टैरो साप्ताहिक राशिफल 14 मई से 20 मई 2023: टैरो कार्ड एक प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग भविष्य जानने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही टैरो कार्ड रीडर और रहस्यवादियों द्वारा अंतर्ज्ञान प्राप्त करने और किसी विषय की गहराई तक पहुँचने के लिए होता रहा है। यदि कोई व्यक्ति बेहद आस्था और विश्वास के साथ मन में उठ रहे सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आता है, तो टैरो कार्ड की दुनिया आपको हैरान कर सकती है। बहुत से लोग मानते हैं कि टैरो एक मनोरंजन का साधन है और इसे ज्यादातर मनोरंजन के रूप में देखते हैं।
दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
मई 2023 का यह सप्ताह यानी कि टैरो साप्ताहिक राशिफल 14 मई से 20 मई 2023 अपने साथ क्या कुछ लेकर आएगा? यह जानने से पहले हम टैरो कार्ड के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि टैरो की उत्पति आज से 1400 वर्ष पहले हुई थी और इसका सबसे पहला वर्णन इटली में मिलता है। शुरुआत में टैरो को ताश के रूप में राजघरानों की पार्टियों में खेला जाता था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया। मध्यकाल में टैरो को जादू-टोना से जोड़कर देखा जाने लगा और इसके परिणामस्वरूप आम लोगों ने भविष्य बताने वाली इस विद्या से दूरी बनाना सही समझा।
लेकिन टैरो कार्ड का सफर यही थमा नहीं और इसने कुछ दशकों पहले पुनः प्रसिद्धि प्राप्त की जब दुनिया के सामने इसे एक भविष्य बताने वाली विद्या के रूप में पहचान मिली। भारत समेत दुनियाभर में टैरो की गिनती भविष्यवाणी करने वाली महत्वपूर्ण विद्याओं में होती है और अंत में टैरो कार्ड वह सम्मान पाने में सफल हुआ है जिसका वह हक़दार था। तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि मई का यह सप्ताह यानी कि 14 मई से 20 मई 2023 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा?
यह भी पढ़ें: राशिफल 2023
टैरो साप्ताहिक राशिफल 14 मई से 20 मई 2023: राशि अनुसार राशिफल
मेष राशि
प्रेम जीवन: द हाई प्रीस्टेस
आर्थिक जीवन: सिक्स ऑफ कप्स
करियर: ऐस ऑफ पेंटाकल्स
स्वास्थ्य: सेवेन ऑफ पेंटाकल्स
मेष राशि के जातकों को अपने पार्टनर के साथ धैर्य बनाए रखना होगा। आपका रिश्ता सही दिशा में आगे बढ़ेगा इस बात को लेकर उन पर विश्वास बनाए रखें। यह सप्ताह भावनात्मक रूप से आपके लिए थोड़ा मुश्किल रह सकता है क्योंकि आपको रिश्ते में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। मेष राशि वालों के रिश्ते के लिए यह एक कठिन दौर होगा जो आप दोनों को एक साथ लेकर आएगा। ऐसे में, आप दोनों को इन परिस्थितियों का मुकाबला डटकर करना होगा।
आर्थिक स्थिति के लिहाज़ से, सिक्स ऑफ कप्स दर्शा रहा है कि इस सप्ताह आपको उतना धन प्राप्त होगा जितने की आपको जरूरत होगी। संभव है कि आपके जमा धन को बचाने के लिए परिवार आपको आर्थिक सहायता प्रदान करें या फिर जिस कंपनी में आप नौकरी कर रहे हैं वह आपके वर्क फ्रॉम होम के अनुरोध को स्वीकृति दे दें। ऐसे में, आप धन की बचत करने में सक्षम होंगे।
करियर के क्षेत्र में ऐस ऑफ पेंटाकल्स संकेत कर रहा है कि मेष राशि वालों का करियर सही दिशा में जा रहा है। यह आपके लिए आर्थिक स्थिरता और समृद्धि लेकर आएगा जिसके इंतज़ार में आप लंबे समय से थे। साथ ही, यह कार्ड किसी नई नौकरी या नए प्रोजेक्ट की शुरुआत को भी दर्शा रहा है। इस दौरान नौकरी में प्रमोशन मिलने की संभावना है।
सेवेन ऑफ पेंटाकल्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इस सप्ताह आपकी सेहत में तेज़ी से सुधार आएगा और आप जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे। यदि आप शारीरिक रूप से कमज़ोर महसूस कर रहे हैं, तो आप स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
भाग्यशाली अक्षर: A, J
वृषभ राशि
प्रेम जीवन: किंग ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: टेन ऑफ वैंड्स
करियर: सिक्स ऑफ वैंड्स
स्वास्थ्य: फोर ऑफ स्वॉर्ड्स
जब प्रेम जीवन की बात आती है, तो वृषभ राशि के जातक एक पारिवारिक व्यक्ति है। इस सप्ताह के दौरान पार्टनर आप और आपके परिवार के साथ समय बिताते हुए नज़र आएंगे और वह भावनात्मक रूप से आपका समर्थन करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। इस दौरान आप दोनों का रिश्ता मज़बूत होगा और आप भावनात्मक रूप से शांति एवं सुकून का अनुभव करेंगे।
टेन ऑफ वैंड्स दर्शाता है कि आपको धन संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है या फिर भविष्य में आपको इन परेशानियों से दो-चार होना पड़ सकता है। ऐसे में, इन जातकों को पैसा बहुत सोच-समझकर ख़र्च करना होगा और योजना बनाकर चलना होगा ताकि आपको भविष्य में समस्याओं का सामना न करना पड़ें।
सिक्स ऑफ वैंड्स जश्न को दर्शा रहा है और भविष्यवाणी कर रहा है कि इस राशि के जातकों को प्रमोशन मिल सकता है या फिर कोई नया प्रोजेक्ट प्राप्त हो सकता है। आने वाले सप्ताह में आपको करियर में जश्न मनाने के अनेक अवसर मिलेंगे। साथ ही, आप जीवन में सफलता हासिल करेंगे।
फोर ऑफ स्वॉर्ड्स वृषभ राशि वालों को अपनी व्यस्त ज़िंदगी से थोड़ा समय निकालते हुए आराम करने की सलाह दे रहा है, अन्यथा आपकी सेहत बिगड़ सकती है। ऐसे में, आपको स्वयं को प्राथमिकता देना सीखना होगा क्योंकि बाकी चीज़ें इंतज़ार कर सकती हैं, लेकिन आपकी सेहत नहीं।
भाग्यशाली अक्षर: V, T
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मिथुन राशि
प्रेम जीवन: द डेविल
आर्थिक जीवन: किंग ऑफ वैंड्स
करियर: टेन ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: ऐस ऑफ वैंड्स
द डेविल संकेत कर रहा है कि आप एक ऐसे रिश्ते में हैं जो आपके दुख का कारण हो सकता है। मिथुन राशि वालों के रिश्ते में कुछ बातों व गलतियों को बार-बार दोहराया जा रहा है जिससे आपको बाहर आने की आवश्यकता है ताकि आप भावनात्मक रूप से स्वस्थ हो सके। इन जातकों को अपने इस रिश्ते से बाहर निकलने के बारे में गंभीर होकर सोचना होगा।
किंग ऑफ वैंड्स दर्शा रहा है कि आपकी वित्तीय स्थिति पूरी तरह से आपके नियंत्रण में होगी क्योंकि आपने धन से जुड़े मामलों को बहुत अच्छे से संभाला है। हमेशा से आर्थिक सुरक्षा और वित्तीय स्थिरता को हासिल करना आपकी पहली प्राथमिकता रही है और अब आप इसे पाने में सफल रहे हैं।
टेन ऑफ कप्स दर्शा रहा है कि करियर के क्षेत्र में आपका प्रदर्शन शानदार रहेगा। इन जातकों को करियर में भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक के साथ-साथ धन से जुड़ी सभी प्रकार की इच्छाओं की पूर्ति होगी। इस समय आपका करियर सही दिशा में आगे बढ़ रहा है और ऐसे में, आप बुलंदियां हासिल करने में सक्षम होंगे।
ऐस ऑफ़ वैंड्स संकेत कर रहा है कि यह सप्ताह सेहत के लिहाज़ से अच्छा रहेगा। इस समय आपका स्वास्थ्य शानदार रहेगा और भविष्य में भी बेहतर बना रह सकता है।
भाग्यशाली अक्षर: K, P
कर्क राशि
प्रेम जीवन: नाइन ऑफ वैंड्स
आर्थिक जीवन: द फूल
करियर: फोर ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: फोर ऑफ वैंड्स
नाइन ऑफ़ वैंड्स बता रहा है कि वर्तमान समय में आप जितना झेल सकते हैं उतना झेल रहे हैं। साथ ही, आप जिम्मेदारियों के तले दबा हुआ महसूस कर सकते हैं। इस दौरान एक-दूसरे के लिए समय निकालना आपके लिए मुश्किल हो सकता है और ऐसे में, आप दोनों के बीच संवाद की कमी के साथ-साथ भावनात्मक रूप से दूरियां भी देखने को मिल सकती हैं।
आर्थिक जीवन को लेकर द फूल संकेत कर रहा है कि यह सप्ताह आपके लिए आर्थिक समृद्धि और वित्तीय सुरक्षा लेकर आएगा। कर्क राशि के जातक आर्थिक रूप से मज़बूत है इसलिए इस समय ये आर्थिक सुरक्षा को लेकर बेपरवाह नज़र आ सकते हैं। आपके पास इस समय जो भी है आप उससे संतुष्ट हैं और आप इसके लिए ईश्वर के प्रति आभार व्यक्त करते नज़र आ सकते हैं।
फोर ऑफ कप्स दर्शा रहा है कि कर्क राशि के जातकों के हाथ से कोई सुनहरा अवसर निकल सकता है जो कि इनके करियर को ऊंचाइयों पर ले जाने की क्षमता रखता होगा और ऐसे में, आप अभी भी इस बात को लेकर शोक मनाते हुए दिखाई दे सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि जो अवसर आपके हाथ से निकल गए हैं उनके बारे में सोचने से बेहतर होगा कि आप उन अवसरों पर ध्यान केंद्रित करें जो आगे आपका इंतज़ार कर रहे हैं।
फॉर ऑफ वैंड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि आने वाले सप्ताह में आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और इस दौरान आपको किसी तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
भाग्यशाली अक्षर: H, M
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
सिंह राशि
प्रेम जीवन: फोर ऑफ़ पेंटाकल्स
आर्थिक जीवन: द मैजिशियन
करियर: सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स
स्वास्थ्य: द वर्ल्ड
सिंह राशि के जातक अपने रिश्ते को लेकर काफ़ी पजेसिव हो सकते हैं और आपके इस स्वभाव के चलते पार्टनर इस रिश्ते में घुटन महसूस कर सकता है। इस रवैये की वजह से आप पार्टनर को खुद से दूर कर रहे हैं और एक-दूसरे के बीच तनाव पैदा कर रहे हैं। सिंह राशि वालों को यह समझना होगा कि जीवनसाथी को आप पर्याप्त स्पेस दें जिससे आपका रिश्ता लंबे समय तक बरकरार रहें।
द मैजिशियन कार्ड दर्शा रहा है कि इन जातकों को जीवन में अपार धन की प्राप्ति होगी। आपने बीते समय में कड़ी मेहनत की है और अब समय आ गया है कि आपको अपनी मेहनत का फल मिले। सिंह राशि वालों को अतीत में निवेश किये गए धन से भी अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा।
सिक्स ऑफ़ स्वोर्ड्स की भविष्यवाणी के अनुसार, सिंह राशि वालों को काम के सिलसिले में घर से दूर जाना पड़ सकता है। साथ ही, यह कार्ड दर्शाता है कि आपको कम्फर्ट जोन से बाहर आते हुए अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए चुनौतियों का सामना करना होगा और जिम्मेदारियों को उठाना होगा, यानी कि इस मुश्किल दौर से पार पाकर ही आप एक बेहतर कल का निर्माण करेंगे।
द वर्ल्ड सेहत के लिए एक अच्छा कार्ड माना गया है जो कि अच्छे स्वास्थ्य की तरफ इशारा कर रहा है। यदि आप किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो इस दौरान आपको अच्छे से अच्छा इलाज मिलेगा और सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर से भी उपचार करवाना आपके लिए संभव होगा। ऐसे में, आप जल्द ही उन स्वास्थ्य समस्याओं से बाहर आ सकेंगे जिनका सामना कर रहे हैं।
भाग्यशाली अक्षर: L, R
कन्या राशि
प्रेम जीवन: टेन ऑफ स्वॉर्ड्स
आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ कप्स
करियर: फाइव ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: ऐट ऑफ पेंटाकल्स
टेन ऑफ स्वोर्ड्स संकेत करता है कि कन्या राशि के जातक वर्तमान समय में ब्रेकअप के दर्द से गुजर रहे हैं। इस बात पर ध्यान केंद्रित करने से बचें कि रिश्ता टूटने से आपको कितना दर्द होगा, हालांकि व्यक्तिगत प्रगति और भावनात्मक रूप से मज़बूत होने के लिए इस रिलेशनशिप से बाहर आना बेहद जरूरी हो सकता है। ऐसे में, इस स्थिति से सबक लें और जीवन में आगे बढ़ें।
आर्थिक जीवन को लेकर थ्री ऑफ कप्स दर्शाता है कि यदि आपको इस सप्ताह किसी तरह की आर्थिक सहायता की आवश्यकता होगी, तो दोस्तों या फिर आसपास के जानकारों के माध्यम से आपको मदद मिल सकती है। हालांकि, इस दौरान आप किसी तरह की वित्तीय समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
फाइव ऑफ कप्स बता रहा है कि इन जातकों को करियर के क्षेत्र में चुनौतियों से दो-चार होना पड़ सकता है। आशंका है कि कन्या राशि वालों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाए और इस बात को लेकर आप दुखी हो सकते हैं। इस हफ़्ते आप जितने तेज़ी से नीचे की तरफ गिरेंगे उतनी ही तेज़ी से आप ऊपर उठेंगे और आपका करियर जल्द ही ट्रैक पर लौट आएगा।
ऐट ऑफ पेंटाकल्स आपको सलाह देता है कि अगर आपको अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है, तो आपको निरंतर प्रयास करने होंगे। इन जातकों को सेहत में सुधार करने के लिए सही दिशा में कार्य करने होंगे।
भाग्यशाली अक्षर: B, P
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
तुला राशि
प्रेम जीवन: टू ऑफ पेंटाकल्स
आर्थिक जीवन: क्वीन ऑफ कप्स
करियर: ऐट ऑफ वैंड्स
स्वास्थ्य: द टॉवर
टू ऑफ पेंटाकल्स संकेत कर रहा है कि तुला राशि के जातक दो लोगों में से किसी एक के चुनाव को लेकर कंफ्यूज नज़र आ सकते हैं कि किसे चुनें और किसे नहीं। ऐसे में, आप दिल और दिमाग के बीच होने वाली जंग में फंस सकते हैं। अरेंज मैरिज की दृष्टि से, आपके पास एक से ज्यादा विकल्प मौजूद हो सकते हैं और शादी को लेकर आप कोई फैसला ले सकते हैं।
क्वीन ऑफ कप्स दर्शा रहा है कि आप आर्थिक रूप से सुरक्षित होंगे और धन से जुड़े ज्यादातर फैसले तार्किक होकर लेंगे। हालांकि, क्वीन ऑफ पेंटाकल्स आपको चेतावनी दे रहा है कि धन संबंधित कोई भी निर्णय भावुक होकर लेने से बचें, अन्यथा आपको हानि या फिर वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
ऐट ऑफ वैंड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इन जातकों को करियर के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है। इस हफ्ते आपका ज्यादातर समय यात्राओं में बीत सकता है या फिर आपको किसी ट्रैवलिंग कंपनी में नौकरी करने का मौका मिल सकता है। हम यही कहेंगे कि ट्रेवल किसी न किसी रूप में इस सप्ताह आपके जीवन का हिस्सा बना रहेगा।
स्वास्थ्य के लिहाज़ से, द टॉवर कार्ड का आना अच्छा नहीं कहा जा सकता है। आप या आपके परिवार के किसी सदस्य को स्वास्थ्य समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। ऐसे में, सतर्क रहें और अपने स्वास्थ्य का ख़्याल रखें। यह कार्ड मानसिक स्वास्थ्य की तरफ भी इशारा कर रहा है इसलिए अपनी सेहत का पूरा-पूरा ध्यान रखें।
भाग्यशाली अक्षर: S, T
वृश्चिक राशि
प्रेम जीवन: फाइव ऑफ पेंटाकल्स
आर्थिक जीवन: ऐट ऑफ स्वॉर्ड्स
करियर: द डेविल
स्वास्थ्य: नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स
फाइव ऑफ़ पेंटाकल्स दर्शा रहा है कि इस सप्ताह आपके और पार्टनर के बीच बातचीत में थोड़ी कमी आ सकती है। आप दोनों के बीच मतभेद होने की आशंका है और ऐसे में, आप अकेला महसूस कर सकते हैं। कुल मिलाकर, यह सप्ताह आपके प्रेम जीवन के लिए ज्यादा ख़ास नहीं रहने की संभावना है और इस दौरान आप दोनों के बीच तनाव बढ़ सकता है।
आर्थिक जीवन की बात करें तो, इस सप्ताह आप खुद को बंधा हुआ महसूस कर सकते हैं और छोटी-छोटी बातों को बड़ा बना सकते हैं। साथ ही, हद से ज्यादा सोचने और विश्लेषण करने से आप ख़ुद को परेशानी में डाल सकते हैं। हो सकता है कि आपके जीवन में चल रही ये सभी समस्याएं आपके दिमाग की उपज हों और वास्तव में आपकी आर्थिक स्थिति स्थिर हो। आपके भीतर का डर आपकी परेशानी का कारण बन सकता है।
वृश्चिक राशि के जातक काम में फंसा हुआ अनुभव कर सकते हैं और साथ ही, आप हर तरफ से अपने ऊपर काम का बोझ महसूस करेंगे। संभव है कि ये जातक अपनी वर्तमान नौकरी से संतुष्ट न हों या करियर की धीमी रफ़्तार से नाख़ुश दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में, आपको कुछ समय सोचने-विचारने के लिए चाहिए होगा जिससे आप करियर को लेकर स्पष्ट हो सकें।
नाइट ऑफ़ स्वॉर्ड्स दर्शा रहा है कि इन जातकों को रैशेज या तेज़ बुखार जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और अपनी भागदौड़ भरी ज़िन्दगी से कुछ समय सेहत के लिए निकालें।
भाग्यशाली अक्षर: G, J
धनु राशि
प्रेम जीवन: ऐट ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: किंग ऑफ पेंटाकल्स
करियर: क्वीन ऑफ वैंड्स
स्वास्थ्य: फोर ऑफ स्वॉर्ड्स
धनु राशि के जातकों का सारा ध्यान पार्टनर के साथ हुई किसी बहस पर हो सकता है और अभी तक आप उससे बाहर नहीं आ पा रहे हैं। ऐसे में, आपको बीते हुए कल से बाहर आते हुए पार्टनर को माफ़ करना होगा ताकि आप दोनों के बीच सबकुछ पहले की तरह ठीक हो सकें।
वित्त के क्षेत्र में किंग ऑफ पेंटाकल्स का आना निश्चित रूप से एक शुभ संकेत है जो दर्शा रहा है कि यह सप्ताह अपने साथ धन-समृद्धि लेकर आएगा। मज़बूत वित्तीय स्थिति प्राप्त करना हमेशा से आपका लक्ष्य रहा है और अब आप इसे पाने में सक्षम होंगे।
क्वीन ऑफ वैंड्स दर्शाता है कि जिस कंपनी में आप कार्यरत हैं वह आपके महत्व को समझती है इसलिए आपको अधिकार और ताकत दोनों हैं या फिर यदि आपका खुद का व्यापार है, तो कर्मचारी बॉस के रूप में आपको सम्मान की नज़रों से देखेंगे। इस हफ़्ते आप कई महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए नज़र आ सकते हैं।
फोर ऑफ स्वोर्ड्स इस सप्ताह आपको व्यस्त कार्यक्रम से एक ब्रेक लेने की सलाह दे रहा है जिससे आप कुछ सुकून भरे पल स्वयं के साथ बिता सकें। कहीं छुट्टियों पर जाएं या फिर वीकेंड पर किसी ट्रिप पर जाने की योजना बनाएं ताकि आप एक बार फिर तरोताज़ा महसूस कर सकें।
भाग्यशाली अक्षर: N, Q
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मकर राशि
प्रेम जीवन: द हैरोफ़न्ट
आर्थिक जीवन: द स्टार
करियर: ऐस ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: जजमेंट
द हैरोफ़न्ट भविष्यवाणी कर रहा है कि इस सप्ताह मकर राशि वालों का प्रेम जीवन शांति और सुकून से भरा रहेगा। यह कार्ड ज्यादातर पारम्परिक विवाह का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे में, संभव है कि इस हफ्ते आप शादी के बंधन में बंध जाएं या फिर अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाने का फैसला ले सकते हैं।
द स्टार संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह आपको पैसों की कमी नहीं होगी क्योंकि धन का प्रवाह अच्छा बना रहेगा। इन जातकों को अज्ञात स्रोतों से धन की प्राप्ति हो सकती है। कुल मिलाकर, यह सप्ताह आपके लिए आर्थिक रूप से लाभदायक रहेगा और आपकी सभी इच्छाओं की पूर्ति होगी।
करियर के लिहाज़ से, ऐस ऑफ कप्स दर्शा रहा है कि इस सप्ताह की शुरुआत आपके लिए अच्छी साबित होगी। इस दौरान आप कुछ बड़ी डील्स करने में सफल रहेंगे या किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत आपके करियर को ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी।
जजमेंट संकेत कर रहा है कि मकर राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस हफ्ते शानदार रहेगा। बाहर जाएं और अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लें।
भाग्यशाली अक्षर: W, C
कुंभ राशि
प्रेम जीवन: द एम्प्रेस
आर्थिक जीवन: पेज ऑफ वैंड्स
करियर: द एम्पेरर
स्वास्थ्य: क्वीन ऑफ पेंटाकल्स
प्रेम जीवन को लेकर द एम्प्रेस भविष्यवाणी कर रहा है कि इस सप्ताह कुंभ राशि वालों का रिश्ता प्रेम और खुशियों से भरा रहेगा। इस दौरान आप रिश्ते के एक नए पहलू जो प्यार और देखभाल से भरा है उसका अनुभव करेंगे। ऐसे में, पार्टनर आप पर प्रेम की बरसात करते हुए दिखाई दे सकता है जो आपकी प्रसन्नता की वजह बनेगा।
पेज ऑफ वैंड्स को धन से जुड़े मामलों के लिए एक अच्छा कार्ड कहा जा सकता है क्योंकि इस दौराम आपको धन कमाने के नए मौके मिल सकते हैं या फिर आपको वित्तीय स्थिरता और धन की प्राप्ति हो सकती है। इस अवधि में आपको अपनी कड़ी मेहनत का फल मिलेगा और आप जल्द ही ऐशोआराम का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे। इस सप्ताह आप आर्थिक रूप से स्थिर रहेंगे।
द एम्पेरर दर्शाता है कि इन जातकों ने अपने शानदार नेतृत्व क्षमता और उच्च मूल्यों की मदद से कार्यक्षेत्र पर मान-सम्मान अर्जित किया है। यह सप्ताह आपके लिए प्रमोशन और प्रगति लेकर आ सकता है। साथ ही, कुंभ राशि के जातक काम में उत्कृष्टता हासिल करेंगे और अपार सफलता हासिल करेंगे।
क्वीन ऑफ पेंटाकल्स स्वास्थ्य को लेकर संकेत कर रहा है कि कुंभ राशि वालों की सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन यदि आप किसी स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं, तो कोई करीबी आपकी देखभाल माता की तरह करेगा और इसके परिणामस्वरूप आपकी सेहत जल्द ही बेहतर हो जाएगी।
भाग्यशाली अक्षर: E, I
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
मीन राशि
प्रेम जीवन: थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स
आर्थिक जीवन: द फूल
करियर: पेज ऑफ़ वैंड्स
स्वास्थ्य: नाइन ऑफ वैंड्स
इस सप्ताह पार्टनर के साथ हुई किसी बहस या विवाद के चलते मीन राशि वालों के दिल को ठेस पहुंच सकती है या आपका कोई दोस्त या फिर परिवार का कोई सदस्य आपका दिल दुखा सकता है। ऐसे में, हम आपको यही सलाह देते हैं कि परिस्थितियों को बेहतर बनाने के लिए आपसी बातचीत से इन गलतफ़हमियों को दूर करें।
द फूल संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह आपको पर्याप्त मात्रा में धन प्राप्त होगा। साथ ही, आपको चेतावनी भी दे रहा है कि पैसा सोच-समझकर ख़र्च करें और धन को लेकर लापरवाही न बरतें, अन्यथा आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। धन से जुड़े फैसलें अच्छे से विचार-विमर्श करने के बाद ही लें।
जहां तक स्थिर नौकरी का सवाल है, तो पेज ऑफ़ वैंड्स दर्शाता है कि आपको नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं। मीन राशि के जो जातक अभी करियर के शुरुआती दौर में हैं और ऐसी नौकरी की तलाश में हैं जहाँ ये ज्यादा से ज्यादा सीख सकें, तो इस हफ्ते आपका इंतज़ार खत्म हो सकता है।
स्वास्थ्य की दृष्टि से, नाइन ऑफ वैंड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इन जातकों को मानसिक तनाव आदि समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है या फिर थकान आप पर हावी हो सकती है। यह सप्ताह आपकी सेहत के लिए थोड़ा मुश्किल रह सकता है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपनी व्यस्त ज़िन्दगी से कुछ समय अपने लिए भी निकालें और अपनी सेहत पर ध्यान दें। अगर आप चाहे तो डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं।
भाग्यशाली अक्षर: H, D
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!