मंगलवार विशेष : आज के दिन इन नियमों को अपनाकर पा सकते हैं हनुमान लला का आशीर्वाद !

बल, विद्या और बुद्धि के प्रणेता श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना के लिए हिन्दू धर्म में विशेष रूप से मंगलवार का दिन निहित किया गया है। मंगलवार के दिन हनुमान लला की पूजा अर्चना कर आप उनका ख़ास आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको विशेष रूप से मंगलवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के कुछ ख़ास नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप जीवन में धन की प्राप्ति कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं कि आखिर आज मंगलवार के दिन कौन से विशेष नियमों को अपनाकर आप उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।

मंगलवार के दिन ही क्यों की जाती है हनुमान जी की पूजा 

बता दें कि मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना करने का संबंध वास्तव में ज्योतिष शास्त्र से भी है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार सभी नवग्रहों में से मंगल ग्रह को बेहद आक्रामक माना जाता है। यदि व्यक्ति के जीवन पर मंगल ग्रह का प्रभाव विपरीत पड़ता है तो उससे व्यक्ति को जीवन में विभिन्न कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है। मंगल ग्रह को शांत करने के लिए भी हनुमान जी की आराधना मंगलवार के दिन करने से विशेष लाभ मिल सकता है।

हिन्दू धर्म में ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से व्यक्ति को जीवन में आने वाले समस्त कष्टों से छुटकारा मिलता है। हिन्दू धर्मशास्त्रों में हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए विशेष रूप से ख़ास उपायों को बारे में बताया गया है। 

ये भी पढ़ें : वो मंदिर जहां हनुमान जी की प्रतिमा चौबीस घंटों में तीन बार अपना रूप बदलती है

मंगलवार के दिन इन नियमों को अपनाकर करें हनुमान जी को प्रसन्न 

  • मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी के चरणों से सिंदूर लेकर माता सीता को चढ़ाने से आपको धनलाभ हो सकता है। इस दौरान अपनी मनोकामनाएं हनुमान जी को बताने से आपकी सभी मनोकामनाएं भी पूरी हो सकती हैं। 
  • मंगलवार को हनुमान जी के साथ ही साथ राम जी की पूजा अर्चना करने से भी आपको उनका आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है। 
  • यदि आपको किसी प्रकार का भय हो तो आप विशेष रूप से मंगलवार के दिन हनुमान जी का व्रत रखकर उस भय से मुक्ति पा सकते हैं। 
  • आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए लगातार दस दिनों तक हनुमान चालीसा का पाठ करने से आपको लाभ मिल सकता है। 
  • इसके साथ ही साथ हनुमान जी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मुख्य रूप से मंगलवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे हनुमान चालीसा का पाठ करना आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है। 
  • मंगलवार के दिन बजरंग बाण और सुंदर काण्ड का पाठ करने से भी आपको लाभ मिल सकता है। 

बहरहाल मंगलवार के दिन उपरोक्त उपायों को अपनाकर आप हनुमान जी को प्रसन्न कर सकते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.