मंगलवार विशेष : इन कार्यों से करें परहेज अन्यथा मिलेंगे नकारात्मक फल

मंगलवार का दिन विशेष तौर पर भगवान हनुमान को समर्पित होता है। वैदिक ज्योतिष के लिहाज से यह दिन सभी ग्रहों के बीच सेनापति की संज्ञा प्राप्त मंगल ग्रह को समर्पित होता है। मंगल ग्रह किसी भी जातक की कुंडली में शक्ति, साहस, भाई, जमीन, पराक्रम आदि का कारक माना जाता है। मंगल किसी भी जातक की कुंडली में यदि कमजोर हो जाये तो उस जातक के जीवन में शत्रुओं की संख्या बढ़ती है, भाइयों से मनमुटाव हो जाता है और जमीन संबंधी मामलों में परेशानी आदि जैसी समस्या परेशान करती है। कमजोर मंगल कई सारी बीमारियों का कारक भी होता है जैसे कि रक्त संबंधी रोग, कुष्ठ रोग, कैंसर इत्यादि।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

यही वजह है कि मंगलवार के दिन किए जाने वाले कार्यों को लेकर जातकों को सावधानी बरतने की जरूरत होती है अन्यथा मंगल देवता रुष्ट होकर जातकों को नकारात्मक फल देते हैं। आज के इस लेख में हम आपको यही बताने वाले हैं कि मंगलवार के दिन वे कौन से कार्य हैं जो नहीं किए जाने चाहिए ताकि आपके जीवन में मंगल देवता की वजह से समस्याएं न बढ़ें।

मंगलवार को न करें ये कार्य

  • मंगलवार के दिन न किसी से उधार लें और न किसी को उधार दें। इससे मंगल देवता रुष्ट होते हैं और जातकों के आर्थिक स्थिति पर इसका नकारात्मक असर होता है।
  • मंगलवार के दिन काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इस दिन जितना हो सके लाल या फिर कॉपर शेड के कपड़े पहनें। मंगलवार को काले कपड़े पहनने से जातकों के जीवन में बने बनाए कार्य भी बिगड़ने लगते हैं।
  • मंगलवार के दिन जमीन संबंधी कार्य भी वर्जित माने गए हैं। इस दिन जमीन न खरीदें और न ही भूमि पूजन का कार्य करें अन्यथा मंगल देवता नाराज होते हैं।
  • मंगलवार के दिन दाढ़ी और बाल भी नहीं कटवाना चाहिए। ऐसा करने से मनुष्य की उम्र कम होती है।
  • मंगलवार के दिन काँच के बर्तन न खरीदें और न ही किसी को उपहार में काँच की कोई वस्तु दें। ऐसा करने से कुंडली में मंगल की स्थिति कमजोर होती है।
  • मंगलवार के दिन जातकों को श्रृंगार का सामान नहीं खरीदना चाहिए। इससे बजरंगबली नाराज होते हैं और जातकों के दाम्पत्य जीवन में कलह और क्लेश शुरू हो जाता है।
  • भगवान हनुमान को मंगलवार के दिन कभी भी दूध से बनी मिठाई न अर्पित करें। उन्हें हमेशा बेसन से बनी हुई मिठाई का ही भोग लगाएं वर्ण इससे पारिवारिक जीवन में तनाव बढ़ जाता है।

ये भी पढ़ें: मंगलवार के दिन अवश्य करें ये उपाय, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और भी लेख के लिए बने रहिए एस्ट्रोसेज के साथ। धन्यवाद !

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.