रक्षाबंधन के त्यौहार को विशेष रूप से भाई-बहन के प्यार के त्यौहार के रूप में मनाया जाता है। हिन्दू धर्म में विशेष रूप से राखी के त्यौहार को विशेष मान्यता दी गयी है। राखी का त्यौहार इस बार 15 अगस्त को मनाया जा रहा है। इस दिन भाई के हाथों में हर बहन रंग बिरंगी राखी बांधती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है। भाई भी अपनी बहन की ताउम्र रक्षा करने का प्रण लेते हैं। इसके साथ ही साथ रक्षाबंधन के दिन हर भाई-बहन एक दूसरे को तोहफा या उपहार भी देते हैं। आज हम आपको राशि अनुसार राखी पर अपने भाई को दिए जाने वाले उपहारों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं किस राशि के जातकों को रक्षाबंधन के दिन कौन सा उपहार देना चाहिए।
मेष
रक्षाबंधन के पवन पर्व पर मेष राशि के जातकों को उनकी बहनों द्वारा सूर्य देव की कोई तस्वीर या उनसे संबंधित कोई चीज तोहफे में दिया जाना चाहिए। ऐसा उपहार आपके भाई के लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है।
वृषभ
वृषभ राशि के जातकों को उनकी बहनें सफ़ेद ऊनी कपड़े उपहार स्वरुप दे सकती है। आप सफ़ेद ऊन से बना कोई अन्य तोहफा भी उन्हें दे सकते हैं।
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों को उनकी बहनें प्रकृति से संबंधित कोई तोहफा दे सकती है। कोई छोटा गमला या फिर प्राकृतिक दृश्य वाला कोई पेंटिंग उपहार में दिया जा सकता है।
कर्क
राखी के त्यौहार पर इस राशि के जातक को उनकी बहन द्वारा कोई धार्मिक पुस्तक दी जानी चाहिए। इस राशि वालों को धार्मिक पुस्तकें या धर्म से संबंधित कोई उपहार देना शुभफलदायी साबित हो सकता है।
सिंह
इस राशि के जातकों को उनकी बहन द्वारा राखी के मौके पर माणिक रत्न का कोई आभूषण या फिर माणिक से बना कोई अन्य वस्तु दिया जाना चाहिए। ये तोहफ़ा राखी के मौके पर उनके लिए शुभ फलदायी साबित हो सकता है।
कन्या
बहनें अपने इस राशि के भाइयों को विशेष रूप से अगर वो विवाहित हैं तो उनकी पत्नी को कपड़ें भेंट करें। साथ ही यदि भाई शादी शुदा नहीं है तो उसे लाल रंग के कपड़े भेंट करें।
तुला
राखी के अवसर पर बहनों को अपने तुला राशि के भाई को चाँद की तस्वीर या चन्द्रमा से संबंधित कोई चीज़ उपहार स्वरुप देना चाहिए।
वृश्चिक
इस राशि के जातकों को उनकी बहनों के द्वारा लाल रंग के ऊन भेंट किया जाना चाहिए। इसके साथ ही साथ उन्हें आप लाल रंग के ऊनी कपड़ें भी उपहार में दे सकते हैं।
धनु
रक्षाबंधन के अवसर पर इस राशि के जातकों को उनकी बहनों द्वारा पीतल से बनी चीज़ें उपहार में देनी चाहिए। ये उनके लिए लाभकारी साबित हो सकता है।
मकर
मकर राशि के जातकों को रक्षाबंधन के अवसर पर उनकी बहनों द्वारा कोई बिजली से बनी वस्तु या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण उपहार के तौर पर देना चाहिए।
कुंभ
इस राशि के जातकों को उनकी बहनें उपहार के तौर पर नग जड़ित कोई वस्तु उपहार में दे सकती हैं।
मीन
इस राशि के जातक को बहनों द्वारा उपहार के तौर पर आसमान या तारे से संबंधित कोई वस्तु उपहार के तौर पर देना चाहिए।