दूरसंचार कंपनी वोडाफोन अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया प्लान लेकर आयी है। कंपनी के इस प्लान में उपभोक्ताओं को मात्र 299 रूपये ख़र्च होंगे जिसके बदले उन्हें 70 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग और 3जीबी 4G/3G डेटा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा इसी प्लान के तहत ग्राहकों को 1 हज़ार SMS की सुविधा भी दी जा रही है। आपको बता दें कि हाल ही में वोडाफोन ने ढेरों प्लान्स को लॉन्च किया था और ये नया प्लान भी उन्हीं प्लान्स का एक हिस्सा है।
वोडाफोन का ये प्लान भी है ख़ास
टेलीकॉमटॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अपना यह प्लान कम डेटा उपयोग करने वाले ग्राहकों को ध्यान में रखकर बाज़ार में उतारा है। आपको बता दें कि हाल ही में वोडाफोन ने अपने ग्राहकों के लिए 229 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को पेश किया था। इस प्लान के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स का फायदा दिया गया है। साथ ही इस प्लान में 299 रुपये वाले प्लान की तुलना में अधिक डेटा यूजर्स को दिया गया है।
लेकिन इस प्लान की वैधता केवल 28 दिनों की है। इस प्लान को लेने वाले ग्राहकों को रोज 2GB डेटा दिया जा रहा है। इस लिहाज से इसमें कुल 56GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा। प्लान में ग्राहकों को फ्री कॉलिंग और डेटा के अलावा रोज़ाना 100 एसएमएस भी मिल रहे हैं। इसके अलावा उपभोक्ताओं को वोडाफोन प्ले ऐप का भी फायदा मिलेगा। इस प्ले ऐप के जरिए ग्राहक फ्री लाइव टीवी, मूवीज और कई अन्य वीडियो कॉन्टेंट को देख सकेंगे।
आपको बता दें कि जब से रिलायंस इंडस्ट्री का जियो बाज़ार में आया है। इससे कई टेलिकॉम कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इसी नुकसान की भरपाई के लिए और अपना वजूद वापिस पाने के लिए और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनियां तरह-तरह के प्लान्स को लेकर आ रही हैं।