हैं या फिर आप को बड़ी धन हानि भी हो सकती है। इस राशि के नौकरी पैसा जातकों को साल के उत्तरार्ध में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी।

तुला राशि 

तुला राशि के जातकों के लिए आर्थिक पक्ष के लिहाज से यह साल अनुकूल रहने वाला है। शनि देव की कृपा से आपके जीवन में आर्थिक उन्नति के योग बनेंगे और आप वित्तीय तौर पर मजबूत स्थिति का लाभ उठाएंगे। नौकरीपेशा जातकों को कोई प्रोत्साहन मिल सकता है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी। अगस्त के महीने में आपको विशेष परिणाम मिलने की संभावना है। इस साल आर्थिक पक्ष पर आपको भाग्य का भी साथ मिलेगा जिससे आप अपार लाभ अर्जित करने में कामयाब रहेंगे।

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के जातकों के जीवन में आर्थिक पक्ष के लिहाज से यह साल ढेरों अवसर लेकर आएगा। आप वित्तीय स्थिरता हासिल करेंगे, पैसों की कमी की वजह से आप जो भी काम नहीं कर पा रहे थे वह इस साल कर पाने में कामयाब रहेंगे। बृहस्पति की छठे भाव में मौजूदगी कुछ चुनौतियां लेकर आ सकती है और इस दौरान आपको सोच समझ कर ही खर्च करने की आवश्यकता पड़ेगी। मई के महीने से आपकी आर्थिक स्थिति दोबारा मजबूत होने लगेगी।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

धनु राशि 

धनु राशि के जातकों के लिए साल 2024 का पूर्वार्ध ज्यादा अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आर्थिक रूप से स्थिर रहेंगे, आपको आर्थिक पक्ष के संदर्भ में भाग्य का साथ मिलेगा। इसके अलावा इस अवधि में आप आर्थिक फैसले सही ढंग से लेने में भी कामयाब रहेंगे। मई के बाद आपके खर्चों में तेजी देखने को मिलेगी जिससे वित्तीय स्थिरता कमजोर हो सकती है। इस साल कहीं भी खर्च कर रहे हैं या कोई भी बड़ा निवेश कर रहे हैं तो बेहद ही सोच समझकर कोई फैसला लेने की सलाह दी जा रही है।

मकर राशि 

मकर राशि के जातकों के लिए साल की शुरुआत अनुकूल रहेगी। आप आर्थिक रूप से स्थिर स्थिति का लाभ उठाएंगे। साथ ही आप धन संचित करने में भी सफल रहेंगे। साल की शुरुआत में 12वें भाव में मंगल और सूर्य की स्थिति खर्चों में तेजी लेकर आएगी। ऐसे में आपके यहां सावधान रहने के सलाह दी जाती है। मई महीने से आपको आर्थिक जीवन में बेहतर परिणाम प्राप्त होने शुरू हो जाएंगे क्योंकि इस दौरान बृहस्पति आपके चतुर्थ भाव से निकलकर पंचम भाव में प्रवेश कर चुके होंगे। यह समय निवेश के लिए भी अनुकूल रहेगा।

कुंभ राशि 

कुंभ राशि के जातक इस साल आय के नए स्रोत हासिल करने में कामयाब रहेंगे। किसी पुराने निवेश से लाभ मिलेगा जिससे भी आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। हालांकि मार्च के महीने में आपको आर्थिक पक्ष पर कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उसके बाद सब कुछ बेहतर होने लगेगा और आपके अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। साल के आखिरी महीने में आप खुद को वित्तीय रूप से ज्यादा मजबूत स्थिति में पाएंगे।

मीन राशि 

मीन राशि के जातकों को वर्ष 2024 में ढेरों उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। इस दौरान आपके खर्च भी बढ़ सकते हैं। सलाह दी जा रही है कि इस साल किसी भी तरह के निवेश में हाथ ना डालें अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है। वित्त का सही ढंग से प्रबंधन करते हैं तो आप आर्थिक परेशानियां अपने जीवन से दूर कर सकते हैं। साल के मध्य में बृहस्पति की दूसरे भाव में स्थित आपको आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगी। हालांकि इसके बाद आपको थोड़ी चुनौतियां उठानी पड़ सकती हैं। अगस्त के बाद आप एक बार फिर अच्छी वित्तीय स्थिति का लाभ उठाएंगे और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में कामयाब रहेंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!