Movie Review: दर्शकों को कितनी भाएगी परिणीति-सिद्धार्थ की ‘जबरिया जोड़ी’?

बॉलीवुड फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में 9 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में है। एक बार फिर ये दोनों सितारे साथ में दर्शकों को सिल्वर स्क्रीन में दिखाई देंगे। इससे पहले परिणीति और सिद्धार्थ ने 2014 में आई फिल्म ‘हँसी तो फँसी’ में काम किया था। हालाँकि यह फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर इतना कमाल नहीं कर पाई थी। लिहाज़ा इन दोनों बॉलीवुड सितारों को जबरिया जोड़ी से ख़ासा उम्मीदें होंगी। फिल्म की कहानी बिहार की ‘पकड़वा शादी’ की सच्ची घटना पर आधारित है। इसकी पटकथा संजीव के. झा ने लिखी है जो बिहार में जबरन किसी लड़के को पकड़कर उसकी शादी कराने की प्रथा से अच्छी तरह वाक़िफ़ हैं।

बहरहाल, फिल्म की कहानी सामाजिक घटना पर आधारित तो है ही, लेकिन सवाल तो ये है कि इसकी कहानी दर्शकों को सिनेमाघरों में खींच लाने में सफल हो पाएगी या नहीं। आइए ज्योतिषीय गणना के अनुसार, जानते हैं जबरिया जोड़ी का प्रदर्शन बॉक्स ऑफ़िस पर कैसा रहेगा।    

ज्योतिषीय गणना के अनुसार, जबरिया जोड़ी का बॉक्स ऑफ़िस में प्रदर्शन

इस फिल्म का ज्योतिषीय विश्लेषण फिल्म के नाम के पहले अक्षर या फिर यूँ कहें कि नाम राशि के आधार पर किया गया है। जो इस प्रकार है :

  • फिल्म रिलीज़ की तारीख़ – 9 अगस्त 2019
  • रिलीज़िंग का समय – 9 AM
  • रिलीजिंग स्थान– मुंबई
  • नामाक्षर/नाम राशि – J (नक्षत्र उत्तराषाढ़ा – 3)  (राशि – मकर)

उपरोक्त सूचना के आधार पर फिल्म की कुंडली को बनाया गया है। हालाँकि नाम राशि के अनुसार कुंडली में लग्न मकर राशि का माना गया है।

जबरिया जोड़ी

इस कुंडली के माध्यम से जानते हैं कि फिल्म जबरिया जोड़ी के ग्रह नक्षत्र फिल्म की सफलता के बारे में आख़िर क्या कहते हैं:

  • नाम के अनुसार फिल्म की नाम राशि मकर है। लग्न का स्वामी शनि कुंडली के 12वें भाव में केतु के साथ बैठा है।
  • फिल्म के पहले शो के दौरान शनि – शुक्र – शनि – सूर्य – बृहस्पति की विंशोत्तरी दशा है। यानि इसका अर्थ यह हुआ कि ये चारों ग्रह फिल्म की सफलता या इसकी असफलता के लिए उत्तरदायी होंगे।  
  • मेदिनी ज्योतिष में कुंडली का 12वाँ भाव निर्देशन, पटकथा या कहानी लेखन, जबकि सातवाँ भाव फिल्म की सफलता का कारक होता है।
  • कुंडली के 12वें भाव में शनि-केतु का योग फिल्म निर्देशक और लेखक के मूवी के प्रति समर्पित कार्य को दर्शा रहा है। यानि दर्शकों और समीक्षकों के द्वारा फिल्म की कहानी और उसके निर्देशन को सराहा जाएगा। जैसा कि मालूम है कि यह फिल्म समाज के एक स्याह पक्ष को पर्दे पर ला रही है। 
  • चूँकि सप्तम भाव यहाँ फिल्म की सफलता के लिए उत्तरदायी है तो इस भाव का विचार हमारे लिये आवश्यक है। इस भाव में कर्क राशि है जहाँ बुध, शुक्र और सूर्य इन तीन ग्रहों की युति बन रही है।
  • वैदिक ज्योतिष में ऐसा कहा जाता है कि जब सूर्य किसी ग्रह के साथ होता है तो उसके साथ वाले ग्रह अस्त हो जाते हैं। यानि सप्तम भाव में सूर्य के साथ बैठे बुध और शुक्र अस्त अवस्था में हैं। ऐसी स्थिति में कुंडली का सातवाँ भाव कमज़ोर है।
  • हालाँकि अच्छी बात यह है कि ग्यारहवें भाव में बैठा बृहस्पति ग्रह सप्तम भाव को देख रहा है। गुरु की दृष्टि सातवें भाव के नकारात्मक प्रभाव को दूर रही है।

निष्कर्ष

ज्योतिषीय गणना के आधार पर कुंडली का विश्लेषण करने के बाद यह कहा जा सकता है कि सिद्धार्थ और परिणीति चोपड़ा की ये फिल्म जबरिया जोड़ी बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाने में बहुत ज्यादा कामयाब नहीं हो पाएगी। बॉक्स ऑफ़िस पर इसका प्रदर्शन सामान्य रहेगा। 

एस्ट्रोसेज की ओर से फिल्म जबरिया जोड़ी की स्टार कास्ट और पूरी टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.