Surya-Shani Yuti: वैदिक ज्योतिष में सूर्य और शनि दोनों ग्रहों को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। सूर्य जहाँ नवग्रहों के राजा माने गए हैं, तो वहीं शनिदेव को कर्मफल दाता कहा जाता है। इसके अलावा, सूर्य देव भगवान शनि के पिता भी हैं और ऐसे में, इन दोनों के बीच पिता-पुत्र का रिश्ता है। अब सूर्य और शनि दोनों के एक ही राशि में मौजूद होने से युति का निर्माण हो रहा है। एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपको सूर्य-शनि की युति के बारे में समस्त जानकारी प्रदान करेगा। साथ ही हम जानेंगे कि इस युति से किन 5 राशियों की किस्मत चमकने वाली है।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
कुंभ राशि में हो रही है सूर्य और शनि की युति
जैसे कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि शनि महाराज 17 जनवरी 2023 को कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं जबकि सूर्य देव ने बीते 13 फरवरी 2023 को शनि देव के आधिपत्य वाली कुंभ राशि में प्रवेश किया है। इस राशि में सूर्य 15 मार्च तक रहेंगे। हालांकि, पिता-पुत्र यानी कि भगवान सूर्य और शनि देव के बीच शत्रुता का भाव है, परंतु इनके एक राशि में मौजूद होने से युति का निर्माण हो रहा है जो कुछ राशियों के लिए फलदायी साबित होगी। शनि और सूर्य की युति विशेष रूप से 5 राशि वालों को करियर में तरक्की प्रदान करेगी और अपार धन प्राप्ति के योग बनाएगी। तो आइये आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि कौन सी हैं वह 5 राशियां?
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
यह भी पढ़ें: राशिफल 2023
सूर्य-शनि की युति से 15 मार्च तक, इन राशियों को होगा लाभ ही लाभ
मेष राशि: राशि चक्र की पहली राशि मेष के लिए सूर्य-शनि की युति फलदायी रहेगी। इस राशि के जातकों को सूर्य के कुंभ राशि में प्रवेश करने से धन लाभ होगा और इसके परिणामस्वरूप, इनकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। सभी प्रकार की धन संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे। समाज के प्रभावी लोगों के साथ आप संपर्क में आएंगे।
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर आपके दसवें भाव में हुआ है। इस भाव में सूर्य देव के प्रवेश से इन लोगों को करियर के क्षेत्र में बेहतरीन अवसरों की प्राप्ति होगी और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपके संबंध मधुर बने रहेंगे। इस दौरान आप आर्थिक रूप से काफ़ी मज़बूत होंगे।
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य का कुंभ राशि में गोचर आपके नौवें भाव में हुआ है। सूर्य गोचर के शुभ प्रभाव से इन लोगों को अपनी मेहनत का फल प्राप्त होगा। भाग्य आपका साथ देगा और आपको हर काम में सफलता मिलेगी। इस दौरान आय में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और आपका स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहेगा।
नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर
सिंह राशि: सूर्य का गोचर सिंह राशि के सातवें भाव में हुआ है और सूर्य सिंह राशि के अधिपति देवता भी हैं। ऐसे में, इन जातकों को सूर्य के राशि परिवर्तन का भरपूर फायदा मिलेगा। इन लोगों को कम प्रयासों से भी अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी। धन का प्रवाह अच्छा रहेगा और इस समय आप जिस चीज़ पर हाथ रखेंगे वह आपके पास होगी।
तुला राशि: तुला राशि वालों के लिए सूर्य का कुंभ राशि में गोचर ग्यारहवें भाव में हुआ है। इस दौरान आपकी सेहत शानदार रहेगी और आय के नए स्रोतों की भी प्राप्ति होगी। यदि आप नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, तो ऐसा करने के लिए ये समय उपयुक्त है।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।