किन खूबियों के चलते जेपी नड्डा बने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष अमित शाह के गृह मंत्री बन जाने के बाद अब जेपी नड्डा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया है। जेपी नड्डा बीजेपी के पहले कार्यकाल के दौरान मंत्रिमंडल मे शामिल थे लेकिन इस बार उन्हें मंत्रिमंडल में कोई जगह नहीं दी गई। तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि उन्हें संगठन की ज़िम्मेदारी दी जाएगी।

अमित शाह की जगह लेंगे नड्डा

जेपी नड्डा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का फैसला बीते सोमवार, 17 जून को बीजेपी के संसदीय बोर्ड में लिया गया। इस बैठक में शामिल बीजेपी के वरिष्ठ नेता व वर्तमान के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी ने कई चुनावों में जीत हासिल की। प्रधानमंत्री ने अब उनको गृह मंत्रालय की ज़िम्मेदारी सौंपी है और बीजेपी के संसदीय बोर्ड ने नड्डा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष चुना है।

जेपी नड्डा की ये ख़ूबियाँ बनाती हैं उन्हें खास

जेपी नड्डा के बारे में कहा जाता है कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी की पसंद के साथ-साथ उनको संघ का भी समर्थन हासिल है। उनके बारे में भी यह बात भी आम है कि वह ज़मीन से जुड़े हुए नेता हैं और लो प्रोफाइल बनकर रहते हैं। उन्होंने बीते समय में कई जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है। 2019 में उनके पास उत्तर प्रदेश का प्रभार था और पार्टी ने यहां 62 सीटों पर जीत दर्ज की। चुनाव प्रबंधन के मामले में भी नड्डा अमित शाह से कहीं कम नहीं हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.