Surya-Guru Yuti: 12 साल बाद हो रही सूर्य-गुरु की युति, इन राशियों को मिलेगा देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद!

Surya-Guru Yuti: वैदिक ज्योतिष में प्रत्येक ग्रह के गोचर को अत्यंत विशेष माना जाता है और यह गोचर उस समय बेहद ख़ास हो जाता है जब किसी ग्रह के गोचर से युति का निर्माण होता है। ऐसा ही कुछ हमें आने वाले समय में देखने को मिलेगा। जहाँ नवग्रहों के राजा सूर्य और देवताओं के गुरु बृहस्पति एक साथ युति का निर्माण करते हुए नज़र आएंगे। ऐसे में, बृहस्पति और सूर्य की युति का प्रभाव राशिचक्र की सभी 12 राशियों पर पड़ेगा लेकिन यह युति मुख्य रूप से 3 राशियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होने वाली है। एस्ट्रोसेज के इस ब्लॉग से हम आपको उन्हीं 3 भाग्यशाली राशियों के बारे में अवगत कराएंगे। 

Varta Astrologers

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

सूर्य और बृहस्पति कर रहे हैं युति

सूर्य देव प्रत्येक माह अपना राशि परिवर्तन करते हैं और एक साल में अपना राशिचक्र समाप्त करते हैं। सूर्य देव 14 अप्रैल 2023 को मेष राशि में प्रवेश करेंगे जबकि बृहस्पति महाराज 22 अप्रैल 2023 की सुबह 3 बजकर 33 मिनट पर मेष राशि में गोचर करेंगे। इसके परिणामस्वरूप, मेष राशि में 12 साल बाद सूर्य और बृहस्पति की युति देखने को मिलेगी। ऐसे में, सूर्य और गुरु की युति कुछ राशियों को बेहद सकारात्मक परिणाम प्रदान करेगी।  

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

 यह भी पढ़ें:  राशिफल 2023

वैदिक ज्योतिष में सूर्य और बृहस्पति का महत्व

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और गुरु इन दोनों ही ग्रहों का अपना महत्व है। सूर्य को आत्मा का कारक माना जाता है, तो वहीं बृहस्पति जीवन का प्रतिनिधित्व करते हैं। सूर्य देव सिंह राशि पर शासन करते हैं और बृहस्पति को धनु और मीन राशि का आधिपत्य प्राप्त है। आइये अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं वह कौनसी तीन राशियां हैं जिन्हें सूर्य-गुरु की युति का सबसे ज्यादा मिलेगा।        

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

सूर्य-गुरु की युति से देवी लक्ष्मी करेंगी इन 3 राशियों पर धन की बरसात

मेष राशि

राशि चक्र की पहली राशि मेष के लिए सूर्य-गुरु की युति बहुत ही फलदायी साबित होने वाली है।  सूर्य और बृहस्पति की इस युति का निर्माण आपकी ही राशि मेष में हो रहा है। ऐसे में, आप जिस भी कार्य को हाथ लगाएंगे उसमें ही सफलता प्राप्त करेंगे। करियर के क्षेत्र में आपको तरक्की मिलने के आसार है, साथ ही व्यापार में भी लाभ मिलेगा। इन लोगों की आर्थिक स्थिति भी मज़बूत होगी और पार्टनर के साथ आपके संबंध भी मधुर बने रहेंगे। यदि आपकी रूचि रचनात्मक कार्यों में हैं तो आपको लाभ होने की संभावना है। 

मिथुन राशि      

मिथुन राशि के जातकों को सूर्य-गुरु की युति से लाभ प्राप्त होगा। जो लोग किसी नए व्यापार साझेदारी में प्रवेश करना चाहते हैं उनके लिए ये समय अनुकूल है। इस दौरान आपको अनेक नए अवसर प्राप्त होंगे और साथ ही, इन लोगों का करियर भी आसमान छुएगा। मिथुन राशि के छात्रों को शिक्षा में सफलता मिलने की संभावना है। इन लोगों को अपार धन प्राप्त हो सकता है और जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हें नौकरी मिल सकती है।

तुला राशि

अप्रैल में होने वाली सूर्य-बृहस्पति की युति तुला राशि वालों के लिए लाभ लेकर आएगी। इन लोगों को धन लाभ होने के योग बन रहे हैं और बिज़नेस में भी सफलता हासिल करेंगे। इस समय आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। हालांकि, आपके ख़र्चों में भी बढ़ोतरी होने की आशंका है इसलिए धन की बचत करने का प्रयास करें। वैवाहिक जीवन के लिए ये समय अच्छा साबित होगा। जिन लोगों के विवाह में अनेक बाधाएं आ रही थी, तो अब वे सब दूर होंगी।  

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.