शुक्र का श्रवण नक्षत्र में गोचर: एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको शुक्र का श्रवण नक्षत्र में गोचर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे। बता दें कि आकर्षण, ऐश्वर्य, सौभाग्य, धन, प्रेम और वैभव के कारक ग्रह शुक्र 20 फरवरी 2024 को श्रवण नक्षत्र में गोचर करने जा रहे हैं। आइये अब जानते हैं कि शुक्र का श्रवण नक्षत्र में गोचर किन राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगा व किन राशि के जातकों को जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। सभी जानकारी के लिए ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
शुक्र ग्रह एक ऐसा ग्रह है जो अक्सर सभी खूबसूरत चीजों से जुड़ा होता है। यह दो राशियां वृषभ और तुला राशि के स्वामी होते हैं। शुक्र प्रेम, सौंदर्य, सद्भाव और आकर्षण के कारक ग्रह हैं। इसके प्रभाव से व्यक्ति को भौतिक, शारीरिक और वैवाहिक सुखों की प्राप्ति होती है इसलिए ज्योतिष में शुक्र भौतिक सुख, वैवाहिक सुख, भोग-विलास, शौहरत, कला, प्रतिभा, सौन्दर्य, रोमांस और फैशन-डिजाइनिंग का प्रतिनिधित्व करता है। इसके अलावा, शुक्र धन, सौंदर्यशास्त्र और आपको जो भव्य लगता है, उसके साथ आपके रिश्ते को नियंत्रित करता है। शुक्र हर किसी के जीवन में प्रेम, रोमांस, सुखी वैवाहिक जीवन प्रदान करने में सबसे अहम भूमिका निभाता है। यही कारण है जब विवाह के लिए कुंडली का मिलान किया जाता है जो वर और वधु की कुंडली में शुक्र की शुभ स्थिति पर सबसे अधिक ध्यान दिया जाता है। विद्वानों के अनुसार, शुक्र की शुभता के बिना संसार में व्यक्ति का जीवन निरर्थक है। शुक्र यदि कुंडली में शुभ स्थिति में विराजमान हैं तो व्यक्ति को सभी प्रकार के ऐश्वर्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है। वहीं यदि शुक्र आपका शासक ग्रह है, तो आप भाग्यशाली हो सकते हैं क्योंकि आपका प्रेम और स्नेह से गहरा संबंध होता और आपका जीवन प्रेम और रोमांस से भरपूर होता है।
यह भी पढ़ें: राशिफल 2024
ज्योतिष में नक्षत्र का महत्व
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, नक्षत्र वह शब्द है जिसका उपयोग लोग चंद्र हवेली के लिए करते हैं। प्रत्येक नक्षत्र 13 अंश 20 मिनट का होता है। नक्षत्रों की गणना मेष राशि के 0 अंश पर अश्विनी नक्षत्र से प्रारंभ होती है और रेवती नक्षत्र से आच्छादित मीन राशि के 30 डिग्री पर समाप्त होती है। अभिजीत 28वां नक्षत्र है। वैदिक ज्योतिष में नक्षत्रों के प्रयोग का बहुत अधिक महत्व है। विमशोत्री दशा, 120 वर्षीय ग्रह चक्र जन्म नक्षत्र पर आधारित है। प्रत्येक नक्षत्र को चार भागों में विभाजित किया जाता है जिन्हें पद कहा जाता है। नक्षत्र अपने में स्थित ग्रहों की विशेषताओं को भी परिभाषित करते हैं।
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, जन्म नक्षत्र को जानना बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। जन्मनाक्षत्र वह नक्षत्र है जिसमें जन्म के समय चंद्रमा स्थित था। चंद्रमा 2.5 दिनों में एक नक्षत्र में भ्रमण करता है। प्रत्येक नक्षत्र से जुड़े शासक देवता एक विशिष्ट ऊर्जा या दैवीय पहलू का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व, व्यवहार और जीवन की घटनाओं को प्रभावित करते हैं। ऐसा माना जाता है कि जिस नक्षत्र में व्यक्ति का जन्म होता है, उसका उसके जीवन पथ और भाग्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है।
श्रवण नक्षत्र और उसकी विशेषताएं
श्रवण नक्षत्र को कई नामों से जाना जाता है, जैसे श्रवण या श्रावण आदि। यह 27 नक्षत्रों की सूची में 22वां नक्षत्र है। यह नक्षत्र मकर राशि या मकर राशि तक फैला हुआ है और इसके स्वामी निर्माता विष्णु हैं। सीधे शब्दों में कहें तो श्रवण का शाब्दिक अर्थ है, ‘श्रुति’ यानी सुनना और इसका प्रतीक ‘कान’ है। श्रवण नक्षत्र के तहत पैदा हुए लोग कान से बड़े संवेदनशील होते हैं। यह नक्षत्र मौखिक परंपरा और सुन कर अनन्त ज्ञान अर्जित करने की परम्परा को बताता हैं। श्रवण नक्षत्र में जन्म लेने वालों में सुनकर सारा ज्ञान ग्रहण करने की अद्भुत योग्यता होती है, जैसा कि हमारे पूर्वजों ने मौखिक परंपराओं के माध्यम से किया था। श्रवण नक्षत्र सुनने और सीखने से संबंधित है और ऐसे में, मीडिया और संचार उद्योग अनिवार्य रूप से इस समूह का हिस्सा हैं। श्रवण नक्षत्र में जन्म लेने वाले जातक लगातार ज्ञान की ख़ोज करते रहते हैं और अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए प्रायः विदेश यात्रा करते हैं। ऐसे लोग अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने व उन समस्त परियोजनाओं को पूर्ण करने के लिए काफी केंद्रित होते हैं। इसके अलावा, ये लोग रचनात्मक होने के साथ ही बुद्धि और ज्ञान से परिपूर्ण होते हैं। साथ ही, परिश्रमी और कर्मठ भी होते हैं और इस कारण अपने कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
श्रवण नक्षत्र में शुक्र: विशेषताएं
श्रवण नक्षत्र में शुक्र के प्रभाव से जातकों का संचार कौशल अच्छा होता है और ये अपने विचारों और परामर्श से दूसरों की मदद करने के लिए भी तैयार रहते हैं यानी दूसरों को अच्छी राय देने में सक्षम होते हैं। ये देखने में दुबले-पतले और आकर्षक होते हैं। इन्हें देखकर लोग इनकी तरफ जल्दी मोहित हो जाते हैं। एथलेटिक्स खेलों में इनकी रुचि अधिक होती है। इन जातकों को कई बार लोगों से धोखा मिल सकता है। हालांकि ये महत्वाकांक्षी और परिस्थितियों के अनुसार चलने वाले होते हैं। साथ ही, अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रयासरत होते हैं। ये जातक कामदेव के समान सुन्दर होते हैं और काफी बुद्धिमान होते हैं। इनकी तार्किक शक्ति काफी अधिक होती है। ये जातक घूमने फिरने में अधिक रुचि रखते हैं और धार्मिक पुस्तकें पढ़ना इन्हें बहुत पसंद होता है। साथ ही, सुगंध प्रेमी भी होते हैं। ये अपनी सेहत का भी काफी ख्याल रखते हैं।
श्रवण नक्षत्र में शुक्र के प्रभाव से जातक उदार और विनम्र स्वभाव के होते हैं। आर्थिक स्थिति भी इनकी मजबूत होती है और ये धनवान होते हैं। साथ ही, ये दान पुण्य में बहुत अधिक विश्वास रखते हैं और समाज सेवा में बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। इनमें अध्यात्म के प्रति भी रुचि देखने को मिलती है, इस कारण भगवान में भी इनकी आस्था होती है। ये जातक महत्वाकांक्षा की तलाश में देश भर में यात्रा करता हैं लेकिन कई बार इनके उद्देश्य की पूर्ति नहीं होती है।
श्रवण नक्षत्र और उसके पद
श्रवण नक्षत्र के दूसरे चरण के स्वामी शुक्र हैं। इस चरण पर शनि, चंद्रमा और शुक्र का प्रभाव रहता है। श्रवण नक्षत्र बाईसवें स्थान पर आता है। श्रवण नक्षत्र के अधिष्ठाता देवता विष्णु है और स्वामी ग्रह चंद्रमा हैं। यदि शुक्र श्रवण नक्षत्र में हैं तो शुक्र मकर राशि में 13 डिग्री 20 मिनट से लेकर 16 डिग्री 40 मिनट तक रहेगा और वृषभ नवमांश का होगा। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं श्रवण नक्षत्र के चार पदों या चरण के बारे में।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
श्रवण नक्षत्र का प्रथम चरण
इस चरण में जातक अपने स्वभाव से लोगों का दिल जीतने में सक्षम होते हैं। इनके व्यक्तित्व की बात करें तो ये कद में छोटे होते हैं। इन्हें अंधविश्वास के कारण कई बार हानि भी उठानी पड़ सकती है। ये कुछ बड़ा करने की इच्छा रखते हैं और प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होते हैं।
श्रवण नक्षत्र का दूसरा चरण
इस चरण में व्यक्ति कार्य में कुशल होते हैं। इनका स्वास्थ्य अच्छा रहता है। ये लोगों का अच्छे से मार्गदर्शन करते हैं और उन्हें सही रास्ता दिखाते हैं। यात्रा करने में इनकी रुचि अधिक होती है। ये धार्मिक पुस्तकें पढ़ने के शौकीन होते हैं और सुगंधित वस्तुओं के प्रति आकर्षित होते हैं। इस चरण में जातक को 40 से 45 साल की उम्र में बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
श्रवण नक्षत्र का तीसरा चरण
इस चरण में जातक स्वभाव से दयालु होता है और काफी ज्ञानी होता है। इन जातकों के पास धन की कभी कमी नहीं होती है। ये लोगों को सही रास्ता दिखाते हैं। हर कोई इन से परामर्श लेना चाहता है। ये अच्छे वक्ता होते हैं और बोलने के साथ-साथ इनकी सुनने की क्षमता भी अच्छी होती है। ये लोग परंपरा के अनुसार कार्य करने वाले होते हैं।
श्रवण नक्षत्र चौथा चरण
इस चरण में जातक आकर्षक व्यक्तित्व वाले होते हैं। इनका आर्थिक जीवन शानदार रहता है और धन से सभी सुख प्राप्त करने वाले होते हैं। ये स्वभाव से दयालु और दूसरों की मदद करने वाले होते हैं। ये लोग ज्ञान की तलाश में इधर-उधर भटकते हैं और जीवन में कुछ बड़ा कर दिखाने की चाहत रखते हैं। हालांकि कई बार नियमों का पालन नहीं करते हैं और उसके अनुसार काम नहीं करते हैं। इस चरण के पुरुष जातकों की पत्नी देखने में सुन्दर और अच्छे गुणों वाली होती है।
शुक्र का श्रवण नक्षत्र में गोचर: सभी 12 राशियों पर सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र दूसरे भाव और सातवें भाव के स्वामी हैं और शुक्र श्रवण नक्षत्र में आपके दसवें भाव में विराजमान रहेंगे। दसवें भाव में शुक्र होने के परिणामस्वरूप आप अपनी उपलब्धि और सफलता पर ध्यान केंद्रित करेंगे और अपने लक्ष्यों को पाने के लिए प्रयासरत होंगे। आप उच्च मूल्य स्थापित करने में सक्षम होंगे और सफलता की ओर आगे बढ़ेंगे।
इस अवधि आप पूरी तरह से अपने लक्ष्य पर ध्यान देंगे और सफलता पाने की इच्छा रखेंगे। चूंकि शुक्र आपके दसवें भाव में विराजमान रहेंगे और इसके परिणामस्वरूप आप दसवें भाव से संबंधित चीज़ों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करेंगे। शुक्र के गोचर से आप अपने करियर को आगे बढ़ाएंगे और उसके प्रति गंभीर रहेंगे। इसके अलावा, शुक्र जिन चीज़ों के स्वामी हैं आपका ध्यान उन चीज़ों पर भी केंद्रित होगा। जैसे कि शुक्र प्रेम के कारक हैं ऐसे में, आप करियर के अलावा अपने प्रेम जीवन पर भी फोकस करेंगे और पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपकी लव लाइफ शानदार रहेगी।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्र पहले भाव और छठे भाव के स्वामी हैं। शुक्र का श्रवण नक्षत्र में गोचर आपके नौवें भाव में होगा। इसके परिणामस्वरूप आप यात्रा करने में अधिक रुचि लेंगे। आप इस दौरान विभिन्न स्थानों में यात्रा करेंगे और साथ ही, अलग-अलग स्थानों की संस्कृतियों को जानेंगे और भिन्न-भिन्न लोगों से मिलना पसंद करेंगे। आपको इस अवधि अपनी यात्राओं से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और आपके ज्ञान में वृद्धि होगी। आप यात्राओं से प्राप्त ज्ञान को ही अपनी सच्ची संपत्ति मानेंगे।
मिथुन राशि
शुक्र आपके पांचवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं और यह आपके दूसरे भाव में गोचर करेंगे। दूसरा भाव शुक्र ग्रह के लिए अनुकूल स्थान है क्योंकि शुक्र आपके दूसरे भाव पर शासन करता है। इसके परिणामस्वरूप रहस्य विज्ञान में आपका झुकाव बढ़ेगा। इस अवधि आपके प्रेम जीवन की बात करें तो आपके प्रेम जीवन में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं और आपको इन बदलावों के साथ आगे बढ़ना होगा। आर्थिक जीवन के लिहाज से यह गोचर आपके लिए शानदार परिणाम लेकर आएगा। विभिन्न गुप्त स्रोतों से आपको धन की प्राप्ति होगी, जिसके चलते आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। बता दें कि श्रवण नक्षत्र के चारों चरण मकर राशि में स्थित होते हैं। मकर राशि सरकार और शक्ति का प्रतीक है और यह सुरक्षा सेवाओं से जुड़े लोगों को इंगित करता है। ऐसे में, आप अपने धन को पूरी तरह से गुप्त रखना पसंद करेंगे।
क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र चौथे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। शुक्र का श्रवण नक्षत्र में गोचर आपके सातवें भाव में होगा। शुक्र मकर राशि में सातवें भाव में स्थित है और दसवें व पांचवें भाव के स्वामी हैं। शुक्र की इस स्थिति के परिणामस्वरूप थिएटर, सिनेमा या कला जैसे रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़े जातकों को शानदार परिणाम प्राप्त होंगे। इस दौरान आप अपनी कला को लोगों तक पहुंचाने में सक्षम होंगे। आप इमोशनल रोल निभाने के लिए याद किया जाएंगे। आपके प्रेम जीवन की बात करें तो ये अपने रिश्ते से भावनात्मक रूप से जुड़े रहते हैं। आपके आर्थिक जीवन की बात करें तो आप जनता के माध्यम से पैसे कमाने में सक्षम होंगे। सातवें भाव में शुक्र के गोचर के फलस्वरूप आप अपने रिश्तों के अधिक मूल्य देंगे और प्रेम जीवन पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करेंगे।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों लिए शुक्र तीसरे और दसवें भाव के स्वामी हैं। शुक्र का श्रवण नक्षत्र में गोचर आपके छठे भाव में होगा। छठे भाव में शुक्र के परिणामस्वरूप आप तनावग्रस्त हो सकते हैं। संभावना है कि इस दौरान आप अपनी सेहत को लेकर लापरवाह हो जाए और खुद पर ध्यान न दें, जिसके चलते आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। छठे भाव में शुक्र की मौजूदगी से आपको अपने रिश्ते में उच्च मूल्य स्थापित करने होंगे तभी आप प्रेम जीवन में सफलता प्राप्त कर सकेंगे। आपको सलाह दी जाती है कि इस दौरान अपने रिश्ते में संतुलन बनाए रखें और छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करें अन्यथा बात बढ़ सकती है।
इसके अलावा, आपको अहंकार की भावना से खुद को बचाकर रखना होगा। हालांकि छठे भाव में शुक्र मौजूद होने के कारण आप अपने रिश्तों के प्रति संवेदनशील बने रहेंगे। आपका व्यवहार आपके पार्टनर के प्रति बहुत अच्छा रहेगा। आप उनके प्रति चिंता भी व्यक्त करेंगे। इस अवधि आपका व्यवहार अन्य लोगों के प्रति भी अच्छा रहेगा। आप दूसरों की निस्वार्थ सेवा करेंगे और सामाजिक संपर्क बढ़ाएंगे। हालांकि आपको बीच-बीच में ऐसा महसूस हो सकता है कि आपका ध्यान इधर-उधर भटक रहा है और इस वजह से आप अपने अंदर ध्यान केंद्रित करने की क्षमता बढ़ाएंगे।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए शुक्र दूसरे और नौवें भाव के स्वामी हैं। श्रवण नक्षत्र में गोचर के दौरान यह आपके पांचवें भाव में मौजूद होंगे। पांचवें भाव में शुक्र होने के परिणामस्वरूप आपका प्रेम जीवन बेहद शानदार रहेगा। आप अपने रिश्ते में अच्छे पलों का आनंद लेंगे और आपने रिश्ते को पहले से अधिक मजबूत बनाएंगे। इसके अलावा, पांचवां भाव करियर में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। इस दौरान आप ऊर्जा से भरे रहेंगे और आपके सोचने समझने की क्षमता का विकास होगा।
शुक्र का श्रवण नक्षत्र में गोचर आपके पांचवें भाव में होने के कारण आप अपने रिश्ते के प्रति संजीदा हो सकते हैं। इसके अलावा, आप इस बात को लेकर अत्यधिक चिंतित हो सकते हैं कि आप अपने भौतिक और सामाजिक परिवेश को कैसे महत्व देते हैं और उससे कैसे जुड़ते हैं।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए शुक्र पहले और आठवें भाव के स्वामी हैं। शुक्र आपके चौथे भाव में गोचर करेंगे। दरअसल मकर राशि शक्ति का प्रतीक है और यह अधिकारी से जुड़ा होता है। इसके परिणामस्वरूप आप अधिकारी पद में रहकर बहुत अधिक मात्रा में धन कमा सकते हैं और उसे छिपाकर रखेंगे। चूंकि शुक्र पत्नी का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे में, आपको अपने ससुराल से घर विरासत में मिल सकता है। आप इस अवधि गूढ़ और रहस्यमय विज्ञान के प्रति अधिक झुकाव रखेंगे।
आपके प्रेम जीवन की बात करें तो शुक्र के चौथे भाव में होने के फलस्वरूप आप अपने रिश्ते को और अधिक मजबूत बनाए रखने पर काम करेंगे। अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपको संतुष्टि महसूस होगी। कालपुरुष कुंडली के अनुसार, शुक्र चंद्रमा द्वारा शासित भाव में होने के कारण आप रिश्ते में अधिक भावुक होंगे और रिश्ते में उच्च मूल्य स्थापित करेंगे।
वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए शुक्र सातवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं। शुक्र का श्रवण नक्षत्र में गोचर आपके तीसरे भाव में होगा। इसके परिणामस्वरूप आप अपने आस-पास की चीज़ों के प्रति बहुत अधिक जागरूक रहेंगे। तीसरे भाव में शुक्र होने के कारण आप एक व्यक्ति के रूप में, अपने आस-पास के लोगों और चीजों के प्रति एक मजबूत प्रतिक्रिया रखेंगे। आप इस दौरान अपने हित के लिए मजबूत निर्णय लेंगे और तेजी से आगे बढ़ेंगे।
इस दौरान आप तुरंत अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आएंगे। आप जो भी अपने अनुभवों व गलतियों से सीखेगें उसे जल्दी स्वीकार करने की प्रवृत्ति आपके अंदर आएंगी। सरल शब्दों में कहें तो, आप किसी चीज़ को आज़माने वाले और फिर उसका मूल्यांकन करने वाले व्यक्ति होंगे। आप आंख मूंद कर किसी पर विश्वास नहीं करेंगे और न ही ऐसा कोई निर्णय लेंगे। नकारात्मक पक्ष की बात करें तो संभावना है कि आप किसी भी चीज़ में अपना सौ प्रतिशत न दें और कई चीज़ों को एक साथ आजमाने का प्रयास करें। इस दौरान आपके रिश्ते भाई-बहनों से अच्छे होंगे आपको उनका पूरा साथ मिलेगा।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए शुक्र एक लाभकारी या सकारात्मक ग्रह नहीं कहा जा सकता है क्योंकि यह आपके छठे भाव के स्वामी है। लेकिन यह आपके ग्यारहवें भाव पर शासन करते हैं जो लाभ का भाव है। शुक्र का श्रवण नक्षत्र में गोचर आपके दूसरे भाव में होगा। इसके परिणामस्वरूप आपके लिए धन के योग बनेंगे। दूसरे भाव में शुक्र का गोचर के परिणामस्वरूप आपको अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। इस दौरान आप दूसरे भाव से जुड़े चीज़ों पर अधिक ध्यान देंगे। स्वास्थ्य की बात करें तो आप अपनी सेहत को लेकर अधिक सतर्क रहेंगे और खुद का पूरा ध्यान देंगे। इस दौरान आप जो भी इच्छा रखेंगे या जो भी पाना चाहेंगे उसके लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे और अपनी कोशिशों से उसे प्राप्त करेंगे। साथ ही, भरपूर आनंद लेंगे।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए शुक्र दसवें भाव के स्वामी हैं। शुक्र आपके पहले भाव में मौजूद रहेंगे। इसके परिणामस्वरूप आप अपने रिश्तों को जिम्मेदारी और दीर्घकालिक प्रतिबद्धता की भावना के साथ देखते हैं। इस दौरान आपके रिश्ते में रोमांस देखने को मिलेगा। इसके अलावा, इस अवधि आपका करियर आपके प्रेम जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। आप अपने पार्टनर को भी उनके लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद करेंगे और अपनी महत्वाकांक्षाएं उनके साथ साझा करेंगे, जिससे आपको सफलता तो मिलेगी ही मिलेगी और रिश्ते में संतुष्टि भी महसूस होगी। आप रिश्तों के प्रति धैर्यवान और अनुशासित होंगे। आप स्थायी और सार्थक संबंध बनाने में समय और प्रयास लगाने को तैयार होंगे।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए शुक्र चौथे और नौवें भाव के स्वामी हैं। शुक्र आपके बारहवें भाव में स्थित होंगे। इसके परिणामस्वरूप आपका यात्रा करने में झुकाव बढ़ सकता है। इस दौरान आप विदेश या आध्यात्मिक स्थानों पर यात्रा का आनंद ले सकते हैं। यदि आप पुरुष हैं और शादी करने की योजना बना रहे हैं तो आपकी जीवनसाथी किसी दूर स्थान या विदेश से ताल्लुक रख सकती हैं। इस बात की भी प्रबल संभावना है कि आप इस अवधि विदेश में रहने वाली साथी को अपने परिवार से मिलवाने की योजना बनाए। हालांकि यह अवधि विवाह के लिए अच्छी साबित होगी।
चूंकि शुक्र भी धन का प्रतीक है और यह इंगित करता है कि आप इस दौरान विदेश से धन कमा सकते हैं, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है। आप सत्ता पर बैठे लोगों के संपर्क में रहेंगे क्योंकि आपको उनसे बातचीत करने में आनंद आता है। इस अवधि के दौरान विदेश यात्रा आपके करियर और बिज़नेस दोनों के लिए लाभदायक रहेगा आपको अधिक लाभ होगा। कुल मिलाकर इस अवधि में आप विदेश यात्रा करेंगे और अच्छी मात्रा में धन अर्जित करेंगे।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए शुक्र ग्यारहवें भाव में मौजूद रहेंगे। शुक्र आपके तीसरे और आठवें भाव के स्वामी हैं और यह भाव आपके लिए सकारात्मक परिणाम लाता हुआ प्रतीत नहीं हो रहा है, लेकिन ग्यारहवें भाव में शुक्र एक अच्छा स्थान है। यह पद सहकर्मियों, नेटवर्क और दोस्तों से बड़े लाभ का संकेत देता है। इस अवधि आप बड़े संगठनों में काम करना पसंद करेंगे। आप इस दौरान भिन्न-भिन्न स्रोतों से लाभ कमाने में सक्षम होंगे। आपके लिए आपकी महिला मित्र, पत्नी और अन्य महिलाएं आम तौर पर लाभ का स्रोत बन सकती हैं।
इन जातकों का व्यक्तित्व बहुत आकर्षक होता है जो इन्हें अपने कार्य क्षेत्र और सामाजिक दायरे में सक्षम बनाने में मदद करेगा। इस दौरान कार्यक्षेत्र में लोग आपकी कड़ी मेहनत के लिए आपकी सराहना करेंगे। आप अपने काम में जोखिम लेने में सक्षम होंगे। आप बहुत मजबूती से निर्णय लेंगे और आपको सबका सहयोग मिलेगा लेकिन कई बार ऐसा भी होगा जब आप रिस्क लेने से बचेंगे, जिसकी वजह से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
शुक्र का श्रवण नक्षत्र में गोचर: प्रभावशाली उपाय
- शुक्रवार के दिन अपने पर्स (बटुआ) या लॉकर में एक चौकोर आकार का चांदी का सिक्का रखें।
- हर शुक्रवार को देवी लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं और छोटी कन्याओं को भी बांटें।
- प्रतिदिन कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें।
- हर शुक्रवार देवी लक्ष्मी को 5 लाल फूल चढ़ाएं।
- हर शुक्रवार शुक्र के बीज मंत्र का जाप करें।
- यदि संभव हो तो अक्सर सफेद और गुलाबी रंग पहनें।
- शुक्र ग्रह के लिए शुक्रवार के दिन व्रत रखें।
- अपने घरों और कार्यस्थल पर शुक्र यंत्र स्थापित करें और पूजा करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!