सूर्य का सिंह राशि में गोचर (16 अगस्त, 2020)
आत्मा का कारक ग्रह “सूर्य”, जिसे नवग्रहों में राजा का दर्जा प्राप्त है, 16 अगस्त, रविवार को अपनी स्वराशि सिंह में गोचर करेगा। सूर्य ग्रह का सिंह राशि में प्रवेश 16 अगस्त को शाम 06:56 बजे होगा और इस राशि में वह 16 सितंबर 2020, शाम 06:52 मिनट तक रहेगा। यदि आप अपनी कुंडली में सूर्य देव के शुभ व अशुभ प्रभावों और उससे जुड़े उपायों के बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारे विशेषज्ञ ज्योतिषी से बात करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात!
कुंडली में मजबूत सूर्य व्यक्ति को नेतृत्व करने की क्षमता देता है और ऊर्जावान बनाता है, वहीँ कमज़ोर सूर्य जातक के जीवन को अनेक कठिनाइयों से भर देता है। जिस दिन सूर्य सिंह राशि में गोचर करता है, उस दिन को सिंह संक्रांति के नाम से जाना जाता है। श्रद्धालु इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करते हैं और दान-पुण्य का कार्य करते हैं।
सिंह संक्रांति के दिन ज़रूर करें घी का सेवन और दान!
सूर्य के इस गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों पर अलग-अलग प्रकार से पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं कि सूर्य का सिंह राशि में गोचर आपके लिए कैसा रहेगा।
यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!
मेष राशि
ग्रहों के राजा सूर्य का गोचर आपकी राशि में पंचम भाव में होगा। यह भाव संतान, प्रेम, शिक्षा, पद, प्रतिष्ठा आदि का होता है। सूर्य के इस भाव में गोचर के दौरान आपके प्रेम जीवन में दिक्कतें आ सकती हैं। आपका प्रेमी…आगे पढ़ें
वृषभ राशि
सूर्य ग्रह का गोचर आपके चतुर्थ भाव में होगा। यह भाव आपके सुख, माता, वाहन, भूमि, आवास आदि का होता है। सूर्य देव का आपके चतुर्थ भाव में होना आपकी माता को कष्ट दे सकता है। उनके शारीरिक और मानसिक…आगे पढ़ें
मिथुन राशि
बुध के स्वामित्व वाली मिथुन राशि के जातकों के तृतीय भाव में सूर्य का गोचर होगा। इस भाव से छोटे भाई-बहन, संबंधी, लेखन आदि का विचार किया जाता है। इस राशि के जातकों को इस दौरान सरकार से…आगे पढ़ें
कुंडली में मौजूद शुभ योग का पता लगाने के लिए, अभी खरीदें एस्ट्रोसेज बृहत् कुंडली
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के द्वितीय भाव में सूर्य ग्रह का गोचर होगा। इस भाव से आपकी वाणी, संपत्ति, परिवार, भोजन, कल्पना आदि के बारे में पता चलता है। सूर्य का यह गोचर कर्क राशि के जातकों के लिये…आगे पढ़ें
सिंह राशि
सूर्य देव का गोचर आपकी ही राशि यानि आपके लग्न भाव में होगा। लग्न भाव से आपके व्यक्तित्व, स्वास्थ्य, चरित्र, बुद्धि और सौभाग्य के बारे में विचार किया जाता है। सूर्य गोचर के फलस्वरूप आपकी नेतृत्व करने की क्षमता में वृद्धि होगी, आप उच्च पद पर हैं तो अधीनस्थों…आगे पढ़ें
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के द्वादश भाव में सूर्य देव का गोचर होगा। इस भाव से विदेश, व्यय, दान आदि के बारे में विचार किया जाता है। यह गोचर आपके लिये चुनौतियां लेकर आ सकता है, आपको अपनी सेहत का इस दौरान…आगे पढ़ें
ज़िंदगी में चल रही कशमकश का जवाब जानने के लिए प्रश्न पूछें
तुला राशि
शुक्र की स्वामित्व वाली तुला राशि के जातकों के लाभ भाव यानि एकादश भाव में सूर्य देव का गोचर होगा। इस भाव से आपकी कामनाओं, बड़े भाई-बहन. इच्छाओं के बारे में भी विचार किया जाता है। इस गोचर के दौरान आपको अपने मित्रों का पूरा…आगे पढ़ें
वृश्चिक राशि
आपके दशम भाव में सूर्य देव का गोचर होगा। इस भाव से व्यवसाय, कार्यक्षेेत्र, सत्ता, सम्मान आदि के बारे में विचार किया जाता है। यह गोचर आपके लिये सुखद साबित होगा। अपने काम के प्रति आप निष्ठावान होंगे जिससे उच्च अधिकारी भी…आगे पढ़ें
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के नवम भाव में सूर्य का गोचर होगा। इस भाव से भाग्य, धर्म, लंबी यात्रा आदि के बारे में विचार किया जाता है। सूर्य के सिंह राशि में गोचर के दौरान भाग्य आपका सहयोग करेगा। आप जो भी काम इस दौरान शुरु करेंगे उसमें…आगे पढ़ें
मकर राशि
सूर्य ग्रह का गोचर आपके अष्टम भाव में होगा। यह भाव आयुर भाव भी कहलाता है और इससे आपके जीवन में आने वाली परेशानियों, चिंता, रुकावटों, शत्रु आदि के बारे में विचार किया जाता है। सूर्य का यह गोचर आपके लिए बहुत अच्छा…आगे पढ़ें
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के सप्तम भाव में सूर्य ग्रह का गोचर होगा। इस भाव से आपके जीवनसाथी और जीवन में होने वाली साझेदारियों के बारे में पता चलता है। इस गोचकाल के दौरान परिवार में आपकी स्थिति…आगे पढ़ें
मीन राशि
सूर्य ग्रह का गोचर आपकी राशि से षष्ठम भाव में होगा। यह भाव अरि भाव के नाम से भी जाना जाता है और इससे आपके शत्रु, रोग, मातृ पक्ष के लोग आदि के बारे में विचार किया जाता है। सूर्य का सिंह राशि में गोचर मीन वाले जातकों…आगे पढ़ें
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
आशा करते हैं इस लेख में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी।
एस्ट्रोसेज से जुड़े रहने के लिए आप सभी का धन्यवाद !