जानें, नमक से कैसा होगा आपके घर का वास्तुदोष दूर

व्यक्ति के जीवन में नेगेटिव और पॉजिटिव एनर्जी बहुत महत्वपूर्ण है। इसके प्रभाव और दुष्प्रभाव के कारण व्यक्ति अनजाने में सुख की अनुभूति भी करता है, तो दुख भी भोगता है।  हम सभी के घर का वास्तु नेगेटिव एनर्जी और पॉजिटिव एनर्जी के इर्द-गिर्द घूमता है।  घर में रखी हुई हर चीज हमें पॉजिटिव एनर्जी देती है, तो वहीं अनजाने में ही सही लेकिन कुछ चीजों की वजह से हमारे घर में नेगेटिव एनर्जी को बढ़ावा मिलता है। इन्हीं दोषों को दूर करने के लिए वास्तु में कुछ उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से घर का वास्तुदोष मिटता है, और को सराकात्मक ऊर्जा प्रदान करता है। आज आपको नमक से घर के वास्तुदोष को दूर करने का उपाय बताएंगे। वास्तु में नमक का बेहद महत्वपूर्ण स्थान है, घर के वास्तुदोष को दूर करने के लिए यह उपाय बेहद कारगार साबित होंगे।  नमक से किया गया यह उपाय आपके घर को पॉजिटिव एनर्जी से भर देगा और घर की निगेटिव एनर्जी को खत्म कर देगा । 

स्नान घर का वास्तु दोष कम करें

यदि आपके स्नानघर में वास्तु दोष है, तो आप कांच की कटोरी में थोड़ा सा नमक लें, और उसे स्नान घर के एक कोने में रख दे।  याद रहे नमक वाली भरी कटोरी ऐसी जगह रखें, जिससे उस नमक को कोई छू न सकें, और समय-समय पर उस नमक को बदलते रहें।  ऐसा करने से आपके स्नानघर की सारी नेगेटिव एनर्जी दूर हो जाएगी और वास्तु दोष मिट जाएगा।  स्नान घर का वास्तु दोष ठीक होने पर आपको स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से भी मुक्ति मिलेगी और मानसिक परेशानियां भी दूर होगी।  क्योंकि यह उपाय आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा लेकर आएगा। 

स्नान करते वक्त करें नमक का उपयोग

यदि आपको कभी थकान और उदासी महसूस हो रही है।  तो आप स्नानघर में नहाने वाले पानी में नमक मिलाकर उस पानी से नहाए।  ऐसा करने से आपको तरोताजा महसूस होगा और आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। आपकी सारी थकान मिट जाएगी और आप खुद को बेहतर महसूस करने लगेंगे। यह उपाय आपके दिमाग को भी पूरी तरह से पॉजिटिव बना देगा, और आपकी नेगेटिविटी को दूर कर देता है। 

नमक के पानी का इस्तेमाल

वास्तु में नमक का बेहद खास स्थान है आप थोड़े से पानी में नमक को खोलकर अगर उसे जगह-जगह रखते हैं अपने घर की सभी दिशाओं की तरफ और उसे समय-समय पर बदलते रहते हैं तो यह करने से आपके घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी और नकारात्मक ऊर्जा नहीं आ पाएगी

नमक से करें सफाई

वास्तु में नमक की शक्ति को सबसे ज्यादा माना गया है। घर के बहुत सारे काम में नमक का इस्तेमाल किया जाता है। नमक से घर में रखी हुई मूर्तियां या फिर अलग-अलग धातु से बनी हुई सजावटी वस्तुओं को भी साफ करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। 

लौंग और नमक का इस्तेमाल

नमक में लौंग मिलाकर रखने से घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है। कांच की कटोरी में थोड़ा सा नमक लेकर उसमें 4-5 टुकड़ा लॉन्ग डालें, फिर उसे घर के किसी कोने में रख दें। इस उपाय को करने से आपके घर में पैसों से जुड़ी हुई समस्या कभी नहीं आएगी, और आपके घर के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी। नमक और लौंग का उपयोग करने से घर की नकारात्म उर्जा का नाश होता है। ऐसा करने से आपके घर का माहौल भी अच्छा बना रहेगा।  इसके अलावा आप नमक के पानी में लौंग मिलाकर घर के कोने-कोने में छिड़काव भी कर सकते हैं,  यह उपाय भी आपके घर को सकारात्मक ऊर्जा से भर देगा और और घर के वातावरण को खुशनुमा बना देगा। 

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.