मंगल के गोचर से बनेगा अंगारक योग, किसी को मिलेगा पैसा, तो किसी पर छाएगी कंगाली

युद्ध के देवता मंगल महाराज 23 अप्रैल 2024 की सुबह 08 बजकर 19 मिनट पर मीन राशि में गोचर करेंगे। मीन राशि में पहले से ही राहु विराजमान हैं जिससे राहु और मंगल के बीच अंगारक योग बन रहा है।

यह योग 23 अप्रैल से शुरू होकर अगले 40 दिनों तक रहेगा और इसकी समाप्ति 01 जून को होगी। राहु इस राशि में 18 मई, 2025 तक रहेंगे। इस तरह मीन राशि में राहु और मंगल अंगारक योग बना रहे हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

इस ब्‍लॉग में आगे बताया गया है कि मंगल और राहु की युति से बन रहे अंगारक योग से किन राशियों के लोगों को फायदा होगा और यह योग किन राशि के जातकों के लिए मुश्किलें लेकर आने वाला है लेकिन उससे पहले आप अंगारक योग के बारे में जान लीजिए।

अंगारक योग क्‍या है

राहु और मंगल की युति होने पर अंगारक योग का निर्माण होता है। ऐसा माना जाता है कि इस योग के कारण समस्‍याएं और अड़चनें आती हैं और जातक के जीवन में दुर्भाग्‍य आता है। इस योग के कारण देरी से शादी होना, पति-प‍त्‍नी के बीच अलगाव होना, स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं होना, चोट लगने, आर्थिक नुकसान और करियर या बिज़नेस में घाटा होने का खतरा रहता है। ज्‍योतिष की मानें तो अंगारक योग के कारण व्‍यक्‍ति के जीवन में बहुत उथल-पुथल आती है।

तो चलिए अब बिना देर किए जानते हैं कि मंगल और राहु की युति से बन रहे अंगारक योग से सभी राशियों पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

अंगारक योग का सभी राशियों पर प्रभाव

मेष राशि

आपके अंदर ऊर्जा बढ़ेगी और आप अपने कार्यक्षेत्र में कड़ी मेहनत से काम करेंगे। आप पूरे जी-जान से अपने लक्ष्‍य को पाने में जुट जाएंगे। सेहत के मामले में आपको थोड़ा परेशानी हो सकती है इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने स्‍वास्‍थ्‍य का ख्‍याल रखें। आपको बुखार और सिरदर्द होने की भी आशंका है।

मेष साप्ताहिक राशिफल         

वृषभ राशि

आपकी राशि के लिए मंगल का गोचर अशुभ फल लेकर आएगा। आपके परिवार में कुछ समस्‍याएं आने के संकेत हैं। पारिवारिक मसलों पर असहमति हो सकती है। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच आपसी तालमेल भी बिगड़ सकता है। आपको इस दौरान धैर्य रखने की जरूरत है।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

आप अपने भाई-बहनों के लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने में उनकी मदद करेंगे। आपकी वाणी में मधुरता आएगी। इसके साथ ही आपको करियर में भी सफलता मिलने के योग हैं। व्‍यापार में आपकी नई रणनीतियां सफल होने वाली हैं। आपके और आपके पार्टनर के बीच प्‍यार भी बढ़ेगा।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि

इस योग के दौरान आपकी आय में बढ़ोत्तरी होने के संकेत हैं। व्‍यापारिक रणनीतियां सफल होंगी। इस समय निवेश करने से भी आपको फायदा होगा। छात्रों को उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करने में सफलता मिलेगी। आपकी योजनाएं भी सफल होंगी।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सिंह राशि

अगर आपके मन में कोई बात चल रही है, तो आप उसे दबाएं नहीं बल्कि कह दें। आपको इस समय कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, आपको इनसे घबराना नहीं है। इस समय आपके अंदर एनर्जी में थोड़ी कमी आ सकती है।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

कन्‍या राशि

कन्‍या राशि के लोगों के लिए अंगारक योग अशुभ साबित हो सकता है। इस समय आपके अंदर आत्‍मविश्‍वास कम हो सकता है। कोई भी काम करने में आपको हिचकिचाहट महसूस हो सकती है। आप भावनात्‍मक रूप से कमज़ोर महसूस करेंगे। पति-पत्‍नी के बीच भी समस्‍याएं पैदा हो सकती हैं।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

तुला राशि

इस समय तुला राशि के लोग चुनौतियों का डटकर सामना करने में सक्षम होंगे। आप अपने लक्ष्‍यों को पाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। इसके साथ ही आपको आगे बढ़ने के नए अवसर मिलेंगे। अगर आप इस दौरान थोड़ा रिस्‍क भी लेते हैं, तो भी आपको फायदा ही होगा। आपकी सेहत खराब हो सकती है।

तुला साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि

आपको इस समय अपनी काबिलियत दिखाने का पूरा मौका मिलेगा। आपको किसी प्रोजेक्‍ट को संभालने की जिम्‍मेदारी मिल सकती है। इसके साथी ही आपकी ऊर्जा भी बढ़ेगी। आपके वैवाहिक जीवन में भी खुशियां आएंगी। आप दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ सकती हैं।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि

इस समय आप नई-नई चीज़ों के बारे में जानने को इच्‍छुक रहेंगे। आप नई जगहों पर घूमने भी जा सकते हैं। आपको शिक्षा के क्षेत्र में तरक्‍की मिलेगी और अध्‍यात्‍म के प्रति आपका झुकाव रहेगा। व्‍यापार के क्षेत्र में आपको नए अवसर मिलने की भी संभावना है।

धनु साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि

मकर राशि के लोगों के जीवन में भावनात्‍मक उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। आप अपने प्रेम संबंध को लेकर गंभीर हो सकते हैं। आप अपने रिश्‍ते को लेकर बहुत सतर्क रहेंगे। अपने जीवनसाथी के साथ चल रही समस्‍याओं को सुलझाने के लिए यह समय उत्तम रहेगा। करियर के क्षेत्र आप अपना प्रोफेशन बदलने के बारे में सोच सकते हैं।

 मकर साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि

इस समय आप अपने करियर और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाने का प्रयास करेंगे। विवाह योग्‍य जातकों को अच्‍छे प्रस्‍ताव मिल सकते हैं। अगर अब तक आपकी शादी में विलंब हो रहा था, तो अब उसका अंत होगा। छात्रों के प्रदर्शन में गिरावट आ सकती है। इस दौरान आपको अपनी सेहत का खास ख्‍याल रखना होगा।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि

इस समय आपकी सेहत थोड़ी नाज़ुक रहने वाली है। आपको अच्‍छी आदतें और जीवनशैली अपनाने की ज़रूरत है। आपको इस दौरान धैर्य से काम लेना होगा। अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें। आपको अपने परिवार के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा।

मीन साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

आने वाला है नौतपा, 9 दिनों तक सूरज की गर्मी से तपेगी धरती, सूर्य देव को प्रसन्‍न करने का मिला है मौका

वैदिक ज्‍योतिष में ऐसी अनेक घटनाओं का उल्‍लेख किया गया है जो मानव जीवन को प्रभावित करती हैं। इनमें से ही एक है नौतपा। इस बार 25 मई, 2024 से नौतपा की शुरुआत हो रही है। नौतपा से सूर्य की गर्मी बढ़ जाती है और इस बार इसकी शुरुआत 25 मई से होगी।

इस ब्‍लॉग में आगे बताया गया है कि नौतपा किस समय से शुरू हो रहा है और इसका मानव जीवन पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

नौतपा का समय

25 मई को सुबह 03 बजकर 16 मिनट पर सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और यहां पर 02 जून तक रहेंगे। इसके बाद सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। नौतपा के शुरू के 9 दिन बहुत ज्‍यादा गर्म रहने वाले हैं। इन नौ दिनों में आसमान से आग बरस सकती है।

क्‍यों कहते हैं नौतपा

हर साल ज्‍येष्‍ठ माह की शुरुआत में नौतपा का आरंभ हो जाता है। इसकी अवधि 15 दिनों की होती है लेकिन इसके शुरू के 9 दिनों में भीषण गर्मी पड़ती है। यही वजह है कि इसे नौतपा कहते हैं क्‍योंकि इसमें नौ दिनों तक धरती सूर्य की गर्मी से तपती है।

वैसे तो यह नक्षत्र 15 दिनों का होता है लेकिन इसमें शुरू के 9 दिन अधिक गर्म होते हैं इसलिए इसे नौतपा नाम दिया गया है।

विज्ञान की दृष्टि से देखें तो सूर्य और पृथ्‍वी के बीच की दूरी मई के आखिरी सप्‍ताह में सबसे कम होती है इसलिए इन दिनों में सूर्य की किरणें पृथ्‍वी पर सीधी पड़ती हैं जिससे गर्मी बढ़ जाती है। यही कारण है कि ज्‍येष्‍ठ माह के ये दिन बहुत गर्म रहते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

नौतपा में क्‍या करना चाहिए

स्‍वास्‍थ्‍य के लिहाज़ से नौतपा का समय बहुत महत्‍वपूर्ण होता है। इस समय प्रकृति के कुछ तत्‍वों से खुद को सुरक्षित रखने के लिए लोगों को कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाहिए।

यदि आप इस समय सूर्य देव को प्रसन्‍न करने के कुछ उपाय करते हैं, तो आपको उनकी कृपा प्राप्‍त हो सकती है और आपके आत्‍मविश्‍वास में वृद्धि हो सकती है। इसके साथ ही आपको सफलता और प्रतिष्‍ठा प्राप्‍त होती है। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि नौतपा में किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए।

  • नौतपा में सूर्य देव की उपासना करने का बहुत महत्‍व है। सुबह जल्‍दी उठकर आप स्‍नान करने के बाद सूर्य देव की पूजा करें। यदि संभव हो तो आप आदित्‍य हृदय स्‍तोत्र का पाठ भी कर सकते हैं। इससे आप और आपका परिवार स्‍वस्‍थ रहेंगे।
  • सूर्य की पूजा करने से आपकी खुशियों और सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी और आपका आत्‍मविश्‍वास भी बढ़ जाएगा।
  • नौतपा में छाछ, पानी, दही, नारियल पानी और बेल का जूस पीना चाहिए। इन चीज़ों का दान करने से भी फायदा होता है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सभी ग्रह दोष होते हैं दूर

माना जाता है कि नौतपा के दौरान आग लगने की घटनाएं बहुत ज्‍यादा बढ़ जाती हैं लेकिन धरती पर उन विषाणुओं का शमन होने लगता है जो मानव जीवन को प्रभावित कर सकती हैं। इसके अलावा वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार सूर्य देव की उपासना से व्‍यक्‍ति की कुंडली के सभी ग्रह दोष दूर हो सकते हैं। केवल सूर्य और चंद्रमा में ही पूर्व के जन्‍मों के पापों को नष्‍ट करने की शक्‍ति होती है। नौतपा में सूर्य को अर्घ्‍य देने से आपको सभी पापों से मुक्‍ति मिल सकती है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

बढ़ जाता है तापमान

नौतपा के दौरान तापमान 44 से 45 डिग्री तक पहुंच जाता है। वैज्ञानिक दृष्टि से इस समय सूर्य धरती के अधिक नज़दीक आ जाता है जिससे उसकी गर्म और तेज किरणें धरती पर सीधी पड़ने लगती हैं और धरती पर गर्मी बढ़ जाती है।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

सूर्य देव को प्रसन्‍न करने के उपाय

आप नौतपा के दौरान सूर्य देव को प्रसन्‍न करने के लिए निम्‍न ज्‍योतिषीय उपाय कर सकते हैं:

  • आप लाल और केसरी रंग के कपड़े ज्‍यादा पहनें।
  • अपने पिता, सरकारी और उच्‍च अधिकारियों का सम्‍मान करें।
  • सुबह सूर्योदय से पहले उठें और उगते हुए सूरज को देखें। इससे आपके अंदर सकारात्‍मकता का संचार होगा।
  • वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार किसी भी ग्रह के अशुभ प्रभाव से मुक्‍ति पाने का सबसे सरल तरीका है दान करना। इस उपाय से आपको अपने पूर्व के जन्‍म के पापों से भी मुक्‍ति मिल जाती है। वैदिक ज्‍योतिष में बताया गया है कि जो ग्रह आपके लिए शुभ है, उसे और बल प्रदान करना चाहिए और जो ग्रह कमज़ोर है, उसका प्रभाव कम करने के लिए उससे संबंधित दान करना चाहिए।
  • सूर्य देव को प्रसन्‍न करने के लिए रविवार के दिन और सूर्य के नक्षत्र में सुबह 8 बजे से पहले सूर्य से संबंधित चीज़ों का दान करना चाहिए।
  • सूर्य को मज़बूत करने के लिए गुड़, गेहूं, माणिक्‍य, लाल रंग के पुष्‍प आदि का दान करना चाहिए।
  • रोज़ या हर रविवार को तांबे के लोटे में पानी भरकर उसमें एक चुटकी सिंदूर डालें और इस जल से सूर्य देव को अर्घ्‍य दें।
  • रोज़ सूर्य नमस्‍कार करें और श्‍वेतार्क के पेड़ पर जल अर्पित करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मई में बुध समेत 4 बड़े ग्रह करने वाले हैं गोचर, कर्क सहित इन जातकों के हर पहलुओं में आएगा बड़ा बदलाव

प्रत्येक ग्रह अपने समयांतराल पर एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन करते हैं। इसे ग्रहों का गोचर कहा जाता है। इसी क्रम में मई का महीना बहुत ही ख़ास रहना वाला है क्योंकि इस दौरान कई बड़े व महत्वपूर्ण ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करेंगे। बता दें कि इस दौरान देव गुरु बृहस्पति, शुक्र, बुध व सूर्य ग्रह इस महीने गोचर करने जा रहे हैं। इस सभी ग्रहों के गोचर से सभी 12 राशि के जातकों पर सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा लेकिन कुछ जातकों को इस अवधि करियर, आर्थिक जीवन और पारिवारिक जीवन में बहुत अधिक सुख प्राप्त होगा। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

तो आइए बिना देरी किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि वह कौन सी राशियां हैं, जिन्हें दौरान शुभ फल की प्राप्ति होगी लेकिन इससे पहले जान लेते हैं कि इन ग्रहों का गोचर की तिथि व समय क्या है।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

ग्रहों के गोचर की तिथि व समय

मई के महीने में बृहस्पति समेत कई बड़े ग्रहों का गोचर होने जा रहा है। बृहस्पति का वृषभ राशि में गोचर 18 साल बाद होने जा रहा है। कर्म, धर्म, दर्शन, ज्ञान और संतान के कारक ग्रह बृहस्पति 1 मई की दोपहर 02 बजकर 29 मिनट वृषभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं। वहीं ज्योतिष में बुद्धि और सीखने की क्षमता के कारक ग्रह बुध 10 मई 2024 की शाम 06 बजकर 39 मिनट पर मेष राशि में गोचर कर जाएंगे। इसके बाद  ऊर्जा और आत्मा के कारक ग्रह सूर्य 14 मई 2024 की शाम 05 बजकर 41 मिनट पर वृषभ राशि में गोचर करेंगे। फिर आकर्षण, ऐश्वर्य, सौभाग्य, धन, प्रेम और वैभव के कारक ग्रह शुक्र का वृषभ राशि में गोचर 19 मई 2024 की सुबह 8 बजकर 29 मिनट पर हो जाएगा और इससे मालव्य राजयोग का निर्माण होगा। ख़ास बात यह है कि वृषभ राशि में गोचर से त्रिग्रही योग का भी निर्माण होगा। ऐसे में, मई का महीना 12 से 5 राशियों के लिए बहुत ही शानदार साबित होने वाला है। इन राशि के जातकों को बिज़नेस, कारोबार सहित आर्थिक व करियर में उन्नति प्राप्त होगी। तो आइए जानते हैं मई का महीना किन 5 राशियों के लिए रहेगा शानदार।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मई का महीना इन 5 जातकों के लिए रहेगा बेहद शुभ

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए मई का महीना बहुत अधिक शानदार रहेगा। इस अवधि आपको करियर में बहुत अधिक तरक्की प्राप्त होगी और आप तेज़ी से आगे बढ़ेंगे। दरअसल, इस महीने दसवें भाव के स्वामी शनि पूरे महीने आपकी राशि के ग्यारहवें भाव में रहकर आपको भाग्य का साथ दिलाएंगे। इसके परिणामस्वरूप आपको करियर में कई अच्छे अवसर प्राप्त होंगे, जो आपके भविष्य में चार चांद लगा देंगे। आपको एक के बाद एक कई अच्छे अवसर मिलेंगे। साथ ही, कार्यक्षेत्र में आपके वरिष्ठ अधिकारी आपकी प्रगति से काफी संतुष्ट रहेंगे। ऐसे में, आपको अच्छी पदोन्नति के साथ-साथ वेतन में वृद्धि की भी संभावना बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के बीच आपका वर्चस्व बढ़ेगा। 

जिन जातकों का खुद का बिज़नेस हैं उनके लिए भी मई का महीना काफी अच्छा रहेगा। इस महीने आपको विदेशी विकल्पों के माध्यम से धन प्राप्त करने और इस प्रकार व्यवसाय में प्रगति मिलने की प्रबल संभावना है। साथ ही, यह महीना आपके व्यापार के विस्तार के लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है। इस राशि के जो लोग विदेश जाने का सपना देख रहे हैं, उनका यह सपना पूरा होगा और उनके प्रयास सफल होंगे। आपके विदेश जानें के प्रबल योग हैं। हालांकि, इस महीने आपके खर्चों में अधिक बढ़ोतरी हो सकती है इसलिए थोड़ा सतर्क रहें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों के लिए महीना बहुत ही अधिक अनुकूल साबित होने वाला है। इस अवधि आप खुद पर अधिक ध्यान देंगे और अपनी प्रतिभा को निखारने पर काम करेंगे। जैसे-जैसे महीना आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे आपको भाग्य का साथ मिलता नज़र आएगा, जिसके चलते आपको उच्च सफलता मिल सकती है और आप तरक्की हासिल कर सकते हैं। आपके करियर के लिए महीना बहुत ही फलदायी साबित होने वाला है क्योंकि आप तेज़ी से सफलता की सीढ़ी चढ़ेंगे। हालांकि आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा क्योंकि छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्या आपको परेशान कर सकती है। 

कर्क राशि के विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम मिलने वाले हैं। यदि आप सरकारी नौकरी या किसी कॉलेज में एडमिशन लेने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी, जिससे आप संतुष्ट महसूस करेंगे। यह महीना आपके करियर के हिसाब से बहुत ही सफल साबित होने वाला है। इस राशि के जो लोग काफी समय से नौकरी की तलाश में है, उन्हें इस महीने नई नौकरी मिल सकती है और आपके हाथ ऐसा मौका लग सकता है, जिसकी आप काफी पहले से तलाश कर रहे थे। यह महीना आपके करियर के हिसाब से सफल साबित होने वाला है। आपके विदेश जाने का सपना हकीकत में बदल सकता है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

सिंह राशि

सिंह राशि के लोगों के लिए मई का महीना काफी भाग्यशाली साबित होने वाला है क्योंकि दसवें भाव के स्वामी शुक्र, उच्च सूर्य और बृहस्पति के साथ नौवें भाव में बैठकर आपको काफी लाभ पहुंचाएंगे।  आप उच्च स्तर की संतुष्टि प्राप्त कर सकते हैं और अच्छा रिटर्न अर्जित कर सकते हैं। यदि आप व्यवसाय कर रहे हैं तो आप अधिक लाभ अर्जित करने में सफल होंगे, जिससे आपको संतुष्टि प्राप्त होगी। नौकरीपेशा जो जातक दूसरी स्थान पर ट्रांसफर की इच्छा रखे बैठें हैं उन्हें इस महीने मनचाही जगह पर ट्रांसफर मिल सकता है, जो लोग सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं उन्हें मनचाही सफलता मिल सकती है। 

इस महीने आप अपने जॉब प्रोफाइल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे। रिश्ते के मोर्चे पर आपको अपने जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिल सकता है। आप दोनों एक-दूसरे के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे और एक-दूसरे के बेहद करीब आएंगे। यदि आप परिवार को बढ़ाने का विचार बना रहे हैं तो यह अवधि आपके लिए उपयोगी साबित होगी।  स्वास्थ्य के मोर्चे पर, आप अच्छा स्वास्थ्य बनाए रख सकते हैं और यह मजबूत प्रतिरक्षा स्तर के कारण संभव हो सकता है।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए शानदार प्रतीत हो रहा है, जो लोग नौकरी में बदलाव की इच्छा रखते हैं उन्हें इस दिशा में सफलता मिल सकती है। इस माह जॉब प्रोफाइल में उचित बदलाव का अवसर प्राप्त होगा, जो आपके भविष्य के लिए अच्छा साबित होगा। व्यापार से जुड़े जातकों को भी सफलता मिलने के योग हैं। सूर्य के सातवें भाव में उच्च स्थिति में रहने से व्यवसाय और सरकारी क्षेत्रों के लिए विभिन्न प्रकार के अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। आप पैतृक संपत्ति से लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप व्यापार करते हैं तो इस दौरान आपको अपने बिज़नेस में अपार सफलता प्राप्त होगी। आपकी आर्थिक स्थिति की बात करें तो शनि पांचवें भाव में विराजमान है और सातवें, ग्यारहवें भाव तथा दूसरे भाव को पूर्ण दृष्टि से देखेगा, जिससे कुल मिलाकर आर्थिक स्थिति स्थिर बनी रहेगी। 

आपकी आय में भी लगातार वृद्धि देखने को मिलेगी। इस महीने आपको अधिक धन लाभ मिलेगा और आप बचत करने में सक्षम होंगे। आप अपने विलासिता व सुख पर धन खर्च कर सकते हैं। स्वास्थ्य की बात करें तो आप एकदम फिट महसूस करेंगे, जो मेहनत आप अपने स्वास्थ्य पर बीते दिनों से कर रहे थे उसका फल इस अवधि देखने को मिलेगा। हालांकि आपको सलाह दी जाती है कि अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम शामिल करें ताकि आगे भी किसी प्रकार की समस्या आपको परेशान न करें।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

मीन राशि

मीन राशि के लोगों के लिए मई का महीना फलदायक व लाभदायक साबित होने वाला है। नौकरीपेशा जातकों को अपने अच्छे काम के लिए पुरस्कार मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और सहकर्मियों से पूरा सहयोग मिलेगा। आप किसी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं, जो भविष्य में आपको लाभ देगा। कुल मिलाकर कार्यस्थल पर आपके लिए स्थिति बहुत ही अनुकूल साबित होने वाली है। 

इस अवधि आपके कई काम सफलतापूर्वक पूरे होने वाले हैं। कार्यस्थल पर वरिष्ठ भी आप पर सकारात्मक नजर रखेंगे। नौकरीपेशा जातकों के कार्यस्थल पर भूमिका अच्छी बनी रहेगी। आपके प्रयास सफल होंगे और आपको तेज़ी से आपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी और नौकरी में अच्छे प्रयास के लिए जाने जाएंगे। अनुभवी व्यक्तियों के सहयोग से आप व्यवसाय को सफल बनाने में सफल रहेंगे। सरकारी क्षेत्र में जातकों को लाभ प्राप्त होगा। भाई-बहन और मित्रों से धन लाभ होगा। साथ ही, घर परिवार में सभी बड़े-बुर्जुगों का साथ मिलेगा और वे आपके काम की सराहना करेंगे। इस महीने ख़र्चे स्थिर रहेंगे और आय के स्तर में वृद्धि पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मई 2024 में कब-कब है नामकरण संस्कार के शुभ मुहूर्त, यहाँ देखें तिथि और मुहूर्त

हिंदू धर्म में मनुष्य के जीवनकाल में सोलह संस्कार या समारोह संपन्न किए जाते हैं, विशेष रूप से नए जन्मे शिशु या छोटे बच्चों के लिए। इन्हीं संस्कारों में से एक होता है नामकरण संस्कार जो कि अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इस समारोह में शिशु का नाम रखा जाता जाता है। अगर आप अपने शिशु का नामकरण संस्कार करना चाहते हैं, तो हम आपको यहाँ नामकरण की शुभ तिथियां प्रदान कर रहे हैं। एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपको मई 2024 में शिशु के नामकरण समारोह की शुभ तिथियां प्रदान कर रहा है। चलिए शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की और नज़र डालते हैं शुभ मुहूर्त पर। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके     

धार्मिक एवं ज्योतिषीय दृष्टि से नामकरण संस्कार

धर्मग्रंथों में वर्णन किये गए 16 संस्कारों में से एक होता है नामकरण संस्कार जो कि शिशु के जन्म के बाद का पहला संस्कार होता है। इसी क्रम में, माता-पिता और परिवार के सदस्य द्वारा नामकरण संस्कार को शुभ घड़ी और शुभ समय पर किया जाता है, तो यह शिशु के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। 

मान्यताओं के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि प्रत्येक मनुष्य का नाम अपने अंदर अपार ऊर्जा लिए हुए होता है। यह ऊर्जा शिशु को ब्रह्मांड की ऊर्जा के साथ जोड़ने और शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक रूप से विकसित करने में सहायता करती है इसलिए नामकरण संस्कार को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से नामकरण संस्कार शिशु को बड़े होकर सामाजिक शक्ति प्राप्त करने में सहायता करता है। 

नामकरण संस्कार का धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व जानने के बाद अब हम आपको अवगत करवाते हैं मई 2024 के नामकरण संस्कार के शुभ मुहूर्तों से। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2024

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मई 2024 में इन तिथियों पर नामकरण संस्कार करना रहेगा सबसे शुभ

जैसे कि हम जानते हैं कि सनातन धर्म में शुभ मुहूर्त और तिथि को विशेष स्थान प्राप्त है इसलिए यहाँ हर काम को शुभ मुहूर्त पर करने की परंपरा है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपको बताने जा रहे हैं कि मई 2024 में कब और किस तिथि पर कर सकते हैं आप इस नामकरण, तो आइए बिना देर किये जानते हैं शुभ मुहूर्त की तिथियां। 

मई 2024 में नामकरण संस्कार का पहला मुहूर्त: 01 मई 2024, बुधवार की सुबह 05 बजकर 40 मिनट से सुबह 03 बजकर 11 मिनट तक रहेगा। 

मई 2024 में नामकरण संस्कार का दूसरा मुहूर्त: 03 मई 2024, शुक्रवार की सुबह 05 बजकर 38 मिनट से रात 09 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। 

मई 2024 में नामकरण संस्कार का तीसरा मुहूर्त: 05 मई 2024, रविवार की सुबह 05 बजकर 36 मिनट से अगली सुबह (06 मई) 05 बजकर 36 मिनट तक रहेगा।

मई 2024 में नामकरण संस्कार का चौथा मुहूर्त: 06 मई 2024, सोमवार की सुबह 05 बजकर 36 मिनट से दोपहर 01 बजकर 14 मिनट तक रहेगा। 

मई 2024 में नामकरण संस्कार का पांचवां मुहूर्त: 09 मई 2024, गुरुवार की सुबह 11 बजकर 56 मिनट से अगली सुबह (10 मई) 05 बजकर 33 मिनट तक रहेगा।

मई 2024 में नामकरण संस्कार का छठा मुहूर्त: 10 मई 2024, शुक्रवार की सुबह 05 बजकर 33 मिनट से रात 02 बजकर 52 मिनट तक रहेगा।

मई 2024 में नामकरण संस्कार का सातवां मुहूर्त: 13 मई 2024, सोमवार की सुबह 11 बजकर 24 मिनट से रात 01 बजकर 29 मिनट तक रहेगा।

मई 2024 में नामकरण संस्कार का आठवां मुहूर्त: 19 मई 2024, रविवार की सुबह 05 बजकर 27 मिनट से अगली सुबह (20 मई) 05 बजकर 27 मिनट तक रहेगा।

मई 2024 में नामकरण संस्कार का नौवां मुहूर्त: 20 मई 2024, सोमवार की सुबह 05 बजकर 27 मिनट से अगली सुबह (21 मई) 05 बजकर 27 मिनट तक रहेगा।

मई 2024 में नामकरण संस्कार का दसवां मुहूर्त: 23 मई 2024, गुरुवार की सुबह 09 बजकर बजकर 14 मिनट से अगली सुबह (24 मई) 05 बजकर 26 मिनट तक रहेगा।

मई 2024 में नामकरण संस्कार का ग्यारहवां मुहूर्त: 24 मई 2024, शुक्रवार की सुबह 05 बजकर 25 मिनट से सुबह 10 बजकर 10 मिनट तक रहेगा।

मई 2024 में नामकरण संस्कार का बारहवां मुहूर्त: 27 मई 2024, सोमवार की शाम 04 बजकर 56 मिनट से अगली सुबह (28 मई) 05 बजकर 24 मिनट तक रहेगा।

मई 2024 में नामकरण संस्कार का अंतिम मुहूर्त: 30 मई 2024, गुरुवार की सुबह 07 बजकर 31 मिनट से अगली सुबह (31 मई) सुबह 05 बजकर 23 मिनट तक रहेगा। 

वर्ष 2024 में हिंदू धर्म के सभी पर्वों एवं त्योहारों की सही तिथियां जानने के लिए क्लिक करें: हिंदू कैलेंडर 2024

नामकरण संस्कार के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

  • परिवार में नवजात शिशु का जन्म होने के साथ ही उसका जात कर्म आदि किया जाता है और इसके पश्चात सूतक लग जाता है। हालांकि, सूतक की अवधि में भिन्नता देखने को मिलती है। सामान्य रूप से शिशु का जन्म होने के 10 दिन बाद नामकरण संस्कार संपन्न करना शुभ होता है। 
  • आपको बता दें कि शिशु के जन्म से लेकर सातवें दिन तक के समय को भी नामकरण संस्कार के लिए उत्तम माना गया है। 
  • संभव हो, तो अपनी संतान का नामकरण संस्कार घर पर ही आयोजित करें। आपकी इच्छा होने पर आप शिशु का नामकरण समारोह किसी मंदिर में भी कर सकते हैं। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मासिक अंक फल मई 2024: सभी मूलांक के जातकों को कैसे मिलेंगे इस महीने परिणाम? जानें!

अंक ज्योतिष के अनुसार, मई का महीना साल का पांचवां महीना होने के कारण अंक 5 का प्रभाव लिए होता है यानी कि इस महीने पर बुध ग्रह का अधिक प्रभाव रहने वाला है। आपको बता दें कि इस साल का अंक 8 है और ऐसे में, मई 2024 पर बुध व शनि के अलावा राहु का भी प्रभाव रहने वाला है। हालांकि, मूलांक के अनुसार सभी लोगों पर बुध, शनि और राहु का अलग-अलग असर पड़ेगा। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

मई 2024 का महीना सामान्य तौर पर बड़बोलेपन और विचित्र बयानों के लिए जाना जा सकता है। कुछ मीडिया घरानों द्वारा लीगल एक्शन लिया जा सकता है। किसी कथा वाचक या मोटिवेशनल स्पीकर पर गंभीर आरोप लगाए जा सकते हैं। शेयर, सट्टा व सॉफ़्टवेयर आदि क्षेत्रों में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कि मूलांक 1 से लेकर 9 वालों के लिए मई 2024 का महीना कैसा रहेगा। 

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

यदि आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा और मूलांक 1 के लिए मई का महीना क्रमशः 5, 8, 4 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने के अंक आपको मिले-जुले परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। हालांकि, सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला अंक पांच आपके फेवर में रहेगा। अतः आपको एवरेज से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। आप तथ्यात्मक रूप से काम करेंगे, तो अपने कामों में सफलता प्राप्त कर सकेंगे। आपकी बातचीत का तौर-तरीका काफ़ी अच्छा और सुलझा हुआ रह सकता है। आप मित्रों के बीच में लोकप्रिय रह सकते हैं। साथ ही, अपने साथियों और युवा लोगों का अच्छा सहयोग आपको इस महीने मिल सकता है। आप व्यापार-व्यवसाय में इस महीने काफ़ी अच्छा कर सकते हैं। इसके बावजूद भी बेवजह की जिद और किसी के बहकावे में आने से बचना होगा।

उपाय: नियमित रूप से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें। 

मूलांक 2

यदि आप किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 2 होगा और मूलांक 2 के लिए मई का महीना क्रमशः 6, 8, 5 और 4 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने ज्यादातर अंक आपके फेवर में नज़र आ रहे हैं। अतः इस महीने आप अधिकांश मामलों में काफ़ी अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे। विशेषकर यदि आपका काम किसी भी तरह से कला-साहित्य या फिर क्रिएटिविटी से जुड़ा हुआ है, तो इस महीने आप काफ़ी अच्छा कर सकते हैं। इस महीने मनोरंजन के अच्छे मौके आपको मिल सकते हैं। मित्रों के साथ घूमना-फिरना और आमोद-प्रमोद का आनंद लेना भी संभव हो सकेगा। इन सबके बावजूद भी स्त्रियों से बातचीत करते समय आपको बहुत ही विनम्र और सभ्य रहना होगा। ऐसा करने पर किसी स्त्री के सहयोग से आपका कोई महत्वपूर्ण काम बन सकता है।

उपाय: कन्याओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा। 

मूलांक 3

यदि आप किसी महीने की 3,12, 21 या फिर 30 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 3 होगा। मूलांक 3 के लिए मई का महीना क्रमशः 7, 8, 5, 4 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। अंक 5 और 6 के अलावा ज्यादातर अंक या तो आपके फेवर में रहेंगे या फिर आपके लिए न्यूट्रल रहेंगे। विशेषकर सबसे ज्यादा प्रभाव डालने वाला अंक आपके फेवर में नज़र आ रहा है। अतः इस महीने अगर आप अपने लक्ष्य पर फोकस बनाए रखेंगे, तो काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। धर्म-कर्म और अध्यात्म से संबंधित मामलों के लिए समय अनुकूल रहेगा। आपकी सूझबूझ और आपका पूर्वानुमान आपको बेहतर सफलता दिलाने में सहयोग करेगा। इन सबके बावजूद भी किसी पर आंख मूंद कर विश्वास कर लेना उचित नहीं रहेगा। किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने से पहले अच्छे से सोच-विचार करना जरूरी होगा। यदि आप ऐसा करके आगे बढ़ेंगे तो परिणाम सार्थक और अनुकूल रह सकेंगे।

उपाय: गुरुवार के दिन मंदिर में चने की दाल का दान करना शुभ रहेगा। 

मूलांक 4

यदि आप किसी भी महीने की 4,13, 22 या फिर 31 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 4 होगा। मूलांक 4 के लिए मई का महीना क्रमशः 8, 5, 4 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। लेकिन, इस माह 5 और 4 के अलावा बाकी के अंक आपके फेवर में नज़र नहीं आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में इस महीने अनुकूल परिणाम प्राप्त करने के लिए आपको काफ़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। ध्यान रहे कि इस महीने सिर्फ अच्छी योजना बनाने से काम नहीं चलेगा अथवा किसी दूसरे के भरोसे अपने काम को छोड़ देना भी उचित नहीं रहेगा। अच्छी योजना बनाकर यदि आप उस पर पूरी मेहनत के साथ करेंगे, तभी जाकर आप अपनी इच्छित उपलब्धि प्राप्त कर सकेंगे। इस दौरान किसी भी मामले में जल्दबाजी न करें और धैर्य के साथ काम करें। साथ ही, अपनी ऊर्जा को संतुलित बनाए रखना होगा। ऐसा करने की स्थिति में भले ही थोड़ी देर लगे, लेकिन आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही, अपनी आवश्यकता के अनुरूप धन भी प्राप्त कर पाएंगे। इस अवधि में आप वास्तविक और दिखावा करने वाले मित्रों को पहचान सकेंगे। बेहतर होगा कि इस महीने करीबी और पारिवारिक संबंधों को महत्व दें।

उपाय: गरीब और जरूरतमंद लोगों को अपने सामर्थ्य के अनुसार भोजन करवाएं। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 5 

यदि आप किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5 होगा। मूलांक 5 के लिए मई का महीना क्रमशः 9, 8, 5, 4 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने सिर्फ अंक 4 आपके फेवर में नज़र आ रहा है जबकि अंक 6 आपके लिए न्यूट्रल है, बाकी के अंक आपके फेवर में नज़र नहीं आ रहे हैं। अतः इस महीने बहुत ही सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। यद्यपि आप मानसिक रूप से मजबूत व्यक्ति हैं और हर काम को अनुभव और तर्क के माध्यम से समझने के बाद ही आगे बढ़ते हैं।

 लेकिन, फिर भी इस महीने जोश में होश खोने से बचने की सलाह हम आपको देना चाहेंगे। इस अवधि में कुछ कठिनाई रह सकती है, परंतु योजनाबद्ध तरीके से काम करने की स्थिति में आप उसे पार कर सकेंगे। अपनी ऊर्जा को संतुलित रखना इस महीने बहुत आवश्यक होगा क्योंकि जल्दबाजी और आक्रोश से काम लेने की स्थिति में परिणाम खराब रह सकते हैं। इस दौरान आपके लिए अपने पेंडिंग कामों को कंप्लीट करना भी बहुत जरूरी होगा क्योंकि आने वाले समय में आपको कुछ महत्वपूर्ण काम या जिम्मेदारियां मिल सकती हैं।

उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें। 

मूलांक 6 

यदि आप किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 6 होगा। मूलांक 6 के लिए मई का महीना क्रमशः 1, 8, 5, 4, और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने के ज्यादातर अंक आपके लिए न्यूट्रल रहेंगे, सिर्फ अंक 6 ही आपके लिए पूरी तरह से फ़ेवर करता हुआ प्रतीत हो रहा है। लेकिन इस महीने के महत्वपूर्ण अंक आपको औसत परिणाम देते हुए ही प्रतीत हो रहे हैं। ऐसे में, आपको मिले-जुले या औसत से थोड़े बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। हालांकि, कुछ कठिनाइयां बनी रह सकती हैं, परंतु आप उन कठिनाइयों को पार कर सकेंगे। इस महीने आपको कुछ नई जिम्मेदारियां भी उठानी पड़ सकती हैं। यदि आप इन जिम्मेदारियां को उठाने में कॉन्फिडेंट नहीं है, तो इस मामले में वरिष्ठों से सलाह और उनका सहयोग लेना फायदेमंद रहेगा। 

वरिष्ठों के मार्गदर्शन से आप इन कामों को आसानी से कर सकेंगे। पिता और पिता तुल्य व्यक्तियों के साथ आपके संबंध बेहतर बने रहें, इस बात की कोशिश करनी होगी। अपनी ऊर्जा को मेंटेन करते हुए आगे बढ़ें। आप जल्दबाजी और अहंकार से बचेंगे, तो आप काफ़ी हद तक अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे, अर्थात भले ही मेहनत तुलनात्मक रूप से ज्यादा लगे। लेकिन, इस महीने आप सफलता तक पहुंच सकेंगे।

उपाय: सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल अर्पित करें। 

मूलांक 7

यदि आप किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 7 होगा। मूलांक 7 के लिए मई का महीना क्रमशः 2, 8, 5, 4, और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। वैसे तो इस महीने के ज्यादातर अंक आपके मित्र हैं या फिर न्यूट्रल है, लेकिन इस महीने सबसे ज्यादा प्रभाव डालने वाला अंक 2 आपके फेवर में नज़र नहीं आ रहा है। अतः इस महीने सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता होगी। जज्बाती होकर काम करने से बचने की सलाह हम आपको देना चाहेंगे। यदि आप धैर्य के साथ काम करेंगे, तो परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर रह सकते हैं। 

शासन-प्रशासन से जुड़े मामलों में इस महीने आप काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। यदि इस दौरान कोई उपलब्धि आपको जल्दी मिल जाए तो उसे लेकर बहुत अधिक उत्साहित होने से बचें। माता और माता तुल्य स्त्रियों से किसी भी तरीके का विवाद या मनमुटाव न करें। स्त्रियों से संबंधित मामलों में सावधानी बरतनी होगी। हालांकि, यदि आपका झुकाव रचनात्मकता में हैं, तो इस महीने आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। लेकिन फिर भी आपको आस्थावान बने रहना होगा।

उपाय: मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करें। 

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

मूलांक 8

यदि आप किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 8 होगा। मूलांक 8 के लिए मई का महीना क्रमशः 3, 8, 5, 4, और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने के ज्यादातर अंक आपके लिए न्यूट्रल रहेंगे, लेकिन इन्हीं अंकों में से अंक 3 आपके लिए मित्र तो वहीं अंक 4 आपके लिए शत्रुवत काम कर सकता है। हालांकि, सबसे अधिक प्रभाव डालने वाला अंक 3 आपके फेवर में रहेगा इसलिए इस महीने ज्यादातर मामलों में आप काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। विशेषकर आर्थिक जीवन से जुड़े मामलों के लिए समय अनुकूल रहेगा। 

समाज और परिवार से जुड़े मामलों में भी आप धैर्यपूर्वक काम करते हुए अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। इस महीने वरिष्ठों का मार्गदर्शन आपके लिए काफ़ी हितकारी साबित नहीं होगा क्योंकि अंक 4 आपके फेवर में नहीं रहेगा। अतः किसी के बहकावे में आने से बचें और सोच-समझकर काम करें। ऐसा करके आप बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। यदि किसी भी मामले में कहीं कोई कंफ्यूजन नज़र आता है तो आपको वरिष्ठों का मार्गदर्शन प्राप्त करने में हिचकिचाना नहीं है। इससे आप बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: मंदिर में दूध और केसर का दान करें। 

मूलांक 9

यदि आप किसी भी महीने की 9,18 या फिर 27 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 9 होगा और मूलांक 9 के लिए मई का महीना क्रमशः 4, 8, 5, 4 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने अंक 6 और 5 आपके फेवर में नहीं रहेंगे। वहीं, अंक 8 पूरी तरह से आपका समर्थन करना चाहेगा जबकि बाकी के अंक आपके लिए एवरेज नज़र आ रहे हैं। अतः इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिलने की संभावनाएं प्रतीत हो रही हैं। ऐसे में, जब मंगल की ऊर्जा से राहु की ऊर्जा का मिलन हो रहा है, तो कुछ मामलों में बहुत तेजी के साथ परिणाम मिल सकते हैं अथवा आप कुछ मामलों में परिणाम प्राप्त करने के लिए बहुत जल्दबाजी में रह सकते हैं। ऐसा करने से आपको बचना होगा। सोच-विचार कर काम करने से परिणाम बेहतर मिल सकेंगे। 

यदि आप तकनीक या इंटरनेट से जुड़े हुए काम करते हैं तो, इस महीने किसी भी प्रोजेक्ट की लांचिंग से पहले उसे पर प्रॉपर काम करना और उसकी कमियों को चेक करना बहुत जरुरी रहेगा। साथ ही साथ सामाजिक पद प्रतिष्ठा के लिए भी इस महीने आपको जागरूक रहना बहुत आवश्यक होगा। अनुभवी लोगों से सलाह लेकर काम करना फायदेमंद रहेगा। किसी के बहकावे में आकर कोई भी आर्थिक निवेश करने से बचना भी समझदारी का काम होगा। इन सावधानियों को बरतते हुए अनुभव का सहारा लेने से आप बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे क्योंकि जल्दबाजी ठीक नहीं रहेगी।

उपाय: मस्तक पर नियमित रूप से केसर का तिलक करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मई के महीने में मिथुन सहित ये राशि वाले शिक्षा के क्षेत्र में लहराएंगे परचम, मिलेगी सफलता

शिक्षा मनुष्य को विनयशील बनाती है। आज के दौर में शिक्षा मानव जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। शिक्षा ही मानव की सभी सफलताओं का द्वार खोलती है। इसके बिना मानव पशु समान है। ऐसे में, प्रत्येक माता-पिता का यह परम कर्तव्य बनता है कि वे अपनी संतान की बेहतर शिक्षा की व्यवस्था करें लेकिन अक्सर लोगों के सामने यक्ष प्रश्न होता है कि आखिर उनकी संतान क्या पढ़ाई करें, जिससे उसका उज्जवल भविष्य बने, क्या उनकी संतान शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा नाम कमा पाएंगे आदि ऐसे अनेक सवाल मन में होते हैं, जिनका जवाब हर कोई ढूंढता है। इन सवालों का ज्योतिष के पास इसका सटीक जवाब होता है, जिसके जरिए आप अपने बच्चे को सही दिशा दे सकते हैं। एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको उन राशि के जातकों के बारे में बताएंगे, जिन्हें मई के महीने में शिक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। तो आइए बिना देरी किए आगे बढ़ते हैं।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

इन जातकों को मई महीने में शिक्षा के क्षेत्र में मिलेगी सफलता

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह महीना अनुकूल रहने की संभावना है क्योंकि सूर्य बृहस्पति और शुक्र जैसे ग्रहों का प्रभाव आपके पांचवें भाव पर रहेंगे, जिससे आपका ज्ञान बढ़ेगा। नए-नए विषयों को समझने की आपकी समझ विकसित होगी। आप कई सारे विषयों को एक साथ पढ़ और समझ पाएंगे जिससे आपका ज्ञान और बढ़ेगा। हालांकि दसवें भाव में मंगल महाराज भी पांचवें भाव पर दृष्टि डालेंगे जिससे बीच-बीच में छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती हैं। इस महीने खासकर परिवार का माहौल आपको शिक्षा में बाधा दे सकता है। अन्यथा यह महीना आपके लिए अनुकूल ही रहने वाला है और शिक्षा में अच्छी सफलता के योग बनेंगे। 

यदि आप उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं तो यह महीना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। आपको मनचाहे परिणाम प्राप्त करने के लिए सही रास्ता दिखाई देगा और आप अपनी पढ़ाई से अपना नाम भी बना पाएंगे। विदेश जाकर पढ़ना चाहते हैं तो महीने का उत्तरार्ध अनुकूल रहेगा। शुक्र महीने के उत्तरार्ध में द्वादश भाव में जाने के बाद विदेश यात्रा के प्रबल योग बनने वाले हैं। आप एक शहर से दूसरे शहर भी शिक्षा प्राप्ति के लिए जा सकते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों की शिक्षा के बारे में बात करें तो, पांचवें भाव के स्वामी देव गुरु बृहस्पति नौवें भाव में ही पूरे महीने विराजमान रहने वाले हैं जिससे शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी उन्नति के योग बनेंगे। इस दौरान आप किसी अच्छे गुरु या शिक्षक के माध्यम से और भी बेहतर प्रदर्शन कर पाने में कामयाब रहेंगे। यदि आप कोई परीक्षा दे रहे हैं तो उसमें भी है सफलता मिल सकती है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों के लिए तो यह समय वरदान सदृश रहेगा। आपको अपनी मेहनत का उचित प्रतिफल मिलेगा और आपका चयन किसी विशेष सरकारी सेवा में हो सकता है। विशेष रूप से ऐसे जातक जो बैंक क्लर्क या पीओ की तैयारी कर रहे हैं उन्हें और भी अच्छी सफलता मिल सकती है। उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह समय उपलब्धियों से भरा रहने वाला है। आपकी पढ़ाई आपको एक नया मुकाम प्रदान करेगी। यदि आप उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो उसमें भी सफलता मिल सकती है।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

धनु  राशि

धनु राशि के जातकों के लिए यह महीना शिक्षा के क्षेत्र में शानदार रहने वाला है। आप जो भी पढ़ेंगे वह आपको अच्छे से समझ में आएगा। आपकी शिक्षा पर पकड़ मजबूत होगी। आपकी एकाग्रता भी अनुकूल रहेगी। आपके अंदर ज्ञान की वृद्धि होगी और आप अपने पाठ्यक्रम में आगे बढ़ पाएंगे। शिक्षा में आप बढ़-चढ़कर मेहनत करेंगे और आपको अनुकूल परिणामों की प्राप्ति होगी। देव गुरु बृहस्पति छठे भाव में विराजमान रहेंगे। प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए आपको कठिन परिश्रम करना होगा। प्रतियोगिता परीक्षा में बड़े स्तर पर सफलता मिल सकती है और किसी बड़ी परीक्षा में आपका चयन हो सकता है। जिससे आपको कोई बढ़िया सरकारी नौकरी प्राप्त हो सकती है। उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को महीने के पूर्वार्ध में बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए यह महीना अनुकूल रहने की संभावना है। पांचवें भाव में देव गुरु बृहस्पति स्वयं पूरे महीने विराजमान रहने वाले हैं जो आपके अंदर सहज ज्ञान को बढ़ाएंगे। आपके अंदर ज्ञान का भाव रहेगा। आप ना केवल खुद सीखेंगे बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी सिखाने का प्रयास करेंगे। बृहस्पति की दृष्टि आपके पहले भाव पर होने से आपकी निर्णय क्षमता बेहतर होगी और आप सही आकलन करके अपनी पढ़ाई को जारी रख पाएंगे। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। आपकी मेहनत पहले से कई गुना बढ़ जाएगी। विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो उसके लिए अच्छा समय रहेगा आपको प्रयास करने से सफलता मिल सकती है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए यह महीना अनुकूल रहने की संभावना है। इस दौरान आपको अपने प्रयासों से और कठिन मेहनत से शिक्षा में सफलता मिल सकती है। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों का सपना महीने की शुरुआत में ही पूरा हो सकता है और आपका चयन किसी अच्छी सरकारी सेवा में अच्छे पद पर होने की प्रबल संभावना महीने के पूर्वार्ध में बनेगी इसलिए अपनी मेहनत में कोई कमी बाकी ना रखें। ताकि बाद में किसी तरह का कोई पछतावा ना हो। उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में सफलता मिल सकती है लेकिन अपने निरंतरता को बनाए रखना आपके लिए चुनौती होगा। विदेश जाकर पढ़ाई करना चाह रहे विद्यार्थियों को कठिन प्रयास के बाद सफलता मिल सकती है और आप विदेश जाकर पढ़ाई कर सकते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद

वैशाख माह की हुई शुरुआत, इस महीने मालामाल हो जाएंगे मेष सहित ये राशि वाले!

हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के बाद वैशाख के महीने की शुरुआत होती है। सनातन धर्म में इस माह का विशेष धार्मिक महत्व है और यह हिंदू कैलेंडर में वर्ष का दूसरा महीना होता है। इस माह की शुरुआत 21 अप्रैल 2024 रविवार से हो चुकी है और इसकी समाप्ति 21 मई 2024 मंगलवार को हो जाएगी। ज्योतिष के अनुसार, इस महीने दान और किसी पवित्र नदी जैसे-गंगा आदि में स्नान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। माना जाता है कि इस माह में भगवान विष्णु के अवतार- परशुराम और बांके बिहारी आदि के दर्शन व पूजा आराधना करने से मन को शांति प्राप्ति होती है और भक्त को सभी दुखों से छुटकारा मिलता है। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

विशाखा नक्षत्र से संबंध होने के परिणामस्वरूप इस महीने को वैशाख का महीना कहा गया। विशाखा नक्षत्र के स्वामी देवगुरु बृहस्पति और देवता इंद्र हैं। ऐसे में इस पूरे महीने में स्नान-दान, व्रत और पूजा से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। यह महीना बहुत ही शुभ माना जाता है और इस महीने कुछ राशि के जातकों को शुभ फल की प्राप्ति होगी। तो आइए बिना देरी किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं वह कौन सी राशियां हैं, जिनके लिए वैशाख का पूरा महीना शुभ साबित होगा।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इन पांच राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगा वैशाख का महीना

मेष राशि

वैशाख का महीना मेष राशि के जातकों के लिए शानदार साबित होगा। इस अवधि आप अच्छी मात्रा में धन कमाने में सक्षम होंगे। कार्यक्षेत्र में आपके काम की सराहना होगी और आप मान-सम्मान प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे। परिवार में नैतिक मूल्यों की स्थापना भी होगी, जिससे घर का माहौल खुशनुमा होगा। करियर में आपने जो मेहनत और प्रयास किया है उसके अच्छा परिणाम प्राप्त होंगे। आप अपने से समर्पण से अच्छा धन कमाने में सक्षम होंगे और आप अपनी मेहनत से आरामदायक स्थिति में पहुंचेंगे। यही नहीं, इस अवधि आप अपने काम से अपने वरिष्ठों का दिल जीतने में कामयाब होंगे।

जिन जातकों का खुद का व्यापार है वे इस अवधि अच्छा मुनाफा अर्जित करेंगे और अपने बिज़नेस में सफलता प्राप्त करेंगे। आपके द्वारा किए गए निवेश से आपको अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा और यदि आपने हाल-फिलहाल में कोई निवेश किया है तो उससे भी आपको आगे चलकर अच्छा लाभ मिलने की संभावना है क्योंकि आपको भाग्य का साथ मिलेगा। इस महीने आप धन संचय करने और बचत करने में सक्षम होंगे। इसके अलावा, आप अपने जीवनसाथी का विश्वास जीतने और रिश्ते में बेहतर सामंजस्य बनाए रखने की स्थिति में होंगे। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए, 21 अप्रैल से 21 मई तक का समय बेहद अनुकूल रहेगा। आप इस दौरान उच्च स्तर की संतुष्टि प्राप्त करेंगे और अच्छा रिटर्न अर्जित कर सकते हैं। करियर के मोर्चे पर, आप वरिष्ठों का विश्वास जीतने और सराहना प्राप्त करने में सक्षम होंगे। कार्यक्षेत्र में आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बनेंगे। साथ ही, वेतन वृद्धि की भी संभावना होगी। यदि आप व्यवसाय कर रहे हैं तो आप अधिक लाभ अर्जित करने में सफल होंगे, जिससे आपको संतुष्टि प्राप्त होगी। इसके अलावा, जो जातक नया स्टार्टअप शुरू करने का विचार बना रहे हैं वे इस अवधि इस प्लान को आगे बढ़ा सकते हैं और सफलता प्राप्त कर सकते हैं। रिश्ते के मोर्चे पर आपको अपने जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा और आप एक दूसरे का साथ शानदार समय व्यतीत करेंगे। इस अवधि कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना न करना पड़े। हालांकि छोटी-मोटी समस्याएं जैसे- पेट व पाचन से संबंधि आदि देखने को मिल सकता है लेकिन घबराने की बात नहीं है।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब      

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए यह अवधि अच्छी साबित होगी। आप नए दोस्त बनाने के साथ-साथ नए लोगों के साथ संपर्क स्थापित करने में सक्षम होंगे। हालांकि, यह जातक अपनी बुद्धि के दम पर अपने दोस्तों का समर्थन प्राप्त कर सकेंगे। आप काम में की गई मेहनत की बदौलत अपार सफलता प्राप्त करते हुए नज़र आ सकते हैं। इस अवधि आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और भाग्य की वजह से आपके हर काम बनते रहेंगे। जब बात आती है आर्थिक जीवन की, तो इस अवधि आप बचत करने में सक्षम होंगे। पैसों की बचत करने की गुंजाइश भी पहले से अधिक रहेगी। आपका रिश्ते बेहद मजबूत होंगे और आप रिश्ते में उच्च मूल्यों की स्थापना भी कर सकेंगे। सेहत के लिहाज़ से, आपकी फिटनेस अच्छी बनी रहेगी जो कि आपके भीतर की मज़बूत इच्छा शक्ति और उत्साह का परिणाम होगा।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए यह अवधि बहुत अधिक शानदार रहेगा। इस अवधि करियर में आपको शानदार व सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। साथ ही, काम में सुख व समृद्धि भी प्राप्त होगी। यदि आप व्यापार करते हैं तो इस दौरान आपको अपने बिज़नेस में अपार सफलता प्राप्त होगी। आर्थिक जीवन की बात करें तो आपको भाग्य का पूरा-पूरा साथ मिलेगा और आप अच्छी मात्रा में धन की बचत करने में सक्षम होंगे। आप अपने जीवन साथी के साथ अपने रिश्ते में ईमानदार रहेंगे और आप दोनों के बीच प्रेम-भाव बना रहेगा। आप इस पल का अच्छे से आनंद लेंगे। आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी और आप अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेंगे। ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे और इस वजह से आपके सारे काम बनेंगे।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए यह महीना खुशियों से भरा रहेगा। आपको इस दौरान अपार सफलता प्राप्त होगी और आपके प्रयास सफल होंगे। ये अवधि आपके लिए बहुत अधिक अनुकूल रहेगा। करियर में आपको बहुत अधिक अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति अच्छी होगी। आपके वरिष्ठ आपकी सराहना करते हुए नज़र आएंगे। इसके अलावा, आपको नौकरी के अनेक व नए अवसर प्राप्त होंगे। आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे। आर्थिक जीवन की बात करें तो आपके इस अवधि धन की कमी महसूस नहीं होगी। पैतृक संपत्ति और अन्य अन्य अप्रत्याशित स्रोतों से आपको धन लाभ हो सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। आप अपने स्किल्स और बुद्धिमत्ता के कारण अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए जो प्रयास कर रहे हैं, उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी, जिससे आपको संतुष्टि प्राप्त होगी। आपके जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते बेहद अच्छे और मजबूत होंगे। इसके साथ ही, आप एक-दूसरे के बेहद करीब आएंगे। आपका स्वास्थ्य इस अवधि शानदार रहेगा। आप मजबूत प्रतिरक्षा और ऊर्जा स्तर के कारण काफी फिट महसूस करेंगे। हालांकि, फिर भी आपको योग व व्यायाम करने की सलाह दी जाती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

साप्ताहिक राशिफल (29 अप्रैल से 05 मई, 2024): कैसा रहेगा ये सप्ताह सभी राशियों के लिए?

साप्ताहिक राशिफल 29 अप्रैल से 05 मई 2024: एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपके लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है जिसमें आपको साप्ताहिक राशिफल 29 अप्रैल से 05 मई, 2024 की जानकारी प्राप्त होगी। इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि अप्रैल का यह अंतिम सप्ताह राशि चक्र की 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा। साथ ही, इस राशिफल की मदद से कैसे आप इस सप्ताह को बेहतर बना सकते हैं, तो आइए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

साप्ताहिक राशिफल 29 अप्रैल से 05 मई, 2024: राशि अनुसार राशिफल और उपाय

मेष राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 29 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल की सुबह 10:35 के बीच की अवधि में आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। हालांकि, यात्राओं के लिए यह अवधि अच्छी मानी जाएगी। धार्मिक क्रियाकलापों में भी अनुकूलता देखने को मिल सकती है।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 30 अप्रैल की सुबह 10:35 से लेकर 2 मई की दोपहर 2:30 के बीच का समय सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम दे सकता है। कार्यक्षेत्र से संबंधित मामले आगे बढ़ेंगे। सामाजिक क्रियाकलापों में भी आपकी सक्रियता देखने को मिल सकती है।

सप्ताह के तीसरे हिस्से अर्थात 2 मई की दोपहर 2:30 से लेकर 4 मई की शाम 4:40 के मध्य आपको अनुकूल परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। हालांकि, मन किसी बात को लेकर कुछ बेचैन भी रह सकता है, लेकिन परिणाम फेवर के रहने की अच्छी संभावनाएं हैं।

सप्ताहांत अर्थात 4 मई की शाम 4:40 से लेकर सप्ताह के अंतिम मिनट तक की अवधि में परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। व्यर्थ की भागदौड़ थकाने का काम कर सकती है।

उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें। 

वृषभ राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 29 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल की सुबह 10:35 के बीच की अवधि में परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। इस दौरान यथा संभव यात्राओं से बचें और किसी भी तरीके का जोखिम न लें।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 30 अप्रैल की सुबह 10:35 से लेकर 2 मई की दोपहर 2:30 के बीच परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर रहेंगे। पुरानी समस्याएं कम होने से आप राहत की सांस ले सकेंगे।

सप्ताह के तीसरे हिस्से अर्थात 2 मई की दोपहर 2:30 से लेकर 4 मई की शाम 4:40 के मध्य परिणाम अच्छे रह सकते हैं। हालांकि, आत्मविश्वास थोड़ा डगमगाया रह सकता है, लेकिन आप अपने लक्ष्य तक पहुंच सकेंगे।

सप्ताहांत अर्थात 4 मई की शाम 4:40 से लेकर सप्ताह के अंतिम मिनट तक की अवधि में परिणाम काफ़ी अच्छे रह सकते हैं। आपकी मेहनत आपको अच्छे परिणाम दिलाने में मददगार बनेगी। आर्थिक मोर्चे पर भी आप अच्छा कर सकेंगे।

उपाय: श्रद्धापूर्वक बुजुर्गों की सेवा करें और उनका आशीर्वाद लें। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 29 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल की सुबह 10:35 के बीच की अवधि में परिणाम आपके फेवर में रह सकते हैं। आप रोजगार के कामों में काफ़ी अच्छा कर सकेंगे। आर्थिक और पारिवारिक मामलों में भी अनुकूलता देखने को मिल सकती है।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 30 अप्रैल की सुबह 10:35 से लेकर 2 मई की दोपहर 2:30 के बीच का समय कमज़ोर रह सकता है। अतः इस अवधि में किसी भी प्रकार का रिस्क लेना उचित नहीं रहेगा। स्वास्थ्य और परिवार का ख्याल रखना होगा।

सप्ताह के तीसरे हिस्से अर्थात 2 मई की दोपहर 2:30 से लेकर 4 मई की शाम 4:40 के मध्य का समय तुलनात्मक रूप से बेहतर रह सकता है। हालांकि, इस अवधि में भी मेहनत की तुलना में परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं, लेकिन फिर भी थोड़े बेहतर परिणाम मिलने से आप राहत का अनुभव कर सकेंगे।

सप्ताहांत अर्थात 4 मई की शाम 4:40 से लेकर सप्ताह के अंतिम मिनट तक की अवधि में परिणाम काफ़ी अच्छे रह सकेंगे। आप अपने कार्य-व्यापार और नौकरी में अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे। सामाजिक क्रियाकलापों के लिए भी यह अवधि अनुकूल कही जाएगी।

उपाय: कन्याओं का पूजन करके उनका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा। 

कर्क राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 29 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल की सुबह 10:35 के बीच की अवधि में आपको अनुकूल परिणाम मिलेंगे। आप प्रतिस्पर्धात्मक कार्य में काफ़ी अच्छा कर सकेंगे। व्यापार-व्यवसाय की तुलना में नौकरी करने वाले लोगों को ज्यादा अच्छे परिणाम मिल सकेंगे।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 30 अप्रैल की सुबह 10:35 से लेकर 2 मई की दोपहर 2:30 के बीच का समय सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। साझेदारी के काम हों या फिर किसी भी तरीके का व्यापार-व्यवसाय आप उस मामले में अच्छा कर पाएंगे।

सप्ताह के तीसरे हिस्से अर्थात 2 मई की दोपहर 2:30 से लेकर 4 मई की शाम 4:40 के मध्य परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। मन में किसी बात को लेकर चिंता या डर का भाव रह सकता है। इस दौरान जोखिम भरे कामों से दूरी बनाए रखना समझदारी का काम होगा। 

सप्ताहांत अर्थात 4 मई की शाम 4:40 से लेकर सप्ताह के अंतिम मिनट तक की अवधि में परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर हो सकेंगे। आस्थावान बनने की स्थिति में मन के भीतर शांति का ग्राफ बढ़ेगा। वरिष्ठों की सलाह लेकर चलने की स्थिति में परिणाम भी अच्छे मिल सकेंगे।

उपाय: माता व माता तुल्य स्त्रियों की सेवा-सत्कार करें। 

सिंह राशि 

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 29 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल की सुबह 10:35 के बीच की अवधि में आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। यदि आप विद्यार्थी हैं, तो आप मेहनत करने पर अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। वहीं, दूर रह रहे प्रियजन से मुलाकात भी संभावित रहेगी, लेकिन लापरवाही की स्थिति में परिणाम कमज़ोर भी रह सकते हैं।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 30 अप्रैल की सुबह 10:35 से लेकर 2 मई की दोपहर 2:30 के बीच आपको काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। आपकी भागदौड़ आपको अच्छे परिणाम देगी और कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में आप अच्छा कर सकेंगे।

सप्ताह के तीसरे हिस्से अर्थात 2 मई की दोपहर 2:30 से लेकर 4 मई की शाम 4:40 के मध्य मन-मस्तिष्क में थोड़ा बहुत तनाव रह सकता है। लेकिन, इसके बावजूद भी आप अपने कामों को अच्छे ढंग से अंजाम देकर अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे, फिर भी दांपत्य जीवन में अपेक्षाकृत अधिक सजगता से काम लेना होगा।

सप्ताहांत अर्थात 4 मई की शाम 4:40 से लेकर सप्ताह के अंतिम मिनट तक की अवधि में परिणाम कमज़ोर प्रतीत हो रहे हैं। अत: इस दौरान किसी भी प्रकार का रिस्क न लें और साथ ही, अपने स्वास्थ्य का ख्याल भी रखना होगा।

उपाय: किसी मंदिर में चने की दाल का दान करें। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कन्या राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 29 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल की सुबह 10:35 के बीच की अवधि में परिणाम थोड़े कमज़ोर रह सकते हैं। मन में किसी बात को लेकर कुछ चिंताएं रह सकती हैं। घर-गृहस्थी का माहौल भी शायद ज्यादा अच्छा न रहने की आशंका है।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 30 अप्रैल की सुबह 10:35 से लेकर 2 मई की दोपहर 2:30  के बीच का समय आपको मिले-जुले या एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। अध्ययन अध्ययन और प्रेम संबंध आदि से संबंधित मामलों में सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की स्थिति में अच्छे परिणाम संभव होंगे।

सप्ताह के तीसरे हिस्से अर्थात 2 मई की दोपहर 2:30 से लेकर 4 मई की शाम 4:40 के मध्य आपको थोड़ी एक्स्ट्रा मेहनत करनी पड़ सकती है। लेकिन, मेहनत के परिणाम अच्छे मिलने के योग बन रहे हैं। प्रतिस्पर्धात्मक कार्य हो या फिर कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले; आप इन मामलों में काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

सप्ताहांत अर्थात 4 मई की शाम 4:40 से लेकर सप्ताह के अंतिम मिनट तक की अवधि में परिणाम आपके फेवर में रहने चाहिए, फिर भी भावनात्मक आवेग में बहने की बजाय संतुलित मन-मस्तिष्क से कम लेंगे, तो परिणाम अच्छे रह सकते हैं।

उपाय: गणेश जी के मंदिर या फिर शिवजी के मंदिर में जाकर उन्हें दंडवत प्रणाम करना शुभ रहेगा। 

तुला राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 29 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल की सुबह 10:35 के बीच की अवधि में आपको अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं। आपका आत्मविश्वास आपको अधिकांश मामलों में सफलता दिलाने का काम करेगा।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 30 अप्रैल की सुबह 10:35 से लेकर 2 मई की दोपहर 2:30 के बीच का समय तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकता है। बेहतर होगा कि इस दौरान स्वयं को तनाव मुक्त रखने की कोशिश करें और घर-परिवार के लोगों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का प्रयास करें।

सप्ताह के तीसरे हिस्से अर्थात 2 मई की दोपहर 2:30 से लेकर 4 मई की शाम 4:40 के मध्य परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर रह सकते हैं। लेकिन, निजी संबंधों में ज्यादा भावुक होने से बचें। शांत मन-मस्तिष्क से काम लेने की स्थिति में न केवल पढ़ाई-लिखाई का क्षेत्र अच्छा हो सकेगा बल्कि आत्मीय संबंधों का भी आनंद लिया जा सकेगा।

सप्ताहांत अर्थात 4 मई की शाम 4:40 से लेकर सप्ताह के अंतिम मिनट तक की अवधि में परिणाम काफ़ी हद तक अनुकूल रह सकते हैं। भावनाओं की बजाय तथ्यात्मक होकर काम करना अच्छे परिणाम दिलाने का काम करेगा। किसी से बेवजह उलझना ठीक नहीं रहेगा, लेकिन प्रतिस्पर्धात्मक मामलों में आपको काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।

उपाय: दादाजी या किसी बुजुर्ग के साथ मंदिर जाकर वहां पर उनका आशीर्वाद लें। 

वृश्चिक राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 29 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल की सुबह 10:35 के बीच की अवधि में आपको मिले जुले परिणाम मिल सकते हैं। घर-परिवार के लोगों के साथ समय बिताने का प्रयास करें। उनकी भावनाओं को समझें और उन्हीं के बीच अपने सुकून और आनंद को खोजने का प्रयास करें। ऐसा करना आपके लिए अच्छा रहेगा।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 30 अप्रैल की सुबह 10:35 से लेकर 2 मई की दोपहर 2:30 के बीच का समय आपको काफ़ी अच्छे परिणाम देने का संकेत कर रहा है। आपकी भागदौड़ के अच्छे परिणाम मिलने चाहिए। कहीं से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है।

सप्ताह के तीसरे हिस्से अर्थात 2 मई की दोपहर 2:30 से लेकर 4 मई की शाम 4:40 के मध्य परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। घर-परिवार को लेकर या किसी सदस्य को लेकर कुछ चिंताएं रह सकती हैं। यदि घर का माहौल अच्छा न लगे तो किसी धार्मिक स्थल पर जाना या प्राकृतिक सौंदर्य के दर्शन करना उचित रहेगा।

सप्ताहांत अर्थात 4 मई की शाम 4:40 से लेकर सप्ताह के अंतिम मिनट तक की अवधि में परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर रह सकते हैं। फिर भी भावावेश में बहना उचित नहीं रहेगा। शांतचित्त होकर काम करना संतोषप्रद परिणाम दिलाने में सहायक बनेगा।

उपाय: संभव हो, तो घरेलू स्तर पर किए जाने वाले दूध या दूध के बने उत्पादों की बिक्री इस सप्ताह न करें। 

धनु राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 29 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल की सुबह 10:35 के बीच की अवधि में सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं। अप्रत्याशित रूप से भी कुछ लाभ संभावित है। इसके बावजूद भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना होगा।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 30 अप्रैल की सुबह 10:35 से लेकर 2 मई की दोपहर 2:30 के बीच का समय मिले-जुले या फिर एवरेज से कुछ हद तक बेहतर परिणाम दे सकता है। रुचिकर भोजन करने और परिजनों के साथ समय बिताने का मौका मिल सकता है, लेकिन इन्हीं मामलों में सीमाओं में रहकर काम करना बेहतर परिणाम दिलाने में सहायक बनेगा।

सप्ताह के तीसरे हिस्से अर्थात 2 मई की दोपहर 2:30 से लेकर 4 मई की शाम 4:40 के मध्य परिणाम काफ़ी हद तक अनुकूल रह सकते हैं, फिर भी ओवर कॉन्फिडेंट होने से बचें। संतुलित मन-मस्तिष्क से काम करने की स्थिति में परिणाम काफ़ी अच्छे रह सकते हैं।

सप्ताहांत अर्थात 4 मई की शाम 4:40 से लेकर सप्ताह के अंतिम मिनट तक की अवधि में परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। अतः इस दौरान मां को शांत रखने का प्रयास करें तथा घर-परिवार में भी शांति को बढ़ाने का प्रयास करें।

उपाय: तामसिक भोजन जैसे कि मांस-मदिरा आदि से दूरी बनाए रखें। 

मकर राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 29 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल की सुबह 10:35 के बीच की अवधि में परिणाम थोड़े कमज़ोर नजर आ रहे हैं। कार्य-व्यापार को लेकर भागदौड़ देखने को मिल सकती है। आर्थिक मामले में कुछ बेवजह के खर्च भी सामने आ सकते हैं। इस दौरान स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना होगा।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 30 अप्रैल की सुबह 10:35 से लेकर 2 मई की दोपहर 2:30 के बीच का समय आपको काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम देना चाह रहा है। पिछली समस्याएं दूर होने से मन प्रसन्न रहेगा और आप अपने कामों को बेहतर ढंग से अंजाम देकर अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

सप्ताह के तीसरे हिस्से अर्थात 2 मई की दोपहर 2:30 से लेकर 4 मई की शाम 4:40 के मध्य परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं। बेहतर परिणाम के लिए वाणी पर संयम बरतना जरूरी होगा। उचित खानपान स्वास्थ्य को बेहतर रखने में मददगार बनेगा।

सप्ताहांत अर्थात 4 मई की शाम 4:40 से लेकर सप्ताह के अंतिम मिनट तक की अवधि में परिणाम काफ़ी हद तक आपके फेवर में रह सकते हैं, फिर भी मन को चिंता मुक्त रखने की कोशिश करें। एक्सपर्ट एडवाइस लेते हुए नए प्रयोग करें, तब जाकर आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: पीपल के पेड़ पर नियमित रूप से जल चढ़ाएं। 

कुंभ राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 29 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल की सुबह 10:35 के बीच की अवधि में परिणाम काफ़ी अच्छे रह सकते हैं। आप प्रतिस्पर्धात्मक कार्यों में बेहतरीन परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। आर्थिक जीवन के लिए भी यह समय अच्छा कहा जाएगा।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 30 अप्रैल की सुबह 10:35 से लेकर 2 मई की दोपहर 2:30 के बीच का समय थोड़े कमज़ोर परिणाम दे सकता है। हालांकि, जिनका काम भागदौड़ का है, उन्हें अच्छे परिणाम भी मिल सकते हैं,फिर भी स्वास्थ्य का ख्याल रखना और फिजूलखर्ची से बचना होगा।

सप्ताह के तीसरे हिस्से अर्थात 2 मई की दोपहर 2:30 से लेकर 4 मई की शाम 4:40 के मध्य परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर रह सकते हैं। हालांकि, मन में किसी बात को लेकर कोई डर या चिंता के भाव रह सकते हैं। लेकिन, शांतचित्त रहते हुए वरिष्ठों के मार्गदर्शन में काम करके आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

सप्ताहांत अर्थात 4 मई की शाम 4:40 से लेकर सप्ताह के अंतिम मिनट तक की अवधि में परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं। वाणी पर संयम रखकर आप परिजनों के साथ अपने तालमेल को बेहतर कर सकेंगे। साथ ही, उचित खान-पान करके अपने स्वास्थ्य को मेंटेन भी रख सकेंगे।

उपाय: नियमित रूप से मंदिर जाना शुभ रहेगा।

मीन राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 29 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल की सुबह 10:35 के बीच की अवधि में परिणाम काफ़ी अच्छे मिल सकते हैं। बात कामों में सफलता की हो या फिर सामाजिक मान-प्रतिष्ठा का, इन सभी मामलों में आप अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 30 अप्रैल की सुबह 10:35 से लेकर 2 मई की दोपहर 2:30 के बीच का समय आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। विशेषकर आर्थिक जीवन में आप काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

सप्ताह के तीसरे हिस्से अर्थात 2 मई की दोपहर 2:30 से लेकर 4 मई की शाम 4:40 के मध्य परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। अत: इस दौरान बेकार की भागदौड़ से बचें और साथ ही, स्वयं को तनाव मुक्त रखने की भी कोशिश करनी होगी।

सप्ताहांत अर्थात 4 मई की शाम 4:40 से लेकर सप्ताह के अंतिम मिनट तक की अवधि में परिणाम फिर से आपके फेवर में होने लग जाएंगे। पिछली समस्याएं धीरे-धीरे करके दूर होंगी। यदि आप भावावेश में आकर काम नहीं करेंगे अर्थात संतुलित मस्तिष्क से काम करेंगे तो परिणाम आपके फेवर में रहने चाहिए।

उपाय: माता-पिता और गुरुजनों का मान-सम्मान करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

तीन अद्भुत संयोग में मनाई जाएगी मासिक कृष्ण जन्माष्टमी, इन उपायों से प्राप्त होगा कई गुना फल

सनातन धर्म में हर व्रत व त्योहार का अपना विशेष महत्व है और इन सभी व्रत त्योहार की पूजा विधि व महत्व अलग-अलग है। इसी क्रम में हिंदू कैलेंडर के अनुसार, प्रत्येक महीने मासिक कृष्ण जन्माष्टमी कृष्ण पक्ष अष्टमी के दिन मनाई जाती है। इस खास अवसर पर लड्डू गोपाल की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही व्रत किया जाता है और साथ ही, पूजा के दौरान माखन मिश्री का भोग अवश्य लगाया जाता है क्योंकि भगवान श्री कृष्ण को माखन अति प्रिय है। इसका भोग लगाने से भगवान कृष्ण को प्रसन्न किया जा सकता है। माना जाता है कि मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर पूजा अर्चना करने से भगवान कृष्ण की विशेष कृपा प्राप्त होती है। इस दिन उपवास करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती। हर महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व कृष्ण प्रेमी धूमधाम से मनाते हैं। इस दिन लड्डू गोपाल की पूजा करने से भक्त को सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती है। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

ख़ास बात यह है कि इस बार मासिक कृष्ण जन्माष्टमी में बेहद अद्भुत संयोग बन रहा है, जिस वजह से इस पर्व की शुभता और अधिक बढ़ गई है। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस वैशाख माह में मासिक कृष्ण जन्माष्टमी कौन सी तिथि को पड़ रही है व इस दिन बनने वाले शुभ योग के बारे में भी हम यहां चर्चा करेंगे।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी 2024: तिथि व मुहूर्त

वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 01 मई की सुबह 05 बजकर 45 मिनट पर शुरू होकर अगले दिन 02 मई की सुबह 04 बजकर 02 मिनट पर समाप्त होगी। इस दिन निशा काल में पूजा का समय देर रात 11 बजकर 56 मिनट से लेकर 02 मई को देर रात 12 बजकर 39 मिनट तक है। साधक इस समय में अपने आराध्य भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-उपासना कर सकते हैं, यह समय पूजा के लिए शुभ रहेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी में शुभ योग

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर बेहद दुर्लभ शुभ योग बन रहा है। इस योग का निर्माण दिनभर है। इसका समापन शाम 08 बजकर 02 मिनट पर होगा। इसके बाद शुक्ल योग का निर्माण हो रहा है। शुक्ल योग 02 मई की शाम 05 बजकर 19 मिनट तक है। इस दिन शिव वास सुबह 05 बजकर 46 मिनट से लेकर अगले दिन 02 मई को सुबह 04 बजकर 01 मिनट तक है।

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का महत्व

सनातन धर्म में मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण की विधि-विधान से पूजा करने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है। कृष्ण जन्माष्टमी की तरह ही मासिक कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा मध्य रात्रि में की जाती है। इस दिन कुछ ख़ास उपाय और व्रत करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है और संतान के सभी कष्ट दूर होते हैं। इसके अलावा, इस दिन व्रत करने से घर में सुख शांति का वास होता है। इससे नकारात्मकता बाहर जाती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही, मनचाही इच्छा जल्द पूरी होती है। ज्योतिष के अनुसार, इस दिन कुछ उपाय भी किए जाते हैं जिनसे पारिवारिक व आर्थिक समस्याओं से मुक्ति पाई जा सकती है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा विधि

  • मासिक कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर सभी कार्यों को निपटाकर स्नान कर लें। इसके बाद मंदिर को सजाएं और भगवान कृष्ण को साफ वस्त्र पहनाए।
  • मंदिर में चौकी पर कपड़ा बिछाकर श्रीकृष्ण और श्री राधा रानी की मूर्ति विराजमान करें।
  • इसके बाद देसी घी का दीपक जलाएं और भगवान कृष्ण की आरती करें।  
  • इस दिन भगवान श्रीकृष्ण जन्म कथा का पाठ अवश्य करें।  
  • इसके बाद लड्डू गोपाल को मिश्री और माखन का भोग जरूर लगाएं क्योंकि उन्हें मिश्री और माखन बहुत अधिक प्रिय है। भोग में तुलसी दल को जरूर शामिल करें। ऐसा करना शुभ माना जाता है।
  • फिर जीवन में सुख और शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करें
  • इसके बाद में लोगों में प्रसाद वितरित करें और उसके बाद खुद भी ग्रहण करें।
  • गरीबों व जरूरतमंदों को अपनी श्रद्धा अनुसार दान करें।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी की कथा

भगवान श्री कृष्ण के जन्म के पीछे कई पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं। उनमें से एक इस प्रकार है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान कृष्ण वासुदेव और देवकी के आठवें पुत्र हैं और उनसे पहले, अन्य सभी सात पुत्रों को असुर राजा यानी भगवान कृष्ण के मामा कंस ने मार डाला था। ऐसा कहा जाता है कि जब गिरधारी का जन्म हुआ तो जेल के सभी ताले अपने आप खुल गए थे और सभी पहरेदार गहरी नींद में सो गए थे। इसके बाद उनके पिता वासुदेव उन्हें लेकर नंद गांव पहुंचे और अपने बाल गोपाल को नंद बाबा को सौंप दिया। आखिरी में भगवान कृष्ण ने मामा कंस का वध कर पूरी प्रजा को उसके अत्याचारों से मुक्ति दिलाई। बता दें, कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है, जो हर महीने कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर जरूर करें ये ख़ास उपाय

ज्योतिष शास्त्र में मासिक कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कुछ विशेष ज्योतिष उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को आजमाने से भक्त कई समस्याओं से छुटकारा पा सकता है। तो बिना देरी किए आइए जानते हैं मासिक कृष्ण जन्माष्टमी के दिन किए जाने वाले खास उपायों के बारे में:

भगवान कृष्ण को मोर का पंख अर्पित करें

यह तो हम सभी जानते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण को मोर पंख बेहद प्रिय है। यही कारण है कि जगत के पालनहार भगवान श्री कृष्ण अपने मुकुट पर मोर पंख जरूर धारण करते हैं। मान्यता है कि मासिक कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण को मोर का पंख जरूर अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। 

संतान सुख के लिए

मान्यता है कि मासिक जन्माष्टमी के दिन महिलाओं को संतान सुख के लिए व्रत जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से निसंतान को संतान सुख की प्राप्ति होती है और संतान के जीवन में आ रही सभी प्रकार की समस्याएं दूर होती है।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

खीर का भोग लगाएं

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को खीर का भोग लगाएं और साथ ही, भोग में तुलसी जरूर डाले। ऐसा माना जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण को खीर का भोग लगाने से साधक को आर्थिक जीवन में आ रही समस्याओं से मुक्ति मिलती है और कभी भी धन की कमी नहीं होती है।

पान का पत्ता चढ़ाई

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी की रात को भगवान कृष्ण को पान का पत्ता अवश्य चढ़ाएं। इसके बाद अगले दिन उस पान के पत्ते पर रोली से श्री यंत्र लिखकर तिजोरी या पैसे रखने वाली अलमारी में रख दें। ऐसा करने से कर्ज व लोन से छुटकारा मिलता है व आर्थिक स्थिति में स्थिर होती है।

पीले रंग का वस्त्र व फूल अर्पित करें

ये तो हम सब जानते हैं कि भगवान कृष्ण को पीतांबर धारी भी कहा जाता है इसलिए मासिक जन्माष्टमी की रात को कान्हा पीले वस्त्र पहनाएं और पीले फूलों से उनका श्रृंगार करें। ऐसा करने से मान-सम्मान में वृद्धि होगी और आपकी हर इच्छा पूरी होगी।

भगवान कृष्ण को चांदी की बांसुरी चढ़ाएं

मासिक जन्माष्टमी की रात पूजा के दौरान भगवान कृष्ण को चांदी की बांसुरी अर्पित करें और इस दौरान ‘क्लीं कृष्णाय वासुदेवाय हरि:परमात्मने प्रणत:क्लेशनाशाय गोविंदय नमो नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करें। ऐसा करने से सुख-शांति बनी रहती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

साप्ताहिक राशिफल (22 से 28 अप्रैल, 2024): करियर और व्यवसाय में सफलता की नई उड़ान भरेंगी ये राशियां!

प्रेम जीवन, आर्थिक पक्ष, स्वास्थ्य, व्यक्तिगत जीवन, नौकरी, व्यवसाय जीवन, के किसी भी मोर्चे पर आने वाले 7 दिन से संबंधित भविष्यवाणी अगर आप जानना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि एस्ट्रोसेज के इस खास ब्लॉग में हम इसी विषय पर बात करेंगे। यहां आपको मेष से लेकर मीन राशि के जातकों की साप्ताहिक भविष्यवाणी प्रदान की जा रही है। 

सिर्फ इतना ही नहीं हमारे इस खास ब्लॉग में हम आपके आने वाले 7 दिनों में मनाए जाने वाले व्रत त्यौहार, पड़ने वाले ग्रहण गोचर, बैंक अवकाश, विवाह मुहूर्त, आदि की भी जानकारी देंगे। इन सभी महत्वपूर्ण बातों की जानकारी समेटे हमारा यह खास ब्लॉग शुरू करते हैं और सबसे पहले जान लेते हैं इस सप्ताह का हिंदू पंचांग क्या कहता है।

देशभर के ज्योतिषियों से बेहद ही कम दरों पर फोन पर करें बात और अपने वर्ष 2024 को बनाएँ और भी खास

इस सप्ताह का हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना 

सबसे पहले बात कर लें अप्रैल के चौथे सप्ताह के हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना की तो यह सप्ताह शुरू होगा शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को हस्त नक्षत्र के तहत वहीं सप्ताह का समापन कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मूल नक्षत्र के तहत हो जाएगा। 

इस सप्ताह पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी 

अपने व्यस्त जीवन में आप भी कोई त्यौहार या महत्वपूर्ण तिथि भूल न जाएँ इसलिए हम आपके सामने आने वाले सात दिनों में पड़ने वाले महत्वपूर्ण व्रत त्योहार की जानकारी भी आपको यहां प्रदान करने जा रहे हैं। तो चलिए जान लेते हैं के बीच कौन-कौन से व्रत और त्योहार पड़ने वाले हैं। 

  • 22 अप्रैल पृथ्वी दिवस 
  • 23 अप्रैल हनुमान जयंती, हनुमान जन्मोत्सव, चैत्र पूर्णिमा, चैत्र पूर्णिमा व्रत, चैत्र पूर्णिमा 
  • 24 अप्रैल से वैशाख प्रारंभ हो जाएगा, इस दिन इष्टि भी है 
  • 27 अप्रैल विकट संकष्टी चतुर्थी का व्रत किया जाएगा

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

ग्रहण और गोचर का सीधा प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि इस सप्ताह कौन-कौन से ग्रहों का गोचर होने वाला है और यह किस तरह से आपको प्रभावित करेंगे। इस सप्ताह में तीन महत्वपूर्ण ग्रहण का गोचर होने वाला है यह ग्रह हैं मंगल, शुक्र और बुध। जहां 23 अप्रैल को मंगल का मीन राशि में गोचर होगा वहीं 24 अप्रैल को शुक्र का मेष राशि में गोचर होगा जहां पहले से ही सूर्य मौजूद हैं और फिर 25 अप्रैल को मीन राशि में ही बुध मार्गी अवस्था में आ जाएंगे। इस अवधि में मीन राशि में मंगल और बुध की युति होगी और मेष राशि में सूर्य और शुक्र की युति होने जा रही है।

वहीं बात करें ग्रहण की तो इस सप्ताह में कोई भी ग्रहण नहीं लगने वाला है। 

22- 28 अप्रैल 2024: विवाह मुहूर्त 2024 

बात करें के इस तीसरे सप्ताह विवाह मुहूर्त की तो इस सप्ताह में केवल एक विवाह मुहूर्त पड़ रहा है जो की 22 अप्रैल को होगा। बात करें समय की तो 22 अप्रैल 2024 प्रातः 05:48 से रात्रि 10:00 चतुर्थी

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

22- 28 अप्रैल 2024: बैंक अवकाश 

बैंक होलीडेज की बात करें तो इस सप्ताह इस सप्ताह में कोई भी बैंक अवकाश नहीं पड़ने वाला है। 

इस सप्ताह जन्में कुछ मशहूर सितारों के जन्मदिन की जानकारी 

अब अंत में हम बात कर लेते हैं इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारों के जन्म के बारे में। तो अगर आपका भी जन्म अप्रैल के महीने में हुआ है तो हम अपने इस खास क्षेत्र में अप्रैल में जन्मे जातकों के व्यक्तित्व से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्यों पर नज़र डाल रहे हैं। चलिए ऐसे में जान लेते हैं कि अगर आप का भी जन्म अप्रैल के महीने में हुआ है तो क्या कुछ है आपके व्यक्तित्व की खास बातें। 

सबसे पहले अक्सर देखा गया है कि अन्य महीनों की तुलना में जिन लोगों का जन्म अप्रैल में होता है वह अपने करियर को लेकर ज्यादा सजग होते हैं। इन्हें चुनिंदा करियर में जाना ज्यादा पसंद नहीं होता है। यह जिस भी करियर में कदम रखते हैं उस में सफलता हासिल करते हैं। यूके में ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स के एक अध्ययन में पाया गया कि अप्रैल में पैदा हुए लोगों को कई अलग-अलग प्रकार के करियर में सफलता मिलती है। 

इसके अलावा अप्रैल के महीने में जन्म लेने वाले जातकों का स्वास्थ्य काफी उत्तम होता है। कोलंबिया विश्वविद्यालय के एक चिकित्सा अध्ययन के अनुसार, इस महीने में पैदा हुए लोगों में साल के बाकी महीनों में पैदा हुए लोगों की तुलना में हृदय, तंत्रिका संबंधी, श्वसन और प्रजनन संबंधी बीमारियों से प्रभावित होने की संभावना कम होती है। साथ ही अक्सर देखा गया है कि अप्रैल में जन्म लेने वाले लोग अपने जीवन को लेकर बहुत ही ज्यादा आशावादी होते हैं। एक शोध के मुताबिक अप्रैल के महीने में पैदा हुए लोग हाइपोथर्मिया में उच्च अंक प्राप्त करते हैं। हाइपोथर्मिया असल में आशावाद के लिए एक वैज्ञानिक शब्द होता है। ऐसे में अप्रैल के महीने में जन्म लेने वाले जातक बहुत ही ज्यादा आशावादी होते हैं और हर विपरीत परिस्थिति में भी आशा के किरण ढूंढ ही लेते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

अब बात करें इस सप्ताह में किन सितारों का जन्मदिन पड़ने वाला है तो, 

22 अप्रैल अनुराग सिंह 

30 अप्रैल मनोज बाजपाई, याना गुप्ता 

24 अप्रैल वरुण धवन, सचिन तेंदुलकर 

25 अप्रैल अरिजीत सिंह, अभिजीत सिंह 

26 अप्रैल मौसमी चटर्जी, निधि माधवन 

28 अप्रैल श्रवण जोशी, निखिल आडवाणी

यदि आप अपने फेवरेट सितारे की कुंडली देखकर उनके भविष्य के बारे में कुछ भी जानना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।

एस्ट्रोसेज की तरफ से इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

साप्ताहिक राशिफल 22- 28 अप्रैल 2024

अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह क्या कुछ लेकर आने वाला है:

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आप खुद को अवसाद या तनाव से ग्रस्त महसूस करेंगे। जिसके कारण आपके मन में कई ….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

प्रेम राशिफल के अनुसार, आपकी राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत महत्वपूर्ण ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आप अत्यधिक भावनात्मक दिखाई देंगे, जिसके कारण आपको अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखने ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप एक-तरफ़ा इश्क़ के चक्कर में, अपना बहुत सा वक़्त, ऊर्जा और धन तीनो ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह गर्भवती महिलाओं को खासतौर से, अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की ज़रूरत होगी। ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका स्वभाव यूँ तो खुशमिजाज़ रहेगा, परंतु न चाहते हुए भी आपके अपने ….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

सप्ताह की शुरुआत से अंत तक, कई ग्रहों का स्थान परिवर्तन होगा और यह वह समय होगा, जब आपका …. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

 इस सप्ताह आपका प्रियतम आपसे कई बेजा मांगे कर सकता है, जिसके बारे में ….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए, आपके द्वारा नियमित रूप से इस सप्ताह ध्यान व योग करना ….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका प्रेमी आपके तज़ुर्बे से किसी बेहतर सलाह की चाह करेगा, परंतु आप ……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

यदि आप किसी बड़ी बीमारी से पीड़ित थे तो, इस सप्ताह डॉक्टर की मेहनत और आपके घरवालों की सही ….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

प्रेम एक अद्वितीय अहसास है यह आपको इस सप्ताह समझ आ सकता है। लवमेट के साथ ….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह अपनी सेहत को लेकर, अपने भाग्य पर ज्यादा निर्भर न रहें और अपनी सेहत को सुधारने की …..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

यदि आप प्रेमी के साथ ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो, उस दौरान आपको अधिक फ़ोन का इस्तेमाल….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

मानसिक शान्ति के लिए, तनाव के कारणों का समाधान करें। क्योंकि इससे ही आप स्वयं को सेहतमंद …..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

इस राशि के कुछ प्रेमी जातक इस दौरान अपने पार्टनर से शादी की बात करते हुए, उनके ,…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

आपकी राशि के लोगों के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से, ये सप्ताह बेहद उत्तम रहेगा। क्योंकि इस दौरान आपको …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका प्रेमी और रोमांस, आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। जिससे आप …..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य, सामान्य से काफी बेहतर रहेगा। जिसके कारण आप बेहतर सेहत का आनंद ….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

सप्ताह की शुरुआत थोड़ा धीरे होगी, परंतु हफ्ते के मध्य भाग में आप खुद को अपने संगी….(विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ साप्ताहिक राशिफल

जीवन में किसी प्रकार की असुविधा, आपकी मानसिक शांति को ख़राब कर सकती है। ऐसे में बेहतर …. (विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ प्रेम राशिफल

यदि आप अभी तक सिंगल थे तो, आपको इस सप्ताह प्रेम जीवन की नई शुरुआत करने का ….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

ये सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से, बहुत अच्छा कहा जा सकता है। इस दौरान सेहत के प्रति आपकी लगन, …..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपकी लव लाइफ के दृष्टिकोण से, जीवन में आपको सुकून की प्राप्ति होने के …. (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!