कोरोना काल में बेहद ज़रूरी है सफ़लता के ये मंत्र!

देश और दुनिया में चल रही कोरोना वैश्विक महामारी के चलते साल के तकरीबन 6 महीने हमनें इस डर और अनिश्चितता के बीच बिता दिए हैं कि ना जाने आने वाला पल हमारे लिए क्या लेकर आने वाला है? ऐसे में आप हमारे विशेषज्ञ ज्योतिषी से प्रश्न पूछ सकते है और अपने भविष्य को लेकर कोई भी सवाल का सटीक जवाब जान सकते हैं।

ऐसे में अब सवाल खड़ा होता है कि आने वाले समय में सही मौके का उपयोग करके किस तरह से आगे बढ़ें? बहुत सारे लोगों के मन में सवाल है कि आगे क्या? इस सवाल का विस्तारपूर्वक जवाब आपको एस्ट्रोसेज की बृहत् कुंडली रिपोर्ट  दे सकता है।

जीवन में कोई समस्या तो समाधान पाने के लिए यहाँ क्लिक करें 

हालाँकि अब, लगभग साल के पांच महीने बीत जाने के बाद हमारी ज़िन्दगी धीरे-धीरे पटरी पर आती नज़र आ रही है, यहाँ तक की सरकार ने भी 8 जून से लॉकडाउन के बाद अनलॉक फेज 1 की घोषणा कर दी है।  इसलिए, पिछले कुछ समय में हमने जो कुछ भी हासिल किया है, उसे ध्यान में रखते हुए यह समय है पूरी सकारात्मकता के साथ जीवन में आगे बढ़ने का। जीवन पटरी पर आ रहा है तो जाहिर है कि इस समय के दौरान जिन्होंने नौकरी गंवाई है वो पुनः नौकरी ढूँढने में जुटने वाले हैं। अगर आपके मन में अपने करियर को लेकर कोई भी सवाल है, तो कॉग्निएस्ट्रो करियर परामर्श रिपोर्ट सही दिशा चुनने में आपकी सहायता कर सकता है।

तो अपने इस ख़ास आर्टिकल में हम आपको आपकी चन्द्र-राशि के आधार पर बताएँगे कि अपने समय का सही उपयोग करके आप कैसे सफलता पा सकते हैं। साथ ही हम आपके साथ कुछ ख़ास टिप्स भी शेयर करेंगे जिन्हें अपने जीवन में लागू कर के सर्वश्रेष्ठ परिणाम हासिल कर सकते हैं।

जानें अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता – हेल्थ इंडेक्स कैलकुलेटर

मेष राशि 

जैसा कि मेष राशि के जातकों पर मंगल ग्रह का प्रभुत्व होता है, ऐसे में आपके पास किसी भी नए काम को शुरू करने या किसी पुराने काम को पुनः शुरू करने की एक अनोखी प्रतिभा मौजूद होती है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि मार्केट की मौजूदा स्थिति के बावजूद, चीजों को फिर से शुरू करने के लिए अपनी शक्ति, ऊर्जा और आशावाद का पूरा और सही उपयोग करें।

सफलता मंत्र : बहादुर बनें और जोखिम लेने से बिलकुल भी ना घबराएं। ऐसा करना आपको आने वाले समय में आगे बढ़ने में मदद करेगा।

वृषभ राशि 

पृथ्‍वी तत्व प्रधान वृषभ राशि को स्थिरता और धीरज से संबंधित राशि माना गया है। जैसा कि स्वामी शुक्र भी अपने पहले घर में मौजूद हैं, जो दर्शाता है कि आप अपने निर्णय लेने की शक्ति और अपनी क्षमता पर पूरा विश्वास रखते हैं। आपकी यही खूबी लॉकडाउन के बाद सफलतापूर्वक फिर से अपने काम की शुरूआत करने में आपकी मदद करेगा। जैसा कि वृषभ राशि को संसाधनों से भी जोड़कर देखा जाता है, ऐसे में इस दौरान उन्हें सहेज कर और बनाए रखना बहुत आवश्यक है।

सफलता मंत्र : वृषभ राशि के जातकों के लिए आत्म विश्वास बहुत महत्वपूर्ण है, जो आपके जीवन में सकारात्मकता लाने में  आपकी मदद करेगा।

करियर के सही चुनाव के लिए ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मिथुन राशि 

जैसा कि मिथुन राशि को स्वाभाविक माना जाता है या वैदिक ज्योतिष के अनुसार भागीदारी या कुटुम्ब की पहली राशि संकेत कह सकते हैं, ऐसे में किसी के साथ भागीदारी में काम करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। साथ ही, चूंकि बुध की यह राशि संचार से जुड़ी है, ऐसे में लोगों के साथ सामाजिक दायरे में संपर्क बनाए रखना बेहद महत्वपूर्ण है। इससे आपको नए अवसर प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी। 

सफलता मंत्र : जितना हो सके अपने विचारों का आदान-प्रदान करने की कोशिश करें, इससे आपको नए अवसर और सफलता मिलने में मदद मिलेगी।

कर्क राशि 

कर्क राशि चंद्रमा द्वारा शासित होती है, ऐसे में इसे एक भावनात्मक राशि माना गया है, जो कि 30 दिनों के अंदर दो प्रमुख ग्रहणों के अधीन होगा। इसलिए इस दौरान कर्क राशि के जातक भावनाओं से असुरक्षित और अभिभूत महसूस कर सकते हैं। इस समय के दौरान कर्क जातक थोड़े बैचैन रहेंगे जिसके चलते वो हड़बड़ी में कोई फ़ैसला ले सकते हैं। इसलिए, सलाह दी जाती है कि कोई भी फ़ैसला लेते समय तर्कसंगत रहे और अपने अंतर्ज्ञान और अंतर्दृष्टि पर पूरा भरोसा करें। यह समय भावनाओं में बहने का नहीं है। ऐसा करने से आपको भविष्य में अच्छे परिणाम अवश्य मिलेंगे

सफलता मंत्र : अपने निहित गुणों, अंतर्ज्ञान और अंतर्दृष्टि पर भरोसा करने से आप सफलता के शिखर पर पहुँच सकते हैं। इसके अलावा, कोशिश करें और बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं, इससे आपको रचनात्मकता बढ़ाने में मदद मिलेगी।

कुंडली में मौजूद राज योग की समस्त जानकारी पाएं

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के बारे में कहा जाता है कि वो जन्मजात लीडर होते हैं,  और सूर्य के उनके दसवें घर के माध्यम से आगे बढ़ना इस बात की तरफ इशारा करता है कि आपके जीवन का कठिन समय समाप्त हो गया है और अब आप आप सकारात्मक दिशा की ओर बढ़ रहे हैं। इसलिए अपनी क्षमता पर पूरा विश्वास रखें और फ़ैसला लें, ग्रहों की स्थिति इस समय आपके पक्ष में है। हालांकि, कभी-कभी आपके पास नियंत्रण और दूसरों पर हावी होने की प्रवृत्ति आ सकती है, जिसके चलते दूसरों के साथ आपके संबंध थोड़े बिगड़ सकते हैं। इसलिए दूसरों पर हावी होने से बेहतर हैं उन्हें आगे की राह दिखाएं। ऐसा करके ना सिर्फ आप दूसरों के सामने एक अच्छा उदाहरण पेश करेंगे बल्कि आपको आने वाले समय में इसका फल भी मिलेगा।

सफलता मंत्र : आप नेतृत्व करने के लिए पैदा हुए हैं, नियंत्रण के लिए नहीं, इसलिए एक नेता बनें और दूसरों के सामने इस बात का उदाहरण पेश करें कि चीजों को बेहतर तरीके से कैसे किया जाना चाहिए।

कन्या राशि 

कन्या राशि के बारे में कहा जाता है कि इस राशि को व्यापार की अच्छी समझ होती है, और जैसा कि बुध आपके दशम भाव से गोचर करने वाला है, ऐसे में अपने व्यावसायिक कौशल, विशलेषण कौशल और अवलोकन कौशल पर पूरा भरोसा रखें, क्योंकि आपकी यही खूबियाँ बाकी महीनों को सुचारू रूप से और सफलतापूर्वक चलाने में आपकी मदद करेंगी। यह बात इस तरफ भी इशारा करती है कि अगले कुछ महीनों के दौरान आपको व्यापार से जुड़े कई नए अवसर भी मिलेंगे।

सफलता मंत्र : अपनी व्यावसायिक क्षमताओं पर भरोसा करें, निर्णय लेने में दृढ़ रहें, क्योंकि इस समय आपको नए व्यापार के अवसर मिलने की संभावना है।

250+ पन्नों की रंगीन कुंडली खोलेगी भविष्य के राज़:  बृहत् कुंडली

तुला राशि 

तुला राशि, शुक्र द्वारा शासित राशि है, जो आपके आठवें घर से गुजर रहा है, जो इस बात की तरफ इशारा करता है कि इस समय आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है। इसके अलावा यह समय कोई भी नया काम या कोई भी अतिरिक्त चीज़ें शुरू करने के लिए सही समय नहीं है। ऐसे में आप वही करें जिसमें आप कम्फ़र्टेबल हैं। इसके अलावा तुला राशि के जातक काफी रचनात्मक होते हैं, इसलिए, आपके व्यवसाय के मामलों में अगर आप रचनात्मकता लाते हैं तो इससे  आपको शानदार परिणाम प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

सफलता मंत्र : अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और कुछ समय अकेले में और वो काम करने में बिताएँ जिसमें आपके शौक छुपे हों, इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और जीवन में  रचनात्मकता लाने में मदद मिलेगी।

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि पर मंगल ग्रह का शासन होता है, जो आपके चौथे घर में स्थित है, जो इस बात की तरफ इशारा करता है कि इस दौरान आपकी सहनशक्ति काफी अधिक होगी। यह इस बात को भी दर्शाता है कि अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और ताकत के दम पर आप किसी भी बाधा और कठिन परिस्थितियों को दूर करने की क्षमता रखते हैं, और आपकी यह खूबी आने वाले समय में आपकी भरपूर मदद करेगी। हालाँकि आपको यहाँ केवल इस एक बात का ध्यान देना है कि आपको किसी भी लड़ाई या वाद-विवाद में पड़ने से बचना है, क्योंकि इससे केवल आपकी कीमती ऊर्जा और समय की बर्बादी होगी।

सफलता मंत्र : किसी भी विवाद या बेकार की बहस से दूर रहें, इसके बजाय अपनी ऊर्जा को किसी शारीरिक व्यायाम, योग आदि में लगायें।

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए तुरंत क्लिक करें।

धनु राशि 

धनु राशि के लिए, आपके लग्न भाव का स्वामी बृहस्पति, बारहवें घर के स्वामी शनि के साथ मिलकर दुर्बल स्थिति में है, जो इस बात को दर्शाता है कि आपको आने वाले समय में अपने वित्त और संसाधनों के बारे में बेहद सावधान रहना होगा। आपको अपने संसाधनों के अंतर्गत ही फैसले लेने होंगे अन्यथा आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

सफलता मंत्र : किसी भी व्यापार का पहला नियम होता है नुकसान को रोकना, सुनिश्चित करें कि आप इस नियम का पालन अवश्य करें ।

मकर राशि 

मकर राशि, शनि द्वारा शासित राशि है, जो स्वयं लग्न ग्रह में वक्री गति में है, जो इस बात की तरफ इशारा करता है कि आने वाले समय में आपको परिणामों की तत्काल अपेक्षाओं को छोड़ना होगा। साथ ही यह इस बात की तरफ भी इशारा करता है कि आपको इस समय उन्हीं योजनाओं और रणनीति का पालन करना होगा जिन्हें आप पहले उपयोग कर रहे थे। आज नहीं तो कल आपको इसका नतीजा अवश्य मिलेगा।

सफलता मंत्र : धैर्य रखें और त्वरित परिणामों की उम्मीद छोड़ें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

कुंभ राशि 

कुम्भ राशि भी शनि द्वारा शासित होती है, जो उनके बारहवें घर से होकर गोचर कर रहा है, जिसे विदेशी कनेक्शन का प्रतिनिधि माना जाता है। यह बात इस तरफ इशारा कर रही है कि इस समय के दौरान आपको आपके विदेशी संबंधों से ज्यादा मुनाफ़ा मिलने की उम्मीद है, इसलिए अपना पूरा ध्यान और शक्ति इस ओर लगाये तो बेहतर रहेगा। यह इस बात को भी दर्शाता है कि अगर आप अपने पारंपरिक दृष्टीकोण तो छोड़कर ट्रेंड का पालन करते हैं तो, इससे आप विदेशी मार्किट से बहुत कुछ सीख सकते हैं और आपको भविष्य में बहुत लाभ मिलने की भी उम्मीद है। एस्ट्रोसेज की राज योग रिपोर्ट आपकी कुंडली में आने वाले लाभ और उदय की जानकारी देता है और आपको सफलता के मंत्र से अवगत कराता है।

सफलता मंत्र : अपने परंपरावादी दृष्टिकोण को कुछ समय के लिए त्याग कर, नए स्रोतों, रुझानों, विशेष रूप से अंतर्राष्ट्रीय या विदेशी मार्केट ट्रेंड से कुछ नया सीखने के लिए तैयार रहें।

मीन राशि 

यह समय मीन राशि के जातकों के लिए काफी शुभ साबित हो सकता है। इस समय में सफलता खुद आपके दरवाजें पर दस्तक देगी क्योंकि आपके लग्न भाव का स्वामी, आपके सफलता और लाभ के ग्यारहवें घर में स्थित है। हालाँकि कई बार आपके लापरवाह रवैय्या के चलते यह मौके आपके हाथ से निकल भी सकते हैं। इसलिए यह समय अपने इस लापरवाह रवैय्या से छुटकारा पाने के लिए एकदम सही है जिससे भविष्य में कोई भी मौका आपके हाथ से निकल ना जाये। 

सफलता मंत्र : अपने दृष्टिकोण में संगठित और सक्रिय रहें, क्योंकि कई नए अवसर आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं। 

आशा है आपको यह लेख पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज की तरफ से आपको शुभकामनाएं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.