हिंदू धर्म में तुलसी का विशेष महत्व बताया गया है। पूजा पाठ से लेकर किसी भी मांगलिक कार्य में तुलसी को शामिल भी किया जाता है। इसके अलावा भगवान विष्णु को तुलसी बेहद प्रिय होती है और ऐसे में उनकी पूजा में तुलसी को शामिल करना बेहद ही शुभ होता है। यही वजह है कि हिंदू धर्म में विश्वास रखने वाले अधिकतर लोगों के घरों में तुलसी का पौधा मौजूद होता है और लोग नियमित रूप से तुलसी की पूजा करते हैं।
कहा जाता है जिस घर में तुलसी की नियमित पूजा होती है उस घर की नींव हमेशा मजबूत रहती है, लोगों के बीच में प्यार बना रहता है, सुख समृद्धि आती है, ऐसे घरों में कलेश नहीं होता है। खैर यह तो रही तुलसी से जुड़ी मान्यता। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि, तुलसी की ही तरह तुलसी माला को भी हिंदू धर्म में विशेष महत्व दिया गया है। कहते हैं तुलसी की माला सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है। आज अपने इस विशेष आर्टिकल में तुलसी की माला का स्वास्थ्य पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव के बारे में जानते हैं और साथ ही जानते हैं कि तुलसी की माला क्यों और किन्हें अवश्य पहननी चाहिए।
जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट
तुलसी माला पहनने से मिलने वाला लाभ
तुलसी माला के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यदि भगवान विष्णु के भक्त तुलसी की माला धारण करें तो उन्हें जीवन में शुभ परिणाम हासिल होता है। जिन लोगों के गले में तुलसी की माला होती है उनका मन शांत होता है, आत्मा पवित्र होती है, ऐसे लोग छल कपट नहीं करते हैं और साथ ही संशय में भी नहीं पड़ते हैं।
यह भी पढ़ें: भगवान हनुमान को क्यों चढ़ाते हैं तुलसी की माला, जानिए इसके पीछे का रहस्य
तुलसी माला के प्रकार
तुलसी का पौधा दो प्रकार का होता है एक को श्यामा तुलसी कहते हैं और दूसरे को रामा तुलसी कहते हैं। पेड़ की तरह तुलसी माला भी दो प्रकार की होती है श्यामा तुलसी माला और रामा तुलसी की माला।
श्यामा तुलसी माला से मिलने वाला शुभ परिणाम: कहा जाता है जिन लोगों को अपने जीवन में मानसिक शांति की तलाश हो या जिनके जीवन में नकारात्मकता हद से ज्यादा बढ़ गई हो उन्हें श्यामा तुलसी की माला धारण करनी चाहिए। इसके अलावा जो लोग सही विधि के साथ श्यामा तुलसी की माला धारण करते हैं उनके जीवन में आध्यात्मिक और पारिवारिक सुखों में उन्नति मिलती है।
रामा तुलसी माला से मिलने वाला शुभ परिणाम: इसके अलावा कहा जाता है जिन लोगों के अंदर आत्मविश्वास की कमी होती है उन्हें रामा तुलसी की माला धारण करनी चाहिए। रामा तुलसी की माला धारण करने से व्यक्ति के जीवन में सात्विक भावनाएं पैदा होती है और साथ ही ऐसे व्यक्ति कर्तव्य के प्रति ज्यादा झुकाव रखते हैं।
तुलसी माला धारण करने से स्वास्थ्य पर प्रभाव
इतना ही नहीं तुलसी की माला धारण करने से व्यक्ति के स्वास्थ्य में भी सकारात्मक परिणाम हासिल होता है।
- तुलसी माला धारण करने से डाइजेशन सही रहता है। बुखार नहीं होता, जुखाम, सिरदर्द, स्किन इन्फेक्शन और दिमाग की बीमारियां और इन्फेक्शन वाली बीमारियां दूर होती है।
- इसके अलावा तुलसी माला धारण करने से ब्लड प्रेशर भी अच्छा बना रहता है।
- इसके अलावा मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी तुलसी के माला एक बेहद ही शानदार विकल्प मानी जाती है।
- गले में तुलसी की माला धारण करने से व्यक्ति के एक्यूप्रेशर पॉइंट पर प्रेशर पड़ता है जिससे मानसिक तनाव में व्यक्ति को फायदा मिलता है।
- इसके अलावा तुलसी की माला एंटीबायोटिक, दर्द निवारक और इम्यूनिटी क्षमता बढ़ाने के लिए भी बेहद ही शानदार मानी जाती है।
तुलसी की माला पहनना चाहते हैं तो अभी यहाँ से आर्डर करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।