शुक्र का कुंभ राशि में गोचर 21 फरवरी 2021, जानें क्या होगा आम जनजीवन पर प्रभाव

सौंदर्य, सुख-समृद्धि, अभिनय, विलासिता जैसे अनेक प्रकार के कारकों का प्रतीक शुक्र ग्रह अपना  राशि परिवर्तन (गोचर) करने वाला है। यह राशि परिवर्तन रविवार के दिन 21 फरवरी 2021 को दोपहर 2:12 मिनट पर होगा। शुक्र देव मकर राशि से निकलकर अपने मित्र शनि के स्वामित्व वाली दूसरी राशि कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, इस गोचर काल के दौरान शुक्र के राशि परिवर्तन का प्रभाव कुंभ के साथ-साथ अन्य सभी राशियों पर भी पड़ेगा। तो नीचे दिए गए इस लेख में जानते है, शुक्र का कुंभ राशि में गोचर आपके जीवन पर कैसा प्रभाव डालेगा।

शुक्र देव का कुंभ राशि में प्रवेश कब होगा

शुक्र देव कुंभ राशि में 21 फरवरी को 2 बजकर 12 मिनट पर गोचर करेंगे। सौंदर्य, कला और रचनात्मकता के देवता माने जाने वाले जाने वाले शुक्र ग्रह की जातक की कुंडली में अच्छी स्थिति, अनेक तरह के लाभ प्रदान कराती है। इसके अलावा जातक को खेलकूद में भी अच्छा स्थान प्रदान करती है। ऐसे में शुक्र देव का कुंभ राशि में गोचर कुंभ राशि वाले जातकों के साथ-साथ अन्य सभी 11 राशि वाले जातकों पर भी गहरा प्रभाव डालने वाला है। इस गोचर काल के दौरान जातक भौतिकवादी हो सकता हैं। मनोरंजन की चीजों पर दिल खोलकर खर्च कर सकते है। सूर्य देव का कुंभ राशि में गोचर, कुंभ राशि वाले जातकों के लिए रचनात्मकता में बढ़ोतरी कराने वाला है। इस गोचर काल के दौरान कुछ जातकों को अपने काम का अच्छा फल मिलेगा, क्योंकि शुक्र देव का या गोचर अपने मित्र राशि में है प्रवेश करने वाला है। इसके साथ-साथ अन्य सभी 12 राशि के जातकों के जीवन पर इस गोचर काल के दौरान अनुकूल प्रभाव देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें- नए साल में इन उपायों से करें शुक्र को प्रसन्न और करियर में पाएं सफलता

 शुक्र के गोचर का आम जनजीवन पर प्रभाव

शुक्र का गोचर व्यक्ति को रचनात्मक कौशल प्रदान करता है। शुक्र देव का गोचर खेलकूद, प्रतियोगिता में खलों से जुड़े लोगों को अच्छा स्थान दिलाएगा इस गोचर काल के दौरान देश में अलग-अलग जगहों पर खेल प्रतियोगिता में लाभ प्राप्त होगा। खासकर वह जातक जो अपने खेल के दौरान रचनात्मकता को प्राथमिकता देते हैं, और इसी कार्य क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। शुक्र देव का यह गोचर उन्हें सफलता दिलाएगा, उन्हें लाभ प्राप्त होगा। शुक्र देव का यह गोचर सैन्य कार्यवाही में कुछ कमी ला सकता है, यानी सीमा पर गतिरोध कम होने की संभावना है। हालांकि शुक्र के गोचर काल के दौरान गृह राजनीति में नेताओं के बीच गरमा-गरम बहस होने की प्रबल संभावनाएं देखी जा सकती है।

सूर्य देव के गोचर काल के दौरान इन तीन राशियों को लाभ प्राप्त होगा 

सौंदर्यता और सफलता की प्रतीक सूर्य देव का गोचर वैसे तो सभी 12 राशि के जातकों पर अनुकूल प्रभाव देने वाला है। परंतु इस गोचर काल के दौरान इन 3 राशियों पर इसका विशेष प्रभाव पड़ेगा। और उन्हें लाभ प्राप्त होगा। मेष, मिथुन और मकर इन तीनों राशिवाले  जातको को अपनी मेहनत के अनुसार अच्छा फल प्राप्त होगा। इसके साथ साथ उन्हें अपने कार्य क्षेत्र में भी अच्छा प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा और अपने वरिष्ठ अधिकारियों से प्रशंसा मिलेगी। इन तीनों राशियों के जातक को कला के क्षेत्र से जुड़ी हुई परेशानियों में कमी देखने को मिलेगी और लाभ प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें- शुक्र का कुंभ राशि में गोचर, कैसा होगा सभी राशियों पर प्रभाव

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.