वास्तु शास्त्र : वो तीन कार्य जिन्हें सुबह-सवेरे करने से मिलते हैं नकारात्मक फल

वास्तु शास्त्र का मानना है कि हर दिशा पर किसी न किसी देवता का आधिपत्य है और इन दिशाओं में रखी जाने वाली वस्तु अपने आकार और स्वभाव की वजह से ऊर्जा पैदा करती है जो कि हमारे जीवन पर नकारात्मक या सकारात्मक प्रभाव डालती है। इस सकारात्मक या नकारात्मक ऊर्जा का हमारे स्वभाव, स्वास्थ्य और कार्य पर बहुत प्रभाव पड़ता है। वो तमाम जगहें जहां हम जाते हैं, रहते हैं या अपना ज़्यादातर समय व्यतीत करते हैं, वहाँ ये ऊर्जा मौजूद रहती है और हमारे जीवन पर अपना प्रभाव डालती है।

जीवन से जुड़ी समस्याओं का समाधान जानने के लिए हमारे विद्वान ज्योतिषियों से अभी करें फोन पर बात

यही वजह है कि वास्तु शास्त्र में कुछ नियमों के प्रावधान हैं जिन्हें अपने जीवन में अपनाकर हम अपने जीवन से नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको इस लेख में उन तीन कार्यों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें सुबह-सुबह करना वास्तु शास्त्र के अनुसार निषेध माना गया है। 

जूठे बर्तन

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर कोई जातक सुबह सवेरे जूठे बर्तन को देखता है तो उस पर नकारात्मक ऊर्जा हावी हो जाती है। ऐसे में उस जातक का पूरा दिन खराब जा सकता है। यही वजह है कि वास्तु शास्त्र में यह प्रावधान है कि रात में ही जूठे बर्तनों को धो दिया जाना चाहिए। रात भर रसोई घर में जूठे बर्तन छोड़ना जीवन में दरिद्रता लाता है। साथ ही अगर सुबह इन पर नजर पड़ जाये तो बने बनाए कार्य बिगड़ जाते हैं। अगर किसी वजह से आप रात में जूठे बर्तन साफ करने में असमर्थ हैं तो कोशिश ये रहनी चाहिए कि आप जूठे बर्तनों को ऐसे स्थान पर रखें कि आपकी नजर सुबह-सुबह इस पर न जाए।

परछाई

वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी भी जातक को सुबह-सुबह किसी भी मनुष्य की परछाई नहीं देखना चाहिए वरना इससे नकारात्मक फल प्राप्त होते हैं। सुबह सवेरे स्वयं की परछाई तक को देखना वास्तु शास्त्र में निषेध माना गया है। इससे किसी भी जातक के जीवन में मानसिक तनाव बढ़ता है और उसके स्वभाव में नकारात्मकता आने लगती है। जाहिर है कि जातक इससे चिड़चिड़ा होगा और उसके घर में इस वजह से कलह भी बढ़ सकता है। इसके अलावा यह भी कोशिश रहे कि सुबह उठते ही आपकी नजर किसी जंगली जानवर की तस्वीर पर न पड़े। वास्तु शास्त्र में जंगली जानवर की तस्वीर को सुबह-सुबह देखना भी नकारात्मक माना गया है। ऐसे में अगर आपके घर में किसी जंगली जानवर की तस्वीर हो जैस्पर आपकी सुबह सुबह नजर जाती है तो उसे बदल दें। 

ये भी पढ़ें : वास्तु उपाय : घर के मुख्य द्वार से जुड़े ये उपाय आपका जीवन खुशियों से भर देंगे

आईना

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि किसी भी जातक को सुबह उठ कर स्वयं का चेहरा नहीं देखना चाहिए। इससे जातक के जीवन में परेशानियां बढ़ती हैं। यही वजह है कि वास्तु शास्त्र में शयन कक्ष में आईना किसी ऐसी जगह पर लगाने का प्रावधान नहीं है जहां सुबह उठते ही उस पर नजर जाए। यदि आपके घर में ऐसी किसी स्थान पर आईना मौजूद है तो जितनी जल्दी हो सकता है आप इसका स्थान बदल डालें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.