साप्ताहिक राशिफल से जानें 14 से 20 जून तक का सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा

साल 2021 का जून महिना अपने मध्य में पहुँचने वाला है। ऐसे में आइये देखते हैं कि आने वाला सप्ताह आपकी राशि अनुसार आपके लिए क्या कुछ नया लेकर आने वाला है।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहतर रहने की संभावना है। स्वास्थ्य के लिहाज से देखा जाये तो आपको गले से जुड़ी तकलीफ हो सकती है। इस सप्ताह आपका मेल मिलाप समाज के प्रतिष्ठित लोगों से होने की उम्मीद है जो आपके लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा। पारिवारिक जीवन के लिहाज से यह अवधि सुखद रहेगी। किसी पुराने रिश्तेदार से मुलाक़ात होने की संभावना है जिससे घर का माहौल सुखद रह सकता है। सरकारी नौकरी कर रहे जातकों के पदोन्नति के योग बन रहे हैं। साथ ही मनचाहे स्थानांतरण के भी आसार हैं। वैवाहिक जीवन के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए सुखद रहने की संभावना है। जीवनसाथी के स्वभाव में सकारात्मक बदलाव को देख कर मन प्रसन्न रह सकता है।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है और ऐसा तभी समभाव है जब आप अपने आदतों में सुधार लाएंगे। आर्थिक जीवन के दृष्टिकोण से भी वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह सतर्क रहने की जरूरत है। आशंका है कि इस सप्ताह आपको आपकी लापरवाही की वजह से आर्थिक नुकसान उठाना पड़े। इस वजह से दस्तावेज़ से जुड़े किसी भी कार्य को तसल्ली से पहले देख और समझ लें तो वही बेहतर है। पारिवारिक जीवन सुखद रहने की संभावना है। किसी नए मेहमान के आने के योग बन रहे हैं जिससे घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। करियर के लिहाज से यह समय आपके लिए अच्छा नजर आ रहा है। विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं। वहीं वैवाहिक जीवन में आपका आपके जीवनसाथी के ऊपर विश्वास और भी मजबूत हो सकता है। आप दोनों एक दूसरे के साथ बेहतर समय बिताते नजर आ सकते हैं।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से उत्तम रहने की संभावना है। आर्थिक लिहाज से यह सप्ताह आपको राहत देने वाला सिद्ध हो सकता है। पूर्व के किसी विवाद जो धन से जुड़ा था, उसमें राहत मिलने की उम्मीद कर सकते हैं। हालांकि दूसरी तरफ इस सप्ताह आपका किसी करीबी से किसी बात पर मतभेद हो सकता है जिसकी वजह से मानसिक तनाव में वृद्धि हो सकती है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि इस अवधि में आप शांति से अपनी बात किसी के सामने रखने का प्रयत्न करें। वहीं करियर के लिहाज से इस सप्ताह आपको स्वयं के अंदर आत्मविश्वास की कमी महसूस हो सकती है जिसकी वजह से आप कार्यस्थल पर कई मौकों को गंवा सकते हैं। वहीं वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी से किसी पुरानी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि इस सप्ताह छोटी-छोटी बातों पर जीवनसाथी की शिकायत करने से परहेज करें।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से सकारात्मक सिद्ध होने की संभावना है। आर्थिक दृष्टिकोण से कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। धन संचय करने में दिक्कत आ सकती है जिसकी वजह से लोन या ऋण संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए फिजूलखर्ची को कम करने की कोशिश करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा। पारिवारिक जीवन सुखद रह सकता है। परिवार के साथ किसी पिकनिक पर जाने का प्लान बन सकता है जिससे माहौल खुशनुमा रह सकता है। कार्यक्षेत्र में इस सप्ताह आप अपने प्रतिद्वंदियों को हराने में सक्षम रह सकते हैं जिसकी वजह से आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। वहीं वैवाहिक जीवन में इस सप्ताह आपके संबंध आपके ससुराल पक्ष से मधुर हो सकते हैं। जीवनसाथी के साथ कुछ सुकून के पल बिताने की संभावना है जिसकी वजह से आप दोनों के रिश्ते और भी मजबूत होंगे।

सिंह राशि

सेहत के लिहाज से सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह थोड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। फिजूलखर्ची पर लगाम लगाने की जरूरत है तभी धन संचय करने में सफल रह सकेंगे अन्यथा आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ सकता है। पारिवारिक जीवन में हल्के उतार चढ़ाव के बावजूद भी इसके शांतिपूर्ण रहने की संभावना है। माता पिता का सहयोग मिलेगा। वहीं व्यापार से जुड़े जातकों को माता पिता से आर्थिक सहयोग मिलने की भी संभावना है। करियर के लिहाज से यह सप्ताह पिछले सप्ताह से बेहतर रह सकता है। वहीं वैवाहिक जीवन के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए काफी सुखद रहने की संभावना है। रोमांस चरम पर रह सकता है जिसकी वजह से आप दोनों के संबंध और भी प्रगाढ़ होंगे।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह सलाह दी जाती है कि वे अगर अपना स्वास्थ्य बेहतर रखना चाहते हैं तो तले-भुने खाने से खुद को दूर रखें।आर्थिक दृष्टिकोण से इस सप्ताह आपको अचानक से ही कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिसकी वजह से आप जल्दबाज़ी में कहीं निवेश करने का फैसला ले सकते हैं। हालांकि आपको सलाह दी जाती है कि निवेश से जुड़े कोई भी फैसले सोच-समझ कर ही लें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है। पारिवारिक जीवन सुखद रहने की संभावना है। घर में हंसी मज़ाक का माहौल आपके मन को भी प्रसन्न रख सकता है। करियर के लिहाज से इस सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र में भाग्य का भी साथ मिलने की संभावना है जिसकी वजह से आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में बेहतर ढंग से सफल रह सकते हैं। वहीं वैवाहिक जीवन में उतारचढ़ाव की स्थिति बनी रह सकती है। हालांकि आपको अपने जीवनसाथी के ऊपर विश्वास बनाए रखने की जरूरत है।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह सामान्य रहने की उम्मीद है। साथ ही इस सप्ताह आपके स्वभाव में भी सकारात्मक बदलाव दिखाई दे सकते हैं। इस सप्ताह आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय बिताते नजर आ सकते हैं। परिवार के साथ किसी छोटी यात्रा के भी योग बन रहे हैं जो कि सुखद रह सकता है। आर्थिक लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने की संभावना है। विभिन्न स्रोतों से धन लाभ के योग बन रहे हैं जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है। निवेश करने के लिए भी यह समय उत्तम रह सकता है। कार्यक्षेत्र में इस सप्ताह आप काफी जोश के साथ लक्ष्यों को पूरा करने को तत्पर दिखाई दे सकते हैं। हालांकि काम पर अधिक ध्यान देने की वजह से परिवार को समय देने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं वैवाहिक जीवन के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए बेहतर रहने की संभावना है। जीवनसाथी के करीब जाने की कोशिश करते नजर आ सकते हैं। वैवाहिक जीवन के पुराने मतभेद को मिटाने के लिए यह सप्ताह उत्तम समय है।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों का स्वास्थ्य बेहतर रहने की संभावना है। आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी जिसकी वजह से जीवन के महत्वपूर्ण फैसलों को लेने में आप बेहतर स्थिति में खुद को पा सकते हैं। आर्थिक लिहाज से इस सप्ताह आपको सतर्क रहने की जरूरत है। आशंका है कि इस दौरान आपके रुपये-पैसे चोरी हो सकते हैं। इसके अलावा किसी मशीन के खराब होने की वजह से भी खर्च बढ़ सकता है। करियर के लिहाज से यह सप्ताह अच्छा रह सकता है। हालांकि करियर से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पूर्व एक बार माता-पिता से अवश्य सुझाव लें। वैवाहिक जीवन के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए यादगार रह सकता है। जीवनसाथी का सहयोग तो मिलेगा ही, इसके साथ-साथ जीवनसाथी से किसी प्रकार का सरप्राइज़ भी मिल सकता है जिसकी वजह से आपका मन प्रसन्न रहेगा।

धनु राशि

स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह धनु राशि के जातकों के लिए सुखद रहने की संभावना है। वृद्ध जातकों को घुटने व हाथ से संबंधित किसी पुराने रोग से छुटकारा मिल सकता है। घर से दूर रह कर काम करने वाले धनु राशि के जातकों को किसी कारणवश बजट से अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि फिजूलखर्ची पर लगाम लगाने की कोशिश करें अन्यथा आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वहीं पारिवारिक जीवन में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रह सकती है। कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार का धोखा मिलने की आशंका है। संभव है कि आपके द्वारा किए गए कार्य का श्रेय आपका कोई सहकर्मी लेने की कोशिश करे जो कि आपके लिए नकारात्मक स्थिति पैदा कर सकता है। वहीं वैवाहिक जीवन में आपके बेपरवाह स्वभाव की वजह से आपका जीवनसाथी आपसे रुष्ट हो सकता है। 

ये भी पढ़ें : कुंडली में सूर्य के ये तीन शुभ योग बदल सकते हैं आपकी ज़िन्दगी, जानें इनका महत्व

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह उतना बेहतर नहीं रहने की आशंका है। न चाहते हुए भी इस सप्ताह आप खुद को नकारात्मक परिस्थितियों मेन घिरा हुआ पा सकते हैं। आर्थिक दृष्टिकोण से भी इस सप्ताह आप समस्याओं का सामना करते नजर आ सकते हैं जिसकी वजह से कई जरूरी कार्य अधूरे रह सकते हैं। पारिवारिक जीवन में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रह सकती है जिसकी वजह से आपका मन उदास रह सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके व्यवहार की वजह से आपके सहकर्मी आपसे रुष्ट हो सकते हैं जिसकी वजह से आपकी छवि को भी नुकसान पहुँच सकता है। वहीं वैवाहिक जीवन में इस सप्ताह आप परिवार के विस्तार की योजना बना सकते हैं।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने खानपान का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है अन्यथा सेहत खराब हो सकती है। आर्थिक लिहाज से आपके करीबी आपको किसी निवेश का सुझाव दे सकते हैं लेकिन आपको सलाह दी जाती है कि आप निवेश करने से पहले एक बार उसके नकारात्मक पहलुओं पर अवश्य गौर कर लें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है। मुमकिन है कि इस सप्ताह आप स्वयं को घरेलू कार्य में व्यस्त पाएं जिसकी वजह से आपको शारीरिक थकान महसूस हो सकती है। वहीं वैसे जातक जो व्यापार कर रहे हैं उन्हें किसी पुराने निवेश में घाटा होने की आशंका है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि आप विपरीत परिस्थिति के लिए स्वयं को तैयार रखें। वहीं इसका असर आपके वैवाहिक जीवन पर पड़ सकता है। हालांकि आपको सुझाव दिया जाता है कि वैवाहिक जीवन और कारोबारी जीवन को जितना अलग रखेंगे उतना सुखी जीवन व्यतीत कर सकेंगे।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से शुभ रहने की संभावना है। पुरानी बीमारी से भी छुटकारा मिलने के योग बन रहे हैं। आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है जिसकी वजह से आप घर के लिए कुछ ख़रीदारी भी करते नजर आ सकते हैं। इसकी वजह से घर में भी काफी खुशनुमा माहौल बना रह सकता है। यह सप्ताह आपके लिए पारिवारिक जीवन के लिहाज से सुखद रहने की संभावना है। घर के सदस्यों के बीच आपको भाईचारा और प्रेम में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है जिसकी वजह से आपका मन प्रसन्न रह सकता है। कार्यक्षेत्र में आप अपनी नीतियों से सफल रह सकते हैं लेकिन आपकी और ज्यादा पाने की चाह आपको खुश नहीं होने देगी। वैवाहिक जीवन के लिहाज से इस सप्ताह मीन राशि के जातकों को अपने जीवनसाथी को पहले से ज्यादा स्नेह देने की जरूरत पड़ सकती है। आप उन्हें कोई उपहार लाकर दें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। आपका दिन शुभ हो।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.