नए साल में खूब बजेंगी शहनाइयां, विवाह मुहूर्तों से भरा होगा वर्ष 2025!

विवाह मनुष्य जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है और इसके बिना प्रत्येक व्यक्ति का जीवन अधूरा रहता है। जब कोई इंसान विवाह बंधन में बंधने का फैसला करता है, तो वह एक ऐसे रिश्ते की तरफ कदम बढ़ाता है जो जन्म-जन्मांतर का होता है। हालांकि, हिंदू धर्म में विवाह को बेहद पावन एवं पवित्र माना जाता है और यह सात जन्मों का बंधन कहा गया है। विवाह सभी 16 संस्कारों में से सर्वाधिक महत्वपूर्ण संस्कार है इसलिए शादी-विवाह को सदैव शुभ मुहूर्त में ही किया जाना चाहिए क्योंकि यह सुखी वैवाहिक जीवन के निर्धारण में विशेष भूमिका निभाता है। इसी क्रम में, अगर आप आने वाले नए साल अर्थात वर्ष 2025 में विवाह करने का सोच रहे हैं, तो हमारा यह ब्लॉग आपके लिए ही तैयार किया गया है इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़ना जारी रखें। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

अगर आप वर्ष 2025 में शादी करने के लिए विवाह का कोई शुभ मुहूर्त देख रहे हैं या फिर आपके परिवार का कोई सदस्य विवाह योग्य हैं और आप उसके लिए शादी की तारीख़ ढूंढ रहे हैं, तो हम आपको यहां विवाह मुहूर्त प्रदान कर रहे हैं। बता दें कि एस्ट्रोसेज के इस लेख को विशेष रूप से अनुभवी ज्योतिषियों द्वारा ग्रह-नक्षत्रों की गणना के आधार पर तैयार किया गया है। साथ ही, आपको विवाह मुहूर्त के निर्धारण और इससे जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में भी विस्तारपूर्वक प्राप्त होगी। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

विवाह मुहूर्त 2025 क्यों है जरूरी?

जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि हिंदू धर्म में 16 संस्कारों का वर्णन मिलता है और इन्हीं में से एक है विवाह संस्कार। ऐसा माना जाता है कि जब कोई भी व्यक्ति शादी करता है, तो सिर्फ वर और वधू ही जन्म-जन्मांतर के बंधन में नहीं बंधते हैं, बल्कि यह दो परिवारों को आपस में जोड़ने का भी काम करता है। बता दें कि सनातन धर्म में विवाह जैसे शुभ कार्य को कभी भी अशुभ मुहूर्त में करने से बचना चाहिए क्योंकि वर-वधू के जीवन पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। यही वजह है कि विवाह को हमेशा शुभ मुहूर्त में ही किया जाता है। 

विवाह में सबसे पहले गुण मिलान करने का विधान है और इसके बिना शादी-विवाह की बात आगे नहीं बढ़ती है। इसी प्रकार, विवाह में शुभ मुहूर्त को भी महत्वपूर्ण माना जाता है। विवाह तिथि के निर्धारण में सर्वप्रथम शुभ मुहूर्त को ही देखा जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं, ज्योतिष की बात करें तो, विवाह संस्कार को संपन्न करने के लिए प्रेम और विवाह के कारक ग्रह शुक्र देव का भी उदित अवस्था में होना बहुत जरूरी होता है, अन्यथा शादी को टाल दिया जाता है। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वर्ष भर में विवाह के ये 5 मुहूर्त होते हैं अबूझ 

धर्मशास्त्रों एवं ज्योतिष के जानकर भले ही अबूझ मुहूर्त के बारे में जानते होंगे, लेकिन आज भी ऐसे बहुत कम लोग हैं जिन्हें अबूझ मुहूर्त के बारे में पता होगा। आपके मन में भी सवाल उठ रहे होंगे कि आख़िर ये अबूझ मुहूर्त क्या होते हैं और क्यों इन्हें इतना महत्व दिया जाता है? तो आइए जानते हैं अबूझ मुहूर्त के बारे में।

अबूझ मुहूर्त ऐसे दिन होते हैं जब दिन में कोई शुभ मुहूर्त न होते हुए भी मांगलिक काम बिना सोचे-समझे किए जा सकते हैं। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, प्रत्येक वर्ष में इस तरह के कुल पांच सिद्ध मुहूर्त बताए गए हैं जिनके अंतर्गत देवउठनी एकादशी, बसंत पंचमी, फुलेरा या फुलरिया दूज, अक्षय तृतीया और विजयादशमी जैसी शुभ तिथियां आती हैं। इन पांच दिनों में कोई शुभ मुहूर्त न होते हुए भी बिना देखे विवाह जैसे मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं क्योंकि इन्हें अपने आप में सिद्ध मुहूर्त माना जाता है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कैसे किया जाता है विवाह मुहूर्त का निर्धारण?

एक बार जब वर-वधू के कुंडली मिलान या गुण मिलान करने के बाद रिश्ता पक्का हो जाता है, तो उसके पश्चात सबसे पहले विवाह के लिए शुभ मुहूर्त देखा जाता है। इस क्रम में, जन्म राशि पर आधारित विवाह मुहूर्त प्राप्त करने के लिए तिथि, नक्षत्र, वार और समय को निकाला जाता है और इसको ही विवाह मुहूर्त कहा जाता है। साथ ही, जिस चंद्र नक्षत्र में वर-वधू का जन्म होता है, उस नक्षत्र के चरण के तहत आने वाले अक्षर का भी उपयोग विवाह की तिथि निर्धारित करने के लिए किया जाता है। बता दें कि शादी-विवाह के लिए लड़का-लड़की की राशियों में से एक जैसी ही तिथि का चुनाव विवाह मुहूर्त के लिए किया जाता है।

वर्ष 2025 में 55 मुहूर्त होंगे विवाह के लिए सबसे शुभ 

अगर हम बात करें इस साल के विवाह मुहूर्त की तो, नए साल अर्थात वर्ष 2025 में विवाह मुहूर्त की संख्या में पिछले वर्ष 2024 की तुलना में थोड़ा अंतर देखने को मिल रहा है। हालांकि, यह अंतर बहुत ज्यादा नहीं है जहां वर्ष 2024 में विवाह के लिए 58 मुहूर्त उपलब्ध थे, तो वहीं इस साल विवाह के लिए वर्ष भर में 55 शुभ मुहूर्त उपलब्ध है। अगर हम देवशयनी एकादशी से देवउठनी एकादशी की अवधि अर्थात चातुर्मास को हटा दें, तो साल 2025 शादी-विवाह की दृष्टि से बेहद ख़ास रहेगा। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

विवाह मुहूर्त 2025: देखें कौन से महीने में कब-कब है विवाह के शुभ मुहूर्त

जनवरी 2025 में विवाह के शुभ मुहूर्त

वर्ष 2025 में जनवरी माह के विवाह मुहूर्त देखने के लिए क्लिक करें।  

फरवरी 2025 में विवाह के शुभ मुहूर्त

वर्ष 2025 में फरवरी माह के विवाह मुहूर्त देखने के लिए क्लिक करें।  

मार्च 2025 में विवाह के शुभ मुहूर्त   

वर्ष 2025 में मार्च माह के विवाह मुहूर्त देखने के लिए क्लिक करें।  

अप्रैल 2025 में विवाह के शुभ मुहूर्त   

वर्ष 2025 में अप्रैल माह के विवाह मुहूर्त देखने के लिए क्लिक करें।  

मई 2025 में विवाह के शुभ मुहूर्त   

वर्ष 2025 में मई माह के विवाह मुहूर्त देखने के लिए क्लिक करें।  

जून 2025 में विवाह के शुभ मुहूर्त   

वर्ष 2025 में जून माह के विवाह मुहूर्त देखने के लिए क्लिक करें।  

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

जुलाई 2025 में विवाह के शुभ मुहूर्त   

वर्ष 2025 में जुलाई माह के विवाह मुहूर्त देखने के लिए क्लिक करें।  

अगस्त 2025 में विवाह के शुभ मुहूर्त

वर्ष 2025 में अगस्त माह के विवाह मुहूर्त देखने के लिए क्लिक करें।  

सितंबर 2025 में विवाह के शुभ मुहूर्त   

वर्ष 2025 में सितंबर माह के विवाह मुहूर्त देखने के लिए क्लिक करें।  

अक्टूबर 2025 में विवाह के शुभ मुहूर्त

वर्ष 2025 में अक्टूबर माह के विवाह मुहूर्त देखने के लिए क्लिक करें।  

नवंबर 2025 में विवाह के शुभ मुहूर्त   

वर्ष 2025 में नवंबर माह के विवाह मुहूर्त देखने के लिए क्लिक करें।  

दिसंबर 2025 में विवाह के शुभ मुहूर्त

वर्ष 2025 में दिसंबर माह के विवाह मुहूर्त देखने के लिए क्लिक करें

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. दिसंबर 2025 में विवाह के कितने मुहूर्त है?

विवाह मुहूर्त 2025 के अनुसार, दिसंबर में शादी-विवाह के 3 मुहूर्त उपलब्ध हैं। 

2. क्या चातुर्मास में विवाह कर सकते हैं? 

नहीं, चातुर्मास के इन चार महीनों में शुभ एवं मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं। 

3. एक वर्ष में कितने अबूझ मुहूर्त होते हैं?

ज्योतिष के अनुसार, एक साल में कुल 5 अबूझ मुहूर्त आते हैं। 

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.